WhatsApp पर Apk File Send कैसे करे ? Apps & Games भेजे

4

WhatsApp पर .apk file send कैसे करे , Whatsapp सेandroid apps & games कैसे भेजे दोस्तों आप whatsapp use करते है तो आप जानते ही होंगे कि इससे आप photo, image, video, document & अब Gif File भी send कर सकते है. लेकिन अगर अगर आपको Android Apps & Games etc Apps whatsapp से send करना है तो वो नहीं कर पाते है लेकिन आज में आपको ट्रिक बताने वाला हु उससे उसे कर आप आसानी से whatsapp से .apk file send कर पाएंगे. बहुत से लोगो के फ़ोन में ऐसे अप्प्स और गेम्स रहते है जो वो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना चाहते है

अगर आपका दोस्त आपके पास ही है तो आप blutooth या Wifi से sharing apps का उपयोग करके उसे game & App भेज सकते है लेकिन अगर आपका दोस्त आपके दूर है यानि की वो दूसरी सिटी में रहता है तो आपको उसे किसी भी फाइल को भेजना चहते है

तो आपको वो ऑनलाइन भेजना होगा लगभग सभी लोग किसी भी फ़ाइल को साझा करने के लिये whatsapp का उपयोग करते है लेकिन जायदातर लोगो का ये सवाल रहता है की क्या whatsapp से mobile app को भी भेजा जा सकता है आपका भी यही सवाल है तो में बताना चाहूंगा कि हां आप ऐसा कर सकते है

WhatsApp पर Apps & Games कैसे Send करे

Contents

दोस्तों आपने देखा होगा की जब भी आप whatsapp से कोई android app या Computer software send करना चाहते है. तो वह आपको उन्हें send करने का ऑप्शन नहीं दीखता है आपको whatsapp पर Only Gallery (photos videos gif), camera documents, Location, audio और contact को send करने का ऑप्शन ही दीखता है.

लेकिन बहुत से लोग Game खेलने के सुकीं होते है एंड Apps किसको पसंद नहीं है और आप अपने फ्रेंड्स या किसी के साथ भी Android Apps & Games Share करना चाहते है तो सबसे अच्छा और बेस्ट ऑप्शन whatsapp ही होता है.

क्योंकि ये मैसेंजर सभी लोगो के फ़ोन में होता है और इससे बहुत ही कम लोग होंगे जिनके स्मर्टफ़ोने whatsapp मैसेंजर न हो लेकिन इससे आप कोई भी फाइल जैसे .apk या .zip send नहीं कर सकते है.

क्योकि इसमे ये ऑप्शन ही नहीं होता but आप चाहे तो सिंपल ट्रिक को फॉलो कर .apk या कोई भी फाइल भी इससे शेयर कर सकते है. इस्सके लिए गूगल पे स्टोर पर बहुत सी अप्प्स अवेलेबल है लेकिन आप बिना किसी एप्प का यूज़ किये ही .apk फाइल सेंड करना चाहते है तो यहाँ में आपको इसी का तरीका बताने वाला हु.

WhatsApp पर .Apk File कैसे Send करे ( Without Using Any App )

फ्रेंड्स Android Apps & Games को अगर आप अपने whatsapp friend के साथ या whatsapp group में share करना चाहते है तो उसे लिए यहाँ में आपको मेथड बताने वाला हु वो बहुत सी सिंपल है एंड इससमे आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं है. क्योंकि बहुत सारे एप्लीकेशन तो इससे रहते है

जो सही से काम नहीं करते है लेकिन जिनका इस्तेमाल करने से आपका टाइम वेस्ट होता है और डाटा भी waste होता है इसलिए इस पोस्ट में आपको बिना किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल किये ही आप कैसे whatsapp से apk file send कर सकते है

उसके बारे में बताऊंगा वैसे तो whatsapp के बहुत सारे ट्रिक्स मैंने पहले से पोस्ट की हुई है लेकिन ये एक बहुत ही कमाल का ट्रिक है और बहुत ही सरल है जिसके लिए आपको जाएदा कुछ नहीं करना होगा आपको सिर्फ निचे बताये स्टेप्स को सही से फॉलो करना होगा

WhatsApp से App कैसे भेजे पूरी जानकारी हिंदी में

tap-on-app-and-rename
  • अबसे पहले आप जिस भी App File को whatsapp पर send करना चाहते है. उस्सको rename करना होगा. इस्सके लिए आप अपने फ़ोन के फाइल मैनेजर में जाएं और जहां भी वो app है उसपर अपने फिंगर से होल्ड करे अब आपको बहुत से ऑप्शन दिखने लगेगे उनमेसे rename पर क्लिक करदे.

Note – अगर आप ऐसी apps को whatsapp पर शेयर करना चाहते है जो आपके फ़ोन में इन्सटाल्ड है लेकिन वो आपकी फ़ोन स्टोरेज या sd card में नहीं है तो आप निचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट रीड करे.

replace-apk-and-write-txt
  • अब आप जैसे ही rename पर क्लिक करेंगे आपको app के नाम के साथ में end में .apk लिखा दिखेगा. इस .apk को हटाकर आपको .txt लिखना है. और ok पर क्लिक करदे.
now-apk-convert-txt
  • आप जैसे ही .apk फाइल की जगह .txt लिखकर ओके पर क्लिक करेंगे आपका app या game का आइकॉन change हो जायेगा और उसमे txt लिखा दिकने लगेगा. जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है.
send-icon-and-documents
  • अब आप अपने whatsapp को ओपन करे और अपने जिस भी फ्रेंड को ऍप फाइल सेंड करना चाहते है उसके इनबॉक्स में जाये और यहाँ आपको शेयर आइकॉन दिखेगा उसपर क्लिक करदे. और डॉक्यूमेंट पर क्लिक करदे.
browser-other-document-and-select-file
  • अब यहाँ Browse Other Docs.. पर क्लिक करे और उस .apk file को सेलेक्ट करे जो आपने text में कन्वर्ट की है.
apk-file-send-whatsapp
  • now आपकी file send होना start हो जाएगी
whatsapp se apk file send kare

जब आपकी फाइल पूरी तरह send हो जायेगी तब आपने अपने जिस whatsapp friends को ये game file send की है उससे बोले की वो इसे डाउनलोड करे जब वो इस फ़ाइल को डाउनलोड करलेगा फिर उससे बोले की इस फ़ाइल को उसे rename करना होगा rename करने के लिए फाइल पर क्लिक करके rename पर क्लिक करना है.

apk-file-send
  • रीनेम पर क्लिक करने के बाद txt लिखा है उससे हटकर बस apk लिखना है और ok पर क्लिक कर देना है जैसा की उपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है.
now-app-icon-change

अब जैसे ही आपका फ्रेंड उस game file को rename करेगा वो original game बन जायेगा .और उसका icon भी दिखने लगेगा एंड उसे मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल भी कर पाएंगे

इसी तरह फ्रेंड्स आप भी whatsap से Apps & Games की apk file send कर सकते है ये आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये और व्हात्सप्प से रिलेटेड इतर पोस्ट रीड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

और ऐसी और भी पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर डेली विजिट करते रहे and allhindihelp facebook page को लाइक जरूर करे इससे आपको नई पोस्ट की अपडेट फेसबुक पर भी मिलते रहेंगे. और डेली नई पोस्ट की नोटिफिकेशन को अपने ईमेल पर पाने के लिए आप हुअरी साइट को सब्सक्राइब भी कर सकते है.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here