FreeCharge क्या है ? FreeCharge Account ID कैसे बनाये और यूज़ करे

0

ही फ्रेंड्स freecharge क्या है, freecharge पर account कैसे बनाये, freecharge को कैसे यूज़ करे, और इससे मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ये आज हम इस पोस्ट में जानेंगे. दोस्तों अगर आप मोबाइल यूजर है और अपने मोबाइल से Recharge, bills payment करना चाहते है तो आप mobile wallet का यूज़ कर सकते है mobile wallet का जब नाम आता है तब उनमें freecharge का नाम भी हमें सुनने को मिलता है

वैसे तो और भी बहुत सारे E- wallet एप्प जैसे Paytm, Google Pay, phone pe etc इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन Freecharge मे बहुत सारे कैशबैक ऑफर मिलते है और इसका उपयोग करना भी बहुत आसान है है लेकिन अगर आप इसके बारे में नहीं जानते है तो आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु.

FreeCharge क्या है ? What is FreeCharge In Hindi

Contents

freecharge एक mobile wallet है जिससे आप online mobile recharge, bill payment, DTH Recharge ,ticket booking बहुत से काम कर सकते है. इसमे आपको बहुत से ऑफर्स मिलते है जिनका उसे करके आप recharge, bill payment पर जायदा से जायदा कैशबैक प्राप्त कर सकते है.

freecharge से आप money send कर सकते है यानि पैसे ट्रांसफर कर सकते है और इसमे money add भी कर सकते है. और इससे आप electricity bill payment, DTH Recharge, mobile recharge, datacard recharge, landline recharge, metro ticket booking, gas bill payment etc कर बहुत से काम कर सकते है.

बहुत से लोग जो बहुत ज्यादा Busy रहते है और उनके पास शॉप पर जाकर अपने मोबाइल में रिचार्ज करने का समय नहीं होता है तो इसका यूज़ करके आप अपने मोबाइल में घर बैठे ही रिचार्ज करा सकते है

और आप अपने मोबाइल में नहीं बल्कि अपने दोस्त, रिस्तेदार और किसी के भी मोबाइल पर इसे रिचार्ज कर सकते है इसी तरह बहुत से लोगो को Electricity Bill/ gas bill payment करते समय लम्बी लाइन में लगना होता है जिसकी वजह से उनका बहुत सारा टाइम वेस्ट होता है तो आप अगर किसी भी तरह की लाइन में नहीं लगना चाहते है और चाहते है की आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल Gas Bill Payment पेमेंट भी हो जाये

तो इसमें भी ये frecharge एप्प आपकी मदद कर सकता है Freecharge से रिचार्ज और बिल पेमेंट करने के बहुत सारे फायदे है इससे आप रिचार्ज करते समय प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते है तो आपको कैशबैक मिलता है और सबसे बड़ा फायदा कि इससे आपका बहुत सारा टाइम बचता है और उस टाइम में आप अपने बहुत सारे काम कर सकते है

इसमें आपको UPI Payment वाला फीचर भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप सेकंड में किसी को भी पैसे भेज सकते है और किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते है इससे और भी बहुत सारे फीचर्स जैसे Mutual funds, upi payments, metro card recharge, qr code feature आदि freecharge app आपको provide करता है

Freecharge App के Feature हिंदी में

दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया कि Freecharge Mobile Recharge और Bill Payment करने का पॉपुलर E wallet एप्प है लेकिन इसके और भी बहुत सारे फीचर है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए

1. Mutual Funds

mutual funds के बारे में आपने बहुत से विज्ञापन देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है की mutual fund में कैसे invest करते है और कोनसी कोनसी mutual fund companies रहती है में इन्वेस्ट करना चाहते है तो इस freecharge अप्प में आपको लगभग सभी तरह की mutual fund companies जैसे Axis, aditya birla, DSP, ICICI Prdudential आदि मिल जाती है जहाँ से आप इनमे निवेश कर सकते है

