अगर आप भी व्हाट्सएप्प स्टेटस या इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो डाउनलोड करके लगाते है , या शार्ट वीडियो को ही अपनी स्टोरी में अपलोड कर देते है तो यहां पर 15 Best Status Banane wala Apps 2023 के बताने वाला हु, इन स्टेटस मेकर एप्प से आप अपनी फोटो से अपनी पसन्द का Video बना पाएंगे, और उसमें सांग को जोड़ सकते है, इनमे बहुत सारे फ्रेम इफ़ेक्ट भी मिल जाते है,
बहुत से लोग WhatsApp Status में अपने फ़ोटो से वीडियो बनाकर लगाना चाहते है, लेकिन इसके लिए आपको एडिटिंग ऐप्प उपयोग करनी होती है, और इसमें अधिक समय भी लगता है, लेकिन मैन्युअली एडिट किये बिना भी किसी भी फोटो से खूबसूरत वीडियो स्टेटस बनाया जा सकता है, जो फुल स्क्रीन में होता है, यानि कि जब आप इसको अपनी स्टोरी में पोस्ट करेंगे तो यह फुल स्क्रीन पर दिखता है।
इन्हे भी पढ़े –
- Slow Motion Video कैसे बनाते है
- Selfie कैसे लेते है
- beely App कैसे यूज़ करते है
- Sharechat App क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
12 Best Status बनाने वाला Apps ( स्टेटस / स्टोरीज बनाने का एप्प 2023 )
Contents
सबसे अच्छा स्टेटस बनाने वाले एप्प्स खोज रहे है तो यहाँ पर 12 Best Status Maker App के बारे में बताने वाला हु, Vido, Noizz, Biugo, Vidstatus आदि से आप अपनी पसंद का स्टेटस बना सकते है, इनके अलावा और भी बहुत सारे एप्प्स के बारे में इस आर्टिकल में बताऊंगा, हर किसी को WhatsApp Messenger और Instagram Stories में अलग अलग फुल स्क्रीन वाले वीडियो लगाना अच्छा लगता है,
लेकिन Video Editor से एडिटिंग नही करना चाहते तो आप Automatically ही सबसेअच्छा वीडियो स्टेटस बना सकते है इसके लिए सिर्फ आपको अपनी फ़ोटो को सिलेक्ट करना होता है, और आपको मैन्युअली थोड़ी भी एडिटिंग नही करनी होती है, बल्कि यही एप्प्स ही आपके फोटोज से सूंदर Video Story बना देती है, जिसे आप फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि कही पर भी पोस्ट कर सकते है।
1. Vido Status बनाने वाला Apps
Vido एक Lyrical Video Status Maker App है, जिसमे बहुत सारे लेटेस्ट इफेक्ट्स थीम मिल जाते है, इसमे Love, Devotional, Lyrical, Birthday आदि स्टेटस बनाने के लिए विकल्प मिल जाते है, विडो एप्प में अपनी पसंदीदा टेम्पलेट को सिलेक्ट कर सकते है और अपनी पसंदीदा Photo & Video को सिलेक्ट करके स्टेटस बना सकते है, इस एप्प में किसी भी प्रकार की Manually Video Editing नही करनी होती है, और कुछ ही मिनट में आपका वीडियो स्टेटस बनकर तैयार हो जाता है।
Vido App Se Status Banane Ka Tarika
- अपने मोबाइल में Vido App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, फिर यह अप्प स्टोरेज की परमिशन लेगा, Grant पर क्लिक करके परमिशन दे सकते है।
- इसके बाद विडो में बहुत सारी टेम्पलेट दिखने लगेगी, और यहां पर Spectrum, Devotional, Lyrical, Birthday, Good Morning, English, Creative, magical, Festival आदि बहुत सारी Status बनाने के लिए कैटेगरी दिखेगी, इममेसे जिस भी कैटेगरी से संबंधित वीडियो बनाना चाहते है उसपर किक्लिक कर सकते है।
- फिर उस कैटेगरी से संबंधित सारे Video template दिखने लगेंगे, जो भी टेम्पलेट अच्छा लग रहा उसपर क्लिक करे।
