किसी भी App Notification को ब्लॉक कैसे करे, Mobile Me notification Band Kaise Karte Hai , अगर आप भी एंड्राइड यूजर है और अपने मोबाइल में बहुत सारे apps install किये हुए है तो आपको उन apps से notification मिलती ही होगी, वैसे तो मोबाइल नोटिफिकेशन सभी को अच्छे लगते है लेकिन जब ये बार बार आने लगे तो किसी को अच्छे नही लगते फिर ये एक समस्या जैसी लगने लगती है
और बहुत से android user को ये notification से संबंधित समस्या होती है क्योकि जब आप बहुत सारे एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है तो उनसे बार बार फालतू के notification आने लगते है जिससे यूजर परेशान हो जाते है लेकिन वो अपने मोबाइल के उन apps को uninstall या डिलीट भी नही करना चाहते है
तो क्या बिना app को डिलीट किये भी उसकी notification block की जा सकती है तो हा ऐसा संभव है और 1 app ही बल्कि जितनी भी apps आपके मोबाइल में है सभी की notification को ब्लॉक कर सकते है और फिर जब आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन करेगे तो किसी भी apps से कोई भी notification receive नही होगा।
मोबाइल में Notification कैसे बंद करे ?
Contents
मोबाइल में आने वाली फालतू की नोटिफिकेशन को बंद कैसे करे, इसके बारे में बहुत से लोग सर्च करते रहते है, इंटरनेट पर app notification block करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन उप्लब्ध है लेकिन इस पोस्ट में आपको बिना किसी App का यूज़ किये Mobile Notification Band Karne Ka Tarika बताने वाला हु और ये एक बहुत ही सरल तरीका है
जिसे किसी भी मोबाइल में यूज़ किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए notification क्या है और ये हमारे मोबाइल के लिए क्यो जरूरी होती है, notifications जिसका हिंदी में मतलब अधिसूचना या सूचना देना भी होता है जब भी किसी अप्प में कोई अपडेट होता है तो वो नोटिफिकेशन के द्वारा आपको सूचना देते है
जैसे कि सोशल मीडिया अप्प जैसे फेसबुक में जब कोई आपको रिक्वेस्ट भेजता है, फॉलो करता है, मैसेज भेजता है, आपकी फेसबुक फ़ोटो पर लाइक और कमेंट करता है, आपकी कमेंट को लाइक करता है, आपने जिस पोस्ट में कमेंट की है उस पोस्ट पर कोई कमेंट करता है
तो आपको facebook से notification प्राप्त होता है, इसी तरह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी जब कोई आपको फॉलो करता है या आपकी फ़ोटो पर लाइक और कमेंट करता है तो उसकी भी सूचना आपको notification के द्वारा मिलती है तो ये कितना जरूरी है ये आपको बताने की जरूरत नही हौ क्योकि आपके सोशल मीडिया अकाउंट में जब कोई अपडेट होता है
तो उसकी सूचना आपको मिल जाती है, इससे अगर आपका कोई दोस्त आपको व्हाट्सएप्प फेसबुक आदि पर मैसेज भेजता है तो आपको पता चल जाता है कि आपके दोस्त ने आपको मैसेज भेजा है और उसके मैसेज का रिप्लाई कर सकते है,
लेकिन कभी कभी app notification से यूज़र्स को प्रॉब्लम भी होने लगती है क्योंकि उन्हें सभी apps से एक साथ बहुत सारे notifications आते है जिससे कि उनके मोबाइल का notification bar ही भड जाता है
मतलब की जैसे अगर आपने अपने मोबाइल में 15 से 20 apps इनस्टॉल कर रखी है और उन सभी apps से आपको अगर 2 से 3 notification ही आते है तो वो ही 30 से 40 हो जायेगे जो कि बबहुत अधिक हो जाएंगे इसलिए बहुत से यूजर सोचते है कि क्या कोई ऐसा तरीका है
जिससे सभी apps के notification को ब्लॉक किया जा सके तो ऐसा किया जा सकता है और लगभग सभी मोबाइल में हमे app notification को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाता है।
Mobile App Notification Band / Block Kaise Kate Hai
मोबाइल में एप्लीकेशन से आने वाले फालतू के नोटिफिकेशन से यूज़र्स को बहुत परेशानी होती है ये बात सही है कि कुछ app notification मत्वपूर्ण होते है लेकिन जायदातर फालतू ही होते है इसलिए इस आर्टिकल में आपको मोबाइल में app notification को बंद या ब्लॉक कैसे करे इसके 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु
और इन दोनों तरीको को यूज़ करने के लिए न ही आपको अपने मोबाइल को रुट करना होगा और न ही उसमे किसी भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा बिना किसी मोबाइल एप्प और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किये ही अपने फ़ोन में आने वाले नोटिफिकेशन को बंद कर सकते है
