Beely App Kya Hai In Hindi, इंटरनेट पर डेली नए नए अप्प्स लांच होते है और बहुत से अप्प्स ऐसे होते है जो बहुत ही काम के होते है और अप्प्स का यूज़ फ़ोन में हर प्रकार के काम मे होता है जैसे कि किसी को पेमेंट करना हो,फ़ोटो एडिट करने हो आदि सभी कामो में अप्प्स का इस्तेमाल होता है, और इस आर्टिकल में भी आपको ऐसे ही अप्प्स के बारे बताने वाला हु
जिसका यूज़ करके आप Lyrical Video Status बना सकते है, आपने अपने फ्रेंड और कई लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट पर टेक्स्ट के साथ मे सांग वाले वीडियो देखें होंगे ये लिरिक्स वाले स्टेटस होते है जिनमे अलग अलग तरह के फॉन्ट स्टाइल और बैकग्राउंड रहता है जो की बहुत ही अट्रैक्टिव भी लगता है।
- WeLike App क्या है इससे व्हाट्सएप्प वीडियो स्टेटस डाउनलोड करे
- spotify क्या है और इसमें ऑनलाइन गाने कैसे सुनें
Lyrical Video / Lyrics Video In Hindi
Contents
लिरिक्स वाले वीडियो बनाने के लिए वैसे तो कई सारे अप्प्स और प्लेटफार्म है और कई सारे प्लेटफार्म से लिरिकल स्टेटस डाउनलोड भी कर सकते है लेकिन यहां पर जिस तरीके के बारे में बताने वाला हु उसका यूज़ करके आप लिरिक्स वाले वीडियो बनाने के साथ मे उन्हें डाउनलोड भी कर सकते है
कई लोग सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक और व्हाट्सएप्प आदि में डालने के लिए लिरिक्स वाले स्टेटस डाउनलोड करते है और टेक्स्ट यानि लिरिक्स वाले स्टेटस सभी को अच्छे लगते है क्योकि इसमे सांग के साथ मे लिरिक्स भी शो करते है, इससे आपका स्टेटस अट्रैक्टिव लगता है जो दूसरे लोगो को भी पसंद आता है।
Beely App Kya Hai ? Belly Lyrical Video Status Apps In Hindi
बिली अप्प एक लिरिकल वीडियो स्टेटस अप्प है जिसमे ब्लैक बैकग्राउंड में लिरिक्स वाले वीडियो बना सकते है इस एप्प के कई सारे फीचर है जैसे कि create photo slideshow with song, whatsapp status saver, instagram stories downloader आदि कई सारे फीचर मिल जाते है यानि की beely app का यूज़ करके आप lyrical video बनाने के साथ मे फ़ोटो को जोड़कर सांग के साथ मे वीडियो बना सकते है इसके साथ में अगर आपको अपने फ्रेंड के व्हाट्सएप्प स्टेटस अच्छे लगते है और उन्हें डाउनलोड करना चाहते है
लेकिन व्हाट्सएप्प में फ्रेंड के स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है तो इस एप्प का यूज़ करके ऐसा कर सकते है, इस के साथ अगर आप इंस्टाग्राम यूजर्स है और अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड की स्टोरीज को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना या सेव करना चाहते है तो येवाला फीचर भी इसमें मिल जाता है, beely app में 50+ lyrical transaction style मिलती है, और isme particle video status वाला फीचर भी मिल जाता है।,
Beely App Ko Download Kaiae Kare ?
बिली को अभी तक 1 मिलियंस जाएदा लोग ने डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.4 है, और इस एप्प का साइज भी बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी डिवाइस में डाउनलोड कर सकते है।,एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Beely App Ko Kaise Use Kare ?
