Facebook Follow activate कैसे करे, facebook पर followers कैसे देखे दोस्तों अगर आप अपने facebook followers बनाना चाहते है तो जरुरी है की आपके profile में follow ऑप्शन दिखे क्योंकि अगर किसी को आपकी प्रोफाइल में ये ऑप्शन नहीं दिखेगा तो कोई आपको follow ही नहीं कर पायेगा
जैसा की आप जानते ही होंगे कि facebook एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ्रॉम है जहाँ पर आप अपने दोस्तों के साथ में ऑनलाइन जुड़े हुए रह सकते है यहाँ पर आप नए दोस्त भी बना सकते है
और अपने दोस्तों या किसी के साथ भी से वौइस् और वीडियो कॉल पर बात भी कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है की आप facebook पर भी followers बना सकते है बहुत से लोगो को ये तो पता होता है की हम इंस्टाग्राम पर followers बना सकते है
लेकिन वो ये नहीं जानते है की facebook पर भी ऐसा किया जा सकता है facebook पर भी कोई भी व्यक्ति आपको follow कर सकता है और आप भी किसी को भी follow कर सकते है लेकिन अभी बहुत से लोगो का सवाल होगा कि फिर लोग हमे follow क्यों नहीं करते है और facebook followers list कहा पे देखती है
तो आपके इन सवालों का जवाब एक ही है की facebook पर follow option हमे पहले से activate नहीं मिलता है बल्कि हमे इसे सक्रिय करना होता है और इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु कि कैसे आप अपने Facebook Account पर Followers option को Add या Enable कर सकते है.
- Facebook Email Address कैसे बदले और चेंज करें – Delete FB Email ID
- Instagram Profile को किस किसने देखा कैसे पता करे
Facebook Followers क्या है ?
Contents
इस सवाल का जवाब आप मेसे बहुत से लोग जानते होंगे लेकिन कुछ लोग अगर नहीं जानते है तो में बता देता हु facebook पर जो लोग आपको follow करते है वो आपके followers माने जाते है अब आपके fb friends भी आपको फॉलो करते है तो वो भी क्या आपके followers माने जायेगे तो ऐसा नहीं है क्योंकि इससमे थोड़ा डिफरेंस है
मतलब जब कोई आपको facebook पर friend request send करता है और आप उसकी friend request accept करते है तो आप दोनों एक दूसरे को follow करने लगते है और friend बन जाते है लेकिन followers में ओनली एक पर्सन ही दूसरे पर्सन को follow करता है दूसरा पर्सन उसे follow back नहीं करता है.
Example के लिए facebook पर friend list में लिमिट राखी गयी है हम 5000 से जाएदा लोगो को add नहीं कर सकते मतलब फ्रेंड नहीं बना सकते है लेकिन followers जरूर बना सकते है और ये friend list में add नहीं होते है लेकिन हम जो भी पोस्ट शेयर करते है और हमारी हर एक्टिविटी की नोटिफिकेशन followers को मिलती है.
सरल शब्दो में कहा जाये तो जो लोग आपको पसंद करते है यानि जिन्हे आप अच्छे लगते है या आपके द्वारा शेयर किये जाने वाले पोस्ट स्टेटस आदि अच्छे लगते है वो आपको facebook पर follow करने लगते है और आपके followers बन जाते है
Facebook में Followers कैसे Activate करे ?
अब आप भी अगर अपने fb followers बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको facebook में follow option को enable करना होगा तभी लोग आपको follow कर पाएंगे. क्योंकि जब आपकी facebook profile में follow वाला बटन दिखेगा तभी लोग उसपर क्लिक करके आपको follow कर पाएंगे
और आपकी प्रोफाइल में ये बटन ही नहीं show होगा तो कोई आपको follow ही नहीं कर पायेगा वैसे facebook आपकी प्राइवेसी के लिए कुछ आप्शन को पहले से सक्रिय नहीं करता है क्योंकि उसे लगता है कि इससे आपकी प्राइवेसी नहीं रहती है और ये सही भी है क्योंकि अगर आप follow को activate करते है
तो फिर कोई भी आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकता है जबकि इसको सक्रीय करने से पहले सिर्फ आपके फ्रेंड ही आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट कर सकते थे लेकिन बहुत से लोग चाहते है की उनकी पोस्ट सभी लोगो तक पहुंचे क्योंकि जब तक आपकी पोस्ट अपने दोस्तों तक ही समित रहेगी तो उसपर लाइक और कमेंट भी उतने नहीं आयेगे जितने आप चाहते है
क्योंकि उस पोस्ट को सिर्फ आपके दोस्त देख पाएंगे और उसपर लाइक और कमेंट कर पाएंगे लेकिन आप अगर सभी लोगो को अपनी पोस्ट दिखाना चाहते है और वो भी आपकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करे ये चहते है तो इस्सके लिए आप आपको पब्लिक पोस्ट करना होता है इससे आपकी पोस्ट सभी लोग देख पाते है
और इससे आपकी प्रोफाइल में follow option भी सक्रीय हो जाता है यहाँ पर में आपको facebook followers को activate करने के 2 तरीके बताने वाला हु एक तरीका कंप्यूटर यूजर के लिए और दूसरा तरीका मोबाइल यूजर के लिए है यानि आप किसी भी डिवाइस का उपयोग करते हो इन मेथड का इस्तमाल कर सकते है
Facebook Follow को Activate कैसे करे ? Mobile & PC में
अगर आप भी अब अपने facebook account पर follow button को सक्रिय करना चाहते है तो तो इसके लिए आपको किसी भी एप्प का इस्तेमाल नहीं करना होगा और न ही नया अकाउंट बनाना होगा और आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल और कंप्यूटर से facebook के follow button को activate कर सकते है और यहाँ पर में आपको दोनों ही मेथड के बारे में बताने वाला हु आपके पास जो भी डिवाइस है उस वाले मेथड को follow कर सकते है
How To Activate Follow Option in Facebook Using Computer/PC
- सबसे पहले आपको डेस्कटॉप कंप्यूटर या लैपटॉप से Facebook की साइट पर जाना है और अपना ईमेल एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे.
