Instagram Account Verify कैसे करे ( Blue Tick / Verified Badge प्राप्त करे )

0
instagram account verify kaise kare

सोशल मीडिया का उपयोग आज कल सभी लोग करने लगे है, Facebook, Instagram, Twitter ऐसे पॉपुलर Social Media Platform है जिनके यूज़र्स की संख्या करोड़ो में है, कई सारे Star के Followers ही लाखो में होते है, आपने देखा होगा कि बहुत से Celebrity और Star के नाम के आगे Blue Tick दिखता है, यह Verified Badge होता है जिसके लिए आपको अपना Instagram Account Verify करना होता है,

क्योकि Verified Profile को ब्लू तृक या Verification badge मिलता है, Facebook पर भी आपने कई सारे सेलिब्रिटी और Famous Personalities की प्रोफाइल पर Blue Verification badge होगा, अभी कई सारे लोग सोचेंगे कि क्या सिर्फ सेलिब्रिटी के अकाउंट को ब्लू टिक मिलता है, यह सही है कि पहले सिर्फ सेलिब्रिटी को ही वेरिफिकेशन बैज मिलता था लेकिन अभी आप भी अपने Instagram Account को Verify कराकर उसपर Blue Tick प्राप्त कर सकते है।

Instagram Account को Verified कैसे बनाये

Contents

Instagram account Verify कराने का मतलब खाते का सत्यापन या प्रमारिकरण होता है, इसके द्वारा आपके द्वारा दी गयी जानकारी का प्रमारिकरण होता है, और जब आपकी प्रोफाइल का प्रमारिकरण हो जाता है तो आपको सत्यापन चिन्ह के रूप में Verified Badge यानी चेकमार्क मिलता है, Instagram account Verify करने से Popularity बढ़ती है, लोगो का आपके अकाउंट पर भरोसा बढ़ता है

और कई सारे लोग आपके अकाउंट को फॉलो भी करते है, आपकी प्रोफाइल पर कोई पर्सन विजिट करता है तो उसे आपके नाम के आगे Blue Tick दिखता है, इसी तरह जब आप किसी की पोस्ट पर कोई कमेंट करते है तो वहाँ पर भी आपके नाम के आगे Blue Verification Badge दिखता है, जो कि आपकी Verified Profile को दर्शाता है, Instagram पर जाएदा Followers सभी की अच्छे लगते है

क्योंकि जितने अधिक आपके अकाउंट पर फ़ॉलोवेर्स होते है उतने ही अधिक पॉपुलर होते है, लेकिन क्या जिसके अधिक Followers होते है सिर्फ उन्हें ही Verified badge मिलता है तो ऐसा नही है जैसा कि मैंने बताया कि पहले सिर्फ Celebrity के अकाउंट को ही Blue Badge दिया जाता था लेकिन अभी Instagram Verification वाला Option सभी लोगो को मिल जाता है और कोई इसके लिए अप्लाई कर सकता है, अपने एकाउंट को प्रमारिकरण करके आप सत्यापन बैज प्राप्त कर सकते है

Instagram Account Verify कैसे करे ( Instagram Verification 2021 )

अगर आप इंस्टाग्राम यूज़र्स है और इसपर एक्टिव रहते है तो आपने कई सारे लोगो की प्रोफाइल पर ब्लू कलर का चेकमार्क देखा होगा, यह Instagram Account Verify कराने पर दिया जाता है, इसलिए अगर आप भी Official Instagram बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको इसपर वेरिफिकेशन को कम्पलीट करना होता है, यहां पर आप Driving License, Passport, National Identification Card आदि से अपने Instagram Account का Verification करा सकते है, National Identification Card का मतलब आधार कार्ड होता है

और आधार कार्ड से अपने अकाउंट का प्रमारिकरण कर सकते है, यहां पर एक बात ध्यान देने की आवश्यकता है कि आपका एकाउंट Public Figure, Celebrities, brand वाला होना चाहिए तभी आपका Instagram Account Verify होगा, और यहां पर आपको News / Media, Sports, Fashion, Entertainment, Digital Creator / Blogger / Influencer आदि कैटेगरी मिल जाती है, जितमेसे आप अपने हिसाब से कैटेगरी का चयन कर सकते है, अगर आप कोई Singer या Musician है तो Music कैटेगरी को चुन सकते है और Comedy करते या Funny Video के द्वारा लोगो का मनोरंजन करते है तो Entertainment कैटेगिरी को चुने,

