WhatsApp पर English Chat कैसे करे ? हिंदी चैट को इंग्लिश चैट में बदले

0
whatsapp par english chat kaise kare in hindi

WhatsApp पर Chat करने के लिए बहुत से फीचर यूज़र्स को मिल जाते है, इसमे गिफ्, स्टिकर आदि का उपयोग भी कर सकते है, लेकिन व्हाट्सएप्प पर हिंदी चैट को अंग्रेजी में भी बदल सकते है, बहुत से लोग अपने दोस्तों के साथ मे अंग्रेज़ी भाषा मे चैट करना चाहते है, लेकिन उनकी इंग्लिश इतनी अच्छी नही होती है, अगर आप भी WhatsApp या किसी दूसरे Messaging Apps पर अपने दोस्त के साथ में अंग्रेज़ी में बात करना चाहते है तो WhatsApp पर English Chat कैसे करे इसके बारे में इस आर्टिकल में बताने वाला हु,
इसके लिए ट्रांसलेटर का उपयोग करना होता है,

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे Translator App है, जिनका यूज़ करके आप हिंदी वाले शब्द या वाक्य को अंग्रेज़ी में ट्रांसलेट कर सकते है, लेकिन अगर आप चाहते है कि आपके WhatsApp पर Message लिखते समय ही वो ट्रांसलेट हो जाए, तो यहां पर ही इसी के बारे में बताने वाला हु, जिससे कि आप अपने दोस्तो के साथ भी सरलता से इंग्लिश में चैट कर सकते है।

WhatsApp पर English में Chat कैसे करे ?

Contents

व्हाट्सएप्प पर आपके दोस्त या कोई भी जब English Language में मैसेज भेजता है और आपको अंग्रेज़ी नही आती है, तो आपको उसके मैसेज का रिप्लाई हिंदी या दूसरी भाषा मे करना होता है, लेकिन आप उसके मैसेज का रिप्लाई इंग्लिश में भी कर सकते है,

यानी की आपको मैसेज को इंग्लिश में नही लिखना होगा, और न ही बार बार किसी भी ट्रांसलेटर का उपयोग करना होगा बल्कि आप जो मैसेज लिखेंगे वो ऑटोमेटिकली ही हिंदी से English Language में बदल जायेगा, यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिससे कि आप अपने दोस्तों के साथ में English Chat कर सकते है, और इसके लिए आपको दूसरे व्हाट्सएप्प की तरह एप्प को उपयोग नही करना होता है यानी व्हाट्सएप्प जैसे दूसरे मैसेजिंग एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है

WhatsApp पर English Chat कैसे करे ? हिंदी चैट को इंग्लिश चैट में बदले

वैसे तो कई सारे ट्रांसलेटर एप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप हिंदी को इंग्लिश या तमिल, तेलगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली आदि भाषाओं को English Language में ट्रांसलेट कर सकते है लेकिन अगर आप किसी से WhatsApp या दूसरे मैसेंजर पर चैट कर रहे होते है, तो आपका दोस्त कोई मैसेज भेजता है तो आप उससे English Chat या रिप्लाई करना है तो मैसेज को ट्रांसलेट करने में बहुत जाएदा समय लग जाता है,

इसलिए अगर आप चाहते है कि आपका दोस्त आपको मैसेज करे और उसके मैसेज का जल्दी से जल्दी रिप्लाई करे तो इसके लिए आपको अपने डिवाइस के एप्प का उपयोग करना होगा, जैसे कि मैंने बताया कि हिंदी मैसेज को अंग्रेज़ी भाषा मे ट्रांसलेट करने के लिए बहुत सारे एप्प है, लेकिन यहां पर आपको सिर्फ एक ही एप्प के बारे के बताने वाला हु, क्योकि जायदातर एप्प्स ऐसे है जो सही से काम नही करते है,

इस एप्प का नाम Hi Translate App है इसमे आपको Chat Translate करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है जिससे की अपने दोस्तों के साथ मे English Chat कर सकते है, इस एप्प में हिंदी भाषा को अंग्रेज़ी भाषा मे बदलने के लिए तो ऑप्शन मिल ही जाता है इसी के साथ में इसमे Image Translation, Voice Translation, Offline Translation आदि ऑप्शन भी मिल जाते है,

जिनका उपयोग करके आप इमेज यानी फ़ोटो पर लिखे टेक्स्ट को भी इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते है, और बोलकर भी ट्रांसलेटर का उपयोग कर सकते है, इसकी खास बात यही है कि यह एप्प 100 Languages को सपोर्ट करता है जिससे की आप English chat ही नहीं बल्कि तमिल, तेलगु, बंगाली, पंजाबी, मराठी आदि अपनी भाषा मे टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकते है।

whatsapp english chat kaise karte hai

WhatsApp पर English Chat कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Hi Translate नाम का एप्प डाउनलोड करना होगा, एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यह एप्प कुछ परमिशन लेगा, Allow पर क्लिक करने परमिशन दे सकते है।
  • फ़िर आपको यहां पर accessibility वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहां पर Hi Translate वाले एप्प में परमिशन डिसेबल होगा, इसको इनेबल कर देना है।
  • इसके बाद अभी इस एप्प का Search Icon आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • और यहां पर आप भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए चुन सकते है, यहां पर आपको दो भाषाओं को सेलेक्ट करने के लिए ऑप्शन मिलेंगे, पहले वाले ऑप्शन में आपको जिस भाषा को ट्रांसलेट करना चाहते है उस भाषा को चुनना है, और दूसरे वाले ऑप्शन में जिस भाषा में ट्रांसलेट करना चाहते है, उसे चुनना है, अगर आप WhatsApp पर English Chat करना चाहते है तो इसके लिए आपको पहले वाले ऑप्शन में Hindi भाषा को चुनना होगा, और दूसरे वाले ऑप्शन में English भाषा को चुनना है।
  • फिर आपको अपने फ़ोन में WhatsApp या Facebook Messenger को ओपन करना है, और अपने जिस भी फ्रेंड के साथ मे English Chat करना चाहते है उसके इनबॉक्स जे जाए, इसके बाद आपको उसके जिस भी मैसेज को ट्रांसलेट करना है उस मैसेज पर क्लिक करके सेलेक्ट करे, और सर्च आइकॉन पर क्लिक fकरे।
  • इसी तरह WhatsApp Friend के मैसेज का रिप्लाई English Language में देने के लिए Inbox में Message Box में अपना कोई भी मैसेज हिंदी में लिख सकते है, इसके बाद उस मैसेज को सिलेक्ट करने के बाद search icon पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपका हिंदी वाला मैसेज अंग्रेज़ी भाषा मे बदल जायेगा, जिसे सेंड आइकॉन पर क्लिक करके send कर सकते है।

निष्कर्ष –

WhatsApp पर English Chat कैसे करे, इस तरीके से आप व्हाट्सएप्प पर इंग्लिश में ही नही बल्कि पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु आदि भाषाओं में भी अपने दोस्तों के साथ मे चैट कर सकते है, इसके लिए आपको जिस भी भाषा में मैसेज को ट्रांसलेट करना है उसको सेलेक्ट करना होता है।

दोस्तो WhatsApp पर English Chat कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें और ऐसी नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here