अपने मोबाइल के Contact Number को किसी को नही दिखाना चाहते है या कांटेक्ट लिस्ट को छुपाना चाहते है तो Phone Contacts Hide Kaise Kare इसका तरीका ही बताऊंगा, कोई भी कीपैड या फीचर फ़ोन हो, या कोई भी एंड्राइड फोन हो, उसका उपयोग कॉल करने के लिए सभी करते है,
और जब आप किसी भी पर्सन को कॉल करते है तो उसका नंबर डायलर में लिखना होता है, या आपके फोन में Number Save होते है, उनमेसे आप किसी का नाम सर्च करके भी किसी को कॉल कर सकते है, और हर किसी के फ़ोन में बहुत सारे नंबर सेव होते है, और जब किसी को अपना फ़ोन देते है तो वो Contacts में आपके सारे Save Number को देख सकता है और अगर आपके फोन में पर्सनल नंबर सेव है जो किसी को नही दिखाना चाहते है,
तो Contacts Hide कर सकते है, इसके लिए आपको दूसरी ऐप्प को यूज़ करना होता है, वैसे तो इसमे लॉक भी सेट कर सकते है, लेकिन यहां पर आपको Phone Number Hide करने के बारे में ही बताऊंगा।
Phone Contacts Hide कैसे करे ? फोन नंबर हाईड करने का तरीका
Contents
फोन कॉन्टेक्ट्स हाईड करने के लिए Hide Number App, Dialer Lock App को यूज़ कर सकते है, इनसे आप फोन नंबर के साथ मे Dialer को भी लॉक कर सकते है, यहां पर आपको Contacts Hide करने के लिए 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, पहले वाले तरीके का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी ऐप्प को इनस्टॉल नही करना होगा, जबकि दूसरे तरीके में आपको Hide Number App का यूज़ करना होगा,
सभी लोगो के फोन में बहुत सारा पर्सनल डाटा फोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि होता है, तो इन सारे डाटा को हाईड करने के लिए आप हाईड ऐप्प का यूज़ कर सकते है, और फोल्डर लॉक भी सेट करना होगा, लेकिन Contacts Hide कैसे करे, क्योकि इसके ऐप्प में कोई भी विकल्प नही रहता है,
यहां पर आपको Contacts App में सिर्फ इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट, और Merge Duplicate Contacts, Import From Files, Export to Files कुछ ऑप्शन ही मिलते है, Hide Contact List नाम का कोई भी माही रहता है फिर आप भी एक ट्रिक से अपने नंबर को छुपा सकते है इससे जब भी कोई आपका फोन देखेगा तो उसे आपके मोबाइल के नंबर नही दिखेंगे।
Phone Contacts Hide कैसे करे ( Without App )
- अपने फोन में Contacts App को ओपन करे, अगर आपके मोबाइल में यह ऐप्प नही है तो इसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है, लगभग सभी स्मार्टफोन में यह ऐप्प पहले से इनस्टॉल रहता है।
- ऐप्प को ओपन करने के बाद यहाँ पर आपको अपने Mobile के सारे Contacts दिखेगे, और यहाँ पर आपको अपने Google Account दिखेंगे।
- अगर आपके डिवाइस में 2 गूगल अकाउंट है तो यहाँ पर आपको अपने उस अकाउंट को सिलेक्ट करना है, तो यहां पर अपनी Account Icon पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपने सभी लॉगिन अकाउंट दिखने लगेंगे, इनमेसे अपने उस अकाउंट को सिलेक्ट करे, जिसमे आपने एक भी Phone Number को Save नही किया है, अगर आपके दोनों अकाउंट में नंबर सेव है तो उन सारे नंबर को एक अकाउंट में Transfer करना होगा।
- इसके लिए Contacts App में जिस भी अकाउंट के नंबर को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते है उस अकाउंट को सिलेक्ट करे, फिर यहां पर 3 Dot पर क्लिक करने के बाद Select All पर क्लिक करदे, इसके बाद आपके अकाउंट सारे Contact Number सिलेक्ट हो जाएंगे,
- फिर आपको दुबारा थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है, और Move To Another Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और फिर अपने उस अकाउंट को सिलेक्ट करे, जिसमे अपने Contact को Transfer करना है, यहां पर आपको दूसरा अकाउंट ही सिलेक्ट करना होगा।
- फिर आपके सारे कांटेक्ट एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Move हो जाएंगे।
- और अभी आपको इसी अकाउंट को सिलेक्ट रहने देना है, जिसमे एक भी कांटेक्ट न हो, इस तरह से आपके Phone Contacts Hide हो जायेगें, क्योकि कोई भी आपके मोबाइल में कांटेक्ट ऐप्प को ओपन करेगा, तो उसे एक भी नंबर नही दिखेगा।
Contact Number Hide करने वाला Apps
Phone Contacts Hide करने वाला पहला तरीका सबसे सरल है, जिसके लिए किसी भी दूसरी ऐप्प का उपयोग नही करना होता है, अगर इस मेथड का यूज़ नही करना चाहते है तो आप Number Hide करने के लिए ऐप्प का उपयोग भी कर सकते है, और पासवर्ड भी सेट कर सकते है, इस एप्प में अपने नंबर को मूव कर सकते है और जब इस एप्प को ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जायेगा, जो आप सेट करेंगे।
- अपने डिवाइस में Hide Phone Number Contacts App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है।
- यहां पर आपको पहले Pin सेट करना होगा, यह एक पासवर्ड रहता है तो आपको Pin Lock पर क्लिक करना है।
- अभी आपसे Security Question सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, यहां पर आप कोई भी Security Question को सेलेक्ट कर सकते है और उसका Answer भी लिख सकते है, ध्यान रखे आप जो क्वेश्चन सिलेक्ट कर रहे है और जो Answer लिख रहे है वो आपको याद रखना होगा, क्योकि अगर आप इस ऐप्प का Pin Lock भूल भूल जाते है तो इस Security Question और Answer से पिन को Forgot और Reset कर सकते है।
- फिर यहाँ पर Service On वाले ऑप्शन को चालू करना है, और Set Pin For Contacts, Set Pin For App ये 2 ऑप्शन दिखेंगे,
- जिनमेसे आप Set Pin For App पर क्लिक करके इस एप्प पर ही लॉक कर सकते है।
- आपको इस एप्प में Manage Contacts पर क्लिक करना है, इसके बाद यह ऐप्प आपसे कांटेक्ट की परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- यहां पर कांटेक्ट लिस्ट पर क्लिक करने पर आपको अपने डिवाइस के सारे Number दिखने लगेंगे, इस लिस्ट मेसे जो भी Contacts Hide करना चाहते है उनको सिलेक्ट करे, इसके बाद राइट मार्क पर क्लिक करने के बाद Yes ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अभी आपके डिवाइस के सारे Phone Contacts Hide हो जाएंगे, और इन Hide Number को इस एप्प में देख सकते है और उन्हें फिर से Unhide भी कर सकते है।
FAQs –
Q.1 फ़ोन नंबर कैसे हाईड करे ?
फ़ोन के नंबर को छिपाने के लिए इस आर्टिकल में बताये मेथड का उपयोग कर सकते है
Q.2 Contacts Hide करने वाला App कौनसा है ?
मोबाइल नंबर को हाईड करने के लिए Hide Phone Number App है।
- किसी के Phone पर किसी के Number से कॉल कैसे करे
- Android से iPhone से Contact Number Transfer कैसे करते है
दोस्तो Phone Contacts Hide कैसे करे इसका तरीका सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी और फायदेमंद रही, तो इसे अपने दूससे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे।