इंस्टाग्राम पर उपयोगकर्ता बढ़ते ही जा रहे है और बहुत से लोग Reels ( Short Video ) बनाने के लिए इस सोशल नेटवर्किंग एप्प का उपयोग करते है, Instagram पर अकाउंट बनाकर Photo या वीडियो को पोस्ट करना, किसी को फॉलो करना, Profile Picture और Bio को Change करना इनके बारे में सब जानते ही है इसलिए यहां आपको 15 Best Instagram Tricks & Tips In Hindi के बारे में बताने वाला हु,
जिनके बारे में जायदातर लोग नही जानते है, वैसे तो Instagram पर उपयोगकर्त्ता को सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, लेकिन इसके कुछ Hidden Features भी है, इन Advanced फ़ीचर्स का उपयोग करके बहुत से काम कर सकते है, हर कोई सोशल मीडिया साइट पर कुछ न कुछ नया करना चाहते है, चाहे वो अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाना हो या अकाउंट को फेमस बनाना आदि
15 Best Hidden Instagram Tricks & Tips 2024
Contents
- Make Reels With Photos
- Delete Instagram Search History
- Hide Stories From Specific Contact / Followers ( Best Instagram Tricks )
- Save Your Favorite Filters in Story
- Schedule Instagram Post Using Facebook Creator
- Check Your Sent Follow Request
- Download Instagram Stories
- Turn Of Notification
- Check Who Seen Your Profile ( New Instagram Tricks )
- Off Tag / Mention in Instagram
- See Photos In Private account
- Create Instagram Room
- Hide Last Seen & Online Status
- Automatically Share Post In Other Social Media Account
- Unfollow All People In Instagram One Click
1. इंस्टाग्राम पर फ़ोटो से रील्स बनाने का तरीका
रील्स बनाना अच्छा लगता है लेकिन वीडियो रिकॉर्ड नही करना चाहते है तो अपनी कुछ फोटोज से भी रील्स बना सकते है, इसके लिए किसी भी Instagram Reels Photo Video Maker App का उपयोग नही करना होता है, बल्कि इस सोशल एप्प में ही ऑप्शन मिल जाता है, यह एक Instagram Growth Tricks है जिससे की अपनी रील्स को वायरल भी कर सकते है।
- इंस्टाग्राम को ओपन करने के बाद Reels वाले आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर Camera Icon पर क्लीक करे।
- फिर यहाँ पर नीचे Left Side में Image Icon पर क्लिक करे, यहां से आप गैलरी से फ़ोटो, वीडियो सेलेक्ट कर सकते है, आपको अपने मोबाइल के सारे Photos, Video दिखेगे,
जिन भी फ़ोटो को इंस्टाग्राम स्टोरीज में लगाना चाहते है उनको सेलेक्ट करे, यहाँ पर 2 से जाएदा फ़ोटो को सिलेक्ट करना है यानि कि आप अपने 5 से 10 Photos को Select कर सकते है, और उनको Adjust भी कर सकते है कि कौनसी फ़ोटो को पहले दिखाना चाहते है, इसके बाद Next वाले ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद Photo से बने इस वीडियो का Time Duration कितना रखना चाहते है इसे सेलेक्ट करना है, और Add वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपका फ़ोटो से बना वीडियो रील्स बन जायेगा, लेकिन इसमें Audio भी जोड़ सकते है और Stickers को भी ऐड कर सकते है, इसके लिए Add More वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर Audio, Speed, Timer आदि को Add करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेंगे, Audio वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और यहां पर कुछ Audio और Songs दिखेगे, जिनको आप अपने Reels में Add कर सकते है, अपने मोबाइल से भी किसी Song या Audio को सिलेक्ट कर सकते है।
इसके बाद आपके फ़ोटो के साथ मे Music ( गाना ) भी बजने लगेगा, Text, Emoji को Add करना चाहते है तो कर सकते है और Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
2. Instagram की Search History Delete करे
इंस्टाग्राम पर जब भी आप अपने Friend या किसी का नाम लिखकर सर्च करते है, तो आपने क्या क्या सर्च किया, ये सभी Search History में दिखता है, इसे डिलीट भी कर सकते है, लेकिंन क्या आप इस एप्प से अपनी सारी Search History को Remove करना, तो इसके लिए सिंपल सी Instagram Tricks का उपयोग कर सकते है।
