अगर आपने व्हाट्सएप्प कम्युनिटी में जिन ग्रुप को ऐड किया है, उनको हटाना चाहते है तो कम्युनिटी डिलीट करके सारे ग्रुप्स को डिसकनेक्ट कर सकते है, WhatsApp Community Delete कैसे करे, इसी का तरीका बताऊंगा, इस फीचर का उपयोग करने पर Announcement Group ऑटोमेटिकली बन जाता है और उसमें आपके सभी ग्रुप के मेंबर्स एक साथ दिखने लगते है, और आपके सारे ग्रुप कम्युनिटी से लिंक्ड हो जाते है, इस आर्टिकल में आपको Announcement Group Delete करने के बारे में ही बताने वाला हु,
लेकिन इससे आपके ग्रुप डिलीट नही होंगे, बल्कि वो अनलिंक हो जाएंगे, ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर आपको WhatsApp Community Delete & Deactivate करने का तरीका बताने वाला हु, न कि इस फीचर को रिमूव करने के बारे में बताने वाला हु।
इन्हे भी पढ़े –
- WhatsApp Community कैसे बनाते है
- WhatsApp Camera Setting करने का तरीका
- WhatsApp Group Admin कैसे बने
- Facebook Story Delete कैसे करते है
WhatsApp Community Delete कैसे करे ? व्हाट्सएप्प कम्युनिटी कैसे हटाये
Contents
व्हाट्सएप्प कम्युनिटी को डिलीट करने के लिए अनाउंसमेंट ग्रुप में जाने के बाद अपने कम्युनिटी नाम पर क्लिक करना होता है इसके बाद Deactivate Community पर क्लिक करके इसे डिलीट कर सकते है।
WhatsApp Community Delete करने से आपके Announcement Group की सारी चैट और Conversation Delete हो जाएगी, और यह ग्रुप पूरी तरह से क्लोज हो जाएगा, और इससे सारे पार्टिसिपेंट भी हट जाएंगे, वैसे तो यह एक बहुत ही कमाल का फीचर है जो आपको 5000 लोगो के साथ कम्युनिटी बनाने की सुविधा देता है, और इसमे Admin Set करने वाले ऑप्शन भी मिलते है, और किसी भी एडमिन को हटा भी सकते है, इसमे पार्टिसिपेंट्स को जोड़ा जा सकता है,
और इसमे वॉइस मैसेज भेजने, इमोजी को जोड़ने, स्टीकर भेजने आदि फीचर भी मिलते है, WhatsApp Community में Disappearing Mesaage को Enable किया जा सकता है इससे 24 Hours या 7 Days जितना भी समय सिलेक्ट करते है उतने समय बाद ऑटोमेटिकली आपके मैसेज Disappear हो जाते है।
अगर आप अपने किसी ग्रुप को कम्युनिटी से हटाना चाहते है तो इसके लिए WhatsApp Community Delete करने की जरूरत नही है बल्कि आप ऐसे ही जिस तरह से किसी भी Participants को रिमूव करते है उसी तरह ही Group को भी हटा सकते है।
WhatsApp Community कैसे Delete करे
- WhatsApp Messenger को ओपन करने के बाद यहां पर Announcement Group पर क्लिक करने के बाद इसके नाम पर क्लिक करे।
- यहाँ पर आपको अपनी Community वाला ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे,
- फिर आपको अपने सभी ग्रुप दिखने लगेंगे, और यहाँ पर नीचे Deactivate Community नाम का विकल्प दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करदे,
- इसके बाद आपको बताया जाएगा, की इससे आपके सारे ग्रुप डिसकनेक्ट हो जाएंगे, लेकिन डिलीट नही होंगे, और आपको Deactivate ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अभी आपसे एक बार और कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा कि WhatsApp Community Delete करना चाहते है आपको Deactivate वाले ऑप्शन पर दुबारा क्लिक कर देना है।
WhatsApp Community से ग्रुप कैसे हटाये
- आपकी व्हाट्सएप्प कम्युनिटी में 10 ग्रुप ऐड है और उनमेसे आप किसी 1 या 2 ग्रुप को हटाना चाहते है तो बिना WhatsApp Community Delete किये भी ऐसा कर सकते है।
- व्हाट्सएप्प पर कम्युनिटी आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अपने community Group पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां पर 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Manage Groups पर क्लिक करदे।
- आपको अपने सभी Connected Group दिखने लगेंगे, जिसको हटाना चाहते है उसके आगे Remove icon पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको बताया जाएगा कि इस ग्रुप को रिमूव करने के बाद यह कम्युनिटी का पार्ट नही होगा आपको Remove पर क्लिक कर देना है।
WhatsApp Community Delete करने के फायदे और नुकसान
- व्हाट्सएप्प कम्युनिटी के बनते ही अनाउंसमेंट ग्रुप भी बन जाता है, लेकिन जायदातर लोगो को अच्छा नही लगता है, और कई सारे लोग इस ग्रुप से लेफ्ट भी हो जाते है, इसलिए अगर आपके WhatsApp Group Members को कम्युनिटी अच्छा नही लग रहा है तो इसे हटा सकते है।
- Community का उपयोग सिर्फ सूचना भेजने के लिए कर सकते है, इसमे टेक्स्ट मैसेज को भेजा जा सकता है, फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट आदि मीडिया को भेजा जा सकता है, लेकिन इसमे Voice call और Video Call करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही है, इसलिए इसमे आप Group Call नही कर सकते है।
- कम्युनिटी बनाने के बाद भी आपके ग्रुप में कोई बदलाव नही होता है सिर्फ आपके Group के सभी Participants Community में जुड़ जाते है, इसलिए जायदातर लोग इस फीचर का यूज़ नही करते है।
- WhatsApp Community Delete करने से आपके सारे ग्रुप्स अनलिंक हो जायेगे, और फिर आप एक साथ सभी मेंबर्स को सूचना नही भेज पाएंगे, आपको एक एक करके सभी ग्रुप में मैसेज भेजना होगा, इसमे आपका अधिक टाइम स्पेंड होगा।
FAQs –
1. व्हाट्सएप्प कम्युनिटी को बंद कैसे करे ?
WhatsApp Community को बंद करने के लिए इसे Deactivate कर सकते है, और ऐसा नही है की एक बार कम्युनिटी को Delete करने के बाद उसे दुबारा से नही बनाया जा सकता बल्कि दुबारा से भी इसे क्रिएट किया जा सकता है।
2. क्या कम्युनिटी बनाने के लिए कोई चार्ज देना होता है ?
नही, व्हाट्सएप्प कम्युनिटी बनाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नही देना होता है, और यह फीचर सभी लोगो के लिए उपलब्ध है जिसे कोई यूजर उपयोग कर सकता है, और इसे मैनेज करना भी बहुत आसान है, जिस तरह से आप WhatsApp Group को मैनेज करते है, यानि कि पार्टिसिपेंट को ऐड और रिमूव करते है उसी तरह से कम्युनिटी में मेंबर्स को जोड़ सकते है और रिमूव भी कर सकते है।
इन्हे भी पढ़े –
- WhatsApp Avatar क्या है और कैसे बनाये जाने
- WhatsApp पर New Friend कैसे बनाते है
- WhatsApp पर English Chat कैसे किया जाता है
- Facebook Group Delete करने का तरीका
दोस्तो WhatsApp Community Delete कैसे करते है इसकी जानकारी सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे, व्हाट्सएप्प सोशल मैसेजिंग ऐप्प से संबंधित नई पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।