App Share कैसे करे ( 2 तरीके 2024 )

0
app share kaise kare in hindi

Phone के Image, Video, Document आदि डाटा को मैसेंजर ऐप्प के द्वारा शेयर कर सकते है, और Bluetooth से भी एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर कर सकते है, लेकिन इससे Mobile में Installed App को साझा नही कर सकते है इसलिये App Share कैसे करे इसके तरीका बताऊंगा,

फोन में जब कोई भी ऐप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड और इनस्टॉल करते है तो यह आपके डिवाइस में इनस्टॉल होती है, और File Manager में सेव नही होती है, इसलिए इनका Apk File न होने के कारण इनको साझा भी नही कर सकते है, लेकिन आप ShareMe द्वारा ऐप्प को भी Share कर सकते है, और इसमे आपको डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने की आवश्यक्ता भी नही होती है, इसमे हाई स्पीड से फ़ाइल ट्रांसफर कर सकते है, और इसे कनेक्ट करना भी सरल है।

App Share कैसे करे ( 2 तरीके 2024 )

Contents

ऐप्प को शेयर करने के लिए प्लेस्टोर में Manage Apps and Device पर क्लिक करे, यहाँ पर Share Apps वाले ऑप्शन में Send और Receive वाले ऑप्शन से ऐप्प को दोस्तो के साथ मे साझा कर सकते है।

बहुत सी Mobile Application का साइज 100Mb से 500MB होता है, और जब आप किसी एंड्राइड गेम को डाउनलोड करते है तो उसका साइज GB में होता है, इसलिए ऐसी ऐप्प को डाउनलोड करने पर आपका बहुत जाएदा Internet Data Spend होता है और टाइम भी अधिक लगता है, इसलिए अगर आपके किसी दूसरे डिवाइस में वहीं Game है जो अपने डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते है तो आप एक Mobile से दूसरे Mobile में Game & App Share कर सकते है,

यह फ़ाइल Bluetooth और WiFi के द्वारा File Sharing App से Share कर सकते है, इसमे आपको किसी भी डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन को इनेबल नही करना होता है और बिना इंटरनेट के कुछ ही मिनट में बड़ी ऐप्प को भी शेयर कर सकते है, इसमे Sharing Speed 20MBPS से 50MBPS मिलती है।

Shareme से App Share कैसे करे

ShareMe में आपको File Transfer करने वाला फीचर मिल जाता है, इससे Photos, Videos, Images, Document, Apps की Lerge File को Send कर सकते है, और यह ऐप्प Multiple language सपोर्ट करता है, यानी कि इसे English ही नही बल्कि दूसरी भाषा मे में भी उपयोग कर सकते है, Shareme से Mobile से Computer में भी File Share कर सकते है, और इसका यूजर इंटरफ़ेस भी बहुत सरल है।

  • अपने दोनों डिवाइस में Shareme App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
  • इसके बाद यह ऐप्प Media, Storage की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है, फिर यहाँ पर इसमें आपको Share और Receive वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे।

Send – जिस भी डिवाइस से ऐप्प को भेजना चाहते है, उस डिवाइस में इस ऑप्शन पर क्लिक करना है, उदहारण के लिए अगर अपने फ्रेंड के फोन से अपने फोन में App Share कर रहे है तो फ्रेंड के मोबाइल में Send पर क्लिक करना है।

Receive – जिस मोबाइल में Application को प्राप्त करना चाहते है, उस डिवाइस में Receive पर क्लिक करना है, यानी कि अपने डिवाइस में रिसीव ऑप्शन को चुने।

  • इसके बाद आपको File Send करने वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, यहाँ पर आपको Apps वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे, फिर आपको डिवाइस में Installed सभी एप्लीकेशन दिखने लगेंगे।
  • जिस भी App को Share करना चाहते है उसपर क्लिक करके सिलेक्ट करना है, एक साथ मल्टीप्ल एप्लीकेशन को सिलेक्ट कर सकते है, इसके बाद में Send पर क्लिक करदे।
    फिर Turn On WiFi और Bluetooth पर क्लिक करके ब्लूटूथ और वाईफ़ाई को ऑन करना है और Next पर क्लिक करदे।
  • इसके बाद आपके डिवाइस में स्कैनर ओपन हो जाएगा, इस स्कैनर से दूसरे डिवाइस में दिखने वाले Qr Code को Scan करना है, फिर दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएंगे।
    फ़ाइल शेयर होने लगेगी, और कुछ ही मिनट में एक मिनट एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में File Send हो जाएगी।

Playstore से App Share करने का तरीका

प्लेस्टोर में भी यूज़र्स को ऐप्प शेयर करने वाला विकल्प मिल जाता है, इसमे आपको दूसरे किसी Sharing App को उपयोग नही होता है बल्कि फोन में प्लेस्टोर का यूज़ करके ही अपनी मोबाइल एप्प्स को दूसरे मोबाइल में भेज सकते है।

tap on manage apps and device
  • फोन में Playstore को ओपन करने के बाद Profile icon पर क्लिक करके Manage Apps & Device पर क्लिक करे।
app share kaise kare
  • यहां पर Share App में Send और Receive वाले ऑप्शन दिखेगें।
  • एक मोबाइल में Send पर क्लिक करे जिससे ऐप्प को भेजना है और दूसरे फोन में Receive पर क्लिक करे जिसमे ऐप्प को रिसीव करना है।
app share karne ka tarika
  • इसके बाद Continue पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको सभी Mobile Apps दिखने लगेंगे, जिनमेसे जिस भी ऐप्प को साझा करना चाहते है, उस ऐप्प को सेलेक्ट करे और फिर Send Icon पर क्लिक करे।
  • अभी आपको Select a Receiver में दूसरे डिवाइस का नाम और फोटो आइकॉन दिखने लगेगा, इस फोटो आइकॉन पर क्लिक कर देना है।
  • आपको दूसरे डिवाइस में Receive पर क्लिक करना है, इससे App Share हो जाएगा, और दुसरे डिवाइस में दिखने लगेगा, इसे आप इनस्टॉल भी कर सकते है।

FAQs –

क्या सभी Android Apps & Games को Share कर सकते है ?

हां, File Sharing App से सभी एंड्राइड ऐप्प और गेम को शेयर कर सकते है, इनसे आप Fast Speed के साथ मे Files को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस में भेज सकते है।

Mobile App को स्टोरेज में सेव कैसे करे ?

Apps को Phone Storage में apk file में सेव कर सकते है, इसके लिए फ़ाइल मैनेजर में ऑप्शन मिल जाता है, जिससे कि आप ऐप्प का बैकअप ले सकते है, आपके डिवाइस में जितने भी Installed application होती है, उनको File Manager में Save कर सकते है, और उनको Share भी कर सकते है, और इसके लिए आपको दूसरी किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल नही करना होता है बल्कि फ़ाइल मैनेजर से ही App Send कर सकते है।

App Share कैसे करे इसके बारे में पूरी जानकारी सीख ही गए हो होंगे, और इन मेथड का यूज़ करने के लिये फोन में इंटरनेट कनेक्ट होना जरुरी नही है, और आपको सोशल मैसेजिंग ऐप्प WhatsApp, Telegram आदि से भी फ़ाइल शेयर नही करनी होती है, इस आर्टिकल को फ्रेंड के साथ के साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here