- इंस्टाग्राम एप्प को ओपन करने के बाद सर्च वाले आइकॉन पर क्लिक करे, इसके बाद यहां पर search वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपनी सारी Instagram Search History दिखने लगेगी, यहाँ पर See All वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको अपनी सारी Search History दिखेगी, Clear All वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद एक विंडो ओपन होगा, जिसमें बताया जाएगा कि इस ऑप्शन को Undo नही कर सकते है और एक बार अपनी Search History को Delete कर देते है तो वो Permanently Delete हो जाएगी, Clear All वाले ऑप्शन पर फिरसे क्लिक करदे।
3. अपनी स्टोरीज कुछ लोगो के लिए हाईड करे
यह एक बेहतरीन Instagram Tricks & Tips है, जिससे कि आप अपनी स्टोरीज को किसको दिखाना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है, सामान्यता आपकी इंस्टाग्राम स्टोरीज आपके सारे Followers और कोई भी देख सकता है, लेकिन इस Instagram Setting को करने के बाद सिर्फ वही लोग आपकी स्टोरीज को देख पाएंगे, जिनको आप स्टोरीज दिखाना चाहते है।
- Instagram पर Your Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Setting Icon पर क्लिक करे।
- इसके बाद Story वाले विकल्प को चुने और Hide Story From वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमे People पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपने अकाउंट के सारे Followers दिखने लगेंगे, जिनको भी Stories नही दिखाना चाहते है उन सभी Followers को सेलेक्ट करना है, सर्च बॉक्स में किसी भी फ़ॉलोवेर्स का नाम लिखकर सर्च करके सेलेक्ट कर सकते है,
इसके बाद Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
4. अपने पसंदीदा फिल्टर्स को स्टोरीज में जोड़े ( Best Instagram Tricks 2024 )
इंस्टाग्राम में अपनी स्टोरी में जाने पर कुछ फिल्टर्स दिखने लगते है जिनका यूज़ करके आप आप अपनी अच्छी पिक्चर क्लिक कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि इन Effects के अलावा और भी कई सारे Instagram Filters रहते है जिनको आप Effects Gallery में देख सकते है, अधिकतर लोग इसके बारे में जानते है लेकिन जब आप किसी भी नए Effects को Use करते है तो वो आपको Stories में नही Show होता है,
और अगर किसी Effects को पहले यूज़ किया लेकिन उसका नाम याद नही है तो उसे फिरसे सर्च ही नही कर पाएंगे, इसलिए आप अपनी पसंदीदा स्टोरीज फिल्टर्स को डाउनलोड कर सकते है, इंसके बाद वो Stories में Default फिल्टर्स के साथ ही दिखने लगेंगे।
- अपनी स्टोरी को ओपन करने के बाद कुछ इफेक्ट्स दिखने लगेंगे,
- और जब आगे स्क्रॉल करेंगे, तो Browse Effects वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करना है।
- यहाँ पर Effect Gallery में बहुत सारे नए फिल्टर्स दिखने लगेंगे, जो भी फ़िल्टर अच्छा लगता है उसपर क्लिक करे, इसके बाद आपको Try It वाला ऑप्शन दिखेगा, लेकिन आपको
- इस ऑप्शन पर नही बल्कि यहां राइट साइड में पहले नंबर पर दिखने वाली Save Icon पर क्लिक करना है ।
इसके बाद आपका पंसदीदा Effect Stories में ऐड हो जाएगा, जिसे स्टोरीज बनाते समय कभी भी यूज़ कर सकते है, यह एक बहुत ही अच्छा Instagram Tricks है।
5. Instagram Post को Schedule करना सीखें
इंस्टाग्राम पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए ऑप्शन प्रदान नही करता है इसके लिए Facebook Creator का उपयोग करना होता है।
- Facebook Creator को ओपन करने के बाद अपने अकाउंट से लॉगिन करे, इसके बाद Instagram Icon पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको Instagram Account Manage करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ पर Create Post वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Instagram Feed वाले ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद Your Post, Add Location, Your Content आदि ऑप्शन दिखेगे, Your Content वाले ऑप्शन से आपको जिस भी फ़ोटो या वीडियो पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेड्यूल करना है उसे अपने मोबाइल गैलरी से सिलेक्ट करना है, और Your Post वाले ऑप्शन में अपने पोस्ट के बारे में लिख सकते है।
- अभी Publish के आगे Down Arrow पर क्लिक करे, और Schedule वाले ऑप्शन को चुने।
