मोबाइल से Duplicate Contacts कैसे Delete करे ( Merge Contacts )

0
mobile se duplicate contacts kaise delete kare

मोबाइल फ़ोन से Duplicate Contacts को Delete कैसे करे, जब भी हम जीमेल से या कही से भी अपने मोबाइल में contacts की फ़ाइल को इनस्टॉल करते है तो उससे बहुत से duplicate contacts भी हमारे फ़ोन में आ जाते है, ये ऐसे नंबर्स होते है जो बार बार रिपीट होते है मतलब की आपने अगर किसी व्यक्ति का नाम और नंबर अपने मोबाइल में सेव किया है तो उसे mobile contacts कहा जायेगा, और वो एक से अधिक बार दिख रहा है

तो उसे duplicate contacts कहते है, कुछ मोबाइल में merge contacts वाला पहले से इनेबल होता है जिससे कि जब भी हम एक जैसे नंबर्स को कॉपी करते है तो वो ऑटोमटिकॉली ही रिमूव हो जाते है लेकिन सभी मोबाइल में ऐसा नही रहता है

और अगर आप एक ही नाम के एक जैसे बहुत से कॉन्टेक्ट्स को देखकर थक चुके है और उन सभी को एक साथ डिलीट करना चाहते है तो इसी का तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हु।

मोबाइल में Duplicate Contacts क्या है ?

Contents

Duplicate contacts ऐसे contact number होते है जिनमे किसी व्यक्ति का एक ही नाम और नंबर रहता है लेकिंन वो बार बार रिपीट होते रहते है, उदहारण के लिए जैसे मेरा नाम मनीष है और इस नाम से कोई अपने मोबाइल के contact में नंबर सेव करता है तो उसे एक से अधिक बार मनीष नाम से और भी contacts दिख रहे है

तो वो duplicate contacts ही माने जाएंगे। जब भी कोई नया फ़ोन ख़रीदता है तो उसमे पहले तो कोई समस्या नही होती लेकिन जैसे जैसे वह अपने मोबाइल को यूज़ करने लगता है और ज्यादा से जाएदा अप्प अपने डिवाइस में इनस्टॉल करता है तो इससे उसके डिवाइस की इंटरनल स्टोरेज भड़ने लगती है

और जाएदा अप्प्स को एक साथ रन करने से प्रॉसेसर भी इस्तेमाल होता है जिससे मोबाइल की बैटरी भी तेजी से डिस्चार्ज होती है और ऐसी ही एक समस्या contacts के साथ भी होती है, जब आपके मोबाइल में सोशल मीडिया अप्प का इस्तेमाल करते है तो वो आपके फ़ोन के सभी contacts की कॉपी बना देते है और वो एक ही नाम से बार बार दिखता है

इसे डिलीट किया जा सकता है लेकिन अगर आपके फ़ोन में बहुत जाएदा सोशल मीडिया अकाउंट है और जिनसे phone contacts की बहुत सारी कॉपी बन चुकी है तो उनको एक एक करके डिलीट करना बहुत कठिन होगा इसलिए इस पोस्ट में जो तरिका बताने वाला हु उससे All duplicate contacts को एक साथ delete किया जा सकता है।

How To Delete All Duplicate Contacts From Phone In Hindi ( Merge Contacts )

Duplicate contacts merge करना क्या है, जैसा कि मैंने बताया कि जब भी आप कोई अकाउंट जैसे gmail,whatsapp आदि बनाते या किसी भी सोशल मीडिया साइट पर रजिस्टर करते है है तो वो आपकी contacts की कॉपी बना देते है और पहले से आपके मोबाइल में जो नंबर सेव है वो एक ही नंबर बार बार दिखता है लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में ऐसा होता है

इसलिए कुछ मोबाइल में पहले से Contacts merge करने का ऑप्शन दिया रहता है जिससे एक ही नाम और नंबर के कांटेक्ट को डिलीट कर सकते है

