Like App क्या है और कैसे यूज़ करे – लाइक में जादुई वीडियो बनाये

0
like app kya hai aur kaise use kare make magical video on like

दोस्तों Like App क्या है, Like App को कैसे यूज़ करे और लाइक में magical video कैसे बनाए ये आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे. Like App का नाम आपने सुना ही होगा ये जादुई वीडियो बनाने की बहुत ही popular apps है. ये short video creating app है जिसपर आप मैजिकल वीडियो बना सकते है

यानि अपने वीडियोस में स्पेशल इफ़ेक्ट, फेस इफ़ेक्ट ऐड कर सकते है एंड 3D Background भी जोड़ सकते है. एंड ऐसे बहुत से फीचर्स इससमे हमे मिलते है Tik Tok की तरह like एप्प भी एक पॉपुलर शार्ट वीडियो क्रिएटिंग एप्प है जहां पर आप अपने टैलेंट को वीडियो के द्वारा बता सकते है. यहाँ पर भी आप Funny, interesting वीडियो बनाकर डाल सकते है.

Like App क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Contents

Like app एक short video creating app है जिसमे  30 second से60 second के video बना सकते है और उनको यूनिक बनाने के लिए इससमे हमे बहुत से इफेक्ट्स, फ़िल्टर, एंड मैजिक इफेक्ट्स मिलते है. Like app में 4d magic effects and superpower effects भी है जिनका करके आप अपने videos को Magical बना सकते है.

इसमे आप वीडियोस बनाते टाइम मूवीज के सांग, डायलाग का यूज़ कर सकते है और वीडियो को स्लो मोशन और फास्ट मोशन में भी रिकॉर्ड करने का फीचर इसमे मिलता है. एंड Like App में आप डुएट वीडियो भी बना सकते है. और इसमे अपने फ्रेंड्स या किसी को भी फॉलो भी कर सकते है एंड आपके फ्रेंड्स आपको भी फॉलो कर सकते है.

like app में आप बहुत ही आसानी से जादुई वीडियो बना सकते है और अगर आपका वीडियो यूनिक होगा तो बहुत से लोग उसको लाइक, कमेंट एंड शेयर करेंगे और आपको फॉलो भी कर सकते है.

अगर आपको एक्टिंग करना पसंद है तो ये Like app आपके लिए Useful हो सकता है क्योकि इसमे आपको बहुत से बॉलीवुड मूवीज के डायलाग और सांग मिलते है जिनको आप वीडियो में उसे कर सकते है

और शायरी और जोक के वीडियो भी बनाकर अपलोड कर सकते है like app को अभी तक 100 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.6 है इससे आप इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकता है

Like App में अकाउंट कैसे बनाये – How to Create Account in Like App

  • इसमे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ये एप्प डाउनलोड करना होगा जिसे डायरेक्ट यहाँ से डाउनलोड कर सकते है.

Download Like

select-language-in-like-app

  • इस एप्प को डाउनलोड करने के बाद इससे ओपन करे फिर यहाँ पर आपको  लैंग्वेज सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा आप अपनी पसंद  की इंग्लिश हिंदी  कोई भी लैंग्वेज सेलेक्ट कर सकते है और फिर कन्फर्म पर क्लिक करदे.

sign-up-like-app

  • नाउ अब आपसे आपका फ़ोन नंबर माँगा जायेगा अपना 10 डिजिट का फ़ोन नंबर एंटर करे और  Sign UP/ Log in with Phone वाले option पर click करदे

enter-verification-code-and-next

  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा वो वेरिफिकेशन कोड वाले बॉक्स में डाले और कन्फर्म पर क्लिक करदे.
  • Congrats अब आपका like account successfully create हो जायेगा.

log-in-with-facebook--in-like-app

आप अगर अपने नंबर से like में अकाउंट नहीं बनाना चाहते है तो फेसबुक, गूगल अकाउंट एंड इंस्टाग्राम से भी इसमे लॉगिन कर सकते है इसके लिए इसमे Log in With Facebook वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

अब आपको अपने facebook id में लॉगिन करने के लिए बोला जायेगाकरे करे फिर ये like app आपसे आपकी facebook profile को access करने की permission देने के लिए बोलेगा permission दे दे  Now अब आप इसमे successfully logged in हो जाएंगे

Like App को Use कैसे करे ? 

