Wi-Fi Direct Kya Hai in Hindi, फ़ोन में Wi-Fi Direct से Files Share कैसे करते है. दोस्तों आप इंटरनेट यूजर है तो आप Wifi के बारे में जानते ही होंगे, लगभग सभी लोग जो internet यूज़ करते है उन्हें मोबाइल डाटा, हॉटस्पॉट और WI-FI के बारे में पता होता है. क्योंकि अगर आपके फ़ोन में इंटरनेट balance नहीं है तो आपको इंटरनेट चलाना है
और आपके फ्रेंड के फ़ोन में इंटरनेट बैलेंस है तो आप अपने friends या किसी के भी मोबाइल से अपने फ़ोन में इंटरनेट यूज़ करना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन में Wi-FI और अपने फ्रेंड्स के मोबाइल में हॉटस्पॉट इनेबल करना होता है
और फिर उससे आप कनेक्ट करके wifi का यूज़ करके नेट चला सकते है. ये आप जानते ही होंगे. लेकिन आज में आपको WI-FI Direct Kya Hai इसके बारे में बताने वाला हु, इस्सके नाम आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन आप मेसे कुछ ही लोग होंगे जो इस्सके बारे में जानते होंगे.
- Net Banking क्या है ? इन्टरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान की जानकारी
- VPN क्या है? VPN [ Virtual Private Network ] को कैसे यूज़ करे
Wi-Fi Direct क्या है ? What is Wi-FI Direct In Hindi
Contents
WI-FI Direct जिसे स्टार्टिंग में WI-FI P2P भी कहा जाता था. ये वायरलेस एक्सेस पॉइंट के बिना एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को जोड़ने के लिए यूज़ किया जाता है, WI-FI Direct से आप विथाउट वायरलेस router के एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है, सरल शब्दो में कहा जाये तो अगर आपके फ़ोन में WI-FI Direct है
तो उससे आप दूसरे andorid phone को कनेक्ट कर सकते है और उससे कोई भी फाइल्स जैसे वीडियो, इमेज, डाक्यूमेंट्स, पीडीऍफ़ आदि कुछ भी शेयर कर सकते है.
और आप इसे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में इंटरनेट शेयर भी कर सकते है. आप मेसे बहुत से लोग जानते होंगे की हम हॉटस्पॉट का यूज़ करके एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन को कनेक्ट कर सकते है
इस्सके लिए हमे एक फ़ोन में हॉटस्पॉट और दूसरे फ़ोन में Wi-fi enable करना होता है लेकिन WI-FI Direct से बिना हॉटस्पॉट के ही एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है, और उसमे कोई भी फाइल्स जैसे इमेज वीडियो डॉक्यूमेंट आदि भी ट्रांसफर कर सकते है
WI-FI Direct Kya Hota Hai ? In Hindi
मोबाइल में फ़ाइल साझा करने के लिए बहुत से से लोग ब्लूटूथ का यूज़ करते है लेकिन ब्लूटूथ से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फ़ाइल शेयर करने में बहुत अधिक समय लग जाता है इसलिए सभी लगभग फ़ोन में हमे wi-fi Direct वाला ऑप्शन मिलता है लेकिन क्या होता हौ ये Wi-fi Direct और इससे file Transfer कैसे की जाती है
इसी के बारे में इस आर्टिकल में बताऊंगा। Wi-Fi Direct से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच में P2P Connection बना सकते है एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में फ़ाइल जैसे इमेज, वीडियो, सांग आदि को साझा भी कर सकते है ये wi-fi से file transfer करने का बहुत सरल तरीका है
जिसे बहुत से sharing apps भी इस्तेमाल करते है अगर आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में कोई बढ़ी फ़ाइल जैसे मूवी या गेम भेजना चाहते है तो ब्लूटूथ से उसे भेजने में बहुत जाएदा समय लग सकता है
लेकिन wi-fi direct से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में file share करने में कुछ ही मिनट लगते है चाहे वो फ़ाइल कितनी भी बड़ी क्यो न हो इसलिए बहुत से लोग अभी ब्लुटूथ से नही बल्कि wifi से file share करते है,
क्योकि इससे किसी डाटा को एक डिवाइस से दूसरे में ट्रांसफर करने में बहुत कम समय लगता है और बहुत ही फ़ास्ट तरीके से डाटा transfer होता है,
कुछ लोग sharing apps जैसे Xender, Flash Transfer आदि का यूज़ करके wifi से data फ़ाइल जैसे image, video, audio आदि एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में transfer करते है लेकिन बिना किसी sharing apps के भी wi-fi direct से file transfer की जा सकती है।
wifi direct का यूज़ करके आसानी से बिना किसी एप्प का यूज़ किये एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में से videos, photos, apps, Document आदि कोई भी Files Share कर सकते है. वैसे आप ब्लूटूथ का यूज़ करके भी Files Transfer कर सकते है लेकिन ब्लूटूथ से फाइल्स शेयर करने में बहुत टाइम लगता है और आप हॉटस्पॉट का यूज़ करके भी Files Send कर सकते है.
लेकिन इसके लिए Google play store से Flash Transfer, Xender, Share it जैसी एप्प्स को डाउनलोड करना होता है लेकिन आप किसी भी एप्प को डाउनलोड किये बिना अपने स्मार्टफोन से Fast Files Transfer करना चाहते है तो इस्सके लिए आप wi-fi direct का यूज़ कर सकते है और Without Any Apps के एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में Data Transfer कर सकते है.
- आप अपने जिस भी फ्रेंड्स या किसी को भी फाइल्स शेयर करना चाहते है उसके फ़ोन में Setting में जाएं और wi-fi में जाकर wi-fi direct को enable करदे.
1. अब अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जाये और जिस भी फाइल( वीडियो इमेज अप्प्स) को सेंड करना है उसपर होल्ड करे फिर यहाँ निचे आपको share icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
2. यहाँ आपको File Share करने के लिए बहुत से ऑप्शन दिखेंगे उनमेसे wi-fi direct पर क्लिक करदे.
- अब स्कैनिंग होना स्टार्ट हो जायेगा और थोड़ी देर बाद आपको आपके फ्रेंड जिस्सके मोबाइल में आपने wi-fi direct किया था उसस्के डिवाइस का नाम दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
- अब आपके फ्रेंड के मोबाइल में Accept & Cancel का मैसेज शो होगा, Accept पर क्लिक करदे, फिर आपकी File Transfer होने लगेगी.
इसी तरह फ्रेंड्स आप भी आसानी से Wi-Fi Direct का यूज़ करके एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में data Files Share & Transfer कर सकते है.
Conclusion –
लगभग सभी स्मार्टफोन में wi-fi direct वाला ऑप्शन रहता है अगर आपके मोबाइल में ये ऑप्शन नही है और wi-fi वाला ऑप्शन है और आप फ़ास्ट तरीके से अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में डाटा ट्रांसफर करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है
लेकिन इसके लिए आपको अपने मोबाइल के wifi को दूसरे डिवाइस के हॉटस्पॉट से कनेक्ट करना होगा और इसके लिये किसी sharing app का भी यूज़ करना होगा फिर आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में file transfer कर सकते है।
दोस्तों Wi-FI Direct Kya Hai, WI-FI Direct Se Files Share Kaise Kare In Hindi वाला ये पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा एंड आपके लिए हेल्पफुल रहा तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरुर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड आर्टिकल डेली रीड करने के लिए हुअरी साइट पर विजिट करते रहे.
Dear friend aapka ka ye topic bahut achchha laga iske liye aapko tahe dil se Shukriya
thanks for your valuable feedback