Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare ( पेटम रिचार्ज प्रोमो कोड 2021 )

0
paytm se mobile recharge kaise kare with cashback

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare In Hindi, दोस्तों पेटम के बारे में आप जानते ही होंगे ये एक पॉपुलर E-wallet है जिसमे आपको बहुत से फीचर्स मिलते है, आप वॉलेट की तरह पेटम में भी पैसे रख सकते है. और उन पैसो से आप Movie Ticket Booking, Bus & Train Ticket Booking, DTH, Mobile Recharge कर सकते है, Paytm एक Payment App है जिसके द्वारा आप आपने मोबाइल से भुगतान कर सकते है, इसका फुल फॉर्म Pay Through Mobile होता है जिसका हिंदी में मतलब मोबाइल के द्वारा भुगतान करना या मोबाइल से पेमेंट करना होता है, इससे ऑनलाइन पेमेंट करने के साथ में और भी बहुत से काम जैसे Bills Payment और Online Shopping भी कर सकते है,

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे पेमेंट्स अप्प उपलब्ध है लेकिंन उनमेसे कुछ ही E-वॉलेट जैसे Paytm, Phonepe, Mobikwik आदि लोकप्रिय है इनमें कई सारे फीचर यूज़र्स को मिल जाता है और कैशबैक ऑफर्स मिलते है, जिसका यूज़ करके रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि पर कैशबैक प्राप्त कर सकते है,

पेटम से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत आसान है क्योंकि इसके लिए न ही आपको किसी शॉप पर जाना होता है, इसकी ख़ास बात है कि आप अपना Mobile Recharge करने के साथ मे और भी बहुत से काम जैसे बिल पेमेंट, गूगल प्ले रिचार्ज आदि भी Paytm के द्वारा कर सकते है और अभी इसमें यूज़र्स को बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप ऑनलाइन बैंक खाता भी खोल सकते है

इसके लिए आपको आधार कार्ड और पेनकार्ड को वेरीफाई करना होता है जिसके बारे में मैंने पहले से अपने एक पोस्ट में बताया है, और इसमे पेमेंट बैंक अकाउंट ओपन करने पर वर्चुअल डेबिट कार्ड भी इसमे मिल जाता है जिसका इस्तेमाल किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करते समय कर सकते है।

Paytm से Recharge कैसे करे ? In Hindi

Contents

कई लोग अभी भी ऑफ़लाइन शॉप पर जाकर mobile Recharge कराते है जिससे कि उनका टाइम भी जाएदा स्पेंड होता है और शॉप पर लाइन में भी लगना पड़ता है लेकिन अभी आप अपने मोबाइल से रिचार्ज कर सकते है इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे अप्प्स है और काई सारी बैंकिंग अप्प में भी यूज़र्स को Bill payments करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, इस आर्टिकल में आपको paytm Se Mobile Recharge karne Ka Tarika बताने वाला हु

क्योकि इसके यूज़र्स की संख्या लाखो में है और इससे भुगतान करने पर यूज़र्स को कैशबैक ऑफर भी मिलते है, इंडिया में डिजिटल पेमेंट का महत्व बढ़ता जा रहा है और कैशबैक ट्रांसक्शन को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसलिए कई सारे E-Wallet और Payment Apps से किसी भी प्रकार भुगतान करने पर कैशबैक मिलता है,

अगर आप ऑफ़लाइन किसी भी शॉप से अपना Mobile Recharge करते है तो आपको कोई भी कैशबैक नही मिलता है जबकि ऑनलाइन रिचार्ज करने के साथ मे टाइम भी कम स्पेंड होता है और ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे कि आप कुछ ही सेकंड में अपना टॉक उप कर सकते है, पेटम से प्रीपेड और पोस्टपोड दोनों हो रिचार्ज कर सकते है,

प्रीपेड यूज़र्स को कॉल, sms, इंटरनेट का यूज़ करने के लिए जब भी उनका Plan एन्ड होता है उसे फिर से रिचार्ज करना होता है तभी वो कॉल, इंटरनेट डाटा आदि का उपयोग कर सकते है, यानी कि इसमे आपको कॉल, मैसेज, डाटा का यूज़ करने के लिए पहले भुगतान करना होता है

जबकि इसके विपरीत पोस्टपोड प्लान में यूज़र्स पहले सभी सुविधाएं जैसे कॉल, मैसेज, डाटा आदि का उपयोग कर सकते है और उसके बाद उन्हें monthly या yearly उसका बिल पेमेंट करना होता है, आप अपने से कोई भी प्लान चुन सकते है, इसके अलावा पेटम में यूज़र्स अपने वॉलेट में मनी ऐड कर सकते है जिसे रिचार्ज, बिल पेमेंट आदि में इस्तेमाल कर सकते है साथ मे इसे अपने बैंक में भी ट्रांसफर कर सकते है इस तरह आपको बार बार भुगतान करते टाइम डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग नही करना पड़ता है और कुछ ही सेकंड में किसी भी प्रकार का भुगतान अपने ऑनलाइन वॉलेट से कर सकते है।

