दोस्तों अगर आप Mobikwik User है तो आप जानते ही होंगे की Mobikwik में हम recharge या bill Payment आदि transaction करते time अगर promo code या coupon code का इस्तेमाल करते है तो हमे supercash मिलता है mobikwik supercash क्या होता है ये अब आप जान गए लेकिन इसके बारे में पूरी तरह जानने के लिए पूरा post read करे।
Mobikwik Supercash क्या है ? What is Mobikwik Supercash in Hindi
Contents
Mobikwik एक popular e-wallet है जिसमे हम paise add करके उन पैसो से mobile recharge, broadband recharge, bill payments, bus ticket booking, online payment आदि बहुत से काम कर सकते है mobikwikसे transaction करते समय अगर आप coupon code use करते है
तो आपको supercash मिलता है mobikwik में इसकी value 1rs = 1 supercash होता हूं और इसको earn करने के और भी तरीके है। आप shopping करके, recharge & bill payment करके, upi से money transfer करके आदि बहुत से तरीको से super cash कमाया जा सकता है।
- Tik Tok App Kya Hai Aur Kaise Use Kare – Create Musically Account
- BHIM App vs PhonePe App क्या है ? और कोनसा सबसे best है ?
- Like App Kya Hai Aur Kaise Use Kare – Make Magical Video On Like
- PhonePe Se Online Bijli Ka Bill Kaise Bhare Aur 75RS Cashback Paye
Mobikwik में Supercash को Use कैसे करते है ?
ये सवाल बहुत से लोगो के मन में आता है क्योंकि हम recharge या bill payment करके या shopping करके इसको earn तो कर लेते है लेकिन इसको withdraw कैसे करे या mobikwik supercash को redeem कैसे करे ये बहुत से लोग नहीं जानते है। तो यहाँ में पहले ये बताना चाहूंगा कि आप supercash को अपने या किसी भी bank account में transfer नहीं कर सकते है।
इसका इस्तेमाल आप recharge या bill payment, shopping, travel आदि करते समय कर सकते है लेकिन एक बार में आप सिर्फ 5% super cash का ही इस्तेमाल कर सकते है। मतलब आप mobikwik से जो भी transaction जैसे recharge या bill payment करते है
तो आपके wallet से 5% कम amount deduct होगा और वो 5% amount supercash से deduct होगा इस तरह single transaction में इसका इस्तेमाल करके आप 5% transaction amount saved कर सकते है। example के लिए अगर आपने mobikwik से 1000 rs का transaction किया तो आपके वॉलेट से 950 rs deduct होंगे और 50 rs super cash balance से deduct होंगे।
Mobikwik Wallet में SuperCash को कहां पर और कैसे इस्तेमाल कर सकते है ?
Mobikwik app में जिन भी categories में supercash mentioned है वहां पे इसे इस्तेमाल कर सकते है। आप एक दिन में 3 बार transaction करते समय इसका use कर सकते है और 1 month में 30 transaction में इसको use कर सकते है।
और 1 month में सिर्फ 1000 rs super cash का इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपने mobikwik में ekyc complete करली है और EKYC आधार कार्ड से otp verification के दवारा की है
और जिन यूजर ने other document का जैसे voter id card, pan card आदि का उपयोग करके without otp verification के ekyc की है वो सिर्फ 100 rs super cash का use कर सकते है और जिन user ने ekyc की ही नहीं है वो सिर्फ 50 rs का इस्तेमाल 1 महीने में कर सकते है।
Mobikwik Supercash कब Expire होता है ?
इसकी validity 3 month की रहती है यानि अगर आपने january में earn किया उसकी validity march तक होगी।
Mobikwik में Supercash Balance & Validity कैसे Check करे ?
अगर आप भी जानना चाहते है कि आपके wallet में कितना balance है और उसकी validity यानि वैद्यता कब तक की है तो इसके लिए नीचे बताये instruction को follow करे।
- सबसे पहले mobikwik app को open करे अब यहाँ पर view balance details वाला option दिखेगा इसपर क्लीक करदे।
- और फिर यहाँ पर last में supercash वाला option दिखेगा उसके नीचे statement पर क्लिक करदे।
अब यहाँ पर आपको अपना Mobilwik Wallet का Supercash और वो कब तक valid ये सभी जानकारी दिख जायेगी।
- PhonePe Se Bank Account Balance Check Kare & Get 20Rs Cashback
- FreeCharge Kya Hai ? FreeCharge Account ID Kaise Banaye Step By Step
- Paytm Payment Bank Kya Hai ? AB Paytm Wallet ke Paiso ka kya hoga ?
- Paytm KYC Complete Kaise Kare Ghar Baithe – Link Aadhar With Paytm
दोस्तों Mobikwik Wallet में Supercash Balance क्या है, Supercash का इस्तेमाल कैसे करे हिंदी में वाली ये information अगर आपके लिए Useful रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे।