इंस्टाग्राम पर बहुत सारे लोग हाईलाइट में अपनी किसी स्टोरी को ऐड करते है, और यह प्रोफाइल पर दिखती है, Instagram Highlight Download कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते है तो सही जगह पर है, आप किसी भी प्रोफाइल को व्यू करते है, और उसकी Highlights Story ( Photo, Video ) अच्छी लगती है, और उसे डाउनलोड करना चाहते है, जिससे कि उसे गैलरी में सेव कर सके और साझा भी कर सके तो इंस्टाग्राम में आपको ऐसा कोई फीचर नही मिलता है।
Instagram App में आप किसी यूजर की Story और Highlight को देख सकते है, उसे डाउनलोड नही कर सकते, इसलिए यहाँ पर आपको हाईलाइट डाउनलोड करने का तरीका बताने वाला हूँ और इसके लिए ऐप्प और साइट वाले मेथड के बारे में बताऊंगा।
- Instagram में Poll कैसे बनाते है
- Instagram Data Saver कैसे Enable करते है
- Facebook Video Viral करने का तरीका
- Snapchat पर Story कैसे लगाये
Instagram Highlight Download कैसे करे
Contents
इंस्टाग्राम हाईलाइट को डाउनलोड करने के लिए Save Stories, Post, Highlights App को डिवाइस में इनस्टॉल करने के बाद ओपन करना है, फिर इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन करने के बाद में यहाँ पर हाईलाइट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है।
अगर आपको किसी का Instagram Highlight अच्छा लगता है तो उसे आप Save Stories App से अपने डिवाइस में सेव कर सकते है, इसके बाद उस वीडियो या फोटो को अपने स्टेटस या स्टोरीज में भी साझा कर सकते है,
इस आर्टिकल में आपको Instagram Highlight Download करने के लिए एक नही बल्की 2 Best Method के बारे में बताने वाला हूँ, हर कोई अपनी प्रोफाइल सुंदर बनाने के लिए बहुत अच्छी अच्छी स्टोरी को हाईलाइट पर लगाता है और कोई भी यूजर जब आपकी प्रोफाइल पर आता है, तो उसे पहले यही दिखते है, इसमे आप कवर को भी सेट कर सकते है, और इस कवर में किसी भी इमेज को सेट कर सकते है और यह इमेज आइकॉन की तरह ही दिखती है।
1. Save Stories App से Instagram Highlight Download कैसे करे
इस ऐप्प में यूज़र्स को किसी के भी Instagram Highlight Download करने वाला फ़ीचर मिल जाता है, और आप जिसकी स्टोरी को डाउनलोड करते है उसे पता नही चलता है, इस ऐप्प में आपको अपने अकाउंट से लॉगिन करना होता है, बिना इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन किये इस ऐप्प को यूज़ नही कर सकते है,
इस ऐप्प में Beautiful Dashboard मिल जाता है, और जिस भी फ्रेंड की स्टोरी को देखना चाहते है उसका नाम टाइप करके इस ऐप्प में उसकी स्टोरी को देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है, इस ऐप्प की गैलेरी से फ़ोटो और वीडियो को डिलीट भी कर सकते है।
- अपने मोबाइल में Save Stories App को डाउनलोड और इनस्टॉल करना है।
- इसके बाद अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप्प को ओपन करना है और उसकी प्रोफाइल में जाये जिसके Instagram Highlight को Download करना चाहते है।
- फिर आपको उस यूजर के सभी Instagram Highlights दिखने लगेंगे, इनमेसे जिस भी हाईलाइट को डाउनलोड करना चाहते है, उसपर long Press करे और फिर Copy Link पर क्लिक करदे।
- इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करेंगे तो यहां पर आपको Instagram Account से Login करने के लिए कहा जायेगा।
- इसके बाद यहां पर आपको Highlight वाला ऑप्शन दिखेगा,
- इस ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपने जो Url Copy उसको यहाँ पर पेस्ट कर देना है।
- फिर आपको Instagram Highlight दिख जाएगा और Download पर क्लिक करके इसे सेव भी कर सकते है।
Important – इस ऐप्प से जब आप हाईलाइट डाउनलोड करले तो इसके बाद आप इस ऐप्प को अपने अकाउंट से डिसकनेक्ट करदे और पासवर्ड चेंज करले, इंस्टाग्राम एकाउंट से Save Stories App को डिसकनेक्ट करने के लिए इंस्टाग्राम सेटिंग से Authorised Apps वाले ऑप्शन से इसे Disconnect कर सकते है।
2. Instagram Highlight को Save कैसे करे
इंस्टाग्राम हाईलाइट को अपने फोन गैलरी में सेव करने के लिए दूसरे तरीके का उपयोग कर सकते है और इस मेथड में आपको किसी भी ऐप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है और इसमे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन भी नही करना होगा, और इस मेथड को आप मोबाइल, कंप्यूटर आदि किसी भी डिवाइस में यूज़ कर सकते है।
- अपने Phone में Browser को ओपन करे और सर्च बार मे Insta Save लिखकर सर्च करना है, इसके बाद इसकी साइट दिखाई देगी, उसपर क्लिक करदे।
- इसमें आपको Story Saver, Reels, Photo, Profile Photo आदि डाउनलोड करने वाले ऑप्शन दिखेगें, जिससे कि आप अपनी स्टोरी, रील्स वीडियो आदि को सेव कर सकते है, Instagram Highlight Download करने के लिए आपको Highlights पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको Username और Link Enter करने के लिए कहा जाएगा, जिस भी हाईलाइट को डाउनलोड करना है उसकी लिंक को कॉपी करना होगा, या आप लिंक कॉपी नही करना चाहते है तो सबसे अच्छा तरीका है कि यहां पर आप उस यूजर का Username लिख सकते है, और इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करे।
- फिर उसके सारे हाईलाइट दिखने लगेंगे, जिस भी Highlights Story को Download करना है, उसके कवर आइकॉन पर क्लिक करे।
- अभी वीडियो या फ़ोटो वाली स्टोरी दिखने लगेगी, इसे सेव करने के लिए Download पर क्लिक करदे।
FAQs –
Instagram पर Highlight क्या होता है और कैसे Download करे ?
इंस्टाग्राम पर यूजर को स्टोरी साझा करने वाला ऑप्शन मिलता है और अपनी स्टोरीज को हाईलाइट भी बना सकते है, इंस्टाग्राम पर कोई भी स्टोरी 24 Hours के बाद में डिलीट हो जाती है, लेकिन अगर आप चाहते है 24 Hours के बाद भी आपकी स्टोरी प्रोफाइल पर दिखाई दे तो उसे Highlights में ऐड कर सकते है, और इस Instagram Highlight को Download करने के दोनो तरीको के बारे में भी इस आर्टिकल में बताया है।
Instagram Highlights में Cover Photo कैसे जोड़े ?
इंस्टाग्राम पर हाईलाइट बनाते समय आपको Cover Select करने वाला ऑप्शन भी मिलता है, यहां पर Edit Cover वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने कवर फोटो को एडिट कर सकते है, और अपनी किसी भी Photo को instagram Highlight Cover पर Set कर सकते है, और इसमे कोई भी Download Story को ऐड कर सकते है, यहां पर आप जो स्टोरी ऐड करते है उसे कोई भी यूजर आपकी प्रोफाइल से देख सकता है।
- Instagram में Star कैसे बने
- Instagram को Update कैसे करते है
- Facebook Story Setting करने की पूरी जानकारी
- Facebook Custom Status कैसे लगाते है
Instagram Highlight Download कैसे करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे।