App Hide & Unhide कैसे करे ( मोबाइल एप्प कैसे छुपाए 2024 )

0
app hide or unhide kaise kare

फ़ोन की सभी एप्प्स होम स्क्रीन पर ही दिखती है, इसलिये कोई भी आपका फ़ोन देखता है तो उसे आपके मोबाइल के सारे एप्प्स दिखने लगते है, और कई सारे लोग अपने डिवाइस के सभी अप्प्स को नही दिखाना चाहते है, इसलिए यहां पर आपको App Hide कैसे करते है इसके बारे में बताने वाला हु, Android Phone में यूज़र्स को बहुत सारे फीचर मिल जाते है, जैसे कि OSIE Vision Effect, Focus Mode, Screen Casting आदि लेकिन Mobile में Application Hide करने के किये कोई ऑप्शन नही मिलता है, वैसे कुछ फ़ोन में एप्प लॉक करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,

लेकिन अगर आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन से Apps को Hide करना चाहते है तो इसी का तरीका बताने वाला हु, इंटरनेट पर Beauty, Business, Education, Social, Shopping आदि कई सारे कैटेगरी के अप्प्स मिल जाते है, अगर आपके फोन में आपने Photos Click करने, फ़ोटो को सुंदर बनाने, वीडियो को एडिट करने, Short Video बनाने, Voice & Video Call करने के लिए कई सारे अप्प्स अपने फोन में इनस्टॉल किये है, जिन्हें आप फ़ोन की होम स्क्रीन पर नही दिखाना चाहते है, और मोबाइल में Apps को छुपा भी सकते है।

App Hide & Unhide कैसे करे ( मोबाइल एप्प को कैसे छुपाए 2024 )

Contents

जायदातर Smartphone App Hider वाला कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, इसलिए आपको एप्लीकेशन का यूज़ ही करना होता है, और यहां पर आपको App Hide करने के लिए 2 Application के बारे मे बताने वाला हु, जिनमेसे एक Launcher है, फ़ोन के लुक को बदलने के लिए यानी कि डिवाइस की Fonts, Wallpaper आदि को बदलने के लिए बहुत से लोग अपने मोबाइल में अलग अलग launcher का यूज़ करते है, इससे फ़ोन का यूजर इंटरफ़ेस भी बदल जाता है,

और आपके डिवाइस का लुक अच्छा दिखने लगता है, Mobile Launcher में Theme, Gestures, Home Screen Layout & Style, Widget आदि कई सारे ऑप्शन भी मिल जाते है, इसमे App Hide & Unhide करने वाला ऑप्शन भी मिल जाता है, जिससे की आप अपने डिवाइस की एप्प्स को छुपा भी सकते है, और उनको फिरसे Unhide भी कर सकते है।

1. Mobile में App Hide कैसे करे ( Using Apex Launcher )

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से Apex Launcher को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद इस अप्प को ओपन करे, यहां पर आपको Vertical और Horizontal यह 2 ऑप्शन दिखेगे इनमेसे किसी भी Style को सिलेक्ट कर सकते है इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको App Hide करने के लिए Set Your Home Screen Layout वाला ऑप्शन दिखेगा, यहां पर आप Rows और Columns को कितना छोटा या बड़ा रखना चाहते है, यह सिलेक्ट कर सकते है और Next पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको You Are All Set लिखा दिखेगा, आपको Home Screen वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अभी आपके डिवाइस का Launcher Change हो जाएगा, और यहा पर आपको Apex Setting वाला आइकॉन दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
tap on hidden apps option
  • इसके बाद आप Apex Launcher की Setting में पहुँच जायेगे, यहां पर Hidden Apps नाम ऑप्शन पाए क्लिक करे।
app hide kaise kare
  • और फिर Add Hidden App वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, आपको अपने डिवाइस के सारे अप्प्स दिखने लगेंगे, जिसको Hide करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे, इसी तरह आप जिन एप्प्स को हाईड करना चाहते है उन सभी को सलेक्ट कर सकते है, और फिर Hide Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आपके मोबाइल से एप्प हाईड हो जाएगा, और वो होम स्क्रीन पर नही दिखेगा।

App Unhide कैसे करते है

मोबाइल में एप्प को छुपाने के बाद उसे फिरसे दिखाना चाहते है तो इसके लिए उसे Unhide करना होता है।

  • सबसे पहले Apex Launcher की Setting में जाये, यहां पर आपको Home Screen, Folder, Themes, Advance Setting आदि ऑप्शन दिखेंगे, इनमेसे आपको Hidden Apps वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
app hide karne ka tarika
  • यहां पर आपको अपने डिवाइस के सभी Hide apps दिखने लगेंगे जिनमेसे जिस भी App को Unhide करना चाहते है उसके आगे Unhide वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

2. App Hide करने का तरीका

अगर आप Launcher का उपयोग नही करना चाहते है तो इस तरीके का यूज़ कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर से App Hider को डाउनलोड करना है।
  • इस एप्प को अपने फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, यहा पर इसकी Term & Conditions दिखेगी, जिनको आप read करने के बाद Agree & Continue वाले ऑप्शन पर क्लीक कर सकते है।
  • फिर यह पर आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको + Icon पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपसे App Hide करने के लिए सिलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, यहा पर आपको कई सारे एप्लीकेशन दिखेगे, जिनमेसे आप जिस भी एप्प को छुपाना चाहते है, उसपर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।
  • इसके बाद आपको Clone to Hidden space वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपने जिस App को सेलेक्ट किया था उसका Clone बन जायेगा, फिर आपको उसपर क्लिक होल्ड करना है और Hide वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

Mobile में एप्प कैसे छुपाये

वैसे तो फोन में कई तरह के Apps होते है, लेकिन जायदातर लोग Social Media Apps का अधिक उपयोग करते है, अगर आप Facebook, WhatsApp, Instagram आदि सोशल मीडिया एप्प का यूज़ करते है और Facebook, WhatsApp को Hide करना चाहते है तो यहां पर आपको App Hide करने वाले एप्लीकेशन के बारे में ही बताने वाला हु, जिसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल की Gallery को भी हाईड कर सकते है, और मोबाइल के Photo और Videos को छुपा सकते है, लगभग सभी लोग अपने फ़ोन में Photos, Videos, Document आदि को स्टोर करके रखते है, क्योकि यह महत्वपूर्ण डाटा होता है और इसी तरह ही मोबाइल में Apps भी होते है।

निष्कर्ष –

Mobile में App Hide कैसे करे, यहां पर आपको मोबाइल में एप्प को छुपाने के 2 तरीको के बारे में बताया है, लेकिन अगर आप किसी थर्ड पार्टी एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना चाहते है तो Application को Lock कर सकते है, और जायदातर स्मार्टफोन में यूज़र्स को एप्प लॉक वाला फ़ीचर मिल जाता है।

दोस्तो Mobile के App Hide कैसे करते है इसके बारे में सीख ही गए ही होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here