Facebook Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे ( Check Viewers )

0
mobile phone se pata kare aapki facebook profile kon kon dekhta hai

आपकी Facebook Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे, दोस्तों अगर आप फेसबुक यूजर है तो आपके फेसबुक अकाउंट पर बहुत से फ्रेंड्स होंगे, और उनमेसे बहुत से फ्रेंड्स आपकी प्रोफाइल को भी देखते होंगे अब अगर आपके अकाउंट में 3000 से 4000 Friends है तो इतने सारे दोस्तों मेसे आप कैसे पता करेंगे कि मेरी फेसबुक प्रोफाइल कौन कौन देखता है

Facebook पर Profile Visitors या Viewers को Check करने के लिए किसी भी प्रकार का कोई ऑप्शन नही मिलता है, लेकिन बहुत सारे Shorts Videos Apps में यह ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन शार्ट वीडियो अप्प की तरह ही क्या फेसबुक पर व्यूज को चेक किया जा सकता है, यह सवाल अधिकतर लोगो का होता है तो यहाँ फेसबुक प्रोफाइल को चुपके चुपके कौन देखता है इसी के बारे के जानेंगे।

Facebook Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे ( Check Viewers )

Contents

फेसबुक प्रोफाइल को कौन कौन देखता है इसे चेक करने के लिए Who Visited My Facebook Profile App का उपयोग करना होता है, इसमे आपको उन व्यूअर की लिस्ट को देख सकते है जिन्होंने आपकी प्रोफाइल पर Recently Visit किया है, इससे फ्रेंड या फॉलोवर्स ही नही बल्कि कोई भी पर्सन जो आपका फेसबुक फ्रेंड नही है या आपको फॉलो नही कर रहा है, उसकी डिटेल भी लिस्ट में दिख जाती है।

वैसे किसी की प्रोफाइल को देखना बुरी बात नहीं है लेकिन अगर कोई आपकी Facebook Profile को बार बार देखता है तो इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे की वो आपको लाइक करता है, आपके फॉलो कर रहे है और आपके जैसा बनना चाहते है यानि आपसे Inspired हो रहा है आदि बहुत से कारण हो सकते है।

अब आप भी अगर पता करना चाहते है की कौन आपके Facebook Friend मेसे कौन आपका सबसे अच्छा फ्रेंड है जो आपकी प्रोफाइल बार बार View करता है, तो ये पूरी तरह से सही नहीं है की वो आपका फेसबुक फ्रेंड ही हो जो आपकी Profile View करता हो कोई Unknown यानि अन्जान पर्सन भी हो सकता है,

अगर पता करना है की आपका कौनसा फ्रेंड या Stranger है जो आपकी Facebook Profile View करते है तो आसानी से पता कर सकते है इस्सके लिए आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप होना भी जरुरी नहीं है आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन से ही पता लगा सकते है।

अपना Facebook Profile कौन कौन देखता है कैसे जाने

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Who Visited My Profile App को डाउनलोड करना है, ये बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है और इसे अभी तक 1 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड किया है एंड इसकी रेटिंग 4.7 है।
continue-to-facebook
  • अब इस एप्प को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे अब यहाँ आपको Continue With Facebook वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
enter-your-facebook-account-details-and-login
  • अब यहाँ आपसे Email Address or Phone Number और Password एंटर करने के लिए बोला जायेगा, अपने Facebook Account का ईमेल और पासवर्ड एंटर करके Log in पर क्लिक करदे।
tap-on-continue
  • ये एप्प आपसे आपके Facebook Public Profile को एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा, Continue बटन पर क्लिक करके परमिशन देदे।
now-you-see-your-which-friend-who-visit-your-profile
  • यहाँ आपको अपना Name & Photo icon दिखने लगेगा, और यहाँ फ्रेंड्स में आपको All Friends दिखेंगे जिन्होंने आपकी Facebook Profile को सबसे जायदा देखा है,  यहाँ 1st और 2nd Friend की जगह Lock icon Show होगा।
tap-on-watch-video
  • अगर इसे Unlocked करना चाहते है और अपने उन फ्रेंड्स को देखना चाहते है, जिन्होंने आपकी फेसबुक प्रोफाइल को सबसे जायदा बार देखा है तो इसके लिए आपको वीडियो देखना होगा यहाँ लॉक्ड आइकॉन के आगे Watch Video to Unlock लिखा दिखेगा, इसपर क्लिक करे फिर एक वीडियो चलने लगेगा उसे पूरा देखे।
now-you-see-your-which-all-facebook-friends-whos-visited-your-fb-profile
  • जब आप पूरा वीडियो देख ले तब उसे Close करदे फिर यहाँ आपको आपके उन फ्रेंड्स का नाम एंड फोटो दिखने लगेगा, जिन्होंने आपकी Profile को सबसे जायदा बार देखा है।
tap-on-strangers-option
  • इसी तरह आप अगर पता करना चाहते है, Unknown Person मेसे किसने आपकी फेसबुक प्रोफाइल को सबसे जायदा बार देखा है तो इस अप्प में 3rd ऑप्शन Stranger पर क्लिक करे यहाँ आपको वो सभी लोग दिख जाएंगे जिन्होंने आपकी Profile देखि है और वो आपके Facebook Friend नहीं है, यहाँ भी आपको 1st & 2nd Number के Friend Lock होंगे।
tap-on-watch-video-to-unlock
  • अब इन फ्रेंड को Unlocked के लिए भी आपको वाच वीडियो तो अनलॉक पर क्लिक करना है और वीडियो देखना है।
now-you-see-your-which-unknown-friend-whos-visited-your-fb-profile
  • फिर यहाँ आपको वो सभी लोग देखने लगेंगे जो आपके Facebook Friend नहीं है और उन्होंने आपकी Profile को व्यू किया है।
tap-on-refresh-icon
  • Facebook पर हर सेकंड कोई न कोई किसी न किसी की फसेबूक प्रोफाइल देखता है तो अब आपने अभी देखा कि आपकी प्रोफाइल्स किसने देखी लेकिन इसके बाद भी उसे कोई और व्यू करेगा तो आपको कैसे पता चलेगा तो इसके लिए आपको यहाँ इस अप्प में ऊपर रिफ्रेश आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक कर देना है फिर आपको लेटेस्ट रिजल्ट देखेंगे।

इस तरह फ्रेंड्स आप आसानी से पता कर सकते है की आपकी फेसबुक प्रोफाइल किस किस ने देखी है या कौन कौन देखता है।

tap-on-logout-icon

Important – जब आप इस एप्प का उपयोग करले, तब इसे अपना अकाउंट लॉगआउट करने के लिए सबसे लास्ट में आपको लॉगआउट वाला आइकॉन दिखेगा, इसपर क्लिक करदे, और अभी भी आप इस एप्प से सक्सेस्स्फुल्ली लॉगआउट नहीं है ये एप्प अभी आपकी Facebook Account से कनेक्टेड होगा और उसको रिमूव कैसे करते है ये इस्सके बारे में मैंने पहले से पोस्ट की हुई है जिन्हे आप निचे लिंक पर क्लिक करके रीड कर सकते है।

Facebook पर Profile Viewers Check करने वाले 4 Apps

फेसबुक पर प्रोफाइल किसने देखी, इसे देखने के लिए 4 एप्प्स के बारे में बताने वाला हु, जिनका उपयोग Profile के साथ ही Story Viewers को भी देख सकते है।

Profile Tracker App

Profile Tracker से आपकी फेसबुक प्रोफाइल कौन कौन देखता है, इसका पता लगा सकते है, इससे उनको ट्रैक कर सकते है जो आपकी फेसबुक प्रोफाइल को फॉलो करते रहते है, यह अप्प एंड्राइड और आईफोन दोनो ही डिवाइस के लिए उपलब्ध है, इसमे अपने फ़ॉलोवेर्स की लिस्ट को भी देख सकते है, और आपके अकाउंट को किस किसने फॉलो किया है इसे चेक किया जा सकता है।

Who View My Profile App

इस एप्प के नाम से पता चल रहा है कि मेरी प्रोफाइल किसने देखी, तो यह अप्प यही बताता है इससे सिर्फ फेसबुक ही नही बल्कि इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप्प आदि के व्यूअर को भी चेक किया जा सकता है, इस एप्प में व्यूअर को देखने के Friends, Stranger आदि विकल्प मिल जाते है, इसमे Facebook Profile Viewers को देखने के लिए फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करना होता है।

The Profiler App

अपने Facebook Profile को फॉलो करने वाले विज़िटर्स की लिस्ट को देखने के लिए Profiler App का यूज़ कर सकते है, फेसबुक के साथ ही आपको इंस्टाग्राम पर कौन कौन फॉलो कर रहा है उसकी लिस्ट को भी देखा जा सकता है, इसमें फॉलोवर्स पर क्लिक करकी अधिक डिटेल को देखा जा सकता है।

Social Tracker App

सोशल ट्रैकर एप्प से आपकी पोस्ट को कौन सबसे जाएदा लाइक और कमेंट करता है, इसे देखा जा सकता, और Followers और Following को भी देख सकते है इससे आप उन लोगों की लिस्ट को चेक कर सकते है जिनको आपने Follow किया है और उन्होंने आपको फॉलो नही किया है, सोशल ट्रैकर से अपने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम अकाउंट के Analytics को देखा जा सकता है।

Dosto Mobile Se Pata Kare Ki Facebook Profile Daily Kon Kon Dekhta Hai वाला ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये और अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here