- अभी यहां से वीडियो को प्ले करके देख सकते है, की आपका Video Status किस तरह का बनेगा, और उसके बाद Create वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर आपको मोबाइल गैलरी के सारे फ़ोटो दिखने लगेंगे, अपने जिन भी फोटोज से स्टेटस बनाना चाहते है, उन फोटो को सिलेक्ट करने के बाद Next वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
इसके बाद आपका स्टेटस वीडियो बनकर दिखने लगेगा, इसमे आप मीडिया वाले ऑप्शन से नई फ़ोटो को ऐड कर सकते है, यानी जो फ़ोटो आपको अच्छी नही लग रही उनकी जगह पर नई फ़ोटो लगा सकते है, और यहां पर Music वाले ऑप्शन पर क्लिक करके select Music पर क्लिक करके अपनी पसंद का गाना लगा सकते है, और गाने की आवाज को कितनी रखना चाहते है, यह वॉल्यूम से सेलेक्ट कर सकते है।
- इन सभी ऑप्शन को सही से भरने के बार Export वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
अभी आपका स्टेटस वीडियो गैलरी में सेव हो जाएगा, इसे WhatsApp, Facebook, Snapchat, Instagram आदि पर भी शेयर कर सकते है।
Vido App Features in Hindi
- इसमे आप Small Size के Video डाउनलोड कर सकते है, जिससे की आपके इंटरनेट डाटा का जाएदा यूज़ नही होता है।
- इससे ट्रेडिंग सांग और लिरिकल स्टेटस बना सकते है, जिसमे सांग के Lyrics टेस्टमे दिखते है और ऐसे वीडियो बहुत से लोग पसंद करते है।
- स्मार्ट सर्च करने के लिए ऑप्शन मिलता है, जिससे की आप किसी भी Video का नाम लिखकर भी उसे सर्च कर सकते है।
- विडो के क्विक शेयर वाले फीचर से अपने बनाये स्टेटस वीडियो को इस ऐप्प से ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर कर सकते है।
2. Mbit – म्यूजिक वीडियो स्टेटस बनाने वाला ऐप्प
यह Video Making & Editor App है, और इसमें बहुत सारे Trendy Particle Effects और सांग मिलते है, Mbit App में Video Status बनाने के लिए Birthday, Friendship, Festival, Lyrical, Holiday आदि बहुत सी कैटेगरी मिलती है, और इसमें लगभग सभी भाषाओं में म्यूजिक मिल जाते है, जिससे अगर अपने पसंद की भाषा का गाना Status में लगाना चाहते है तो इसमे Song सिलेक्ट कर सकते है, इसमे Ultra HD Wallpaper मिल जाते है,
जिससे कि Hd Full Screen Video बना सकते है और Slideshow Musical Photo Story बनाने वाला विकल्प भी इसमे है, mbit में Instagram Stories बनाने जे लिए 200+ टेम्पलेट मिल जाती है, और पॉपुलर म्यूजिक की रिंगटोन भी इस ऐप्प में मिल जाती है।
Mbit App के Features –
- Mbit में 50 करोड़ से जाएदा गाने अलग अलग भाषाओ में मिल जाते है।
- इसमे एडिटिंग करने के Music, Filters, Text Edit आदि विकल्प मिल जाते है, जिससे की अगर आप वीडियो में कुछ बदलाव करना चाहते है तो एडिटिंग भी सरलता से कर सकते है।
- इससे Slideshow Musical photo Story बना सकते है, जो देखने मे बहुत अच्छी लगती है।
- इंस्टाग्राम स्टोरी बनाने के लिए बहुत सारे टेम्पलेट मिल जाते है।
3. Mivi वीडियो बनाने वाला एप्प
यह स्टेटस वीडियो बनाने वाला ऐप्प है, इसमे 100 Unique Templates मिल जाती है, जिनमे Film 3d, magic Fx आदि शामिल है, इस वीडियो मेकर ऐप्प से एक क्लिक में अपनी फोटोज को Cool Video में Transform कर सकते है, इस एप्प में बहुत सारे हाई क्वालिटी फ़िल्टर मिल जाते है और कई सारे कार्टून फ़िल्टर भी इसमें दिखते है,
