जब आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा करते है तो वो आपके फ़ॉलोवेर्स को दिखती है, और अगर आप Instagram Story Hide कैसे करते है, इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, क्या ऐसा संभव है कि आपकी Instagram की स्टोरी सिर्फ आपके उन्ही Friends और Followers को दिखे, जिन्हें आप दिखाना चाहते है तो ऐसा करने के लिए इस मैसेंजर में ऑप्शन में मिल जाता है, जिस तरह आप WhatsApp पर किस किसको Status दिखाना चाहते है, इसे सिलेक्ट कर सकते है,
और सिर्फ आपके उन्ही WhatsApp Friends को आपका Status दिखता है जिनको आपने सेलेक्ट किया है और किसी को आपका स्टेटस नही दिखता है इसी तरह ही Instagram में भी Story किसे दिखाना चाहते है और किसे नही दिखाना चाहते है, यह सिलेक्ट कर सकते है, सोशल मैसेजिंग एप्प्स के बहुत सारे फ़ीचर होते है जिनके बारे में जायदातर लोगो को जानकारी नही होती है, अगर आपको भी सोशल मैसेजिंग एप्प के सभी फ़ीचर के बारे में पता होगा तो उनका उपयोग भी कर पाएंगे।
Instagram Story क्या है ? और Hide कैसे करे
Contents
Instagram Stories को Photo, Video, Text आदि में अपलोड कर सकते है, यह 24 Hours के लिए ही रहती है और उसके बाद ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाती है, आपकी Instagram Story आपके फ़ॉलोवेर्स को स्टोरीज वाले सेक्शन में दिखती है, जिसे आपके Friend और Followers देख सकते है और उसपर Reply भी कर सकते है, आपके कौन कौनसे Friend और Followers ने आपकी Story देख ली उसे भी देख सकते है, इसी तरह ही Instagram Story Hide करने पर आपकी स्टोरी सिर्फ उन लोगो को दिखती है जिन्हें आप उसे दिखाना चाहते है और लोगो या फ़ॉलोवेर्स को वो स्टोरी नही दिखती है,
इस फीचर का उपयोग करके किसी Particular Person के लिए इंस्टाग्राम पर स्टोरी सेट कर सकते है, जब भी आप किसी Special Person के लिए कोई Status लगाना चाहते है यानी कि सिर्फ उसी पर्सन को आपका स्टेटस दिखे तो इसके लिए आपको Instagram Story में कुछ Changes करने होते है, क्योकि अगर आप ऐसे ही कोई भी स्टेटस को Instagram पर पोस्ट करदेंगे तो आपका स्टेटस सभी लोग देख सकते है, इसी लिए जिस तरह से आप Custom Friend List बनाते है उसी तरह ही स्टोरीज के लिए भी Privacy set कर सकते है।
Instagram Story Hide कैसे करे ( किसी के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे छुपाए )
Instagram पर आपके द्वारा साझा की गई story को आपके Followers के साथ मे सभी लोग देख सकते है, मतलब की वो किसी के लिए Hide नही होती है, यानी कि जो आपके फ़ॉलोवेर्स नही है वो भी आपकी प्रोफाइल पर जाकर स्टोरी को देख सकते है, इसके लिए आपका Instagram Public Account होना जरूरी है तभी आपकी पोस्ट्स, Reels और Story सभी लोगो को दिखेगी, लेकिन इसके विपरीत अगर आपका प्राइवेट अकाउंट है और आप उसपर Photo, Video, Story आदि को Post करते है तो वो सिर्फ आपके फ़ॉलोवेर्स को दिखती है, और किसी को नही Show करती है,
इसी तरह अगर आप सिर्फ कुछ लोगो के लिए अपनी Instagram Story Hide करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है, यानी कि आप चाहते है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स मेसे सिर्फ आपके वही फ़ॉलोवेर्स और फ्रेंड ही आपकी स्टोरी देख सके जिनको दिखाना चाहते है और कोई किसी को वो न show करे तो इसके लिए Instagram App में फीचर मिल जाता है जिसे आप आसानी से यूज़ कर सकते है, और इसके लिये आपको दूसरे एप्प्स में अपने अकाउंट को लॉगिन भी नही करना होता है बल्कि इस मैसेंजर में ही फीचर मिल जाता है।
Instagram Story Hide कैसे करे ?
- अपने मोबाइल में Instagram App को ओपन करने के बाद में Your Story वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ पर Post, Reels आदि बहुत सारे ऑप्शन दिखने लगेंगे, आपको लेफ्ट साइड में Setting वाले आइकॉन पर क्लीक कर देना है।
- फिर Camera Setting में Reels, live आदि ऑप्शन दिखेगे, जिनमेसे Story वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद Hide Story From वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन से आप अपनी Instagram Story Hide कर सकते है, यहां पर हाईड स्टोरी फ्रॉम में People वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- इसके बाद यहाँ पर अपने अकाउंट के Followers दिखने लगेंगे, अपने जिस भी Followers को अपनी Instagram Story नही दिखाना चाहते है उसे सिलेक्ट कर सकते है, यहां पर सर्च वाला ऑप्शन दिखेगा, जिससे कि आप अपने जिस फ़ॉलोवेर्स को भी स्टेटस नही दिखाना चाहते है उसका नाम सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च कर सकते है और इसके बाद उसे सिलेक्ट कर सकते है,
- जब आप अपने उन सभी Followers को सिलेक्ट करके जिनके लिए अपनी Instagram Story Hide करना चाहते है इसके बाद Done वाले ऑप्शन पर क्लीक करे।
- इसके बाद दुबारा Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे, अभी आपकी स्टोरी उन लोगो को नही दिखेगी, जिनको आपने सिलेक्ट किया है।
Instagram Story को Unhide कैसे करे ( Hide List से फ़ॉलोवेर्स को हटाए )
अगर आप चाहते है कि आपकी Instagram Story सभी लोगो को दिखने लगे, या आपने जिन फ़ॉलोवेर्स के लिए स्टोरी को Hide किया उनमेसे किसी को हटाना चाहते है, तो Story Hide List से Followers को रिमूव भी कर सकते है, इसके लिए भी आपको सिर्फ उन फोल्लोवेर्स को हाईड लिस्ट से Unselect करना होता है जिनको स्टेटस दिखाना चाहते है।
- Instagram App को ओपन करने के बाद Your Story पर क्लिक करने के बाद Setting Icon पर क्लिक करे।
- इसके बाद Story पर क्लिक करने के बाद Hide Story From में Person वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- यहां पर वो सभी Followers सेलेक्ट दिखेगे, जिनके लिए आपने Instagram Story Hide की है, जिनमेसे आप जिस को भी Story दिखाना चाहते है उसको unselect कर सकते है, और सभी को स्टेटस दिखाना चाहते है तो सभी को यहां पर Unselect कर सकते है।
- इसके बाद Done वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Instagram Story Hide & Unhide कैसे करे ( FAQs )
इंस्टाग्राम स्टोरी में Mention कैसे करे ?
अगर अपनी स्टोरी अपने फ्रेंड या किसी भी फोल्लोवेर्स को mention या Tag भी कर सकते है, और जब आप किसी को अपनी स्टोरी में मेंशन करते है तो उसका यूजरनाम आपकी साझा की गई स्टोरी पर दिखता है, जिस पर क्लिक करके आपके फ़ॉलोवेर्स भी उसकी प्रोफाइल पर विजिट कर सकते है जिसे आपने मेंशन किया है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी में प्राइवेसी कैसे लगाए ?
इस पोस्ट में बताए गए तरीके से आप इंस्टाग्राम स्टोरी में प्राइवेसी लगा सकते है और किसको अपनी स्टोरी को दिखाना चाहते है और किसे नही यह सेलेक्ट कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर Close Friend को Story कैसे दिखाए ?
अगर आप सिर्फ कुछ Specific People को अपनी Instagram Story दिखाना चाहते है, और सभी लोगो के लिए उसे Hide करना चाहते है तो इसके लिए Close Friend वाले ऑप्शन का यूज़ कर सकते है।
Instagram Story में Reply Off कैसे करे ?
अपनी स्टोरी में रिप्लाई को बंद करने के लिए आपको स्टोरी की सैटिंग में जाकर Allow Message Replies में Off सेलेक्ट करना होता है, इससे किसी को आपके स्टेटस पर रिप्लाई करने के लिए ऑप्शन नही दिखता है।
निष्कर्ष –
Instagram Story Hide और Unhide कैसे करे, जिस तरह से WhatsApp Status में जिसे भी status दिखाना चाहते है इसे सेलेक्ट कर सकते है, यानि कि WhatsApp में भी यूज़र्स को Status Privacy को सेट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है, और यही ऑप्शन Instagram पर यूज़र्स को मिल जाता है, अगर आप Hide Story From ऑप्शन का उपयोग करके Followers को नही सिलेक्ट करना चाहते है तो आप Close Friends option का यूज़ करके Specific People में उन Followers को सिलेक्ट कर सकते है, जिनको स्टोरी दिखाना चाहते है इसके बाद जिन लोगो को आपने सिलेक्ट किया है सिर्फ उन्हें ही आपके द्वारा साझा की गई Story दिखेगी, और किसी को नही Show करेगी।
दोस्तो Instagram Story Hide कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।