मोबाइल में Voice Lock कैसे Set करे ? आवाज से फ़ोन लॉक / अनलॉक करे

0
mobile me voice lock kaise set kare

दोस्तो मोबाइल में voice lock कैसे Set करे, आवाज से मोबाइल को lock और unlock कैसे करते है इसी के बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है अगर आप android मोबाइल यूजर है जो जानते ही होंगे कि इसमे हमे बहुत सारे lock ऑप्शन जैसे pattern, pin, face lock आदि मिलते है लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपनी आवाज से भी मोबाइल को lock कर सकते है और अपनी voice से मोबाइल को unlock भी कर सकते है ये सुनने में जितना अच्छा लगता है उतना ही इसका यूज़ करने में भी आपको लगेगा।

smartphone को voice lock के बारे में अगर आप पहली बार सुन रहे है तो आपको लग रहा होगा कि ऐसा कैसे संभव है कि phone हमारी आवाज से lock हो जाएगा और unlock भी हो जाएगा लेकिन ऐसा संभव है मोबाइल के ऐसे बहुत सारे फ़ीचर्स होते है जिनके बारे में जायेदातर लोगो को जानकारी नही होती है और android एक बहुत ही लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसके बहुत सारे फीचर है

और इसकी सबसे अच्छी बात इसके apps है इंटरनेट पर आपको millions से billions की संख्या में android apps मिलते है जिनके द्वारा मोबाइल में बहुत से कामो को किया जा सकता है और इस पोस्ट में भी आपको एक ऐसे ही locker app के बताने वाला हु जिससे आप अपनी आवाज से मोबाइल को लॉक और अनलॉक कर सकते ह।

मोबाइल को Voice से Lock कैसे करे ?

Contents

Voice lock के बारे में आप मेसे लगभग सभी लोग जानते ही होंगे ये एक बहुत ही अच्छा और सुरक्षित तरीका है अपने फ़ोन को lock करने का क्योकि अगर आप मोबाइल को अपनी voice से lock करते है तो उसे आपके अलावा कोई भी unlock नही कर पायेगा क्योकि जब तक आपके फ़ोन को आपकी आवाज सुनाई देगी तब तक वो unlock नही होंगे

अगर आप भी चाहते है कि आपका mobile आपके अलावा कोई और पर्सन unlock न कर पाए तो इसका इस्तेमाल कर सकते है वैसे तो और भी बहुत से screen lock ऑप्शन जैसे fingerprint, face lock आदि आपको एंड्राइड मोबाइल में मिल जाते है

लेकिन voice lock एक बहुत ही बढ़िया और सरल तरीका है अपने फ़ोन को lock और unlock करने का जिसमे आप बिना touch किये ही अपनी आवाज से अपने फ़ोन को lock कर सकते है और unlock भी कर सकते है

इसके लिए internet पर बहुत सारे voice lock app उपलब्ध है और कुछ स्मार्टफोन में तो ये ऑप्शन पहले से दिया रहता है लेकिन अगर आपके मोबाइल में ऐसा कोई ऑप्शन नही है जिससे आप अपनी आवाज से phone lock कर पाए तो इसस पोस्ट में आपको इसी की ट्रिक बताने वाला हु।

आवाज से Phone Lock / Unlock कैसे करे ?

आज कल सभी लोगो के पास अपना smartphone रहता है बच्चो से लेकर बुजर्गो तक सभी के पास ये रहता है smartphone के इतने जायेदा लोकप्रिय होने का सबसे प्रमुख कारण इसका यूजर इंटरफ़ेस और इसमे मिलने वाले फीचर है और क्या आप जानते ही आप अपनी आवाज से भी अपने smartphone में lock लगा सकते है मतलव की आप अपनी आवाज में कुछ भी बोलकर फ़ोन को lock/unlock कर सकते है इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे अप्प्स उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है

और उन्ही मेसे एक app के बारे में बताने वाला हु इस एप्प का नाम voice screen lock है इसे अभी तक 1 millions से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 3.1 है इसका इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज से मोबाइल स्क्रीन को lock और unlock कर सकते है।

और pin भी set कर सकते है जिससे अगर कभी आपकी voice से आपका मोबाइल unlock नही हो रहा है तो आप इस pin को डालकर अपने डिवाइस को unlock कर सकते है। और भी ऐसे बहुत से फ़ीचर्स इस voice locker एप्प में मिल सकते है।