2.UPI Payment

UPI के बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में पहले से बताया हुआ है जिसे आप इंटरनेट केटेगरी में जाकर पढ़ सकते है UPI जिसका पूरा नाम unified payment interface है मोबाइल से पेमेंट से पेमेंट करने का बहुत ही फ़ास्ट मेथड है freecharge में भी आपको UPI फीचर मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों और किसी को भी को सेकंड में मनी send और received कर सकते है

इसमें आपके बैंक से डायरेक्ट पेमेंट सेंड होती है UPI Feature का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट कनेक्ट करना होता है जिसके बारे में मैंने पहले से बताया हुआ है

3. Mobile Recharge

जैसा की मैंने बताया की freecharge का इस्तेमाल करके आप अपने सभी प्रकार के रिचार्ज जैसे prepaid & postpaid Mobile recharge कर सकते है यानि कि आपके पास कोई सा भी सिम जैसे airtel, idea, jio, vodafone etc आप अपने सभी सिम कार्ड में इससे recharge कर सकते है

4.Bill Payment

मैंने इसके बारे में भी पहले से बताया है कि आप इसका इस्तेमाल करके अपने सभी तरह के बिल जैसे electricity,DTH, Data Card, landline, Broadband and gas bills payment कर सकते है

5. Google Play Recharge

अगर आप नहीं जानते है की तो में आपको बताना चाहूंगा की गूगल प्ले पर भी हमे सारे ऐसे एप्प मिलते है जो paid होते है यानि की जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको उन्हें पहले खरीदना होता है तभी उन्हें इस्तेमाल करते है और इसके लिए आपको google play recharge करना होता है जो आप इस Freecharge app के द्वारा कर सकते है आप जितने का google play रिचार्ज करते है

उतने का आपको google play gift card / redeem code मिलता है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर रीड कर सकते है और फिर जीतने का गिफ्ट कोड था उतने पैसे आपके google wallet balance में ऐड हो जाते है इसके बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट बताया है

6.Qr Code

Freecharge में आपको QR Code वाला फीचर भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके आप Qr Code Scan करके भी किसी को भी पैसे भेज और प्राप्त कर सकते है इसका एक फायदा ये भी है कि इससे आपको अपना फ़ोन नंबर किसी को नहीं देना होता है जिससे आपकी प्राइवेसी बनी रहती है

FreeCharge पर कैसे बनाते है – Create Freecharge Account

freecharge account बनाने के सबसे पहले आपको इसका अप्प प्ले स्टोर या itunes से डाउनलोड करना होगा ये एप्प एंड्राइड एंड apple phone दोनों ही यूजर के लिए available है अगर आप android phone user है तो freecharge app को google play store से डाउनलोड कर सकते है और एप्पल iphone यूजर इसको itune स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या इसे डायरेक्ट यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है.

enter-your-gmail-and-continue
  • अब Freecharge App डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब आपको यहाँ mobile number एंड email id डालने के लिए बोला जायेगा यहाँ अपनी email id एंटर कर continue पर क्लिक करदे. कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म टाइप का दिखेगा इसमे अपनी सभी डिटेल्स सही सही फइलल करे.
enter-your-name-mobile-number-password-and-sign-up

1.यहाँ अपना पूरा नाम डालें

2. मोबाइल नंबर में अपना 10 डिजिट का फ़ोन नंबर डाले.

3. email id में अपना ईमेल एड्रेस डालें.

4. अब आपको password choose करना ऐसा पासवर्ड डाले जो आपको याद रहे और दूसरे लोग पता न पाये और पासवर्ड में अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल करैक्टर का यूज़ करे एंड पासवर्ड 6 अंक से जायदा का रखे.

5. सभी डिटेल्स सही से फइलल करने के बाद sign up पर क्लिक करदे.

enter-otp-code-and-submit
  • अब आपने जो नंबर डाला था उसपर एक otp कोड आएगा वो otp कोड यहाँ डाले और सबमिट पर क्लिक करदे.
now-your-freecharge-account-successfully-created

Congrats अब आपका फ्रीचार्ज अकाउंट successfully create हो चूका है.

