Mobile से Duplicate Files Delete कैसे करे ( Delete Copy Files )

0

एंड्राइड फ़ोन में Duplicate Files बनने का प्रमुख कारण फाइल को शेयर करना है जभी भी आप अपने फ्रेंड्स के साथ किसी भी इमेज वीडियो डॉक्यूमेंट आदि को शेयर करते है तो उसकी एक कॉपी आपके मोबाइल में भी सेव हो जाती है ऐसे जैसे जैसे आप जितनी जाएदा Files अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करते जाते है उतनी ही आपके मोबाइल में फाइल कॉपी बन जाती है, इसलिए Mobile से Duplicate Files Delete कैसे करे इसका तरीका जानेंगे।

Mobile से Duplicate Files Delete कैसे करे ( Delete Copy Files )

एंड्राइड मोबाइल में Duplicate Files Delete करने के लिए Duplicate Files Fixer App एप्प का यूज़ करना होता है, इससे आप ऑडियो, वीडियो, डॉक्यूमेंट आदि की कॉपी फाइल्स को स्कैन कर सकते है और उन्हें डिलीट भी कर सकते है और कुछ ही सेकंड में अपने मोबाइल की सभी डुप्लीकेट कॉपी को फाइंड कर सकते है।

इस एप्प में यूज़र्स को सिमिलर फ़ोटो की पहचान करने वाला ऑप्शन मिलता है जिससे कि अगर आपके मोबाइल में एक ही फ़ोटो 2 अलग अलग नाम से है या एक जैसी 2 फ़ोटो है तो उनको भी फाइंड करके रिमूव भी कर सकते है।

App NameDuplicate Files Fixer
Rating4.1
Downloads5 Millions
FeaturesAudio Scan, Video Scan, Full Duplicate Scan, Duplicate Files Delete
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर से डुप्लीकेट फ़ाइल फ़िक्सर नाम का अप्प डाउनलोड करे।
how to duplicate files delete in mobile
  • इस एप्प को करे यहाँ आपको Skip और Lets Go ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे Skip पर क्लिक करे।
full-duplicate-scan-and-scan-now
  • अब आप अप्प के होम पर पहुंच जाएंगे यहाँ आपको Scan Audio, Scan Videos, Scan Pictures, Scan Documents, Full Scan और Full Junk Scan आदि ये सभी ऑप्शन दिखेंगे, स्कैन ऑडियो पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन की सभी MP3 ऑडियो म्यूजिक की Copy File को स्कैन करके फाइंड कर सकते है

ऐसे ही स्कैन वीडियो या पिक्चर या स्कैन डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करके आप इन सभी को स्कैन कर सकते है और आप अपने फ़ोन की सभी Duplicate Files delete या स्कैन करके फाइंड करना चाहते है तो Full Duplicate Scan के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करदे और Scan Now पर क्लिक करे।

mobile ki duplicate files delete karne ka taika
  • आपसे ये अप्प फोटो मीडिया को एक्सेस करने के परमिशन लेगा Allow पर क्लिक करे।
start-files-scanning
  • फिर स्कैनिंग चलने लगेगी इससमे 1 मिनट्स से 2 मिनट तक लगते है।
showing-all-duplicate-files-on-your-phone-storage
  • अभी स्कैनिंग कम्पलीट होने के बाद यहाँ आपको अपने फ़ोन की सभी Copy Files दिखेंगी।
duplicate files delete method in hindi
  • अब आप अगर इनमेसे सिर्फ अपने फ़ोन की Audio या Video या Photo की डुप्लिकेटेड फाइल को डिलीट करना चाहते है. तो यहाँ आपको audios, video & Pictures के भी ऑप्शन दिखेंगे उनपर क्लिक करे और नीचे Delete Now पर क्लिक करे।
tap-on-delete-now-and-ok
  • अगर आप अपने फ़ोन की सभी Duplicate Files Delete करना चाहते है तो यहा All ऑप्शन के नीचे आपको अपने फ़ोन की सभी सिलेक्टेड डुप्लिकेटेड फाइल्स दिखेंगी और उनका साइज भी दिखेगा यहाँ आपको Delete Now पर क्लिक करना है, अब दुबारा आपसे कन्फर्म करने के लिए बोला जायेगा की आप सच में सिलेक्टेड फाइल को डिलीट करना चाहते है ok पर क्लिक करे।
now-duplicate-files-successfully-delete
  • आपके मोबाइल से सभी डुप्लीकेट फाइल डिलीट हो जाएगी।

Duplicate Files Delete Karne Ka Tarika सीख ही गए होंगे।

इन्हे भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here