Myntra Account Delete कैसे करे ? मिंत्रा खाता बंद करे

0
myntra account delete kaise kare

अगर आपने मिंत्रा अकाउंट से शॉपिंग नही करना चाहते है, और इस ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्प का उपयोग भी जाएदा नही करते है तो Myntra Account Delete कैसे करे इसके बारे में सीखेंगे, बहुत से लोग किसी भी Shopping App में खाता बना लेते है, लेकिन फिर उस ऐप्प से शॉपिंग नही करते है, इसी तरह अगर आप भी मिंत्रा ऐप्प से शॉपिंग नही करते है या आपने इसमे दूसरा अकाउंट बना लिया है तो अपने पुराना Myntra Account Delete भी कर सकते है,

वैसे तो मिंत्रा का उपयोग क्लॉथ की शॉपिंग करने के लिए अधिकतर लोग करते है, और इसमे फैशन के अलावा दूसरी कैटेगरी के कोई भी Product नही मिलते है, अगर आप इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर आदि प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है तो ऐसे प्रोडक्ट आपको मिंत्रा ऐप्प में देखने को नही मिलेंगे, इसलिए इनको आपको दूसरी शॉपिंग साइट से खरीदना होता है, इसलिए आपको दूसरी शॉपिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है।

इन्हे भी पढ़े

Myntra Account Delete कैसे करे ? मिंत्रा खाता बंद करे

Contents

मिंत्रा ऐप्प में यूज़र्स को अकाउंट डिलीट करने के लिए कोई भी विकल्प नही मिलता है, इसलिए मिंत्रा अकाउंट डिलीट करने के लिए आप कस्टमर केअर को कॉल करना होता है, या चैट कर सकते है।

Myntra Account Delete करने के लिए आपको 3 तरीको के बारे के बताऊंगा, जिनमेसे किसी भी तरीके से अपने Shopping Account को डिलीट कर पाएंगे, वैसे अगर आपने अपने किसी मोबाइल नंबर से मिंत्रा अकाउंट बनाया था लेकिन अभी अपने दूसरे नंबर से खाता बनाना चाहते है तो आप पुराने अकाउंट को डिलीट करने के वजाए अपने नंबर को बदल सकते है,

इससे आपका Account Delete न होकर Number change हो जाता है, इसमें यूज़र्स को पासवर्ड को बदलने वाला ऑप्शन भी मिलता है अगर आपने Alternate Mobile Number का यूज़ किया है तो कुछ ही सेकंड में पासवर्ड को रिसेट कर सकते है।

Customer Care को कॉल करके Myntra Account Delete करने का तरीका

  1. Myntra App में अपने नाम और प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करने के बाद Help Center पर क्लिक करना है।
  2. यहाँ पर आपको Manage Your Account के नीचे Other लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक कर देना है।
  3. फिर यहाँ पर Contact Us वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करना है और इसके बाद आपको Call Now पर क्लिक कर देना है।
  4. अभी आपको Customer Care का Number Dialer में दिखने लगेगा, जिसपर आपको कॉल कर देना है, ध्यान रखे कि आपको अपने उसी सिम से कॉल करना है जिससे आपका Myntra Account बना है।
  5. इसके बाद आपको Customer Care को Myntra Account Delete करना चाहते है इसके बारे में बताना है और अपने मिंत्रा अकाउंट को क्यो डिलीट करना चाहते है इसके बारे में बताना होगा।

चैट करके Myntra Account Delete कैसे करे

मिंत्रा ऐप्प में सपोर्ट चैट वाला विकल्प मिलता है, जिससे कि आप चैट करके भी Myntra Account Delete कर सकते है, यह ऑप्शन कांटेक्ट वाले सेक्शन में ही यूजर्स को मिल जाता है।

  • Myntra App में Help Center वाले ऑप्शन में जाने के बाद Other पर क्लिक करना है।
myntra account delete karne ka tarika
  • और इसके बाद I Have a issue with an Mobile App पर क्लिक करने के बाद contact us पर क्लिक करदे।
  • यहाँ पर आपको Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको यहाँ पर Type Here में I Want to Close My Account लिखना है।
  • इसके बाद आपसे अकाउंट को डिलीट करने का कारण पूछा जाएगा, आप नया अकाउंट बनाने चाहते है या आप इस शॉपिंग ऐप्प का अभी उपयोग नही करते है जो भी कारण है लिख सकते है।
  • फिर रीज़न बताने के बाद आपका Myntra Account Deactivate हो जाएगा, यानि कि आपका खाता अभी पूरी तरह से बंद नही होगा, यह Deactivate हो हो जाएगा और कुछ समय जब आप अपने अकाउंट में लॉगिन नही करेंगे तो यह Permanently Delete हो जाएगा।

Email भेजकर Myntra Account बंद करे

  1. अपने मोबाइल में जीमेल ऐप्प को ओपन करे, और Compose वाले ऑप्शन को चुने।
  2. To में आपको Support@Myntra.com लिखना है।।
  3. Subject में आपको i Want to Deactivate My Account लिखना होगा।
  4. Compose में आपको Myntra Account Delete करने का कारण लिखना है, और जो नंबर इस अकाउंट में रजिस्टर्ड है उस नंबर को भी कंपोज़ ईमेल में लिख सकते है।
  5. इसके बाद सारी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको Send Icon पर क्लिक कर देना होगा।

FAQs –

1. क्या Myntra App में Delete वाला ऑप्शन मिलता है ?

नही, मिंत्रा ऐप्प में डिलीट वाला कोई भी विकल्प नही मिलता है, और अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए भी ऐप्प में कोई ऑप्शन नही है।

2.Myntra Account Delete कैसे करते है ?

मिंत्रा अकाउंट डिलीट आप कस्टमर केअर या चैट के द्वारा कर सकते है, इसके लिए डेस्कटॉप डिवाइस का भी उपयोग नही करना होता है बल्कि अपने मोबाइल से ही मिंत्रा अकाउंट को बंद कर सकते है।

3.मिंत्रा से कांटेक्ट कैसे करे ?

सभी शॉपिंग साइट में यूजर्स को कॉल या चैट वाले कांटेक्ट ऑप्शन मिलते है, क्योकि कभी कभी शॉपिंग साइट से आर्डर करने पर प्रोडक्ट सही नही आता है, और उसे रिटर्न करने के लिए आपको कस्टमर केअर से बात करनी होती है, इसी तरह Discount या कैशबैक से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करनी हो, Myntra से Contact करने के लिए Contact Us वाला ऑप्शन मिल जाता है, जिसमे यूजर्स को Chat और Call Now वाले ऑप्शन मिल जाते है।

4.Myntra App में Mobile Number कैसे बदले ?

मिंत्रा ऐप्प में मोबाइल नंबर को बदलने के लिए इस ऐप्प में अपने नाम पर क्लिक करने पर Manage Your Account पर क्लिक करना है, इसके बाद यहां पर आपको अपने नंबर के आगे Change पर क्लिक करना है, फिर आपके इस नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, उस कोड को एंटर करने के बाद आपको Mobile Number Change करने के लिए ऑप्शन दिखने लगेगा, और भी नया नंबर लिखकर उसे वेरीफाई करा सकते है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Myntra Account Delete कैसे करे इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी शॉपिंग ऐप्प से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here