इस एप्प में 100 Animated Text Style मिलती है, advanced Tool से Photo Effects को automatically Apply कर सकते है, इस एप्प में कई सारे इफेक्ट्स neon, spiral, wings, emoji, heart आदि मिलते है, और पिक्चर का बैकग्राउंड चेंज भी कुछ क्लिक में कर सकते है, म्यूजिकल लिरिकल वीडियो मेकर ऐप्प को अभी तक 50 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.4 है।
Musical Lyrical Video App के फीचर्स –
- यह एक tend Status Maker है, जिसमें की बहुत सारे Trending Video मिल जाते है।
- इसके कई सारे Cool Effects मिल जाते है।
- इस एप्प में Face swap वाला ऑप्शन मिलता है।
- इसमे बहुत सारे पॉपुलर म्यूजिक मिल जाते है।
- एक क्लिक में फ़ोटो और वीडियो को एडिट करना वाला ऑप्शन मिलता है।
4. Beely App
यह Black Background Video Status बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप्प है जिसके द्वारा आप Slideshow के साथ ही सांग को भी ऐड कर सकते है, इसमे 50+ Lyrics Transaction Styles मिल जाती है, अगर आप सांग के लिरिक्स के साथ टेक्स्ट में कोई Status Video बनाना चाहते है तो यह बहुत ही बढ़िया ऐप्प है
आपने देखा होगा कि बहुत से लोग Black Background में स्टोरीज पोस्ट करते है और उसमें गाने के साथ में अलग अलग स्टाइल में टेक्स्ट दिखता है, और इसमे 100+ Lyrics Animation भी मिल जाते है, ब्लैक स्क्रीन स्टेटस कैसे बनाये, इसके बारे में सर्च कर रहे है तो इस Lyrical Photo Video स्टेटस ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इसमें वीडियो बनाने का तरीका भी आसान है।
- सबसे पहले Beely App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे, इसके बाद स्टोरेज की परमिशन दे।
- अगर Lyrical Video बनाना चाहते है तो यहाँ पर Lyrics वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- यहां पर Trending में बहुत सारे Song दिखेगे, जिस भी Song का Lyrical Video Status बनाना चाहते है उस गाने के आगे डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है, और गाने को डाउनलोड होने के बाद Use पर क्लिक करदे।
- फिर यहाँ पर बहुत से Lyrics Style दिखने लगेंगे, जिनमेसे अपनी पसंद की Lyrics Style को सिलेक्ट करने के बाद Save पर क्लिक करे।
- इस तरह आपका ब्लैक बैकग्राउंड स्टेटस बन जायेगा, जिसे व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सकते है।
5. Lyrical.ly – फोटो से विडियो बनाने वाला एप्प
Lyrical Master Video Maker ऐप्प वीडियो स्टेटस बनाने के लिए Perfect ऐप्प है, इसमे एक क्लिक में Amazing वीडियो बना सकते है, और बहुत सारे Music मिलते है, background को बदलने वाला ऑप्शन भी इस एप्प में है, यानि कि फ़ोटो से बनाये वीडियो का बैकग्राउंड बदलकर अपने पसंद का बैकग्राउंड रख सकते है, यह एक Cool Music Status App है,
Lyrical App में Lyrics, Birthday, days, friendship, attitude, nature, Magic, reels, ,beat, Name art आदि बहुत से Theme मिल जाते है, जिनमेसे अपनी पसंद का थीम स्टेटस में लगा सकते है, और इसमे Video Editing Tools भी मिल जाते है अभी इसमे Gif बनाने के लिए ऑप्शन जुड़ चुका है, और Audio Cutter वाला विकल्प भी मिल जाता है, और इसमे Blur Effects, Mirror Effects, Beat Effect, Color Effect आदि बहुत सारे इफ़ेक्ट भी मिलते है।
6. Vidstatus -स्टेटस वीडियो बनाने वाला Apps