अगर आप Instagram Reels बनाते है तो Influencer भी चुन सकते है, इन सभी कैटेगरी के बारे में इसलिए बता रहा हु क्योकि यह महत्वपूर्ण विकल्प है जिसको भरना अनिवार्य है, इसी के साथ मे आपको दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट या किसी वेबसाइट का लिंक जहां पर आपके बारे में लिखा गया हो, उसका लिंक भी देना है, यह ऑप्शन वैसे तो Optional है लेकिन इसको भरने से आपके अकाउंट के वेरीफाई होने के अवसर बढ़ जाते है।

Instagram Account Verify कैसे करे –

tap on profile icon in instagram
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करे, और यहा पर अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे।
choose setting option
  • इंस्टाग्राम प्रोफाइल में राइट में Menu ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करने के बाद Setting ऑप्शन को चुने।
tap on account option in instagram
  • सेटिंग में जाने के बाद Notification, Creator, Privacy, Security आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Account पर क्लिक करे।
choose request verification option
  • यहां पर आपको Your Activity, language आदि ऑप्शन दिखेगे और स्क्रोल करने पर Request Verification नाम का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा, जिसमे 2 Steps में वेरिफिकेशन करना होगा, पहली स्टेप में आपको Confirm authenticity यानी कि अपने अकाउंट का प्रमारिकरण करना होगा और दूसरी स्टेप में Confirm Notability ( उल्लेखनीयता ) करना होगा।

Step – 1 Confirm Authenticity

instagram account verify kaise kare

Full Name – यहा पर आपको अपना पूरा नाम लिखना है, ध्यान रहे है कि यहा आप अपना जो नाम लिख रहे है वही आपके डॉक्यूमेंट में भी होना चाहिए

Document Type – इसमे आपको Driver’s License, Passport, National Identification Card, Recent Utility Bill आदि ऑप्शन मिल जाता है, जिस भी

डॉक्यूमेंट से आप अपने अकाउंट को वेरीफाई करना चाहते है उसको सिलेक्ट कर सकते है अगर आप Voter id Card या Aadhar Card से अपना Instagram account Verify करना चाहते है तो।यहां पर National Identification Card वाले ऑप्शन को चुने और Done पर क्लिक करे।

instagram account verify karne ka tarika
  • उसके बाद आपको Choose File वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, जिसमे आप अपने पहचान पत्र यानी कि आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की फ़ोटो सेकेक्ट कर सकते है ध्यान रहे है कि जिस भी डॉक्यूमेंट की फ़ोटो अपलोड कर रहे है इसकी दोनो तरफ की फ़ोटो अपलोड करना है।

अभी आपने पहली स्टेप्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

Step – 2 Confirm Notability

instagram account verify kare with-blue tick

Category – Instagram Account Verify करने के लिए यहां पर आपको News / Media, Entertainment, Music, Sports, Fashion, Digital Creator / Blogger / Influencer, Global Business / Brand/ Organization आदि कैटेगरी दिखेगी, इनमेसे जिस भी कैटगिरी से संबंधित आपका वर्क है उसे सेलेक्ट कर सकते है, अगर आप Instagram Reels बनाते है तो आप Video Creator होते है इसलिए Influencer कैटेगरी को चुन सकते है।

महत्वपूर्ण – यहा पर आपको अपनी प्रसिद्वि या उल्लेखनीयता को प्रमाणित करना होता है, और आप सोशल मीडिया पर फेमस है यानी कि सोशल मीडिया पर अच्छे फ़ॉलोवेर्स है तो यहां पर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक भी दे सकते है।

instagram account verification

Audience – इसमे आपके अकाउंट को जो लोग फॉलो करते है उनके बारे में बता सकते है और वो आपको क्यो फॉलो करते है , यह भी बताना होगा।

