Facebook Messenger Logout कैसे करे, फेसबुक मैसेंजर से अपना एकाउंट कैसे लॉगआउट रिमूव करे दोस्तों आप facebook user है तो आप इसमें अपने दोस्तों के साथ में बात करते ही होंगे और आपके मोबाइल में इसका messaging app भी होगा लगभग सभी लोग अपने facebook friends के साथ में बात करने के लिए messenger का उपयोग करते है
क्योंकि इससे चैट करना तो सरल होता है और इससे कॉल भी कर सकते है और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत सरल है इंटरनेट पर वैसे तो बहुत सारे social messaging app उपलध है जिनसे आप अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते है और उन्हें वौइस् और वीडियो कॉल भी कर सकते है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और जिन्हे फ्री में उपयोग किया जा सकता है
Facebook messenger एक बहुत ही लोकप्रिय messaging है जिसे सभी लोग अपने दोस्तों के साथ में चैट करने के लिए इस्तेमाल करते है
facebook के मैसेज रीड करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है क्योकि इसमे आपको बहुत से फीचर मिलते है जैसे आप इससे अपने friend के साथ चैट करने के अलावा उन्हें voice & videos call भी कर सकते है.
और आप अपना conversation group भी create कर सकते है जिससे आप इसमें group chat कर सकते है और अपने जितने चाहे उतने दोस्तों को इस ग्रुप में जोड़ सकते है अगर आप अपने 2 या 2 से जायदा दोस्तों के साथ में एक साथ एक ही समय पर चैट करना चहते है
तो ऐसा कर सकते है मेससेंगर में आपको चैट हेड बनने का ऑप्शन मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने 4 ya 6 और जाएदा से जायदा दोस्तों के चैट कर सकते है और उन्हें तेजी से अप्लाई कर सकते है
और इससे आप sticker, emoticon etc भी send कर सकते है. कुछ लोग facebook lite messenger का भी यूज़ करते है जो facebook ने अभी कुछ मंथ पहले ही लांच किया है लाइट के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप निचे लिंक पर क्लिक कर पोस्ट रीड कर सकते है और इस पोस्ट में आपको messenger logout करने का तरीका बताऊंगा
Facebook Messenger को Logout कैसे करे ?
Contents
अगर आप facebook messenger को logout करना चाहते है तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए की messenger को logout करने में क्या समस्या आती है आप अगर स्मार्टफोन यूजर है चाहे आपके पास कोई भी android या apple हो आपने उसमें देखा होगा की messenger की सेटिंग में जाने के बाद कोई भी logout का ऑप्शन नहीं मिलता है
लेकिन सभी लोग हर समय messenger पर ऑनलाइन नहीं रहना चाहते है इस्सलिये वो सोचते है की क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे इससे लॉगआउट किया जा सके और जैसा की सभी लोगो को पता है की आपके मोबाइल को फ्रेंड्स भी कभी कभी इस्तेमाल कर लेते है
तो अगर वो मोबाइल में messenger को ओपन करगे तो वो आसानी से आपके सभी चैट को पढ़ सकते है इसलिए अगर आप चाहते है की आपकी चैट जो आपने अपने दोस्त या किसी पर्सन से की है वो कोई न पढ़े तो तो इसके लिए एक ऑप्शन यही रहता है की आप अपने messenger को logout करदे लेकिन जैसा की मैंने बताया की इसमें
Logout करने का कोई ऑप्शन नहीं है जैसे हम facebook app में सेटिंग में जाकर logout कर सकते है और अपने दूसरे अकाउंट से facebook में login कर सकते है. लेकिन messenger logout या sing out करने का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है.
सभी लोगो को यही प्रॉब्लम रहती है अगर किसी की 2 या 2 से जाएदा facebook id है और वो अपनी 1 facebook id को मैसेंजर से रिमूव कैसे करे करके दूसरी id के messages रीड करना चाहते है तो ऐसा नहीं कर पाते क्योंकि इसमें लॉगआउट करने का ऑप्शन ही नहीं रहता.
- Facebook Custom Friend List क्या है और कैसे बनाये
- Facebook Feature Image में Profile Intro Supported Thumb कैसे जोड़े
How to Logout From Facebook Messenger in Hindi
इंटरनेट पर आपको आपको बहुत सी अप्प्स मिलती है जिनका use करके आप messenger से आसानी से लॉगआउट कर सकते है लेकिन यहाँ पर में आपको जो तरीका बताने वाला हु उसमे आपको किसी भी एप्प का इस्तेमाल नहीं करना होगा और न इंटरनेट पर किसी साईट से कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और इसके लिए अपने mobile को कंप्यूटर से भी कनेक्ट नहीं करना होगा और न ही उसमें सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा
लेकिन अगर आप सोच रहे है की इस तरीके से आपके messenger में logout option add हो जायेगा तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है
क्योंकि ये facebook का app है और इसमे किसी भी प्रकार का बदलाव भी उसस्के द्वारा ही किया जा सकता है लेकिन यहाँ पर में आपको एक ऐसे सरल तरीके के बारे में बताने वाला हु जिससे आप कुछ ही स्टेप्स से अपने फ़ोन से messenger logout कर सकते है
Facebook Messenger Logout कैसे करते है पूरी जानकारी हिंदी में
फ्रेंड्स जैसा की मैंने आपको बताया की messenger में logout करने का कोई ऑप्शन नहीं है लेकिन आप बिना किसी ऑप्शन के भी आसानी से और बिना किसी एप्प का यूज़ किये इससे logout कर सकते है इस्सके लिए निचे बताये इंस्ट्रक्शन्स को फॉलो करे.
स्टेप -1 सबसे पहले अपने phone की setting में जाए. और apps पर क्लिक करे.
स्टेप- 2 अब यहाँ आपको अपने फ़ोन की सभी Apps दिखेगी उनमे मैसेंजर एप्प भी शो होगी उसपर क्लिक करदे
स्टेप- 3 अब यहाँ आपको निचे clear data का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे.
स्टेप- 4 clear data पर क्लिक करने के बाद आपका messenger logout हो जायेगे.
इसी तरह फ्रेंड्स आप आसानी से इन 4 स्टेप्स को फॉलो कर facebook से messenger logout कर सकते है
Messenger Lite से Account Remove कैसे करे ?
ये facebook messenger का ही lite version है कुछ लोगो के फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज जाएदा नहीं होती है अगर आपके मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज 8gb या 16gb है उसमे जाएदा अप्प डाउनलोड कर लेते है तो वो हैंग होने लगता है और messenger का साइज 40mb का है जायदा बड़ा तो नहीं है लेकिन मोबाइल में इनस्टॉल होने का बाद इसका साइज और जाएदा बढ़ जाता है
इसलिए उन मोबाइल यूजर के लिए facebook ने messenger का लाइट वर्शन दिया है इसका साइज भी 3mb का है जिसे कोई भी आसानी से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकता है और इसको फ़ोन में इनस्टॉल करने से उसकी इंटरनेर स्टोरेज भी जायदा use नहीं होती है इसी बहुत से लोग इसी का जाएदा उपयोग करते है
वैसे तो messenger lite से भी logout करने का तरीका भी एक जैसा ही है लेकिन जैसा की आप जानते ही है कि सभी मोबाइल का यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग रहता है यानि एक ही ऑप्शन अलग फ़ोन में अलग जगह पर होता है इसलिए यहाँ पर में आपको दूसरे फ़ोन से facebook messenger logout करने का तरीका बताने वाला हु
- सबसे पहले अपने मोबाइल की setting में जाए फिर यहाँ पर बहुत सारे आप्शन दिखेंगे नीचे स्क्रॉल करने के बाद more setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
- More setting में जाने के बाद यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे app manager वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ।
- यहां पर आपको अपने मोबाइल के सभी apps दिख जायेगे नीचे की तरफ स्क्रोल फिर आपको messenger lite का अप्प दिखेगा।। उसपर क्लिक करदे।
- Messenger lite app पर आप जैसे ही क्लिक करेगे यहां पर force stop और uninstall ये 2 ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे आपको किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट नही करना चाहिए। आपको messenger lite के नीचे storage, data uses, notification permission आदि मेसे से ही किसी ऑप्शन को सेलेक्ट करना है यहां पर नीचे storage वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- Storage पर क्लिक करने के बाद यहां पर clear data और clear cache ये ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे clear data पर क्लिक करना है। फिर आपको एक message दिखेगा की clear डाटा करने से उस अप्प का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा । आपको clear पर क्लिक करके confirm कर देना है।
नाउ कुछ ही देर में आपके messenger app का data clear हो जाएगा। अभी आप अपने messenger lite को ओपन करके देख सकते है वहा से logout हो चुके होंगे।
इस तरह messenger lite से अपने एकाउंट को remove कर सकते है।
निष्कर्ष –
Faceboook Messenger से Logout कैसे किया जाता है इसके बारे में आपको पता चल ही गया होगा। इस मेथड से आप android mobile ने नही बल्कि apple iphone से भी facebook messenger logout कर सकते है ये बहुत ही सरल तरिका है जिससे मोबाइल के mesenger को बंद कर सकते है क्योंकि इसे ये हमेसा चालू रहेगा तो जब भी इंटरनेट ऑन करेगे तो कोई भी आपको मैसेज करेगा तो उसका नोटिफिकेशन आपको मिलेगा।
और आप अपनी facebook id को logout कर देते है और messenger में वो id login है तो कोई भी आपको message करेगा तो उसका notification आपको मिलेगा ही यानी कि facebook app से अपने account को logout करने के बाद वो messenger logout नही होता है आपको उसे अलग से sign out करना होता है जिसके बारे में मैने इस पोस्ट में पूरी जानकारी के साथ बताया है।
दोस्तो मोबाइल से facebook messenger logout कैसे करे, messenger lite में logout कैसे करते है, मैसेंजर से अपना एकाउंट लॉगआउट करने का तरीका वाला ये पोस्ट अगर आपको अच्छा लगा और आपके लिए फायदेमंद रहा तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और पोस्ट अपडेट की नोटिफिकेशन facebook पर प्राप्त करने के लिए हमारे facebook page को लाइक जरूर करे और नयी पोस्ट की जाकारी अपने ईमेल पर पाने के लिए हमारी साइट को अभी सब्सक्राइब करे.
Great article sir thank you so much for sharing this..
Sar mere tablet me clear data nhi bta rha plz help me
app manager me jakar messenger par click kare waha par clear data wala option dikh jayega