इस एप्प को यूज़ करने के लिए आपको किसी भी अकाउंट को बनाने की आवश्यकता नही होती और न ही अपने किसी सोशल मीडिया अकाउंट से इस एप्प को लिंक करना होता है बिना अकाउंट के इस एप्प को यूज़ किया जा सकता है,
- सबसे पहले beely app को ओपन करे, यहॉ पर नीचे की साइड में lyrics, slideshow ,my video आदि ऑप्शन शो करेगे,लिरिक्स वाले ऑप्शन में आपको कुछ सांग्स की लिस्ट शो होगी जिनसे लिरिक्स वाले स्टेटस बना सकते है, slideshow वाले ऑप्शन का यूज़ करके फ़ोटो से वीडियो बना सकते है और my video वाले ऑप्शन में अपने बनाये वीडियोस को देख सकते है।
- यहा पर आपको मेनू वाला ऑप्शन शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में यहां पर व्हाट्सएप्प सेवर, इंस्टा सेवर आदि ऑप्शन शो होंगे, इन ऑप्शन का यूज़ करके व्हाट्सएप्प के स्टेटस डाउनलोड कर सकते है और इंस्टाग्राम की स्टोरीज को डाउनलोड कर सकते है।
Lyrics Wale Video Kaise Bananye Tarika Hindi Me
Beely app से लिरिकल वीडियो बनाना बहुत आसान है और इससे आप उन्हें एडिट भी कर सकते है यानि कि आप अपने पसंद के फ़ॉन्ट्स, टेक्स्ट और इफेक्ट्स को सांग के साथ मे जोड़कर एक अच्छा lyrics Video Status बना सकते है इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले beely app को ओपन करे, फिर यहाँ पर आपको बहुत से सांग की लिस्ट शो होगी और कुछ ऑप्शन जैसे ट्रेंडिंग पॉपुलर आदि भी शो करेगे इनमेसे जिस भी सांग का lyrical video status बनाना चाहते है उस सांग पर क्लिक करदे,उस सांग पर क्लिक करने के बाद वो डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा, इसमे कुछ टाइम लग सकता है ये आपके इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है।
- फिर वो सांग पूरी तरह डाउनलोड हो जाएगा तो आपको उसके आगे की तरफ create वाला ऑप्शन मिलेगा,create वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- उसके बाद वो सांग लिरिक्स के साथ चलने लगेगा और बैकग्राउंड ब्लैक होगा और फॉन्ट स्टाइल भी स्टाइल हो होंगे, अगर आप दूसरी फॉन्ट स्टाइल में lyrical video बनाना चाहते है तो यहाँ पर बहुत से स्टाइल शो होंगे जिनमेसे किसी भी स्टाइल को सेलेक्ट कर सकते है।
- और भी कई सारे ऑप्शन यहाँ पर नीचे की साइड में शो करेगे जैसे कि BG इस वाले ऑप्शन का यूज़ करके आप लिरिक्स वाले वीडियो के बैकग्राउंड में एनिमेटेड इफेक्ट्स को जोड़ सकते है जो कि बहुत ही अट्रैक्टिव लगते है।
- और यहाँ पर स्क्रीन रोटेट वाला ऑप्शन भी शो करेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप Portable और landscape view में स्क्रीन रोटेट कर सकते है, अगर आपको फुल सिज़ेमे सोशल मीडिया प्रोफाइल पर स्टेटस अपलोड करना अच्छा लगता है तो 9.16 वाला स्क्रीन रोटेशन सेलेक्ट कर सकते है।
- इसके अलावा और भी ऑप्शन जैसे कि गैलरी, सेटिंग आदि इसमे मिल जाते है जिनका यूज़ अपने मोबाइल के फोटोज को भी इसमें जोड़ सकते है, और सेटिंग वाले ऑप्शन से lyrics की पोजीशन को बदल सकते है।
- इस तरह जब आप पूरी तरह से अपना lyrical Video बना लेते है तो उसे अपने मोबाइल में सेव करने के लिए save वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- उसके बाद प्रोसेसिंग चलने लगेगी प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद में वीडियो पूरी तरह से डाउनलोड होकर मोबाइल में सेव हो जाएगा जिसे आप अपने दोस्तों के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर कर सकते है।
Conclusion –
Lyrical Video Status Kaise Banaye In Hindi, इसके बारे में पता चल गया होगा, वैसे तो कई सारे तरीके है जिनका यूज़ करके लिरिक्स वाले वीडियो बनाये और डाउनलोड किये जा सकते है लेकिन ये एक अच्छा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके Text Me Song Kaise lagaye, और Lyrics wala Status Kaise Banaye इसका तरीका तो बताया ही है साथ में व्हाट्सएप्प पर फ्रेंड के स्टेटस को डाउनलोड करने का और इंस्टाग्राम फ्रेंड की स्टोरीज को डाउनलोड और सेव करने के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है,इसी के साथ मे अगर आप फ़ोटो से slideshow बनाना चाहते है तो ये वाला ऑप्शन भी इस एप्प में मिल जाता है।
दोस्तो Beely App Se Lyrical Video Kaise Banaye In Hindi इसके बारे में सीख ही गए होंगे अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।