Instagram Username कैसे बदले ( नया तरीका )

0
instagram username kaise change kare in hindi

इंस्टाग्राम पर अपना यूजरनाम बदल सकते है, इससे आपका प्रोफाइल का लिंक बदल जाता है, Instagram Username कैसे Change करे, इसका तरीका बताऊंगा, इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद में आपको डिफ़ॉल्ट यूजर नाम प्रदान कर दिए जाते है, जिनमे Number और Sign होते है, ऐसे नाम किसी को भी याद नही रहते है और अपनी प्रोफाइल को शेयर करने के लिए भी आपको बार बार इस यूजरनाम को देखना होता है,

इसलिए आप इनकी जगह पर अपना ऐसा इंस्टाग्राम यूजरनाम भी चुन सकते है, जो पढ़ने और याद रखने में सरल हो, अगर आपका कोई पेज है या प्रोफेशनल अकाउंट है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, अपनी प्रोफाइल से ही इस विकल्प का उपयोग कर सकते है।

Instagram Username कैसे Change करे

Contents

Instagram Username को बदलने के लिए आपको कोई वेरिफिकेशन प्रोसेस नही करनी होती है, लेकिन इसमे आप सिर्फ उन्हीं नाम को चुन सकते है, जिनको पहले से किसी ने नही यूज़ किया हो, अगर आप ऐसे यूजरनाम को सिलेक्ट करेगे,

जो पहले से किसी यूजर ने यूज़ किया होगा, तो वो आपके अकाउंट पर सेट नही होगा, इसलिए आपको यहाँ पर ऐसा Unique Username चुनना होगा, जो किसी भी यूजर के अकाउंट पर एक्टिवेट न हो।

1. अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाये

अपने फ़ोन में instagram को ओपन करने के बाद Profile Photo Icon पर क्लिक करे।

2. Edit Profile विकल्प को चुने

tap on edit profile
  • अभी आपको अपनी प्रोफाइल दिखने लगेगी, यहाँ पर आपको Edit Profile पर क्लिक करना है।

3. पुराना यूजरनाम रिमूव करे

instagram username kaise change kare

यहाँ पर Name, Bio Gender आदि को एडिट करने के लिए विकल्प दिखने लगेंगे, इममेसे आपको Instagram Username पर क्लिक करना है, और फिर आपको यहां पर अपना पुराना यूजरनाम लिखा दिखने लगेगा, इसे रिमूव करे।

4. नया Instagram Username लिखे

इसके बाद जो भी नया यूजरनाम इंस्टाग्राम पर सेट करना है उसे बॉक्स में लिखे, अगर आप ऐसा नाम लिखते है जो किसी ने पहले से अपने अकाउंट पर यूज़ किया है तो आपको Username Not Available वाला मैसेज दिखाई देगा।

instagram username kaise badle

इसलिए आपको बहुत ही अलग और यूनिक नाम को चुनना है, आप इसमे बदलाव करते देखते रहे, और जब ऐसा नाम सिलेक्ट कर लें, जो किसी भी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टिवेट नही है तो यह Right Mark Icon हाईलाइट हो जाएगा, आपको इस राइट आइकॉन पर क्लिक करना है।

फिर आपका यूजरनाम सफलतापूर्वक चेंज हो जाएगा।

Important – ध्यान रखे कि आप एक बार Instagram Username Change करते है तो दुबारा से इसे बदलने के लिए 14 दिन तक इंतजार करना होता है और 14 Days से पहले इसे फिरसे नही बदल सकते है।

Instagram में Name कैसे Change करे ?

  • Instagram Username की तरह ही नाम बदलने के लिए आपको प्रोफाइल में एडिट पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Name पर क्लिक करना होगा, यहाँ पर जो भी नाम लिखा दिख रहा है उसे हटाकर अपना अपना कोई भी नाम इसमे लिखना होगा,
  • यह नाम आपकी प्रोफाइल पर दिखता है, और इसे आप कभी भी देख सकते है, इस Name को आप 14 दिन में सिर्फ 2 Times ही बदल सकते है, और 2 बार यूज़ करने के बाद यह ऑप्शन डिसेबल हो जाता है।
  • अपना नाम लिखने के बाद राइट मार्क पर क्लिक करके इसे सेव कर सकते है।

इन्हे भी पढ़े

Instagram Username कैसे बदले इस जानकारी को सोशल मीडिया पर साझा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here