Hii guys, Whatsapp Sticker download कैसे करे और भेजे ये आज में आपको इस article में बताने वाला हु। whatsapp एक popular social messaging app है जिसमें हमे बहुत से features मिलते है इसपर हम अपने दोस्तों के साथ chat कर सकते है
उन्हें voice call और video call भी कर सकते है और अपना group भी बना सकते है। और अब whatsapp ने अपने new update में एक और feature add किया है जो है WhatsApp Sticker जैसा कि आपको पता ही होगा पहले हम whatsapp पर जब भी अपने दोस्तों या किसी के साथ में chat करने समय emoji और Gif ही सेंड करने का ऑप्शन मिलता था लेकिन अब हम sticker download करके send कर सकते है।
whatsapp ने अपने users के chat experience को और अच्छा बनाने के लिए अपना बहुत ही कमाल का sticker feature अपने messaging app में ये फीचर जोड़ा है
पहले Facebook Messenger और Hike App में हमे sticker मिलते है जिन्हें हम friends से Chat करते समय इस्तेमाल कर सकते है उसी तरह अब आप WhatsApp में भी इनका इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने दोस्तों के साथ chat करना और भी सरल हो जाएगा।
- WhatsApp Deleted Messages को Recover कैसे करे ? या डिलीट मैसेज कैसे देखे
- whatsapp Dark Mode में कैसे चलाये
WhatsApp Sticker क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में
Contents
सभी लोगो को पता है कि whatsapp अपने new update में नए नए feature देता रहता है। जैसे अभी ही 2018 में इसमे Pin Chat Feature, Dismiss Admin आदि feature add किये गए और अब October 2018 में इसने अपने app में sticker वाला option add कर दिया है आज कल बहुत से लोग emoji का chat में जाएदा use करते है text message में लगातार chat करते रहना boring लगने लगता है
इसलिए सभी social media apps में हमे emojis मिलती है जिनका इस्तेमाल करके हम बिना text message लिखे ही सामने वाले को अपनी feelings बता सकते है। और sticker के द्वारा chat करना तो और भी आसान हो जाता है पहले हमे whatsapp में sticker नही मिलते थे जिससे chat करते समय जाएदा मज़ा नही आता था लेकिन अब अपने friends के साथ और भी अच्छे से chat कर पाएंगे
WhtasApp Sticker Download कैसे करे ?
अगर आप भी whatsapp sticker download करना चहते है तो इसके लिए जाएदा कुछ नहीं करना होगा और न ही इसके लिए किसी दूसरे एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा आप मेसे बहुत से लोग ये तो समझ गए होंगे की whatsapp पर sticker भेजे जा सकते है लेकिन कैसे भेजते है या whatsapp पर sticker download कैसे किया जाता है
अगर इसके बारे में नहीं जानते है तो इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु वैसे तो बहुत से एप्पस इंटरनेट पर उपलब्ध है जहाँ से आप whatsapp sticker download कर सकते है लेकिन यहाँ पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु उससे बिना किसी एप्प का उपयोग किये ही नए sticker को whatsapp में जोड़ा जा सकता है
क्योंकि यहाँ पर में आपको whatsapp में जो sticker मिलते है वोही whatsapp sticker download करने के बारे में बताने वाला हु ये तरीका बहुत ही सरल है लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे में नहीं पता होता है तो इस पोस्ट को पढ़कर आपको आसानी से की व्हाट्सएप्प पर स्टीकर कैसे डाउनलोड किया जाता है
WhatsApp पर Sticker Download कैसे करे ? सरल तरीका हिंदी में
- सबसे पहले sticker feature प्राप्त करने के लिए अपने whatsapp app को update करना होगा जिसे google play store से कर सकते है।
- फिर इसको update करने के बाद अब अपने जिस भी friend को stickers भेजना चाहते है उसके inbox में जाये और type a message पर क्लिक करे। और फिर emoji icon पर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर आपको 3rd number पर एक new option दिखेगा पहले हमें इसमें emoji और gif ये 2 option दिखते थे लेकिन अब ये stickers option भी इसमे add हो गया है इसपर क्लिक करदे। यहां पर आपको बहुत से stickers दिखने लगेंगे जिनपर क्लिक करके इन्हें अपने दोस्तो को send कर सकते है।
- अगर आपको और भी stickers add करना है तो यहां last में + icon पर क्लिक करदे फिर all stickers दिखने लगेंगे अब जो भी आपको पसंद हो उसके आगे download icon पर क्लिक करके उस sticker download कर सकते है।
WhatsApp पर Sticker कैसे भेजे ? और Faviorate List में जोड़े
जितना आसान whatsapp पर sticker download करना है उससे कही जायदा आसन उन्हें अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना है जिस तरह से आप अपने दोस्तों से चैट करते समय एमोजी और गिफ का यूज़ करते है उसी तरह से भी स्टीकर को भी यूज़ कर सकते है लेकिन आप इसके बारे में पूरी तरह से जानना चाहते है तो यहाँ पर आपको पूरी जानकारी ही बताई जाएगी
- whatsapp पर sticker भजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp messenger को ओपन करे
- whatsapp को ओपन करने के बाद अपने उस फ्रेंड के चैट इनबॉक्स में जाये जिसे आप स्टीकर भेजना चहते है
- अपने दोस्त के इनबॉक्स में जाने के बाद यहाँ पर निचे आपको type a message वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे और फिर यहाँ पर 3rd number पर sticker वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे
- यहाँ पर जो sticker download किये थे वो यहाँ पर दिखने लगेंगे अब जिस भी स्टीकर को आप अपने दोस्त को भेजना चहते है उसपर क्लिक करके भेज सकते है
- अब अगर इनमें से किसी को favorites list में add करना चाहते है तो उसपर finger से hold फिर आपको favorite वाला option दिखने लगेगा add पर क्लिक करदे।
इस तरह दोस्तो आप इन stickers को अपने friends या किसी से भी chat करते समय इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष –
whatsapp sticker download करने और भेजने का तरीका आप जान ही चुके है और इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कोई भी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड नहीं करना होगा और न इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा
और ऐसा भी नहीं है की whatsapp पर sticker download करने के लिए कंप्यूटर की जरुरत हो, मोबाइल से इन्हें आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और अपने दोस्तों को भेजा भी जा सकता है और इन sticker का साइज भी बहुत कम होता है जिससे आपके मोबाइल की जाएदा स्टोरेज भी use नहीं होती है
- किसी को बिना बताए उनके phone calls & messages कैसे पता करे
- whatsapp status feature क्या है और कैसे यूज़ करे
Whatsapp से Sticker कैसे भेजे या Send करे, whatsapp में sticker download और use कैसे करते है ये अब आप सीख ही गए होंगे ये पोस्ट आपको अच्छा लगा और useful रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें ऐसी और भी इंटरनेट और व्हाट्सप्प ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे