WhatsApp Text Message Voice में Convert कैसे करे ( Text to Audio )

0
whatsapp text message voice me convert kaise kare full detail in hindi

WhatsApp Text Message Ko Voice Me Convert Kaise Kare, फ्रेंड्स व्हाट्सप्प पर आपको बहुत से मैसेज आते होंगे और उनको आप रीड भी करते होंगे लेकिन अगर आपको टेक्स्ट पढ़ने से जायदा सुनना पसंद है, और आप WhatsApp, Facebook Messages को Voice में सुनना चाहते है तो आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु,

कोई भी टेक्स्ट मैसेज को पढ़ना और जाएदा बोरिंग हो जाता है, जब उसमे बहुत अधिक टेक्स्ट लिखा हो लेकिन इसके विपरीत बड़े से बड़े गाने को हम आसानी से सुन सकते है, इसी तरह अगर आपका मैसेज भी वौइस् में कन्वर्ट होकर आपको सुनाई देने लगे तो आप उसे बिना किसी प्रॉब्लम के सुन सकेगे।

व्हाट्सएप्प पर बहुत सारे लोग टेक्स्ट मैसेज में ही चैट करते है, और जायदातर लोगो की सारी चैट इसी फॉर्मेट में ही होती है, लेकिन अगर आपको पढ़ने से अच्छा ऑडियो सुनना लगता है तो WhatsApp Text Message को Voice में Convert भी किया जा सकता है, इसके लिए WhatsApp में कोई भी ऑप्शन नही है, जिससे की आप मैसेज को सुन सके, इसलिये Text To Speech App का उपयोग करना होता है,

जिस तरह से आप कीबोर्ड ऐप्प से वौइस् में बोलकर कुछ भी लिख सकते है, और इसके लिए टाइपिंग नही करनी होती बल्कि माइक्रोफोन में बोलना होता है, इसी प्रकार से किसी भी Message को Voice में सुना जा सकता है और ऑडियो में कन्वर्ट भी कर सकते है।

WhatsApp Text Message को Voice में कैसे Convert करे ( Text to Audio )

Contents

WhatsApp Text Message को Voice में बदलने के लिए T2S App को डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है, इससे आप अपने मैसेंजर पर आने वाले मैसेज को पढ़ने की जगह पर सुन सकते है, दोस्तों अगर आपके पास भी WhtasApp पर Unlimited Message आते है और उनको पढ़ना नहीं चाहते है बल्कि आप चाहते है की ये मैसेज आपको Voice में सुनाई दे तो यह संभव है, आप Written WhatsApp Text Message को Audio में Convert करके सुन सकते हो,

आप सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं बल्कि हिंदी भाषा में लिखे हुए मैसेज को भी सुन सकते हो इसके लिए आपको कंप्यूटर लैपटॉप की भी जरुरत नहीं है ये आप अपने स्मार्टफोन से ही कर सकते है, आपको गूगल प्ले स्टोर  से एक एप्प डाउनलोड करना है जिसका नाम T2S है इस एप्प का साइज बहुत कम ओनली 2 MB है एंड इस्सकी 4.3 है और इसे अभी तक 5 लाख लोगो ने डाउनलोड कर लिया है इससे आप T2S अप्प की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते है,

इस ऐप्प से किसी भी वेबपेज, मैसेज, डॉक्यूमेंट पर लिखे टेक्स्ट को वौइस् में सुना जा सकता है, और इसमें किसी भी टेक्स्ट को कितना Fast और Slow सुनना चाहते है इसे सिलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन रहता है, और यहां पर आपको भाषा को सिलेक्ट करने वाला ऑप्शन भी मिलता है, इसमे Theme Select करने वाला ऑप्शन भी है,

WhatsApp Text Message Voice / Audio में Convert कैसे करे

whatsapp text message voice me convert karne ka app
  • आपको सबसे पहले प्लेस्टोरे से T2S Text to Voice नाम का एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिससे डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए बटन पर क्लिक करदे।
whatsapp text message voice me badle
  • अब इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब इसमें आपको एक बॉक्स दिखेगा यहाँ आप कुछ भी लिखेंगे तो वौइस् में Convert हो जायेगा लेकिन यहाँ में आपको बहुत ही Easy Method बताने वाला हु जिससे आप इस एप्प को बिना ओपन किये ही WhatsApp text Message को Voice में सुन लेंगे इस्सके लिए आपको सबसे लास्ट में Setting icon दिखेगा उसपर क्लिक करदे।
convert whatsapp text message to audio
  • अब आप T2S App की सेटिंग में पहुंच जाएगे यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे इनमेसे आपको सबसे पहल स्पीच लैंग्वेज को चेंज करना है या आप English Message को ही ऑडियो में सुनना चाहते है तो इसे चेंज न करे और हिंदी या Other Language के WhatsApp text Message को सुनना चाहते है तो English के आगे Down Arrow पर क्लिक करदे, आपको यहाँ बहुत सी लैंग्वेज दिखेगी इनमेसे आप अपनी पसंद की लैंग्वेज सेट कर सकते है लेकिन अगर आपको हिंदी लैंग्वेज में लिखे मेस्सगेस को वौइस् में सुनना है तो यहाँ हिंदी पर क्लिक करके सेलेक्ट करदे।
whatsapp text message audio me kaise badle
  • Language Select करने के बाद अब निचे आपको एक ऑप्शन Copy to speak लिखा दिखेगा जो off होगा इसपर क्लिक करे।
copy-to-speak-on
  • एक नई विंडो ओपन जायेगी यहाँ Copy to Speak के सामने Off लिखा दिखेगा इसपर क्लिक करके इसे On करदे।
tap-on-message-and-copy
  • अब आपको WhatsApp में जाना है और जिस भी Text Message को Voice में सुनना है उसपर Long Press करे, फिर यहाँ आपको ऊपर बहुत से आइकॉन दिखने लगेगे उनमेसे Copy icon आइकॉन पर क्लिक करदे।
now-you-see-text-to-speech-icon-click-the-icon
  • आप जैसे ही Copy icon पर क्लिक करेंगे लेफ्ट साइड में आपको एक Text To Speech वाला आइकॉन दिखने लगेगा उसपर क्लिक करदे, T2S icon पर क्लिक करने के बाद आपका टेक्स्ट मैसेज आपको Female voice में सुनाई देने लगेगा।

इसी तरह फ्रेंड्स आप ऐसे ही WhatsApp Text Message Voice में Convert करके सुन सकते है।

tap-on-sms-and-copy-and-text-message-convert-voice
  • इसी तरह आपको अगर और कोई Text SMS Voice में Convert करना है तो अपने फ़ोन के SMS inbox में जाये यहाँ जिस भी SMS को Audio में सुनना चाहते है है उसपर click hold करे फिर यहाँ आपको कॉपी ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदे, कॉपी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लेफ्ट साइड में T2S आइकॉन दिखने लगेगा इसपर क्लिक करके आपको टेक्स्ट मैसेज वौइस् में सुनाई देगा।
select-language-voice-and-speech-rate
  • अगर आप Male की आवाज में या Slowly और Fast Message सुनना चाहते है तो T2S App की सेटिंग में जाकर Female की जगह Male Voice Select कर सकते है और Speech Rate को कम या जाएदा कर सकते है, Speech Rate कम करने पर SMS Slowly सुनाई देगा और Speech Rate जाएदा करने पर SMS तेजी से सुनाई देगा।

FAQ –

Q.1 WhatsApp पर Text Message को ऑडियो में कैसे सुने ?

इसके लिए T2S, Speechify, Tell Me, Docstune आदि ऐप्प का उपयोग कर सकते है।

Q.2 टेक्स्ट को ऑडियो में कैसे बदले ?

Talk Free App से टेक्स्ट फ़ाइल को ऑडियो फ़ाइल में बदलकर उसे अपने मोबाइल में सेव कर सकते है।

दोस्तों WhatsApp Text Message Ko Voice Me Kaise Badle ये आप सीख ही गए होंगे अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here