Perfect Selfie कैसे लेते है ( Best 12 Tips & Trick 2024 )

0
selfie kaise lete hai in hindi

सेल्फी लेना हर किसी को अच्छा लगता है क्योकि इसमे आपको अपना फ़ोटो खिंचवाने के लिए दूसरे पर्सन से नही कहना होता है बल्कि आप खुद ही अपने मोबाइल के Front Camera से अपनी Photo को Capture कर सकते है और अगर Good Selfie Kaise Le इसका तरीका जानना चाहते है तो सही जगह पर है, आज कल Social Media पर हर कोई अपनी किसी न किसी Post और Stories में सेल्फी वाला पिक्चर अपलोड करता है और जायदातर लोग तो Full Photo की तुलना में सेल्फी लेना अधिक पसंद करते है,

लेकिन क्या आपको अच्छी सेल्फी लेना आता है, अगर आपका जवाब नही है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है क्योकि यहाँ पर आपको Best 12 Tips & Tricks For Good Selfie बताने वाला हु, इनसे अपनी फोटो को प्रोफेशनल बना सकेंगे, और अगर आपको Photo Click करना भी जाएदा पसंद नही है और कम ही फ़ोटो क्लिक करते है तो भी इन टिप्स और ट्रिक्स से बहुत ही अच्छी पिक्चर कैप्चर कर पाएंगे।

Selfie Kaise कैसे लेते है ( Best 12 Tips & Tricks In Hindi )

Contents

Selfie लेने के लिए अपने Smartphone के Camera को ओपन करने के बाद फ्रंट कैमरा को सिलेक्ट करके Capture बटन पर क्लिक कर सकते है, लेकिन अगर अच्ची सेल्फी लेना चाहते है तो इसके लिए Pose, Style, Camer a Setting, Camera Angle आदि पर ध्यान देना होता है, तभी आपकी फ़ोटो सुंदर दिखती है, और उस फ़ोटो को बिना एडिट किये ही Social Media पर Share कर सकते है।

Perfect Selfie कैसे लेते है ( Selfie Tips & Tricks 2024 )

सेल्फी लेने के लिए मोबाइल का डिफ़ॉल्ट कैमेरा एप्प ही सबसे अच्छा माना जाता है लेकिन अगर आप दूसरे किसी कैमरा एप्प से भी सेल्फी लेते है तो भी इन टिप्स और ट्रिक्स का उपयोग कर सकते है।

1. अच्छा Camera Angle चुने

कैमरा एंगल जितना अच्छा होगा उतनी ही अच्छी सेल्फी आएगी, इसके लिए आप अलग अलग एंगल में अपनी सेल्फी लेकर देख सकते है, आप अपने हिसाब सिर से कैमेरा ऊपर या नीचे की तरफ रखकर पिक्चर क्लिक सकते है, जो भी Angle सही लग रहा है, और जिसमे आप अच्छे दिख रहे है उस एंगल में ही अपनी अधिक Selfie ले सकते है, अपने फेस से कैमरे को जाएदा दूर भी न रखे, और फेस को कैमरे के जाएदा पास भी न करे, क्योकि अगर आप अपने फेस को कैमरे के अधिक करीब रखते है तो इससे आपका फेस बड़ा दिखेगा और सेल्फी अच्छी नही आएगी।

2. Lighting में सेल्फी ले

जब रोशनी में सेल्फी ली जाती है तो वह अच्छी दिखती है, कुछ फोन में Front में भी Flashlight मिलता है जिससे की आप Night में भी अच्छी सेल्फी Capture कर सकते है, लेकिन नाईट में कैप्चर फोटोग्राफ की तुलना की Day में Capture की गई Selfie अच्छी और आकर्षक होती है, क्योकि दिन में आप Natural Light में अपनी फोटो को कैप्चर करते है, और इसके लिए आपको फोन की फ्लैशलाइट और दूसरा कोई भी Lighting Studio को सेटअप नही करना होता है, यह एक अच्छा Selfie Tips है।

3. कैमरे की तरफ देखे

जब भी कोई फोटोग्राफर किसी की फ़ोटो को कैप्चर करता है तो वो कैमरे की तरफ देखने की बात भी कहता है, क्योकि जब आप Photo Capture करते समय Camera की तरफ देखते है तभी आपकी पिक्चर अच्छी दिखती है, इसलिए Selfie लेते समय Camera की तरफ देखना Best Tips & Tricks है,

कुछ लोग सेल्फी लेते समय भी Left और Right साइड में देखकर Pose देते है जो कि जाएदा अच्छा नहीं लगता है, इससे आपकी फ़ोटो कभी कभी अच्छी लगती है लेकिन इसे Perfect Selfie कहा ही नही जा सकता, इसलिए सेल्फी लेते मोबाइल की स्क्रीन को नही बल्कि Camera सेंसर की तरफ़ देखे।

4. Camera Setting को बदले

अपनी फोन की कैमेरा सेटिंग को बदलकर सेल्फी को अच्छा कर सकते है, HDR, Flashlight, Filters आदि में बदलाव कर सकते है।

HDR – यह फ़ीचर्स स्मार्टफोन में इनबिल्ट मिलता है, Low Light में अच्छी पिक्चर क्लिक करने के लिए HDR का उपयोग कर सकते है, इससे 3 पिक्चर Exposure के साथ कैप्चर करके एक अच्छी फ़ोटो बनती है।

Flashlight – Front Camera में Flashlight का उपयोग लाइटिंग को बढ़ाने के लिए किया जाता है, अगर आप ऐसी जगह पर selfie ले रहे है जहाँ पर Lighting कम है तो फ्लैशलाइट को On कर सकते है, और Lighting जाएदा होने पर फ्लैशलाइट को Off कर सकते है।

Filters – Selfie को अच्छा बनाने के किये फिल्टर्स को बदल सकते है, जो भी फिल्टर्स आपको अच्छा लग रहा है, उस फिल्टर्स को सिलेक्ट कर सकते है, मोबाइल Camera में Fresh, cool, Gray, Travel आदि फ़िल्टर्स को सिलेक्ट कर सकते है।

5. Flip Selfie को Enable करे

Oppo, Realme आदि डिवाइस में Flip Selfie वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसका उपयोग करके आप Mirror की तरह सेल्फी ले सकते है, सरल शब्दों में कहा जाये तो इससे ऑब्जेक्ट वाला टेक्स्ट उल्टा नही होता है, मतलब की अगर आपकी फ़ोटोके कोई Text रहता है तो Text सीधा ही दिखेगा, टेक्स्ट उलटा नही दिखेगा,

साधारणता जब आप मोबाइल से कोई Picture क्लिक करते है तो उसमे दिखने वाला Text उल्टा दिखता है, लेकिन अगर आप चाहते है कि आप जो भी सेल्फी ले उसमे टेक्स्ट भी सही दिखे और Mirror की तरह ही फ़ोटो दिखे तो कैमेरा सेटिंग में जाकर Flip को इनेबल कर सकते है।

selfie lene ka tarika

6. Selfie Stick का यूज़ करे

आपने देखा होगा कि बहुत से लोग की सेल्फी में उनकी पूरी फोटो और बैकग्राउंड भी दिखता है क्योकि वो सेल्फी स्टिक का यूज़ करते है, Normally हमे Selfie क्लिक करते समय कैमरा बटन को प्रेस करना होता है, वैसे तो वॉल्यूम बटन से भी Picture Click की जा सकती है, लेकिन इन दोनों तरीको का उपयोग नही करना चाहते है और फ़ोटो में बैकग्राउंड भी पूरा दिखाना चाहते है तो Selfie Stick से सेल्फी ले सकते है, इसमें मोबाइल को कनेक्ट आप फ़ोन को दूर करके भी उससे Photo Capture कर सकते है।

sefile tips and tricks in hindi

7. Stylish Pose में Selfie Click करे

Stylish Selfie की सबसे best Tricks यही है कि आपको अलग अलग Pose में सेल्फी लेना है, हम यहाँ पर साधारण फ़ोटो कैसे खींचे इसके बारे में नही बता रहे, क्योकि फोन के कैमरा से सभी Photo Capture कर सकते है, लेकिन साधारण फोटो की तुलना में Selfie में आपको Different Pose देने होते है, तभी वो अच्छी दिखती है।

8. सेल्फी को एडिट न करे

सेल्फी को एडिट किये बिना ही Facebook Post, WhatsApp Status, Instagram Stories आदि में Share करे, क्योकि अगर आप इसे एडिट करते है तो एडिटिंग के बाद आपकी Selfie Realistic नही दिखती है और वो पूरी तरह से बदल जाती है, इसलिये अपनी सेल्फी में अपना Natural Look दिखाने के लिए उसे कभी भी Edit नही करना चाहिए।

9. Selfie का सही अर्थ समझे

सेल्फी का अर्थ खुद की फ़ोटो होता है और जायदातर लोग अपने Friends के साथ ग्रुप सेल्फी लेते है, और अगर आप बहुत सारे फ्रेंड्स के साथ Selfie लेते है तो वो पिक्चर जाएदा अच्छा नही दिखता है, अगर आप अपने सारे फ्रेंड के साथ पिक्चर कैप्चर करना चाहते है, तो आपको Front camera नही बल्कि Back Camera का यूज़ करना चाहिए।

