मोबाइल को अच्छा लुक देने के लिए फ़ॉन्ट्स को स्टाइलिश करना, आइकॉन को कस्टमाइज करना आदि ही आवश्यक नही है बल्कि Mobile में Wallpaper लगाकर भी फोन के लुक को बेहतरीन बना सकते है, अगर आप अपनी फ़ोटो को वॉलपेपर कैसे बनाये इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, हर किसी मोबाइल पर फ़ोटो लगा सकते है, जब आप अपने डिवाइस की होम स्क्रीन पर कोई फ़ोटो लगाते है तो उसे वॉलपेपर कहा जाता है, इससे डिवाइस का लुक अच्छा दिखने लगता है क्योकि होम स्क्रीन पर ही एप्प्स के आइकॉन दिखते है,
एंड्राइड डिवाइस में यूज़र्स को Home Screen और Lock Screen पर Wallpaper set करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, जब आप Home Screen पर कोई भी फ़ोटो या अपना फ़ोटो लगाते है तो वो फ़ोन की होम स्क्रीन पर दिखने लगता है, इसी तरह Lock Screen पर कोई Photo लगाते है तो जब आपका डिवाइस लॉक होता है तो Lock Screen पर Photo दिखता है,
वैसे तो सभी मोबाइल में Home Screen और Lock screen पर wallpaper Set रहता है लेकिन वो इतना अच्छा लगता है और उससे आपका डिवाइस का लुक भी अच्छा नही लगता है, इसलिए फोन को अच्छा लुक देने के लिए वॉलपेपर को बदल सकते है, और उसकी जगह पर अपनी फोटो भी लगा सकते है, और अपने नाम का फोटो या मोबाइल गैलरी से सेलेक्ट करके किसी भी फ़ोटो को वॉलपेपर पर लगा सकते है, यह बहुत ही आसान तरीका है जिसके बारे में बताने वाला हु।
Mobile में Wallpaper कैसे लगाए ?
Contents
फ़ोन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उसकी स्क्रीन पर सुंदर तस्वीर लगाना सभी लोग चाहते है, तस्वीर जितनी अधिक सुंदर होती है उतना ही अच्छा फ़ोन दिखता है, लगभग सभी मोबाइल में Home Screen और Lock Screen पर Wallpaper लगाया जा सकता है, और दोनो पर अलग अलग तरह के वॉलपेपर लगा सकते है, यानी की आप फोन की होम स्क्रीन पर अलग फ़ोटो लगा सकते है और लॉक स्क्रीन पर अलग फ़ोटो लगा सकते है, इससे मोबाइल लॉक होने पर अलग फ़ोटो दिखता है, और होम स्क्रीन पर दूसरा फ़ोटो दिखता है, वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से लांचर अप्प उपलब्ध है
जिनका उपयोग करके आप अपने फ़ोन के Wallpaper को बदलने के साथ मे Fonts Style, App Icon को भी बदल सकते है लेकिन अगर आप अपने फ़ोन के वॉलपेपर को बदलने के लिए किसी भी एप्प को उपयोग नही करना चाहते है तो इस अर्टिकल में बिना किसी एप्प के Phone पर वॉलपेपर कैसे सेट करे इसी के बारे में बताने वाला हु, जिसका उपयोग करके आप अपने फ़ोन स्क्रीन पर अपना फ़ोटो लगा सकते है।
Mobile में Wallpaper कैसे लगाए ( Set Home Screen & Lock Screen Photo )
फ़ोन में वॉलपेपर लगाने के लिए Live Wallpaper भी कई सारे स्मार्टफोन में होते है, यह एनीमेटेड बैकग्राउंड इमेज होती है, जो स्क्रीन पर बदलती रहती है अपने नाम का लाइव वॉलपेपर कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने पोस्ट में बताया है
और इस आर्टिकल में Home Screen और Lock Screen Wallpaper कैसे Change करे इसके 2 तरीको के बारे में बताने वाला हु, 1st Method मे डिवाइस की सेटिंग में जाकर वॉलपेपर वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे अपने पसंद की किसी भी फ़ोटो को स्क्रीन पर लगा सकते है और 2nd Method में मोबाइल गैलरी से किसी भी फ़ोटो को सेलेक्ट करके उसे वॉलपेपर बना सकते है।
मोबाइल में वॉलपेपर कैसे लगाये –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको Home Screen & Lock Screen नाम का ऑप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करे।