ध्यान देने वाली बात ये है कि बहुत से लोगो का नाम एक जैसा होता है, और और आपने एक नाम से दो अलग अलग लोगो के नंबर सेव कर रखे है तो ये बहुत आवश्यक हो जाता है कि आप उन मेसे किसी भी contacts को delete न करे

क्योकि ऐसा करने से आपके एक फ्रेंड का नंबर डिलीट हो जाएगा। इसलिए merge contact वाला फीचर जायदातर फ़ोन में दिया जाता है जिसमें अगर एक ही नाम से दो अलग अलग लोगो के नंबर सेव है तो वो डिलीट नही होते है,

Mobile में Duplicate Contacts Merge कैसे करे ?

tap on system app setting
  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये यहां पर बहुत से ऑप्शन दिखेगे इनमेसे system app setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on contacts
  • System app setting में जाने के बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल की सभी system apps देखेगी जिनमेसे contacts पर क्लिक करदे।
mobile me duplicate contacts merge and delete kare
  • अभी आप contact setting में पहुँच जाएंगे यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे merge duplicate contact वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Merge duplicate contacts पर क्लिक करने के बाद यहां पर वो सभी डुप्लीकेट नंबर सेलेक्ट हो जायेगे जो एक ही नाम और नंबर के होंगे और नीचे आपको merge ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।

इस तरह आपके phone से duplicate contacts delete हो जायेगे। और इससे केवल वही कॉन्टेक्ट्स रिमूव होंगे जिनका नाम और नंबर एक जैसा होगा और अगर किसी कांटेक्ट का नंबर अलग है और नाम एक हौ तो वो इस मेथड से रिमूव नही होगा इसलिए बिना किसी टेंशन के इस मेथड का यूज़ कर सकते है।

Mobile Phone Se Duplicate Contacts Kaise Delete Kare ?

कुछ मोबाइल में merge duplicate contacts वाला कोई ऑप्शन नही होता है और अगर आपके स्मार्टफोन में ये ऑप्शन है तो दूसरी जगह पर भी हो सकता है क्योंकि सभी मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही होता है इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हु

जो कुछ ही मिनट में duplicate contacts को रिमूव कर देता है वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे होते है जो सही से काम करते है उन्हें मेसे एक अप्प के बारे में बताने वाला हु।

Duplicate Phone Number Delete वाला अप्प डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से duplicate contacts remover नाम के अप्प को डाउनलोड करना होगा इसे अभी तक 1 मिलियंस से जायदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.5 है और इसका साइज भी 2mb का है जो बहुत कम है जिससे आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भी जाएदा यूज़ नही होगी।
  • इस अप्प को अपने फ़ोन के डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर ये आपसे आपके मोबाइल के phone number को एक्सेस करने की परमिशन लेगा allow पर क्लिक करके परमिशन देदे।
  • फिर ये अप्प आपके मोबाइल के सभी नंबर को स्कैन कर duplicate contacts को find कर लेगा और वो इसमे दिखने लगेंगे।।
  • ये duplicate contacts पहले से सेलेक्ट होंगे आपको delete icon पर क्लिक करना है और सभी डुप्लीकेट नंबर्स को डिलीट कर देना है।

इस मेथड से किसी भी फ़ोन से duplicate contacts को delete किया जा सकता है।

Important –

इस मेथड से duplicate contacts को delete करने से पहले उनका backup फ़ाइल जरूर बना ले क्योकि अगर गलती से आपके मोबाइल से अगर जरूरी contacts delete हो जाते है तो उन्हें बाद में रिस्टोर कर सकते है।

क्योकि जैसा कि मैंने बताया कि बहुत ही कम अप्प्स ऐसे होते है जो सही से काम करते है इसलिए आप चाहते है कि की आपके कांटेक्ट सुरक्षित रहे तो उनका बैकअप लेना अतिआवश्यक है।

दोस्तो Android Mobile Se Duplicate Contacts Ko Delete Kaise kare, फ़ोन में एक जैसे नंबर्स को डिलीट कैसे किया जाता है इसके बारे में सीख ही गए होंगे यव जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here