Vidstatus एक Professional Video Status Maker App है, इसमे Trim, Animated Text, Themes आदि ऑप्शन मिलते है, इसमे 20 सेकंड का सांग के साथ वीडियो बना सकते है, और 15 Indian Local Language मिल जाती है, और Trending Special Effects मिल जाते है, इसमे Name Video maker और Content language चुनने वाला ऑप्शन भी मिलता है, इसमें हिंदी, तेलगु, तमिल, मराठी, गुजराती, बंगाली आदि भाषाएं में कंटेंट क्रिएट कर सकते है।
7. Boo App
Boo App भी Status Video बनाने वाला एप्प है, इसमे Breaking News, magical, Add your Photo बहुत सारे फ़ीचर्स मिलते है, Boo App में स्टेटस बनाने के लिए Birthday, Reels , popular आदि ऑप्शन मिल जाते है, जायदातर लोग अपनी फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए इस एप्प का उपयोग करते है, कई सारे इफेक्ट्स भी मिल जाते है, Boo में Music, Template मिलता है, जिससे की सिर्फ आपको फ़ोटो को जोड़ना होता है।
8. Biugo Status बनाने वाला App
Biugo App एक Music Video Maker App है, इसमे फ्री एडिटिंग टूल मिल जाते है, और Time Effect, Vanishing Effect आदि फीचर मिल जाते है, अगर ट्रेडिंग Reels बनाना चाहते है तो इस एप्प का उपयोग कर सकते है, Biugo में बहुत सारे Fun Sticker मिलते है, और Multi Theme भी Create कर सकते है,
9. Noizz App ( Magic Video Status बनाने का ऍप )
वीडियो स्टेटस बनाने के लिए Noizz App का बहुत अधिक यूज़ किया जाता है, इसमे Magic Video & Magic Picture बनाने वाले ऑप्शन मिल जाते है, Noizz App में Reels, Name, Photo Art, Greeting, Funny आदि बहुत सारी कैटेगरी मिल जाती है, इसमे सर्च बार भी मिल जाता है, यहां पर Background Changing, Star Frame , New Year, Flower Frame, Neon Light आदि वाले वीडियो बना सकते है।
10. Mast Video Status बनाने वाला Apps
Free Video Status बनाने वाले ऐप्प के बारे में सर्च कर रहे है तो Mast App से Popular Music स्टेटस बना सकते है, यह ऐप्प Editing Video Featues को भी Support करता है, यानी कि इसमे Music को बदलकर अपनी पसंद का Song लगा सकते है, इसमे सूंदर वीडियो स्टेटस बनाने के लिए 10000 से जाएदा फ्रेम और टेम्पलेट मिल जाते है इसमे सिर्फ आपको अपनी मोबाइल गैलरी के फोटो को सिलेक्ट करना होता है।
11. Buzo App
Buzo ऐप्प में 1 हज़ार से जाएदा Photo से Video बनाने वाली Template मिल जाती है, इसमे बहुत सारे स्पेशल कनेक्शन मिल जाते है, इससे Black And White Videos भी बनाये जा सकते है और उन्हें सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते है, Buzo App में Add Your Photos वाले ऑप्शन मिलता है, इसमे अधिक से अधिक फोटोन को एक साथ सिलेक्ट कर सकते है।
12. Inbeat Status बनाने वाला Apps
Inbeat ऐप्प में अपने Photos के साथ मे Unique Video बना सकते है, और Special Beat के साथ मे Festival Video को क्रिएट कर सकते है, इसमे Neon, wish, Summer, Winter, Monsoon, festival, travel, Special आदि 1000+ फ्री टेम्पलेट मिल जाती है, इस एप्प को अभी 1 मिलियंस लोगो के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी रेटिंग 3.6 है।
इन्हे भी पढ़े –
- Video Ringtone कैसे बनाते है
- App icon 3D बनाने का तरीका
- Photo Frame बनाने की पूरी जानकारी
- 3D Live Wallpaper कैसे बनाते है
दोस्तो Status बनाने वाला App के बारे में इस आर्टिकल में बताया है, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ साझा करे और इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।