- अपने facebook account में लॉगिन करने के बाद यहाँ कुछ ऑप्शन देखेंगे उनमें से राइट साइड में down arrow वाले ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे और Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे.
- अब यहाँ पर बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे public post पर क्लिक करदे.
- public post में जाने के बाद who can follow me लिखा दिखेगा उसमें पहले से friends सेलेक्ट होगा उसपर क्लिक करदे.
- अब यहाँ पर public पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे.
नाउ फ्रेंड्स अब आपने सक्सेस्स्फुल्ली facebook followers option को activate कर दिया है. अब कोई भी आपको आसानी से fb पर follow कर सकता है.
Mobile में Facebook पर Follow कैसे Activate करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में facebook app को ओपन करना है और फिर यहाँ 3 लाइन ( मेनू ऑप्शन ) दिखेगा इसपर क्लिक करदे
- फिर यहाँ पर कुछ आप्शन दिखेंगे नीचे स्क्रॉल करें और Setting & Privacy वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे और setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
- अब आप फेसबुक सेटिंग में पहुँच जायेंगे यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन जैसे personal information, security आदि दिखेगे इनमे से privacy वाले आप्शन में public post नाम से एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
- public post में जाने के बाद यहाँ पर आपको who can follow me वाला एक ऑप्शन दिखेगा इनसे friend पहले से सेलेक्ट होगा आपको यहाँ पर pubic सेलेक्ट करना है और कुछ दूसरे ऑप्शन जैसे who can see your followers on your timeline और public post comment इन ऑप्शन में भी आप public सेलेक्ट कर सकते है
अभी दोस्तों आपने सफलतापूर्वक facebook पर followers activate कर दिया है
Facebook पर Followers कैसे देखे ?
facebook follow को activate करने के बाद अगर आप ये देखना चाहते है की आपको कितने लोगो ने फॉलो किया है यानि आप अपनी फोल्लोवेर्स लिस्ट चेक करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है इस्सके लिए आपको कुछ simple steps को फॉलो करना होता है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में facebook app को ओपन करना है और यहाँ पर 3 लाइन (मेनू ) पर क्लिक करे और फिर यहाँ पर आपको अपना नाम और फोटो आइकॉन show होगा उसपर क्लिक करदे
- फिर आप अपनी प्रोफाइल में पहुँच जायेंगे यहाँ पर आपको फीचर इमेज के निचे एडिट edit public detail वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे
- फिर यहाँ पर कुछ ऑप्शन जैसे प्रोफाइल फोटो, कवर फ़ोटो, बायो, डिटेल्स आदि दिखेंगे और उनके आगे एडिट लिखा दिखेगा आपको details के आगे edit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
- यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी दिखेगी और यहाँ निचे followers वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसके निचे followed by और साथ में जितने लोगो ने आपको फॉलो किया होगा उतना अंक लिखा दिखेगा आपको इसी followed by ऑप्शन पर क्लिक करके इसे इनेबल कर दें है और सेव पर क्लिक करदे
- अभी दोस्तों आपकी profile में followers दिखने लगेंगे और आप आसानी से अपनी प्रोफाइल में जाकर नीचे details में देख सकते है की आपको कितने लोगो ने follow किया है
निष्कर्ष –
facebook पर followers कैसे activate करे और कैसे check करे इसके बारे में आपको पता चल ही होगा बहुत से लोगो को followers बनाने होते है लेकिन उनको इस्सके बारे में जानकारी नहीं होती है तो इस पोस्ट में आपको facebook पर followers कैसे बनाये इसके बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गयी है
दोस्तों Facebook Follow को कैसे चालू करे, FB पर Followers कैसे बनाये ये अब आप सीख ही गये होंगे अगर ये आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे. और ऐसी और भी facebook से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे
ohh thank you…
My facebook friends
Followers