Instagram Group Kaise Banaye In Hindi, इंटरनेट पर कई सारे सोशल मीडिया साइट उपलब्ध है जिनमेसे इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसके यूज़र्स की संख्या लाखो में है, कई लोग फ़ोटो, वीडियो आदि शेयर करने के लिए सबसे जाएदा Instagram का उपयोग ही करते है क्योंकि यह photo और video साझा करने का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, इसी के साथ मे Video call और voice कॉल करने का ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है जिससे आप अपने दोस्तों के साथ मे video chat पर बात कर सकते है और live stream भी कर सकते है,
instagram ने अपनी अप्प में reels वाला फीचर भी जोड़ दिया है जिसका उपयोग करके यूज़र्स शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है Reels में सभी क्रिएटर के बनाये गए Short Video को देख सकते है और अपना वीडियो भी बना सकते है इसमे कई सारे फ़ीचर्स जैसे फ़िल्टर, ट्रेंडिंग आइकॉन, म्यूजिक, इफेक्टस आदि मिल जाते है जिनका उपयोग Short Video बनाते समय कर सकते है।
Instagram Group क्या है ?
Contents
इंस्टाग्राम पर दोस्तो के साथ मे चैट करने के लिए ऑप्शन मिल ही जाता है जिससे अपने फॉलोवर्स को DM ( Direct Message ) कर सकते है इसके अलावा वॉइस और वीडियो कॉल पर भी फॉलोवर्स के साथ मे बात कर सकते है लेकिन क्या आप जानते है कि Instagram पर facebook, Whatsapp की तरह ही group भी बनाया जा सकता है जिसमे आप अपने फॉलोवर्स को ऐड कर सकते है,
और सभी दोस्तो के साथ मे एक साथ चैट कर सकते है, इसके अलावा Group Video call भी कर सकते है, और voice call करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, सरल शब्दो मे कहा जाए तो आप अपने 2 या दो से अधिक दोस्तो के साथ मे एक साथ बात करना चाहते है तो instagram Group बनाकर ऐसा कर सकते है इसमे थीम चेंज करने और एडमिन बनाने आदि कई सारे फीचर भी इसमे मिल जाते है सरल शब्दों में कहा जाए तो व्हाट्सएप्प, फेसबुक की तरह ही इंस्टाग्राम ग्रुप रहता है इसमे जाएदा फर्क नही होता है और इसमे मेंबर्स को जोड़ने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो को चैट ग्रुप में जोड़ सकते है।
Instagram पर Group कैसे बनाये ?
फेसबुक, व्हाट्सएप्प की तरह ही इंस्टाग्राम पर ग्रुप बना सकते है लेकिन कई सारे नए यूज़र्स जिनको इंटरनेट और social media platform की जाएदा जानकारी होती है, इसलिए इंटरनेट पर इंस्टाग्राम ओर ग्रुप कैसे बनाये ऐसा लिखकर सर्च करते है तो इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने वाला हु, Conversation / Chat Group क्या होता है, जहा पर आप अपने जाएदा से जाएदा दोस्तों के साथ मे एक साथ चैट कर सके, उनके साथ वौइस् और वीडियो कॉल पर बात सके उसे chat ग्रुप कहते है,
इसके कई सारे फायदे है एक साथ जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ बात कर सकते है, Instagram Group में अधिकतम 32 लोगो को जोड़ा जा सकता है, और कम से कम 2 मेंबर्स ग्रुप में जोड़ना आवश्यक होता है, Voice message, Images आदि भेजने के लिए ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है, और mute Messages, mute mentions, mute call notification, Approval Required Join जैसे ऑप्शन भी instagram group में रहते है,
Mute Messages – अगर आप ग्रुप मेंबर्स को मैसेज भेजने से रोकना चाहते है और आपके अलावा कोई भी मैसेज न भेजे तो इस ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
Mute Mentions – Group में कई सारे members होते है, इसलिए आप जिस पर्सन से बात कर रहे है उस पर्सन को मेंशन कर सकते है, या कोई भी आपको Mentions कर सकता है ये एक अच्छा फीचर है लेकिन अगर आप नही चाहते है कि कोई किसी को मेंशन करे तो इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है।
Mute Call Notifications – जब भी कोई मेंबर्स ग्रुप वीडियो कॉल करता है तो उसकी नोटिफिकेशन मिलती है, इस नोटिफिकेशन को डिसेबल करने करने के किये इस फीचर का उपयोग कर सकते है।
Approval Required to Join – अगर आप चाहते है कि कोई भी पर्सन बिना आपकी परमिशन के ग्रुप में जॉइन न कर पाए तो उस ऑप्शन को इनेबल कर सकते है।
Instagram Group कैसे बनाये ? जाने हिंदी में
Step -1 Open Instagram App
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम अप्प को ओपन करना है अगर आपके मोबाइल में यह मैसेंजर नही है तो प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या यहा से भी इसे डाउनलोड कर सकते है।
Step – 2 Go To Messages
- इंस्टाग्राम अप्प को को ओपन करने के बाद राइट साइड में Message वाला आइकॉन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Step -3 Tap On Pencil Icon
- यहा पर आपको अपने सभी फ्रेंड्स के मैसेज दिखेगे, और Suggestions में कई लोग दिखेगे, जिनको message send कर सकते है, इनमेसे आपको वीडियो आइकॉन के सामने pencil icon दिखेगा इसपर क्लिक कर देना है।