इसके बाद Date और Time को सिलेक्ट करने के बाद Schedule बटन पर क्लिक करदे।
6. इंस्टाग्राम पर भेजी गई फॉलो रिक्वेस्ट देखे ( Hidden Instagram Tricks )
इंस्टाग्राम पर जब किसी का प्राइवेट अकाउंट होता है तो उसे Follow करने पर Follow Request send होती है, और जब तक वो पर्सन जिसे आपने Follow Request भेजी, आपकी request को Accept या Deny नही करता, तब वो आपकी फॉलो रिक्वेस्ट पेंडिंग ही रहती है,अगर आप देखना चाहते है कि आपने Instagram पर किन किन लोगो को Follow request send की और उन्होंने accept नही की तो इस Tricks से देख सकते है
- अपने किसी भी ब्राउज़र में Instagram.Com को लिखने के बाद accounts/access_tool टाइप करके सर्च करे।
- इसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद यहाँ पर Connections ऑप्शन में Current Follow Request वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमें View All वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको सारी भेजी गई फॉलो रिक्वेस्ट दिखने लगेगी।
7. स्टोरीज को डाउनलोड करे
इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी को डाउनलोड करना तो सभी जानते है लेकिन आप दुसरो की स्टोरीज भी डाउनलोड कर सकते है, इस Instagram Tricks के बारे में में ही बताने वाला हु।
- अपने मोबाइल में Story Saver For Instore App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे,।
- इसके बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है, फिर आपसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा।
- फिर आपको उन सभी की स्टोरीज दिखने लगेंगे, जिनको आपने फॉलो किया हुआ है, जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- और फिर उस स्टोरी के नीचे Download ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Note – जब आप स्टोरीज को डाउनलोड करले तो अपने अकाउंट का पासवर्ड बदल लें।
8. Instagram Notification को बंद करे
जब कोई आपकी पोस्ट को लाइक करता है, या पोस्ट पर कमेंट करता है, या रील्स को लाइक या कमेंट करता है तो इसकी नोटिफिकेशन मिलती रहती है, लेकिन कुछ लोग नही चाहते है कि उनको बार बार Instagram की Notification मिले, तो इन Notification को Off भी कर सकते है, इसके लिए इस Tips & Tricks को फॉलो कर सकते है।
- अपने मोबाइल की Setting को ओपन करने के बाद App Management वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद App List ऑप्शन को चुने।
- इसके बाद आपको अपने डिवाइस के सारे Apps दिखेगे, यहां पर Instagram App पर क्लिक करे।।
- और manage Notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, Allow Notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Disable करदे।
9. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल किसने देखा पता करे ( New Instagram Tricks )
अपनी प्रोफाइल के व्यूअर को देखने के लिए इंस्टाग्राम पर कोई भी ऑप्शन नही है लेकिन कुछ एप्प्स का यूज़ करके आपकी प्रोफाइल किसने देखी है इसे चेक कर सकते है।
- अपने फोन में Who Viewed My IG Insta Profile App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- इस एप्प में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करे, फिर यहां पर Top Liker, Top Commenter आदि ऑप्शन मेसे Viewed Your Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद उन सभी लोगो की लिस्ट दिखने लगेगी, जिन्होंने आपकी प्रोफाइल को व्यू किया है।
10. Instagram Tag & Mention को बंद करे
अगर आप नही चाहते है कि कोई भी आपको अपनी पोस्ट या स्टोरीज में टैग या मेंशन करे और इस Instagram Tips & Tricks को Follow कर सकते है।
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाने के बाद Menu ऑप्शन पर क्लिक करे और Settings पर क्लिक करे।
- इसके बाद Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और यहां पर Mention पर क्लिक करे।
Mention में Everyone सिलेक्ट होगा, जिसकी जगह पर No One सिलेक्ट कर देना है।
11. प्राइवेट अकाउंट की फ़ोटो देखे
अगर किसी यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट किया है और उस प्राइवेट अकाउंट के फोटोज, वीडियो पोस्ट आदि को देखना चाहते है तो इसके लिए एक सिंपल सी Instagram Tricks है।
- इंस्टाग्राम को ओपन करने के बाद उस पर्सन का नाम या यूजरनाम Search करे, जिसकी प्राइवेट अकाउंट की फ़ोटो को देखना है।
- इसके बाद उसका Profile Icon और Name सर्च में दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
- फिर उसकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी, और Private Account लिखा दिखेगा, आपको Follow ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
जब वो पर्सन आपकी Follow Request को Accept कर लेगा तो उसके। अकाउंट की फ़ोटो, वीडियो पोस्ट आपको दिखने लगेंगे।
12. इंस्टाग्राम रूम बनाये ( Instagram Tricks in Hindi )
यह एक ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने का फीचर्स है जो कि यूज़र्स को Instagram Room के नाम से मिलता है, इससे आप एक साथ 50 लोगो के साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।
- Instagram App को ओपन करने के बाद Message ऑप्शन पर क्लिक करे, इसके बाद Rooms वाले ऑप्शन पर क्लिक करे,
- इसके बाद Create Rooms वाले ऑप्शन पर क्लीक करे, इसके बाद आपका रूम क्रिएट हो जाएगा, और यहां पर आप जिनको भी फोल्लोवेर्स को रूम की लिंक भेजना चाहते है उनके आगे Invite पर क्लिक करे,
और इसके बाद Join Room पर क्लिक करे।
13. इंस्टाग्राम का लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस हाईड करे
किसी को ऑनलाइन नही दिखना चाहते है तो अपने Active status को बंद कर सकते है, इससे अगर आप ऑनलाइन भी रहते है तो भी आपके फोल्लोवेर्स को नही पता चलेगा।
- इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाने के बाद Privacy वाले ऑप्शन को चुने।
यहां Interactions में Activity Status पर क्लिक करे, और इस Activity Status को Disable करदे।
14. अपनी पोस्ट दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करें
इंस्टाग्राम की पोस्ट को ऑटोमेटिकली अपने Facebook, WhatsApp, Twitter Account पर साझा करना चाहते है तो इसके लिए Instagram की Simple Trick को Follow करना है।
- अपने Instagram App में Setting को ओपन करे, इसके बाद Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर Sharing To Other Apps वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर Facebook, WhatsApp आदिऑप्शन मेसे जिस भी सोशल मीडिया एप्प को इंस्टाग्राम से कनेक्ट करना चाहते है उसपर क्लिक करे, फिर आपको उस सोशल मीडिया अकाउंट लॉगिन करना होगा,
और इसके बाद आपका फेसबुक ट्विटर, व्हाट्सएप्प अकाउंट Instagram से कनेक्ट हो जाएगा
15. Instagram पर सभी को एक साथ Unfollow करे
Following को कम करने के लिए एक New Instagram Tricks है जिससे सभी लोगो को एक साथ Unfollow कर सकते है।
- अपने मोबाइल में Unfollow For Instagram App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
- फिर अपने जिस भी अकाउंट की फॉलोइंग को कम करना चाहते है उस अकाउंट से इस एप्प में लॉगिन कर सकते है।
इसके बाद Non Followers वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर उन सभी लोगो की लिस्ट दिखेगी जिन्होंने आपको Follow Back नही किया है, यहाँ पर Unfollow User वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Hidden Instagram Tricks & Tips In Hindi
IGTV Video से लेकर Reels तक इंस्टाग्राम ने अपने एप्प में कई सारे फीचर्स को अपडेट किया है, और इसमे नए फीचर्स आते रहते है, 15 Instagram Tricks 2024 में भी इसके इन्ही नए फ़ीचर्स की ट्रिक्स के बारे में बताने वाला हु, जिनसे प्रोफाइल के लुक को बदल पाएंगे, Post को Manage कर पाएंगे, Followers को manage कर पाएंगे, अकाउंट की प्राइवेसी को सेट कर पायेंगे, और Status और Stories की Privacy को set कर पाएंगे, इनके अलावा और भी Hidden Instagram Tips & Tricks के बारे में इस पोस्ट में जानने को मिलेगा, सोशल मीडिया एप्प अपने उपयोगकर्ता के इंटरेस्ट को देखकर एप्प में नए अपडेट लाती रहती है, और अपने एप्प को बेहतर बनाती रहती है।
Instagram Tips & Tricks in Hindi वाला आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने फ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे