Instagram Post Viral कैसे करे ( 10 तरीको से इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल करे )

0
instagram post viral kaise kare in hindi

अगर अपनी इंस्टाग्राम की पोस्ट को रीच को बढ़ाना चाहते है और उसे जाएदा से जाएदा लोगो को दिखाना चाहते है तो आपको Instagram Post Viral Kaise Kare इसके बारे में ही इस आर्टिकल में सीखने को मिलेगा, इंस्टाग्राम पर यूज़र्स जब अपनी कोई नई पोस्ट करते है तो उनकी Post सिर्फ उनके Account के Followers को ही दिखती है, और अगर किसी के Followers की संख्या बहुत ही कम है तो उसपर लाइक और कमेंट ही नही आएंगे,

क्या ऐसा तरीका है जिससे कि आप अपनी पोस्ट को अपने Followers के साथ ही दूसरे यूज़र्स को भी दिखा सकते है, जैसा कि आपने इंस्टाग्राम पर अपनी फीड में कुछ ऐसे लोगो की पोस्ट्स भी देखी जिनको आपने फॉलो नही किया है तो ऐसा Instagram Algorithm के कारण होता है, क्योकि यह अल्गोरिथम ही तय करता है कि उपयोगकर्ता की फीड पर कैसा कंटेंट दिखाया जाए, और आपको आपकी रूचि के अनुसार ही कंटेंट देखने को मिलता है, लगभग सभी सोशल मीडिया एप्प में यूज़र्स को अपनी रुचि के ही फ़ोटो, वीडियो आदि फीड पर देखने को मिलते है।

Instagram Post Viral कैसे करे ( 10 तरीको से इंस्टाग्राम पोस्ट को वायरल करे )

Contents

इंस्टाग्राम पर साधारणता आप अपना कोई भी अपने फ़ोटो या वीडियो को गैलरी से सिलेक्ट करके पोस्ट कर देते होंगे, या इसके कैमेरा से क्लिक करके फ़ोटो कैप्चर करके उसे अपलोड करते होंग, लेकिन ऐसे Instagram Post Viral कभी नही होती है, क्योकी लगभग सभी यूज़र्स ऐसा ही करते है, इसलिए आपको दूसरे यूज़र्स से कुछ अलग बदलाव अपनी पोस्ट में करने होंगे, और Instagram Algorithm को समझना होगा, इसे ऐसे समझ सकते है,

मान लीजिए कि आपने Instagram पर अपना कोई Photo Upload किया और उस फ़ोटो को 1000 लोगो ने देखा और 600 से 800 लोगो ने उस फ़ोटो पर लाइक और कमेंट के द्वारा फीडबैक दिया तो इससे इंस्टाग्राम को लगेगा, की आपकी Post दुसरो को दिखाने के deserving है तो इसका अल्गोरिथम आपकी Post Reach को बढ़ाता है और अगर आपका कंटेंट अच्छा है और और उसे लोग पसंद भी रहे है तो उसके Viral होने के Chances भी बढ़ जाते है यहाँ पर इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल करने के 10 तरीको के बारे में बताने वाला हु,

Instagram Post Viral Kaise Kare ( इंस्टागाम पोस्ट वायरल करने के 10 तरीके )

  1. अपनी पोस्ट के लिए एक Niche का चयन करे
  2. High Quality में फोटो अपलोड करे
  3. नए Post Ideas के लिए सर्च देखे
  4. Viral Hashtag का उपयोग करे
  5. नियमित रूप से Instagram Post करे
  6. पोस्ट में Alt Text लिखे ( ( Viral Tips )
  7. Audience & Visitors की रुचि को समझे
  8. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही टाइम ( Instagram post viral tips )
  9. अपनी पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर साझा करें
  10. अपना Post Schedule करे

1. अपनी पोस्ट के लिए एक Niche चुने ( कैटेगरी को चुने )

इंस्टाग्राम पर जब आप अपने अकाउंट पर अलग अलग कैटेगरी से सम्बंधित पोस्ट को साझा करते है तो यह आपके Followers या Audience को अच्छी नही लगती है, इसे ऐसे समझ सकते है, जैसे कि किसी यूजर ने आपको Instagram पर आपकी Funny Post देखकर Follow किया और और उसके बाद आपने एक भी Funny Post नही किया, और आप दूसरी कैटेगरी से संबंधित फ़ोटो या वीडियो Share करते रहे,

तो फिर वो यूजर आपको Unfollow कर देगा, इसलिए आपको अपने अकाउंट पर एक Niche ( विषय ) से संबंधित ही Instagram Post करना है तभी वो Viral होगी, आप Funny, Motivational, Fashion, Beauty, Music आदि किसी Niches को चुनने के बाद उसी टॉपिक से संबंधित कंटेंट को साझा कर सकते है।

2. High Quality के फ़ोटो और वीडियो अपलोड करे

Instagram पर आपकी Photo या Video की Quality बहुत ही जाएदा महत्वपूर्ण होती है, Low Quality के फ़ोटो देखना किसी को अच्छा नही लगता है, जबकि High Quality के फोटो और वीडियो देखना अधिक लोग पसंद करते है, जब आपकी फ़ोटो की क्वालिटी अच्छी होती है तो आपके Instagram Post Viral होने के Chances भी बढ़ जायेगें,

High Quality और Full HD Photo को Capture करने के लिए DSLR Camera का उपयोग करना होता है, लेकिन अगर आप कैमेरा का यूज़ नही करना चाहते है और अपने मोबाइल से ही Blur Background में DSLR कैमेरा जैसे फोटो को कैप्चर करना चाहते है तो बारे में मैंने पहले से पोस्ट किया है जिसे यहां से पढ़ सकते है।

3. नए Post Ideas के लिए Search को देखे

Instagram Search में लगभग सभी तरह की Trending Photo, Videos, Reels आदि दिख जाती है, यहाँ पर आपको Motivational, Fashion, Photography, Beauty, Business आदि कैटेगरी से संबंधित पोस्ट दिखती है, जो कि अधिक से अधिक लोगो के लोगो के द्वारा पसंद की जाती है, Instagram Search से आपको एक Idea मिल जाता है कि कौनसी पोस्ट Trend कर रहे है,

तो आप भी इसी से संबंधित अपना कोई Post करते है तो वो Viral भी हो सकता है, यह तरीका नए Post Ideas को Find करने के लिए भी अच्छा है क्योकि आपको अगर समझ नही आ रहा कि इंस्टाग्राम पर कौनसा फ़ोटो, वीडियो साझा करें जिससे की उसपर विज़िटर्स भी अच्छे आये तो इस मेथड से Viral Instagram Post को देखने के बाद आपको भी पोस्ट करने के लिए एक आईडिया मिल जाता है।

4. Trending & Viral Hashtag का उपयोग करे

Instagram पर आपने बहुत सी Viral Post में Hashtag भी देखे होंगे, तो ये बताने की जरुरत नही है कि हैशटैग कितना जाएदा महत्वपूर्ण होता है, हमारे अकाउंट पर कम फ़ॉलोवेर्स होने पर भी Post की Reach को बढ़ाने के लिए सबसे Best और Easy Method Hashtag ही होता है,

जब आप कोई Photo को select करते है तो उसे Share करते समय Caption लिखने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, कैप्शन में आप हैशटैग को लिख सकते है, आपको Viral Hashtag का उपयोग करना चाहिए, जो हैशटैग ट्रेडिंग है ऐसे ट्रेंडिंग हैशटैग को फाइंड करना बहुत ही जाएदा Simple है।

  • अपने Instagram App के Search में जाने के बाद यहां पर आपको Treding Post दिखेगे, जिनमेसे किसी भी फ़ोटो पर क्लिक करे और उसके बाद उस फ़ोटो या वीडियो के नीचे आपको हैशटैगलिखे दिखने लगेंगे।
instagram post viral kaise kare
  • और अगर देखना चाहते है कि उस हैशटैग को कितने लोगों ने उपयोग किया है तो Search Bar में Hashtag को लिखकर सर्च करना है, जैसे कि अगर Viral लिखकर सर्च करते है , तो यहाँ पर Tags वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इस हैशटैग से रिलेटेड कितनी पोस्ट्स है इसे देख सकते है।

5.. नियमित रूप से Instagram Post करे ( Viral Tips )

यह Instagram Post Viral करने का सबसे Important Factor है और कुछ लोग यही गलटी करते है कि जब उनका मन करता तभी कोई पोस्ट करते है, वैसे यह उन लोगो के सही है जो Followers बढ़ाने पर जाएदा Focus नही करते और उन्हें न ही उन्हें Like और Comment से कोई मतलब रहता है, लेकिन जो लोग अपनी Post Reach को बढ़ाना चाहते है, और उसे Viral करना चाहते है,

और Followers भी Increase करने के लिए consistently रहना बहुत ही जाएदा मेटर करता है, आप अगर एक दिन में सिर्फ एक बार ही कोई पोस्ट करते है लेकिन Regular करते है तो इससे भी Post Engagement बढ़ता है, और वो वायरल भी होती है, लेकिन अगर आप रेगुलर पोस्ट नही करते है और कभी कभी ही 5 से 10 Photo या Video को एक साथ अपलोड करते है तो वो Reach नही होते है।

6. Alt Text लिखे

जब आप Instagram पर कोई Photo , Video को साझा करने वाले होते है तो Post Editor में आपको Alt Text जोड़ने के लिए भी विकल्प भी मिल जाता है, कुछ ही लोग इस फ़ीचर्स के बारे में जानते है लेकिन यह Instagram Post को Viral करने में Important Role निभाता है, Alt Text को अपने Photo के बारे में कुछ जानकारी लिखनी होती है, इससे इंस्टाग्राम को आपकी फ़ोटो किस बारे में है या किस कैटेगरी से संबंधित है यह पता चल जाता है, और जब भी कोई उस कैटेगरी से रिलेटेड पोस्ट को सर्च करता है तो Instagram Algorithm उसे आपकी पोस्ट को भी दिखाता है।

  • Instagram को ओपन करने के बाद Plus Icon पर क्लिक करे, और फिर अपनी जिस भी Photo या वीडियो को अपलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट के करे।
tap on advanced settings in instagram
  • इसके बाद Arrow पर क्लिक करने के बाद Caption लिखने वाला ऑप्शन दिखने लगेगा, और Tag People, Add Reminder आदि ऑप्शन दिखेगे, इनमेसे नीचे Advanced Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
instagram ki post viral karne ka tarika
  • यहां सेटिंग्स Accessibility में Write Alt Text वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
how to viral instagram post in hindi
  • अभी Alt Text लिखने के लिए बॉक्स दिखने लगेगा, यहाँ पर अपने फोटो से सम्बंधित कुछ भी टेक्ट को लिख सकते है, फ़ोटो के बारे में कुछ जानकारी लिखना चाहते है तो उसे लिख सकते है।

7. Audience & Visitors की रुचि को समझे

जब तक आप अपनी Audience की रुचि को नही समझेंगे, तब तक आपके Post पर Expected Views, Like & Comment नही आएंगे, मैंने जैसा कि बताया की यूजर आपके अकाउंट को अपने रुचि के अनुरूप कंटेंट देखने के लिए फॉलो करते है, आप Reels बनाते है या सिर्फ Photo, Video Upload करते है इससे कोई भी फर्क नही पड़ता है क्योकि Audience क्या चाहती है इस बात को समझे,

इसका सबसे सरल तरीका यही है कि आप अपने Instagram के उन Photo और Video को देखें, जिनपर व्यूज के साथ ही अधिक लाइक और कमेंट भी आये है, और जिन पोस्ट पर बहुत से यूज़र्स के द्वारा लाइक और कमेन्ट के रूप में प्रतिक्रिया दी गयी है उसी से संबंधित आपको अपने अकाउंट पर Post करना है।

8. इंस्टाग्राम पर सही टाइम पर पोस्ट करे ( Best Instagram Post Viral Trick 2022 )

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही टाइम क्या है, ऐसा लिखकर बहुत सारे लोग सर्च करते है, लेकिन क्या Instagram पर आपने कब कितने Time पर पोस्ट किया यह मेटर करता है, तो मैं बताना चाहूंगा कि वैसे तो आप इंस्टाग्राम पर कभी भी अपना पोस्ट कर सकते है, लेकिन अपनी Post को जल्दी Viral करने के लिए आपको ऐसे समय पर ही पोस्ट करना चाहिए जब Instagram पर जाएदा यूज़र्स ऑनलाइन हो, इससे आपके Photo और Video पर Views भी अच्छे आएंगे

और उसको प्रतिक्रिया भी अच्छा अच्छी मिलेगी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सही समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर को 11 बजे से 2 बजे तक और शाम 5 बजे से 9 बजे तक के Time Period में अगर अपनी कोई भी Instagram Post करते है तो उसे अच्छा Response मिलता है और उसके Viral होने के Chances भी बहुत अधिक बढ़ जाते है।

9. अपनी पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर और दूसरी सोशल मीडिया साइट पर साझा करें