Step-4 Add Members & Chat
- अपने जिन भी दोस्तो को instagram group में जोड़ना चाहते है उन्हें सेकेक्ट कर सकते है ध्यान रहे maximum 32 और minimum 2 लोगो को ही सेलेक्ट कर सकते है, मेंबर्स को सेकेक्ट करने के बाद chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Step -5 Send Message In Group
- इसके बाद आपका ग्रुप बन जायेगा, इसमे आपको कुछ भी मैसेज लिखकर सेंड कर देना है।
Step -6 Create Group Name
- मैसेज भेजने के बाद Name This Group वाला ऑप्शन दिखने लगेगा इसमे आप कोई भी नाम डाल सकते है, और Done करदे।
Instagram Group की Theme कैसे Change करे / बदले
- फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर चैट बैकग्राउंड चेंज करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है ऐसा ही ऑप्शन instagram में भी मिल जाता है, इसमे आपको कई सारी थीम मिलती है जिनका उपयोग करके चैट बैकग्राउंड को बहुत अच्छा और अट्रेक्टिव बना सकते है, इस फीचर को यूज़ करके अच्छे से दोस्तो के साथ मे चैट कर सकते है।
- अपने instagram group के नाम पर क्लिक करे, फिर आपको कई ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे theme वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद बहुत सी थीम दिखेगी जिस भी थीम को यूज़ करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेकेक्ट कर सकते है, यहां पर colors वाला ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके चैट कलर को बदल सकते है।
Instagram Group में Admin कैसे सेट करे ? बनाये
इंस्टाग्राम ग्रुप बनाने के बाद कई लोग अपने फ्रेंड को ग्रुप में एडमिन बनाना चाहते है तो ये बहुत ही आसान है इसके लिए जाएदा कुछ नहीं करना होता है कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके किसी भी ग्रुप मेंबर्स को एडमिन सेट कर सकते है इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करे।
- Instsgram App को ओपन करने के बाद messages वाले ऑप्शन में जाये यहां पर आपको अपना ग्रुप दिखेगा, उसपर क्लिक करदे।
- Instagram chat में जाने के बाद अपने ग्रुप नाम पर क्लिक करे, इसके बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखगे, नीचे स्क्रॉल करने पर मेंबर्स दिखेगे, जिस भी मेंबर को एडमिन बनाना चाहते है उसके आगे 3 डॉट पर क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे make Admin वाले ऑप्शन को सेकेक्ट करदे।
Instagram Group Delete कैसे करे ?
अगर आप अपने इंस्टाग्राम ग्रुप को डिलीट करना चाहते है या अपने किसी फ्रेंड और मेंबर को ग्रुप से रिमूव करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है ध्यान रहे कि चैट ग्रुप को डिलीट करने से उसमे सभी मेंबर्स भी चैट से रिमूव हो जायेगे।
- Instagram Chat की setting में जाए और फिर यहां पर कई सारे मेंबर्स दिखेगे, जिस भी मेंबर को चैट से रिमूव करना चाहते है, उसके नाम के आगे 3 डॉट पर क्लिक करे और remove member वाला ऑप्शन select करे।
- सभी मेंबर्स को एक साथ ग्रुप चैट से रिमूव करने के लिए यहाँ पर स्क्रॉल करने पर end Chat वाला ऑप्शन दिखेगा, इसे सेलेक्ट करे,
- उसके बाद आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा, All Group members Will be Removed From this chat ऐसा लिखा दिखेगा, जिसका मतलब की चैट से सभी मेंबर्स रिमूव हो जायेगे, आपको End वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Instagram Group के फायदे –
इसमे थीम और कलर चेंज करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चैट कलर और बैकग्राउंड को बदल सकते है।
Instagram Group Video call & Voice call भी कर सकते है।
किसी भी मेंबर्स को चैट में mentions कर सकते है।
ग्रुप मेंबर्स में किसी को भी एडमिन बना सकते है।
Chat Group को जॉइन करने के लिए approval सेट कर सकते है।
निष्कर्ष –
Instagram Par Group Kaise Banaye In Hindi, इंस्टाग्राम पर एक साथ सभी दोस्तों से चैट कैसे करे इसके बारे में पता चल गया होगा, Chat Group में अपने जायदातर दोस्तो को एकसाथ मैसेज भेज सकते है और वीडियो कॉल भी कर सकते है लेकिन अगर आप जाएदा लोगो को Conversation में ऐड करते है तो उसमे लोग लगातार मैसेज भेजते रहते है और इसकी नोटिफिकेशन भी मिलती है जिससे कि आप अपने दोस्तों के साथ मे अच्छे से चैट नही कर पाते है
इसलिए बहुत से लोग किसी भी Chat Group को जॉइन नही करना चाहते है, अगर आप किसी instagram Conversation में ऐड है और उससे हटना चाहते है तो इसके जिस भी इंस्टाग्राम ग्रुप से लेफ्ट होना चाहते है उस ग्रुप को ओपन करे, और फिर उसके नाम पर क्लिक करे, अभी यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखेगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Leave Chat वाले ऑप्शन लार क्लिक करदे।
दोस्तो Instagram Group कैसे बनाते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे ।