Net Banking क्या है ? Internet Banking के फायदे और नुकसान जाने

13
Net banking kya hai internet banking full detail in hindi

Hii friends online banking net banking क्या है, नेट बैंकिंग क्या है ये मैं आज आपको यहाँ पर बताने वाला हु. आप student, business man, sales man, normal person कोई भी हो आपका Bank में Account तो होगा ही क्योंकि आज कल कोई ऐसा कोई नहीं है जिस्का bank में account न हो छोटे बच्चे से लेकर old man (बुजुर्गो) तक सभी का किसी न किसी bank में account होता ही है. और जबसे 500-1000 की करेंसी चेंज हुई है

तब से बहुत से लोगो जिनका पहले अकाउंट नहीं था उन्होंने भी अपना bank में account ओपन करा लिया है. आज कल सभी काम इंटरनेट के द्वारा किये जाते है जैसे किसी भी फॉर्म को fill करने से लेकर dating और marriage आदि के लिए भी सभी लोग internet का इस्तेमाल करते हैऔर बैंकिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है

एक bank में कम से कम 10000 से 20000 लोगो का account होता है वो उन सभी लोगो के account के statement का ध्यान रखने के लिए सभी banks की अलग अलग banking site होती है जिसमें सभी के खाते का ब्यौरा होता है

इसलिए जब आपके खाते का व्योरा उस बैंकिंग साइट पर है तो आपको bank जाने की क्या जरुरत है आप अपने घर से अपने account की स्टेटमेंट चेक कर सकते है और इसके लिए आपको internet banking का उपयोग करना होता है

Net Banking क्या है ? Internet Banking की पूरी जानकारी हिंदी में 

Contents

Net Banking सभी लोगो को bank द्वारा प्रदान की गयी एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल करके वो अपने bank खाते को इंटरनेट की सहायता से कही से भी access कर सकते है सभी bank द्वारा ये facility अपने सभी customers को प्रदान की जाती है और इसके बहुत से लाभ भी होते है

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया अगर आपका bank में account है तो आप अपनी bank से डेबिट कार्ड (एटीएम) ले सकते हैऔर mobile banking एंड net banking जैसी बहुत सी फैसिलिटी आपको दी जाती है. net banking को internet banking भी बोलते है

जिस्का मतलब है की आप internet से banking कर सकते हो. इसमे आप आसानी से internet के through किसी को भी money (पैसे ) send(भेजना) कर सकते है और किसी से भी मनी (पैसे) received(प्राप्त) कर सकते है.

online banking से अपने द्वारा किये जाने वाले ट्रांसक्शन जैसे debit, credit card देख सकते है. इसमे आप अपने account का balance भी देख सकते है. और ऐसे बहुत से फीचर्स आपको internet banking में मिलते है. इसमे आपको अपने bank तक जाने की जरुरत ही नहीं होती आप अपने सभी ट्रांसक्शन घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते है.

Net banking Facilities in Hindi, नेट बैंकिंग की सुबिधा 

1. इस्सके द्वारा आप अपने bank account का balance ऑनलाइन चेक कर सकते है और अपने सभी ट्रांसक्शन जैसे आपने कहा पर पैसे खर्च किये और कहा से आपको पैसे मिले वो सभी आप इसमे देख सकते है internet banking में आप अपने old एंड new  सभी transaction देख सकते है.

2.  net banking में आप घर बैठे की यानि बिना बैंक जाए भी पासबुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

3. इससे आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है और ऑनलाइन कुछ भी buy कर सकते है और गवर्नमेंट साइट पर भी आपको कोई फॉर्म का बिल पे करना है तो भी आप net banking के through कर सकते है

4. इससे आप आसानी से अपने दोस्तों और रिलेटिव्स को ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते है और  net banking के through ऑनलाइन fixed deposit, recurring deposit जैसे account open करा सकते है इनको आप ऑनलाइन मैनेज कर सकते है.

कोन कोनसी Banks online Banking की सुविधा देती हैt

  1.  Central bank of india (CBI)
  2. state bank of india(SBI)
  3.  punjab national bank(PNB)
  4.  iCIC bank
  5. union bank of india
  6. HDFC bank
  7. Axis bank

इनके अलावा बहुत सी ऐसी और भी banks है जो आपको net banking की सुविधा देती है जिनके बारे में पता करने के लिए आप  अपनी bank branch में जाकर पूछ सकते है.

Net banking को कैसे Use करे ?

आप मेसे बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि net banking का इस्तेमाल कैसे करते है तो मैं यहाँ मैं आपको शार्ट में और इसलिए बताऊंगा की कैसे आप इसको यूज़ कर सकते है

  • सबसे पहले आपको अपनी bank में जाना होगा जिस्मे आपका account है क्योंकि online आप net banking प्राप्त नहीं कर सकते है
  • अब bank में जाकर वह आपको counter से एक net banking form लेना होगा उस्समे अपनी सारी डिटेल सही से fill करके फॉर्म सबमिट(जमा) करदे.
  • फिर आपको bank से कुछ days बाद net banking kit मिलेगा जिस्मे आपका यूजर id और पासवर्ड होगा. ( अगर आप किसी भी bank में new account open करते है तो उस्समे फॉर्म में लिखा रहता है की आप नेट और mobile banking को यूज़ करना चहते तो उसमे टिक करदे इससे आपको bank में account ओपन करने के साथ ही net banking kit मिल जायेगा.)
  • अब आपको अपने कंप्यूटर में आपका जिस bank में account है उसकी साईटओपन करनी है और ये user id और पासवर्ड का यूज़ करके लॉगिन करे.
  • फिर वह बहुत से ऑप्शन दिखेंगे आप चाहते है तो यूजर नाम और पासवर्ड चेंज भी कर सकते है सभी डिटेल फिल करने के बाद आप डैशबोर्ड पर पहुँच जाएगे जहां पर आपको अपने account का बैलेंस दिखने लगेगा और आपकी net banking एक्टिवेट हो जाएगी. फिर आप कभी भी इसमे user id और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते है.

Net Banking के फायदे ( Benefits) in hindi

  1. Account का balance check कर सकते है साथ में अपने द्वारा किये गए all transaction की statement भी देख सकते है
  2. इसमे FD RC जैसे खाता भी खोल सकते है
  3. मोबाइल फ़ोन को ऑनलाइन रिचार्ज करा सकते है या अपनी सिम के नंबर का रिचार्ज ऑनलाइन करा सकते है.
  4. किसी भी E- Commerce Site से कोई भी Product Buy करके उसका पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है.
  5. बस टिकट मूवीज टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है 
  6. इससे आप other साइट या रिचार्ज एप्प जैसे paytm, mobikwik,bhim एंड phonepe एप्प में भी money add कर सकते है
  7. net banking का उपयोग करके आप कोई भी online payment कर सकते है जैसे इससे आप अपने बिजली के बिल का भुगतान भी ऑनलाइन कर सकते है
  8. इससे आप अपने स्कूल admission form या किसी भी फॉर्म की फीस को ऑनलाइन जमा सकते है

Net banking के नुक्सान (Loss) in hindi

1.इसमे आपका यूजर नाम एंड पासवर्ड ही आपके bank की key होते है मतलब की अगर आपने गलती किसी को भी अपना net banking यूजरनाम और पासवर्ड बता दिया या उस्सने देख लिए तो वो आसानी से आपके bank के सारे पैसे निकाल सकता है.

2. बहुत से लोग साइबर कैफ़े या दूसरे किसी कंप्यूटर शॉप के कंप्यूटर पर अपनी net banking का user id और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर देते है और लॉगआउट भी कर देते है लेकिन आपको पता नहीं होगा आपने लॉगआउट करने के बाद भी आपका user id और पासवर्ड उस कंप्यूटर में सेव हो सकते है

क्योंकि बहुत से अपने कंप्यूटर में keylogger जैसे सॉफ्टवेयर का यूज़ करते है और उससे आप कीबोर्ड से जो भी टाइप करते है वो सेव हो जाता है इस्सलिये सभी बैंक की साइट में आपको ऑन स्क्रीन कीबोर्ड मिलता है. आप उसका उपयोग कर सकते है

3. बहुत से लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते है क्योंकि उन्हें बहुत से scammer लोग फ़ोन करते है और कहते है की आप अपनी bank की डिटेल बता सकते है आपके account में कुछ गड़बड़ है ऐसे लोगो से सावधान रहे और इन्हे कभी भी अपनी bank की डिटेल न दे. bank accountants के पास आपकी सभी जानकारी रहती है इस्सलिये वो आपको कभी भी फ़ोन करके आपकी डिटेल नहीं जननेगे.

4. आपके कंप्यूटर में अगर कोई वायरस है तो भी आपकी net banking की डिटेल लीक हो सकती है इस्सलिये अपने कंप्यूटर में अच्छा एंटीवायरस ही उसे करे जैसे quick heel.

5. इसमे आप लॉगइन करे तो डायरेक्ट अपने कंप्यूटर को ऑफ न करे सिग्न आउट या लॉगआउट करने के बाद ही कंप्यूटर ऑफ कर.

6. net banking से पेमेंट करने पर otp कोड आपने मोबाइल नंबर पर आता है उस कोड को किसी के साथ भी शेयर न करे.

Conclusion –

दोस्तों Net banking क्या है पूरी जानकारी हिंदी में, इन्टरनेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान वाली ये पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया साइट पर अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करे और ऐसी और भी पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.अगर आपको इस पोस्ट में कुछ स्टेप समझ न आया हो तो कमेंट करके जुरूर बातये और अगर दूसरी पोस्ट से रिलेटेड भी कोई सवाल है तो वो भी पूछे

13 COMMENTS

  1. Nice Post Manish Sir Thank You !
    Mene ek site banayi hai kya aap bata sakte hai iska traffic kyu nahi badh raha hai

    • aapki site ka domain supportmeindia site se similar hai issliye aap apni site ki traffic increase karna chahate hai to domain dusra buy kare. kyoki iss domain ko rank karne me time lagega.

    • thanks net banking kya hai aur internet banking ko kaise use kare wali ye information aapko acchi lagi acchi baat hai essi or bhi banking se related post ke liye humari site par visit karte rahe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here