Paytm से Mobile Recharge करने का तरीका ( Cashback प्राप्त करे )

पेटम से मोबाइल रिचार्ज करने के कई सारे तरीके है, अपने वॉलेट से भुगतान कर सकते है या नेटबकिंग, क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके भी भुगतान कर सकते है और अभी इसमे bank वाला ऑप्शन जुड़ चुका है जिससे कि आप अपने पेमेंट बैंक से भी भुगतान कर सकते है, लेकिंन यहां पर में आपको paytm Wallet balance se mobile Recharge Kaise Kare इसके बारे में बताने वाला हु क्योकि ये बहुत ही सरल प्रोसेस है और इसमे बार बार डेबिट या क्रेडिट कार्ड का यूज़ नही करना होता है

और कुछ ही सेकंड में भुगतान कर सकते है, Paytm से रिचार्ज करते टाइम प्रोमो कोड कस उपयोग करने पर कैशबैक भी मिलता है, सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर आप 300 रुपए का रिचार्ज करते है तो आपको 10 से 50 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है लेकिन ये कैशबैक सिर्फ प्रोमो कोड को यूज़ करने पर ही मिलता है, इसके अलावा अभी पेटम से किसी भी प्रकार का कोई Transaction करने पर paytm Points भी मिलते है इन पॉइन्ट को शॉपिंग ऑफर या वाउचर में कन्वर्ट कर सकते है, इसी तरह इसमे स्टीकर भी मिलते है, और स्टीकर कलेक्ट कारके कैशबैक भी कमा सकते है।

पेटम में मोबाइल नंबर रिचार्ज करना बहुत आसान है आप आसानी से अपनी किसी भी सिम जैसे Idea Sim, Airtel Sim, Vodafone Sim, Jio Sim, BSNL Sim किसी भी सिम के नंबर पर Mobile Recharge करा सकते है. आप इंडिया में किसी भी स्टेट या सिटी के हो, आपकी स्टेट इसमे आपको दिख जाएगी. बहुत से लोगो सवाल होता है की हम अपना नंबर रिचार्ज करते है या अपने फ़ोन नंबर पर Talk Time & Net Balance डलवाते है तो ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे ही हमको थोड़ा कैशबैक मिल जाये मतलब आपने 100rs का रिचार्ज किया और आपको 20 रुपया वापस मिल जाये, तो पेटम में रिचार्ज करते समय प्रोमो कोड का यूज़ करने पर उसेर्स को कैशबैक मिल जाता है

Paytm से Mobile Recharge कैसे करे ( पेटम रिचार्ज प्रोमो कोड )

Step-1 Download Paytm App

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटम अप्प ओपन करे अगर आपके फ़ोन में ये अप्प नहीं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है या डायरेक्ट यहाँ से डाउनलोड लैर सकते है.

Step-2 Add Money Paytm App

  • अब पेटम अप्प डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे और उसमे अपना नंबर एंड पासवर्ड एंटर कर लॉगइन करे, फिर आपको वॉलेट में मनी ऐड करनी होगी, जिसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया है

Step-3 Go To Recharge & Bills Payments Section

select-prepaid-and-postpaid
  • अब यहाँ होम पर आपको Mobile Prepaid और Mobile Postpaid का ऑप्शन दिखेगा. अगर आपकी सिम प्रीपेड है और तो आप मोबाइल प्रीपेड पर क्लिक करे और अगर पोस्टपेड सिम है तो पोस्टपेड पर क्लिक करे.

Step-4 Enter Your Number For Mobile Recharge

Select-prepaid-postpaid-and-enter-mobile-number
  • अब यहाँ दुबारा आपको प्रीपेड एंड पोस्टपेड का ऑप्शन दिखेगा आपका जो भी भी प्रीपेड पोस्टपेड कनेक्शन या नेटवर्क हो वो सेलेक्ट करे.  अब मोबाइल नंबर वाला ऑप्शन दिखेगा अपना 10 डिजिट का मोबाइल नंबर एंटर करे, जैसे ही अपना नंबर एंटर करेंगे यहाँ आपको ऑपरेटर एंड अमाउंट का ऑप्शन दिखेगा

Step-5 Select Mobile Network Operator

select-operator-circle
  • Current operator पर क्लिक करे और आपकी जो भी सिम है जैसे आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन, जिओ वो सेलेक्ट करे और सिम सेलेक्ट करने के बाद आपको circle चुने इससमे आप अपनी सिटी की स्टेट सेलेक्ट करे जैसे आप MP State से है तो Madhya Pradesh और UP से है तो उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करे.