Links – आप किसी भी वेबसाइट केआर्टिकल जो आपके बारे में लिखा गया होगा, या सोशल मीडिया अकाउंट जिनमे आपका उल्लेख हो उनकी लिंक को साझा कर सकते है।

choose social media option

Link 1 –

Type – यहा पर आपको Social Media या News Article को सेलेक्ट कर सकते है।
URL – जिस भी वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट पर आपके बारे में लिखा है उसका लिंक दे सकते है।

Link 2

यहां पर दूसरी वेबसाइट या सोशल मीडिया का लिंक दे सकते है, जिसमें आपके बारे में लेख लिखा हो।

Link 3

इसमे भी अपने Social Media Account का लिंक ऐड कर सकते है।

Add Link – अगर आप और भी social Media account या website के बारे में बताना चाहते है जिनपर आपके बारे में लेख है तो add link पर क्लिक करके एक और लिंक ऐड कर सकते है।

Submit – अपनी सभी जानकारी सही से भरने के बाद Submit पर ऑप्शन पर क्लीक करे।

आपने सफलतापूर्वक Instagram account Verify कराने के लिए अप्लाई कर दिया है, आपका अकाउंट वेरीफाई हुआ या नही इसके बारे में आपको ईमेल के द्वारा पता चल जाएगा।

Instagram Account को Verify करने का तरीका 2021

इंस्टाग्राम आकाउंट पर ब्लू टिक लाने के लिए वेरिफिकेशन आवश्यक होता है लेकिन Instagram Verification के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने अकाउंट में भी कुछ बदलाव करने चाहिए जिससे कि आपका Instagram Account Verify जल्दी हो जाता है।

1. Complete Your Profile

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को कम्पलीट करे, उसमे Profile Picture, Name, Bio आदि सभी जानकारी को भरे, Profile Picture के द्वारा ही लोगो को आपके अकाउंट का पता चलता है क्योकि एक ही नाम के कई सारे लोग हो सकते है और Bio में आप अपने बारे में लिख सकते है, यह ऑप्शन लगभग सभी Social Media Platform पर मिल जाता है।

2. Professional Account

Instagram Account Verify करने के लिए Professional Account बना सकते है, इसमे आप आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाते है जिनका उपयोग करके अपने अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है, Instagram Professional account करने से उसके Verified होने के चांसेस भी बढ़ जाते है, और अगर आप Professional account नही करते है तो भी आपको Public Account सेलेक्ट करना होगा।

3. Followers

Instagram account Verify कराने के लिए अकाउंट पर कितने फ़ॉलोवेर्स होने चाहिए इसका उल्लेख नही है, लेकिन आपके अकाउंट 5k या 10k या इससे जाएदा ही फ़ॉलोवेर्स होने चाहिए, आपने देखा होगा कि कई सारे सेलिब्रिटी के लाखों की संख्या में फ़ॉलोवेर्स होते है।

4. Create Reels

Instagram Reels के द्वारा Followers बढ़ाना बहुत ही जाएदा आसान है, Reels बनाकर अपने अकाउंट पर रियल फ़ॉलोवेर्स को बढ़ा सकते है, और आपने कई सारे Popular Creator के अकाउंट पर लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग देखी होगी इसी तरह अगर आप भी अपने फ़ॉलोवेर्स को बढ़ाना चाहते है और और अकाउंट को वेरीफाई करना चाहते है तो आपको Reels बनाना चाहिए।

5. Popularity

Instagram account Verify करने के लिए आपका फेमस होना जरूरी है, और अकाउंट का सत्यापन करने पर भी आपसे 3 से 5 वेबसाइट या सोशल मीडिया का लिंक जोड़ने के लिए कहा जाता है, जिनपर आपके बारे में लेख हो, कई सारे सेलिब्रिटी के बारे में बहुत ही वेबसाइट पर लेख होंते है।

निष्कर्ष –

Instagram Account को Verify कैसे करते है इसके बारे में जान ही गए होंगे, जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है तो उसपर Blue Tick भी दिखाई देने लगता है जिससे कि आपका अकाउंट प्रोफेशनल दिखता है, इससे लोगो का आपके अकाउंट पर भरोसा भी बढ़ता है और कई सारे लोग आपके प्रोफाइल पर विजिट करते है और फॉलो भी करते है।

दोस्तो Instagram Account Verify कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here