Facebook Messenger का Notification sound कैसे बदले, Messenger का call ringtone कैसे change करे, दोस्तो अगर आप फेसबुक यूजर है तो इसके मैसेंजर का इस्तेमाल करते ही होंगे ये एक बहुत ही लोकप्रिय messaging app है जिसके बहुत सारे फीचर है इससे आप अपने दोस्तो को voice और video call कर सकते है
और image, audio आदि अपने दोस्तों के साथ मे साझा कर सकते है ऐसे और भी बहुत सारे फ़ीचर्स है जो facebook के इस messaging app में आपको मिलते है लगभग सभी लोग अपने दोस्तो के साथ मे chat करने के लिए messenger app का ही इस्तेमाल करते है
क्योकी इसमें आप बहुत ही आसानी से अपने दोस्तों के साथ मे chat कर सकते है और अगर अपने जाएदा से जाएदा दोस्तो के साथ मे एक साथ बात करना चाहते है तो अपना conversation group भी इसमे बना सकते है जहाँ पर अपने जाएदा से जायेदा दोस्तो को जोड़ सकते है
और उन सभी के साथ मे एक साथ group में chat कर सकते है और voice call भी कर सकते है और messenger में chat का color बदलने और emoji बदलने के ऑप्शन भी मिल जाता है इस तरह इस messaging app में आप अपने दोस्तों के साथ बहुत ही सरलता से बात सकते है
लेकिन क्या आप जानते है कि आप facebook messenger के notification sound को भी change कर सकते है। यानी जब आपका दोस्त या कोई आपको messenger पर कोई मैसेज करता है तो आपको एक ringtone सुनाई देता है ये notification sound रहता है जिसे call ringtone भी कहते है
वैसे तो सभी apps में आप अलग अलग तरह के notification sound को select कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको अपने मोबाइल सेटिंग से किसी अप्प का इस्तेमाल करके ऐसा करना होगा लेकिन facebook messenger में पहले से ringtone change करने वाला ऑप्शन दिया रहता है जहां से आप इसकी notification sound को बदल सकते है।
Facebook Messenger का Ringtone Change कैसे करे ?
Contents
आप मेसे बहुत से लोगो को ringtone के बारे में पता ही होगा जब भी हमारे मोबाइल पर कोई call करता है तो हमे जो ring हमारे फ़ोन में बजती है वो रिंगटोन ही होती है इसी तरह messenger में कोई आपको message करता है या कोई आपको messenger पर call करता है तो आपके मोबाइल पर एक ringtone बजती है
जो की सभी लोगो को अच्छी नही लगती है अगर आपको भी अपने messenger की default notification sound पसंद नही है तो उसे change भी कर सकते है और उसकी जगह पर दूसरी ringtone set करते है
इससे जब भी अपना friend या कोई भी आपको messenger पर मैसेज करेगा तो आपको वही ringtone सुनाई देगा जो आपने ringtone में set की है ये तरह से वैसा ही है जैसे आप अपने फ़ोन में call ringtone को बदलते है। मोबाइल की call ringtone sound में आप वो music भी जोड़ सकते है जो आपकस मोबाइल में पहले से है यानी कोई भी गाने को भी आप call ringtone में set कर सकते है
लेकिन messenger में notification sound में आपको जो sound मिलते है उन्हें मेसे किसी को ringtone में set कर सकते है और उनके अतिरिक्त मोबाइल के music का यूज़ messenger की ringtone में नही कर सकते है।
Facebook Messenger का Notification Sound कैसे Change करे और बदले
जैसा कि मैंने बहुत से मोबाइल में notification & sound को बदलने का ऑप्शन पहले से दिया रहता है जिससे आप अपने मोबाइल के किसी भी app का notification के ringtone को change कर सकते है लेकिन कुछ मोबाइल में ऐसा ऑप्शन नही रहता है
उनके लिए भी इंटरनेट पर बहुत सारी notification sound वाली अप्प्स उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल किसी भी app से आने वाले notification के sound को बदल सकते है
लेकिन इस पोस्ट में बिना किसी app का यूज़ किये facebook messenger की notification sound को बदलने का तरीका बताने वाला हु जो बहुत ही सरल है जिसे आप अपने किसी भी मोबाइल पर इस्तेमाल कर सकते है और आपको इंटरनेट से किसी भी app को अपने फोन में install नही होगा और आपके मोबाइल में इनस्टॉल messenger के notification sound को भी बदल पाएंगे।
Facebook Messenger का Notification Sound & Call Ringtone कैसे बदले
गर आप भी अपने facebook messenger पर आने वाले message का sound यानी ध्वनि और messenger पर आने वाली voice और video call की भी sound को बदलना चाहते है तो सरलता से कर सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो क
- सबसे पहले अपने मोबाइल में facebook के messenger app को open करे फिर यहां पर left side में अपना profile icon दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- यहां पर messenger के सारे ऑप्शन दिखेगे इनमेसे notification & sound वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- फिर यहां पर पहले notification sound वाले ऑप्शन पर क्लिक करे यहां messenger पहले से सेलेक्ट होगा और यहां पर बहुत सारे sounds भी आपको दिखेगे इनमेसे सभी पर क्लिक करके देख सकते है जो भी notification sound आपको अच्छा लगे उसपर क्लिक सेलेक्ट करदे।
- Notification sound को सेलेक्ट करने के बाद आपको फिर back कर लेना ही यानी कि इससे previous tab में में जाना है। मतलब आपने notification & sound वाले ऑप्शन पर क्लिक किया था उस tab पर जाना है फिर यहां पर notification sound के नीचे ringtone वाला ऑप्शन होगा इसपर क्लिक करदे।
- Ringtone पर क्लिक करने के बाद यहां पर भी messenger पहले से select होगा और कुछ sound भी यहां पर दिखेगे इनमेसे जिसको आप अपने messenger की call ringtone में set करना चाहते है उस sound पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते है।।
इस तरह आसानी से आप अपने messenger की notification और call ringtone को change कर सकते है।
निष्कर्ष –
Facebook messenger के notification sound को change करने का मैंने बहुत ही सरल तरीका बताया है क्योकी जायेदातर लोगों को messenger के notification sound और call ringtone जो कि एक ही तरह का रहता है उसको सुनना उबाऊ लगता है इसलिए आप चाहे कुछ स्टेप्स में उसे बदल सकते है।
दोस्तो facebook messenger का notification sound & call ringtone कैसे change करे इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर साझा करें और ऐसी ओर भी facebook tricks से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।।
Anand uikey ji