Like App में अकाउंट बनने के बाद  इसपर आप अपना मैजिकल वीडियो बना सकते है और किसी भी यूजर को फॉलो कर सकते है और किसी के भी वीडियोस को लाइक्स और कमेंट्स कर सकते है. एंड आपको भी दूसरे यूजर फॉलो कर सकते है अगर आपने फेसबुक से like एप्प में लॉगइन किया है तो आपके जितने भी फेसबुक फ्रेंड्स इसको use करते होंगे वो आपको यहाँ पर दिख जाएंगे

tap-on-invite-option

अपने फेसबुक फ्रेंड्स जो like app यूज़ करते है उनको देखने के लिए अपनी प्रोफाइल पर जाये और फिर यहाँ राइट साइड में ऊपर इन्विते वाला ऑप्शन दिखेगा िस्सपर क्लिक करे फिर यहाँ पर आपको अपने फेसबुक फ्रेंड्स शो होंगे.

Like में Magic Video कैसे बनाये Step By Step जाने

tap-on-video-icon-in-like-app

इससे मैजिकल वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले Like App को ओपन करे फिर यहाँ वीडियो आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करे. नाउ अब आपको यहाँ पर कुछ आप्शन दिखेंगे.

like-app-me-video-kaise-banaye

1.select music  ऑप्शन पर क्लिक करके आप म्यूजिक ऐड कर सकते है.

2.Switch पर click करके front camera से back camera और back camera से front camera choose कर सकते है.

3.Time- like से videos बनाते time हमे video icon को finger से hold करना होता है लेकिन time वाले इस ऑप्शन से आप मोबाइल को कही पर रखकर भी वीडियोस बना सकते है.

4. Beauty ऑप्शन से वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम फेस को और ब्यूटीफुल बना सकते है.

5.speed ऑप्शन से आपको वीडियो को स्लो मोशन और फास्ट मोशन करने के ऑप्शन मिल जाते है.

6.इन ऑप्शन का यूज़ करके वीडियो को स्लो और फास्ट मोशन में रिकॉर्ड कर सकते है.

7.Magic option में आपको बहुत से फेस इफ़ेक्ट एंड म्यूजिक मैजिक इफेक्ट्स मिलते है जिनका उसे करके वीडियो को और अच्छा बना सकते है.

8.Upload ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने पहले से बने वीडियोस को यहाँ पर अपलोड कर सकते है.

video icon – वीडियो रिकॉर्ड करते टाइम इस आइकॉन को फिंगर से होल्ड करके रखना होता है जब तक की वो पूरा नहीं बन जाता.

इस तरह फ्रेंड्स आप इन सभी ऑप्शन का यूज़ करके like में वीडियो बना सकते है.

  • अब like app में Magical Video बनाने की बात आती है तो इसके लिए spells वाले option पर click करे

magical-video-banane-ka-tarika1.Dialogue Acting- यहाँ पर आपको ऑलमोस्ट सभी मूवीज के डायलाग मिल जाएंगे जिनका उसे वीडियो में कर सकते है.

2.Music Magic – म्यूजिक मैजिक से आपके वीडियो में म्यूजिक प्ले होने के साथ साथ मैजिक इफेक्ट्स भी दिखेंगे.

3.4D magic – इस फीचर का यूज़ करके आप लाइक एप्प में बैकग्राउंड चेंज कर सकते है और बहुत से 4d magic effects भी यहाँ पर मिलते है.

4.Shipping Magic – इस ऑप्शन से आप वीडियो में अपनी हाइट कम या जाएदा कर सकते है और वेट भी बड़ा और घटा सकते है.

5. Superpower ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने सुपरपावर इफेक्ट्स ऐड कर सकते है.

इन सभी ऑप्शन से आप मैजिक वीडियोस रिकॉर्ड कर सकते है.

Like App में मैजिक वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद उसे एडिट करने के लिए भी हमे एडिटर मिलता है. जिसमें और भी बहुत से फीचर्स होते है.. जिनका उसे करके हम वीडियोस को और भी जाएदा अच्छा बना सकते है.

दोस्तों Like App में Magical Video Record कैसे करे, LIke App कैसे काम करता है, Like App में वीडियो कैसे बनाते है वाला ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे. एंड ऐसी और भी इंटरनेट से रिलेटेड पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here