और इसके लिए आपका डिवाइस भी रूटेड होना जरूरी नही है, mobile root करने से उसके सभी फ़ीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है जिन फीचर को रुट करने से पहले नही इस्तेमाल कर सकते है लेकिन मोबाइल को रुट करने के बाद उसमे वायरस आने के चान्सेस बढ़ जाते है और अगर rooted phone में वायरस आ जाता है तो वो brick भी हो सकता है
इसलिए कोई भी स्मार्टफोन यूजर अपने स्मार्टफोन को रुट नही करना चाहता है इसलिए इस पोस्ट में आपको जो तरीका बताने वाला हु उसके लिए भी root require नही हौ बिना rooted phone में और लगभग सभी फ़ोन में ये app notification block Karne Ka Tarika काम करेगा।
Android Phone Me App Notification Block Kaise Kare ( Saral Tarika )
Step-1 Go To Mobile Setting
मोबाइल के नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए अपने फ़ोन की setting में जाये यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे status bar & notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
Step-2 Tap on Manage Notification
फिर इसकी सेटिंग में पहुँच जायेगे यहाँ पर manage notification वाला एक ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करे।
Step-3 Select App
Manage notifications पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल सभी apps दिखेगे इनमेसे जिस भी app की notification ब्लॉक करना चाहते है उस app पर क्लिक करदे।
Step-4 Disable Allow Notifications option
फिर आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे allow notifications के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे disable करदे। ऐसा करने के बाद उस app से आपको कोई भी notification receive नही होगी।
इस मेथड से आप सभी apps के notification block कर सकते है।
मोबाइल के Notification कैसे बंद ( ब्लॉक) करे ?
अगर पहले वाला तरीके को यूज़ नही करना चाहते है और app manager से notification off करना चाहते है तो ये भी संभव है क्योकि जैसा कि सभी जानते ही है कि सभी मोबाइल में यूजर इंटरफ़ेस एक जैसा नही रहता है अगर आपके मोबाइल में कोई ऑप्शन एक जगह पर है तो वो ही ऑप्शन आपके दोस्त के मोबाइल में दूसरी जगह पर भी हो सकता है इसलिए अगर आपकप notification setting में ये ऑप्शन खोजने में समस्या हो रही है तो इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये और यहां पर more setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर app manager वाला एक ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
- App manager मे आपको अपने मोबाइल की सभी apps दिखेगी इनमेसे जिस भी app से आने वाली notification को बंद करना चाहते है उस app पर क्लिक करदे।
- फिर आपको यहां पर नीचे storage, data usage, permission आदि कुछ ऑप्शन दिखेगे इनमेसे notification वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- और allow notifications के आगे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे disable करदे।
इस तरह आप आसानी से Mobile App से आने वाली notification को रोक सकते है और ब्लॉक कर सकते है।
Conclusion –
Mobile में आने वाली फालतू की notification को बंद कैसे करे इसकी बारे में इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई गई है, क्योकि बहुत से यूजर को ऐसी समस्या अपने फ़ोन में होती है, mobile Apps Se aane Wale Notification Kaise Roke इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा
और इसके लिए आपको अपने डिवाइस में इंटरनेट से कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड नही करना होगा, इसलिए आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज भी यूज़ नही होगा और न ही किसी थर्ड पार्टी साइट से अपने डिवाइस में कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।
दोस्तो मोबाइल में नोटिफिकेशन कैसे बंद करे, How To Block App Notification in Mobile Phone in Hindi ये अभी आप सीख ही गए होंगे ये android tricks से संबंधित जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही
तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया पर भी साझा करें और इस पोस्ट में कोई स्टेप समझ न आया हो या दूसरी पोस्ट से रेलटेड कोई सवाल है तो कमेंट में बताये और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।।