FreeCharge से Online Mobile Recharge कैसे करे With Cashback

tap-on-mobile-option
  • अब अगर आप इसमें फ्री 30 रुपया पाना चाहते है तो इस्सके लिए आपको मिनिमम 30 रुपया या इसी जाएदा का रिचार्ज का करना होगा.  इस्सके लिए मोबाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
enter-your-mobile-number
  • एंटर मोबाइल नंबर में अपने जिस भी नंबर पर रिचार्ज करना चाहते है वो नंबर एंटर करे.
select-operator-circle-and-done
  • मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद अपना कनेक्शन, ऑपरेटर एंड सर्किल सेलेक्ट करे. और फिर दोने पर क्लिक करदे.
tap-on-enter-amount
  • Aअब आपसे अमाउंट एंटर करने के लिए बोला जायेगा की आप कितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते है आप 30 रुपया या इससे जाएदा का ही रिचार्ज तभी आपको फ्री 30 रुपया मिलेगा और आप व्यू आल प्लान्स पर क्लिक करके भी प्लान सेलेक्ट कर सकते है.
enter-promo-code-and-apply
  • अब अमाउंट सेलेक्ट डालने के बाद यहाँ आपको हैवे ा प्रोमो कोड ऑप्शन दिखेगा इससमे आपको RU0WOJH ये कोड डालना है और अप्लाई पर क्लिक करदे.

इस कोड को आप यहाँ से कॉपी कर सकते है.

RU0WOJH

Note – फ्रेंड अगर आप ये कोड नहीं डालेंगे तो आपको रिचार्ज पर कस्बैक नहीं मिलेगा ये कोड एंटर करने पर ही आपको कैशबैक मिलेगा

now-your-promo-code-successfully-applied
  • अब जैसे ही आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे आपको Congratulation लिखा दिखेगा इस्सके मतलब है कि प्रोमो कोड successfully applied हो चूका है अब ओके पर क्लिक करदे
enter-your-debit-card-number
  • अब फ्रेंड्स आपको यहाँ अपने डेबिट कार्ड यानि एटीएम या क्रेडिट कार्ड से ही पेमेंट करना होगा अगर आप नेट बैंकिंग या उपि से पेमेंट करेंगे तो भी आपको कैशबैक नहीं मिलेगा तो यहाँ क्रेडिट/डेबिट ऑप्शन पर क्लिक करे और एंटर कार्ड नंबर में अपना एटीएम कार्ड नंबर डाले.
tap-on-proceed-to-pay
  • MM/YY में डेबिट कार्ड month और year डाले और CVV Number आपके एटीएम के पीछे लिखा रहता है और 3 अंक का होता है ye cvv number एंटर करे और अपने डेबिट कार्ड की सभी डिटेल सही सही एंटर करने के बाद प्रोसीड तो पय पर क्लिक करदे.
now-your-mobile-recharge-payment-is-successful
  • अब आपके बैंक अकाउंट से जो नंबर रजिस्टर्ड है उसपर एक ोटप कोड आएगा वो कोड यहाँ डेल और सबमिट पर क्लिक करदे. नाउ आपको योर पेमेंट इस सक्सेसफुल का मैसेज दिखेगा जिस्का मतलब है की आपने सक्सेस्स्फुल्ली पेमेंट कर दिया है
you-have-received-30-rupee-cashback-in-your-freecharge-wallet
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर 30 रुपया या जितने भी रुपया का आपसे रक किया था वो हो जायेगा और आपके फ्रीचार्ज वॉलेट में 30 रुपया आ जायेंगे जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है.

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से फ्रीचार्ज अकाउंट क्रिएट कर सकते है और फ्री मे 30 रुपया अपने वॉलेट में प्राप्त कर सकते है.

Dosto Freecharge क्या है और freecharge account कैसे बनाये, Freecharge ID बनाने का तरीका हिंदी में, How to Create freecharge Account In Hindi वाली ये इनफार्मेशन अगर आपको अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर करे. और ऐसी और भी इंटरनेट से जुडी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे अगर आपको ये जानकारी फ़ायदेमंद लगी तो इससे दूसरे दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here