10. Face पर अच्छी Smile रखे

Selfie लेते समय फेस पर स्माइल रखे, आपको Laugh नही करना है सिर्फ मुस्कुराना है, जब आप अपने Face पर थोड़ी सी स्माइल के साथ के सेल्फी लेते है तो वो बहुत ही अच्छी दिखती है, और लोगो को भी पसंद आती है, एक अच्छी स्माइल से Face का Glow बढ़ जाता है, और फ़ोटो में फेस और भी जाएदा अच्छा दिखने लगता है।

11. Snapchat Camera का उपयोग करे

अगर आपके फोन का कैमरा अच्छा नही है तो selfie भी अच्छी नही आएगी, और अगर अपने फोन को बदलना नही चाहते है तो अपने फोन से ही अच्छी सेल्फी लेने के लिए Snapchat Camera का उपयोग कर सकते है, इसमे आपको बहुत सारे फिल्टर्स मिल जाते हैं जिनका यूज़ करके बहुत ही अच्छी Picture Capture कर सकते है, बहुत से लोग अपनी पिक्चर स्नैपचैट से ही कैप्चर करते है, क्योकि इसमें Lenses, Filter आदि बहुत से ऑप्शन मिलते है।

12. अच्छे Background में Photo क्लिक करे

फ़ोटो का बैकग्राउंड बहुत ही जाएदा महत्वपूर्ण होता है और जब भी आप Social media Site पर अपनी फोटो को साझा करते है तो उसके बैकग्राउंड को बहुत सारे लोगों के द्वारा नोटिस करते है, इसलिए एक बेहतर Selfie के अच्छा Background होना भी जरूरी होता है तभी आपकी Selfie Perfect होती है,

और जब फ़ोटो का बैकग्राउंड अच्छा होने पर सोशल मीडिया पर बहुत से लोगो के द्वारा पसंद किया जाता है, और पिक्चर पर लाइक और कमेंट भी आते है।

Selfie Kya Hai ?

Selfie जिसमे की Self शब्द भी जुड़ा है जिसका अर्थ खुद होता है तो इस तरह सेल्फी का अर्थ खुद का फोटोग्राफ होता है, यह एक Self Portrait Photograph होती है जो किसी भी Mobile के Front Camera से Capture की जाती है, इस तरह सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि Smartphone के Front Camera से ली गयी फ़ोटो को Selfie कहा जाता है, पहले के फोन में सिर्फ एक कैमरा मिलता था,

और उस कैमेरा से बहुत ही Low क्वालिटी के फ़ोटो कैप्चर होते है और उनका पिक्सेल और रेसोल्युशन भी बहुत ही कम होता था, लेकिन अभी लगभग सभी स्मार्टफोन में Back Camera के साथ ही Front Camera भी मिलता है और कैमेरा मेगापिक्सल भी अधिक होता है जिससे कि अच्छी फोटोग्राफ को कैप्चर कर सकते है।

FAQ –

Q.1 Selfie लेने का सही तरीका क्या है ?

Ans – फ़ोन को अपने हाथ में पकड़कर Camera Angle को Top पर रखे और Stylish Post देने ने साथ ही फेस पर स्माइल रखे, और अच्छे बैकग्राउंड के साथ मे Natural Light में सेल्फी ले।

Q.2 Selfie लेने के लिए Best Tips कौनसी है ?

Ans – सेल्फी लेते समय कैमेरा को देखना सबसे अच्छी टिप्स है, और कैमेरा की तरफ देखकर Smile कर देंगे, तो इससे आपकी पिक्चर और भी अच्छी दिखेगी।

Q.3 सेल्फी लेने के लिए सबसे अच्छा एप्प्स कौनसा है ?

Ans – Mobile का Camera App ही सेल्फी लेने के लिए सबसे अच्छा एप्प है, और दूसरे एप्प का यूज़ करना चाहते है तो Snapchat Camera, B612 कैमरा, YouCam Perfect आदि का यूज़ कर सकते है।

Q.4 Front Camera से कैप्चर की गई फोटो क्या कहलाती है ?

Ans- मोबाइल की Front Camera से Captured Photos को सेल्फी कहते है।

दोस्तो Selfie Kaise Le इसके बारे में पूरी जानकारी बताई गई है, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और सेल्फी लेने का तरीका सीख गए है तो इस जानकारी को फ्रेंड्स के साथ भी साझा करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here