मोबाइल में Voice Lock कैसे Set करे ? Best Voice Locker App

अगर आप भी अपने मोबाइल पर voice lock set करना चाहते है जो सिर्फ आपकी आवाज से खुले तो ऐसा कर सकते है जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर बहुत सारे voice locker app भी है लेकिन यहां पर में आपको एक ही app के बारे में बताऊंगा जिसे आप आसानी से इस्तेमाल लार सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को follow करे।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google play store से voice screen lock नाम का application डाउनलोड करना होगा जिसे यहां से भी कर सकते है।
  • Voice lock app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर start वाला एक ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करदे फिर ये अप्प आपसे कुछ permission मांगेगा allow पर क्लिक करके permission देदे।।।
  • फिर यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे उनमेसे Set Voice Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर आपको एक mic वाला आइकॉन दिखेगा इसपर क्लिक करके आपको वो शब्द बोलना है जिससे आप अपने डिवाइस को lock और unlock करना चाहते है यही शब्द जो यहां पर बोलेंगे वो ही आपका voice password होगा और उसी से डिवाइस अनलॉक होगा आप अपनी आवाज में कुछ भी बोल सकते है।
  • फिर आपको नीचे enable वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करना है और फिर आपसे 4 से 5 अंक का pin enter करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आप जो भी pin enter करेगे जो याद करले क्योकि जब आप voice वाला password भूल जाएंगे तो इस pin को enter करके भी अपने डिवाइस को अनलॉक कर सकते है।। और pin को enter करने के बाद next पर क्लीक करदे।।
  • फिर दुबारा वही pin enter करके confirm करे जो आपने पहले enter किया और ok पर क्लिक करदे।।
  • Now आपने सफलतापूर्वक अपने मोबाइल पर voice lock set कर दिया है और जब स्क्रीन को lock करेगे तो आपको mic icon दिखेगा उसपर आपको अपनी आवाज में वही शब्द बोलना है जो आपने set किया है इससे आपका डिवाइस अनलॉक हो जाएगा।।

इस तरह आसानी से अपने मोबाइल को अपनी आवाज से लॉक और अनलॉक कर सकते है।।

Voice Lock को use करने के फायदे –

कोई भी नही चाहता है कि उनके अनुमति के बिना कोई भी उनका फ़ोन उपयोग करे क्योकि सभी के फ़ोन में कोई न कोई पर्सनल डाटा जैसे कोई इमेज, वीडियो आदि होते है जो वो किसी के साथ मे भी साझा नही करना चाहते है

लेकिन ये बात भी सही है कि हर समय आपका मोबाइल आपके पास नही रहता इसलिए बहुत से लोग अपने मोबाइल में pin, pattern, password वाले simple lock का इस्तेमाल करते है लेकिन इससे भी अच्छा तरीका voice lock वाला है मतलब की आप अपने मोबाइल को आवाज से लॉक कर सकते है

pattern और password वाला तरीका अच्छा है लेकिन अगर आप अपने दोस्त या किसी पर्सन के सामने अपने मोबाइल को pattern या password से unlock करते है तो उस पर्सन को आपके मोबाइल का पासवर्ड पता चल जाता है

और वो कभी भी बिना आपकी अनुमति के भी आपके मोबाइल को अनलॉक कर सकता है इसलिए voice lock वाला तरीका सबसे अच्छा है जिसका उपयोग करने पर आपके मोबाइल को आपके अलावा कोई भी unlock नही कर पायेगा ।

Important –

अगर आप इंटरनेट पर best voice locker app for android ऐसा लिखकर सर्च करते है तो आपको voice screen locker 2020, voice lock app आदि नाम से बहुत सारे एप्लीकेशन दिखेगे इनमेसे आप किसी भी अप्प का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल को आवाज से लॉक और अनलॉक कर सकते है और इस पोस्ट में भी आपको जो जानकारी बताई गई है

वो केवल voice lock के बारे में बताई गई है और सिर्फ education purpose से साझा की गई है इसलिए इस पोस्ट में बताई एप्प का इस्तेमाल भी आप अपनी इक्छा से ही करे और इसका यूज़ करने से अगर आपके मोबाइल में कोई समस्या आती है तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी ही होगी।

दोस्तो आवाज से फ़ोन में लॉक कैसे लगाए, मोबाइल में Voice Lock कैसे लगाते है इसके बारे में आप सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करें और ऐसी और भी android tricks से रिलेटेड पोस्ट पढने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here