- फिर आपको यहां पर कुछ ऑप्शन दिखेगे और नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर Themes, Icon Style वाले ऑप्शन मेसे Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद यहां पर Local Album, Live Wallpaper आदि कुछ ऑप्शन दिखेगे।
1.Local Album – अगर आप अपनी मोबाइल गैलरी से किसी फ़ोटो को सेलेक्ट करके वॉलपेपर पर लगाना चाहते है तो इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है, कई सारे लोग अपनी फ़ोटो को होम स्क्रीन पर दिखाना, और इस ऑप्शन का उपयोग करके अपनी फोटो को सेलेक्ट करके उसे स्क्रीन पर दिखा सकते है।
2.Static Wallpaper – लगभग सभी फोन में कुछ वॉलपेपर पहले से दिये रहते है जिन्हें स्क्रीन पर सेट कर सकते है, इनका बैकग्राउंड अलग होगा है, और यह अलग अलग कलर के होते है।
3.Live Wallpaper – यह एनिमेटेड और गतिशील वॉलपेपर होते है जी स्क्रीन पर बदलते रहते है, इनका उपयोग करके आप अपने फ़ोन के लुक को अच्छा बना सकते है।
- इनमे सभी ऑप्शन मेंसे अपनी पसंद का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है अगर आप अपने मोबाइल गैलरी से फ़ोटो को सेलेक्ट करके उसे वॉलपेपर पर लगाना चाहते है तो Local Album पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको अपने फ़ोन की सभी फोटोज दिखने लगेगी, जिस भी Photo को Wallpaper पर set करना चाहते है उसपर क्लिक करके सेलेक्ट करे।
- फिर आपकी फ़ोटो Home Screen पर सेट होने के बाद कैसा दिखेगा, ये देख सकते है उसके बाद आपको Apply पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Home Screen वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Mobile Screen पर Wallpaper कैसे Set करे
- अपने मोबाइल गैलरी में जाये, यहां पर आपको अपनी सभी फ़ोटो दिखेगी, जिस भी फ़ोटो को वॉलपेपर बनाना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद वो फ़ोटो फुल साइज में दिखने लगेगा और उसी के साथ मे कुछ ऑप्शन दिखेगे, Send, Favioate, Edit, Delete आदि इनमेसे More वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और Set as wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपकी फ़ोटो होम स्क्रीन पर सेट होने के बाद किस तरह दिखेगी, यह बताया जाएगा, Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Home Screen वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे।
Lock Screen पर Wallpaper कैसे लगाए ? Set करे
- फ़ोन की होम स्क्रीन की तरह ही लॉक स्क्रीन वॉलपेपर को बदलने का तरीका भी समान ही है सिर्फ आपको Home Screen की जगह पर Lock Screen को सेलेक्ट करना होता है।
- Mobile Gallery में जाने ज़के बाद जिस भी Photo को Lock Screen पर दिखाना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद More वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Set as Wallpaper वाले ऑप्शन को चुने।
- फिर Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करे, और कुछ ऑप्शन दिखने लगेंगे जिनमेसे Lock Screen को सेलेक्ट करे।
निष्कर्ष –
Mobile पर Wallpaper कैसे Set Kare, फ़ोन पर लगा सुंदर वॉलपेपर उसकी शोभा को और अधिक बढ़ा देता है, अपनी फ़ोटो या नाम वाला वॉलपेपर तो मोबाइल स्क्रीन पर पर लगा ही सकते है इसी के साथ मे Shayari, Quotes, Beautiful Background Photo को Screen पर सेट कर सकते है।
दोस्तो Mobile में Wallpaper कैसे लगाए इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ में सोशल मीडिया साइट भी साझा करें और ऐसी और भी नई जानकारी के के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और नयी पोस्ट की जानकारी फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।