Step-6 Select Mobile Plan

tap-on-browser-plan-and-choose-plan
  • Number & Operator Select करने के बाद अमाउंट का ऑप्शन दिखेगा इसके आगे आपको ब्राउज़र प्लान्स का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करके आप अपने अपने सिम के लिए Best Talk time & Data Offers की डिटेल चेक कर सकते है, लेकिन मेरा सुझावये है की आपके सिम में जो ऑफर उपलब्ध हो उतने रुपया ही अमाउंट में एंटर करे क्योंकि ये जो पेटम में रिचार्ज के प्लान दिए रहते है उनमेसे कुछ प्लान वर्क नहीं करते और आपको कम Talk time & Balance मिलता है.

Step-7 Proceed To Recharge

enter-your-mobile-number-operator-amount-and-proceed
  • मोबाइल नंबर ऑपरेटर एंड अमाउंट में आप जितने रुपए का रिचार्ज करना चाहते है वो अमाउंट डाले और अगर आपको कैशबैक चाहिए तो आपको मिनिमम 100 रुपया का Mobile Recharge करना होगा तभी आपको कैशबैक मिलेगा अब अमाउंट एंटर करने के बाद Proceed To Recharge पर क्लिक करदे. 

Step-8 Apply Promo Code

have-a-promo-code
  • अब नई विंडो ओपन होगी इसमे Have a promo code पर क्लिक करे.
apply-promo-code
  • अब यहाँ आपको दो प्रोमो कोड दिखेगे उनमेसे 2nd वाला FLAT5 के प्रोमो कोड के सामने अप्लाई पर क्लिक करदे. और अगर आपको 20rs कैशबैक चाहिए तो इस्सके लिए have a promocode वाले बॉक्स में MONTHLY20 ये प्रोमो कोड एंटर करे और Done पर क्लिक करदे,

Step-9 Proceed To Pay

proceed-by-pay
  • अब आप देखेंगे कि यहाँ आपको सक्सेस लिखा दिखेगा जिस्का मतलब है कि प्रोमो कोड वर्क कर रहा है और इससे आपको कैशबैक मिलेगा, proceed to pay पर क्लिक करदे.

Step-10 Select Paytm Wallet & Complete Recharge

now-your-recharge-sucessful

आपका Mobile Recharge Done हो चूका है, आपके नंबर पर Talk Time & Net Balance आ गया होगा, आपको अपने पेटम वॉलेट में 5 रुपया कैशबैक भी मिल गया होगा.

पेटम से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के फायदे –

आपको किसी शॉप पर नहीं जाना पढता और आप आसानी से अपने घर से अपने सिम में Talk time या Net Voucher का बैलेंस डलवा सकते है.

पेटम में आपको प्रोमो कोड मिलता है और रिचार्ज करते टाइम आप प्रोमो कोड का उपयोग करने पर कैश बैक मिलता है.

इसमे मनी ऐड करना भी बहुत आसान है आप अपने बैंक के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग किसी से भी इसमे Money Add कर सकते है.

इससे आप कभी भी अपने फ़ोन में Talk Time Balance & Net Voucher ले सकते है, और आसानी से पेमेंट कर सकते है, और आपको बार बार Credit Card & Debit Card उपयोग भी नहीं करना होता है

Conclusion –

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare In Hindi, इंटरनेट यूज़र्स की संख्या बढ़ने के साथ ही नई टेक्नोलॉजी का विकास भी हुआ है, और पहले जिन कामो को करने के लिए बहुत जाएदा समय लगता है अभी वो सभी काम कंप्यूटर और मोबाइल के द्वारा कुछ ही सेकंड में किये जा सकते है और mobile Recharge से लेकर shopping तक सभी यूज़र्स ऑनलाइन कर सकते है

इसके अलावा अभी यूज़र्स Online loan भी ले सकते है paytm app में ही यूज़र्स को Postpaid Service नाम से ऑप्शन मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके इस एप्प से लोन ले सकते है लेकिन इसमे जो लोन मिलता है उसका इस्तेमाल आप केवल पेटम अप्प में ही रिचार्ज, बिल भुगतान आदि में कर सकते है

इन पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नही किया जा सकता है और न ही इस बैलेंस को किसी दूसरे वॉलेट अप्प या पेमेंट अप्प में भेजा जा सकते है इसका इस्तेमाल बिल पेमेंट्स, मूवी, ट्रैन, बस टिकट बुकिंग आदि के लिए कर सकते है और इसमे क्रेडिट लिमिट रहती है, इसके अलावा paytm बैंक में अकाउंट ओपन भी कर सकते है और Fixed Deposit account भी ओपन कर सकते है, gift card जैसे फीचर भी इस एप्प में यूज़र्स को मिल जाते है, इसी ले साथ मे insurance वाला ऑप्शन भी इस एप्प में मिल जाता है।

दोस्तों Paytm Se Mobile Recharge Kaise Karte Hai इसके बारे में सीख ही गये होंगे प्रोमो कोड का यूज़ करके कैशबैक भी पा सकते है अभी 100 या 100 से जायदा का रिचार्ज करने पर 20 रुपया का कैशबैक मिल रहा है, ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे दूसरे के साथ में सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here