आपकी Instagram Post पर Views आने पर भी उसकी Reach बढ़ती है, लेकिन अगर आपके अकाउंट पर कम और Inactive Followers है तो पोस्ट पर व्यूज आएंगे ही नही आएंगे , तो इसके लिए आप दूसरे सोशल मीडिया साइट का उपयोग कर सकते है आप Post का लिंक Facebook, Twitter आदि सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा कर सकते है, इससे आपके दूसरे अकाउंट के Followers और Friends भी आपकी Photo, Video को देखते है और जब पोस्ट पर अधिक व्यूज आते है तो उसके सर्च में दिखने के अवसर भी बढ़ जाते है।

10. अपना Post Schedule करे

अगर आपके पास प्रतिदिन Instagram पर पोस्ट करने का समय नही है, लेकिन अपनी Post Viral करना चाहते है तो इसका Best तरीका है कि पोस्ट को शेड्यूल करदे, इससे आप अगर अपने कोई फ़ोटो या वीडियो को साझा करने से पहले उसे एडिट करते है और उसमे पिक्चर को अच्छा दिखाने के लिए उसमे फिल्टर्स, इफेक्ट्स आदि का यूज़ करते है

और हैशटैग भी लिखते है, लेकिन आप प्रतिदिन अपनी Photos को एडिट नही कर सकते है तो आप एक साथ ही 5 या 10 या कितनी भी Photo या Video को एडिट करके उन्हें Instagram पर Post Schedule में प्रतिदिन के लिए सेट कर सकते है, इसके बारे में मैंने जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

Instagram Post Viral न होने के 5 कारण –

  1. किसी की पोस्ट को कॉपी करके अपने अकाउंट पर साझा करना, ऐसा कभी नही करना चाहिये क्योकि अगर आप दूसरों की Photo, Video को अपने Instagram Account पर Share करते है तो उनपर कभी भी जाएदा Views नही आते है।
  2. अपने अकाउंट पर Auto Followers बढ़ाने से भी आपकी Post Viral नही होती है, क्योकि जब आप किसी एप्प से फ़ॉलोवेर्स बढ़ाते है तो उनमेसे अधिकतर Inactive Followers होते है।
  3. instagram अकाउंट पर महीने में सिर्फ 1 या 2 पोस्ट करना, या अपने अकाउंट का यूज़ न करने से आपका अकाउंट को इंस्टाग्राम Inactive समझ लेता है, और फिर जब कोई Post करते है तो उसकी Reach सीमित ही रह जाती है और वो Viral नहीं होता है।
  4. बहुत सारे यूज़र्स को फॉलो करके अपने अकाउंट पर Followers बढ़ाने का तरीका अच्छा नही है क्योकि इससे सिर्फ फोल्लोविंग ही बढ़ेगी, और इस तरीक़े जो फोल्लोवेर्स बढेंगे, उनसे आपकी पोस्ट को कोई भी Response नही मिलेगा।
  5. Instagram Post Viral करने के लिए auto Liker App का उपयोग न करे, क्योकि Auto Liker से Photo पर Like तो बढ़ जाते है लेकिन वो Like Organic नही होते है।

FAQ –

Instagram की Post Viral करने का क्या तरीका है ?

अपनी पोस्ट में हाई क्वालिटी फ़ोटो का उपयोग करे, ट्रेंडिंग और वायरल हैशटैग को कैप्शन में लिखे, अपने कुछ फ़ॉलोवेर्स को टैग करे, एक ही कैटेगरी से सम्बंधित पोस्ट नियमित रूप से करे।

Instagram पर किस समय Post करे ?

इंस्टाग्राम पर सुबह 11 बजे से 5 बजे तक पोस्ट करते है तो उसपर अच्छा Response मिलता है, आप अपने हिसाब से भी जब भी आपके पास Time हो उस समय Post कर सकते है।

इंस्टाग्राम रील्स को वायरल कैसे करे ?

रील्स को वायरल करने के लिए इस आर्टिकल में बताए कुछ मेथड का उपयोग कर सकते है, अपनी विज़िटर्स के रुचि के अनुसार रील्स बना सकते है और उसमे ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग कर सकते है और नियमित रूप से अपना रील्स बनाना होगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट में टैग कैसे करे ?

इंस्टाग्राम पर फ़ोटो को अपलोड करने पर Caption के नीचे Tag people वाला विकल्प दिखता है, इसपर क्लिक करके किसी को भी अपनी पोस्ट में टैग कर सकते है।

दोस्तो Instagram Post Viral कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, इस जानकारी को सोशल मीडिया साइट पर Share करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here