WhatsApp Community क्या है ? व्हाट्सएप्प कम्युनिटी कैसे बनाये

0
whatsapp community kya hai in hindi

व्हाट्सएप्प पर आपने कई सारे ग्रुप्स देखे होंगे, उन सभी मे पार्टिसिपेंट की लिमिट रहती है, यानि कि ग्रुप में एक लिमिट तक ही मेंबर्स को ऐड कर सकते है, लेकिन व्हाट्सएप्प यूज़र्स के लिए कम्युनिटी नाम का एक बहुत ही खास फीचर लाया है, WhatsApp Community क्या है और कैसे बनाये इसका तरीका सीखेगे, पहले व्हाट्सएप्प में यूजर्स को 4 टैब कैमरा, चैट, स्टेटस, कॉल्स वाले दिखते थे, लेकिन अभी WhatsApp community वाला टैब दिखने लगेंगे,

इससे आप अपने व्हाट्सएप्प ग्रुप को व्यवस्थित रख पाएंगे, और अधिक लोगो के साथ मे एक साथ Video और Voice Call कर सकते है, यह फीचर नए अपडेट में दिया गया है ध्यान रखे कि इस Community Feature का उपयोग करने के आपका कोई व्हाट्सएप्प ग्रुप होना जरूरी है, और अगर आपका कोई भी ग्रुप नही है तो आपको नया ग्रुप बनाना होगा।

इन्हे भी पढ़े

WhatsApp Community क्या है ? पूरी जानकारी

Contents

व्हाट्सएप्प कम्युनिटी के द्वारा ग्रुप्स को व्यवस्थित किया जा सकता है और कोई भी सूचना एक साथ ग्रुप में भेज सकते है, एनाउंसमेंट कम्युनिटी में 5000 लोगो को जोड़ा जा सकता है, और 50 ग्रुप को ऐड करके उन सभी मे एक साथ संदेश भेज सकते है।

WhatsApp Community फीचर का उपयोग करके आप अपने सभी Group को एक साथ मैनेज कर सकते है और उनमें एक साथ Announcement भेज सकते है, कम्युनिटी का कोई भी नाम रख सकते है, इसमे आप 24 करैक्टर में कोई भी नाम लिख सकते है, इसमे डिस्क्रिप्शन लिखने वाला विकल्प भी है, जिससे कि आप कम्युनिटी किस बारे में है या इसमे आपने जिन ग्रुप्स को ऐड किया है

तो Funny, Educational आदि किससे संबंधित है, इसके बारे में बता सकते है, WhatsApp Community बनाने के बाद आपके सारे Group के मेंबर्स इसी कम्युनिटी में जुड़ जाते है, और नया ग्रुप बन जाता है, जिस पर आप कोई भी मैसेज भेजते है तो वो मैसेज सभी Group Members को दिखाई देता है, कुछ लोगो के बहुत सारे WhatsApp Group होते है और उन्हें एक ही पोस्ट को सारे समूह में साझा करना होता है, लेकिन अभी कम्युनिटी फीचर के आने के बाद आपका बहुत सारा समय बचने वाला है, क्योकि इसमे मेंबर्स को जोड़ने की कोई भी लिमिट नही है।

WhatsApp Community कैसे बनाये

  • WhatsApp Community बनाने के लिए आपके पास कोई ग्रुप होना जरूरी है, जिसमे आप एडमिन हो, आपके पास एक से जाएदा Group है तो सभी को एक साथ लिंक्ड कर पाएंगे, और उनमे एक साथ पोस्ट कर पाएंगे।
whastapp new feature in hindi
  • WhatsApp को ओपन करने के बाद Chat ऑप्शन के आगे Community icon पर क्लिक करे. फिर यहाँ पर कम्युनिटी के बारे में बताया जाएगा, Star Your Community वाले विकल्प पर क्लिक करदे।
enter community name description
  1. Profile Photo icon – इस आइकॉन पर क्लिक करके कम्युनिटी में प्रोफाइल फोटो लगा सकते है, अपनी गैलरी से किसी भी पिक्चर को अपलोड कर सकते है।
  2. WhatsApp Community name – यहाँ पर आपको अपनी कम्युनिटी का नाम लिखना है, इसमे आप कोई भी नाम लिख सकते है।
  3. Community Description – अगर आप कोई कोई डिस्क्रिप्शन लिखना चाहते है, तो यहाँ पर लिख सकते है।
  4. इन सभी ऑप्शन को सही से भरने के बाद में Arrow पर क्लिक करदे।
whatsapp community banane ka tarika
  • अभी आपसे ग्रुप को ऐड करने के लिए कहा जायेगा, यहाँ पर Add Existing Group वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
add group to whatsapp community
  • आपको अपने सारे Group दिखने लगेंगे, जिनमे आप एडमिन होंगे, इनमेसे जिन भी Groups को WhatsApp Community में Add करना चाहते है, उनपर क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते है या सभी को ही सिलेक्ट कर सकते है, और Right Arrow पर क्लिक करदे।

अभी आपकी व्हाट्सएप्प कम्युनिटी बन जाएगी, आप होमपेज पर भी अपना कम्युनिटी ग्रुप देख पाएंगे और इसमे आप कोई भी Text Message, Photo, Video, Audio, Document आदि भेजेगें वो सभी मैसेज और मीडिया आपके सभी ग्रुप मेंबर्स देख सकते है।

WhatsApp Community Admin कैसे Set करे

WhatsApp Group की तरह आप Community Admin Set कर सकते है, यानी कि मेंबर्स मेसे किसी को भी Admin बना सकते है, आप जिसे भी एडमिन बनाते है, वो मेंबर्स को रिमूव कर सकता है, प्रोफाइल फोटो या डिस्क्रिप्शन एडिट कर सकता है।

  • WhatsApp को ओपन करने के बाद अपनी कम्युनिटी पर क्लिक करे, इसके बाद नाम पर क्लिक करने बाद Participants दिखेंगे।
  • जिस भी पार्टिसिपेंट को Community Admin बनाना चाहते है, उस मेंबर पर क्लिक करने के बाद Make Admin पर क्लिक करे।
  • फिर आपको बताया जाएगा कि आप जब इस पार्टिसिपेंट को एडमिन बना दोगे तो वो ग्रुप में Announcement सेंड कर पाएगा, कम्युनिटी एडिट कर पायेगा, और दूसरे एडमिन टूल का भी उप्योग कर पायेगा आपको ok पर क्लिक कर देना है।

FAQs –

1. WhatsApp Community में कितने Groups जोड़ सकते है ?

व्हाट्सएप्प कम्युनिटी में एकसाथ 50 ग्रुप को ऐड कर सकते है, और इसमे 5000 पार्टिसिपेंट्स तक शामिल हो सकते है।

2. क्या WhatsApp Community को डिलीट कर सकते है ?

हां, व्हाट्सएप्प में कम्युनिटी को हटाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, अगर आपको Announcement Group को डिलीट करना है तो ऐसा कर सकते है और इसके लिए आपको अपने ग्रुप्स को रिमूव करना नही होगा, बल्कि सिर्फ आप कम्युनिटी को ही डिलीट कर पाएंगे।

3. व्हाट्सएप्प में कैमरा टैब कैसे लाये ?

व्हाट्सएप्प यूज़र्स को पहले कम्युनिटी आइकॉन की जगह पर कैमरा टैब मिलता था, लेकिन अभी इसमे नया फीचर जुड़ने के बाद Camera वाला आइकॉन हट चुका है, इसलिए अगर आप दुबारा से कैमरा, चैट, स्टेटस आदि ऑप्शन को देखना चाहते है तो आपको पुराना व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करना होता है।

4. WhatsApp Community बनाने से क्या फायदा है ?

इससे आप अपने सभी ग्रुप्स को एक साथ मैनेज कर सकते है, और आपके अगर 5 से 10 WhatsApp Group है तो उन सभी को एक साथ कनेक्ट कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो WhatsApp Community क्या है और कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकारी बताई गई है अगर आपको सोशल मीडिया से संबंधित यह जानकारी अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ भी साझा करे और इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here