साधारण रिंगटोन की तुलना में अपने नाम वाला रिंगटोन, जिस Number से कॉल आ रहा है, वो नंबर बताने वाला Ringtone ( Caller Name Announcer ) और वीडियो रिंगटोन को अधिकतर लोग पसन्द करते है इसलिये इस आर्टिकल में Video Ringtone Lagane Wala Apps बताने वाला हु,
मोबाइल में आप वीडियो देखते होंगे लेकिन क्या आपने सोचा है कि इनको आप अपने फ़ोन की Incoming Call पर भी Set कर सकते है, जब आपके फोन पर कोई कॉल करेगा तो Caller Screen पर Video Play होने लगेगा, और यह वीडियो Music के साथ मे चलेगा, तो देखने में भी अच्छा लगता है, Smartphone यूज़र्स अपने फ़ोन में 3D Wallpaper, Live Wallpaper, Font Customize, App Icon Change आदि बहुत से बदलाव करते है।
Video Ringtone कैसे लगाये और सेट करे ( वीडियो रिंगटोन वाला एप्प )
Contents
मोबाइल में वीडियो रिंगटोन को सेट करने के लिए Video Caller Id अप्प का डिवाइस में इनस्टॉल करना होता है, इससे फोन का डायलर बदल जाता है, और एनिमेटेड डायलर सेट हो जाता है, इसके बाद किसी का भी कॉल आता है तो कॉलर स्क्रीन पर वीडियो चलने लगता है।
Video Ringtone लगाने वाला 5 Apps के बारे में बताने वाला हु, जिनमे Full Screen Notification For Incoming Call, Full Screen Notification For Outgoing Call, Text To Speech, Customize Caller Design आदि ऑप्शन मिल जाते है,
साधारण डायलर में सिर्फ फ़ोटो ही सेट होता है, इसलिए डिवाइस के डायलर को बदलकर फ़ोटो की जगह पर एनिमेटेड वीडियो भी लगाया जा सकता है, इसके लिए 1 नही बल्कि 5 Apps के बारे में बताने वाला हु।
अपने मोबाइल के Caller Screen पर Full Screen Video को लगाने के लिए इन एप्प्स का उपयोग कर सकते है और Simple Audio वाली रिंगटोन को बदलकर वीडियो वाला रिंगटोन लगा सकते है।
- अपने फोन में प्लेस्टोर से Full Screen Video Caller Id App को Download & Install करे।
- इसके बाद App में Lets Start पर क्लिक करे,
- Default Dialer, Screen Overplay आदि की परमिशन लेगा, यह सभी परमिशन Off होगी, जिनको On करदे।
- जब आप इन सभी परमिशन को ऑन कर देंगे तो Create Caller Video वाले ऑप्शन दिखने लगेंगे, इममेसे Color Screen पर क्लिक करे।
- Color screen पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे वीडियो कॉलर स्क्रीन पर सेट करने के लिए दिखने लगेंगे, इनमेसे जिस भी वीडियो को सेट करना चाहते है उसपर क्लिक करे और Set As Ringtone पर क्लिक करे।
- फिर आपको Set All Contact और Set Individual यह 2 ऑप्शन दिखेगे, अगर आप अपने मोबाइल के सभी Contacts के लिए Video Ringtone को सेट करना चाहते है तो Set As Contact को सिलेक्ट कर
- और अगर अपने मोबाइल के किसी Specific Contacts या Number के लिए वीडियो रिंगटोन को सेट करना चाहते है तो Set Individual ऑप्शन पर क्लिक करके उस कांटेक्ट और नंबर को सिलेक्ट कर सकते है।
Create Full Screen Video For Caller screen
- अगर आप कॉलर स्क्रीन पर सेट करने के लिए वीडियो बनाना चाहते है तो इस एप्प में Create Video पर क्लिक करे।
- फिर यहां पर Full Screen Video दिखने लगेगा, और जिसमे सांग प्ले होगा, यहाँ पर Create वाली बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आप अपनी फ़ोन की गैलरी से Pictures को सिलेक्ट कर सकते है और उनको इस कॉलर स्क्रीन वीडियो में ऐड कर सकते है।
- यहां पर Preview वाला ऑप्शन भी दिखता है, जिससे कि आप देख Video Ringtone का प्रीव्यू देख सकते है, जब आपके नंबर पर कोई Incoming Call आएगा तो कॉलर स्क्रीन कैसा दिखेगा इसे Preview पर क्लिक करके देख सकते है।
Video Ringtone Lagane Wala Apps 2024
इस एप्प के अलावा Caller Screen पर Video को Set करने के दूसरे एप्प्स भी उपलब्ध है, जिनकी प्लेस्टोर की रेटिंग भी अच्छी है।
1. Full Screen Video Ringtone
इस एप्प से फ़ोन की पूरी कॉलर स्क्रीन और डायलर पर Video Ringtone Lagane Wala Apps है, इससे अपने डिवाइस पर आने वाले सभी इनकमिंग कॉल पर वीडियो और फ़ोटो को लगाया जा सकता है, इस एप्प में Call को Accept और Reject करने के लिए भी Stylish Button मिल जाते है और कॉल पर Hd Quality की फ़ोटो भी अपलोड कर सकते है।
2. Call Screen Themes
इस एप्प में Caller Screen पर सेट करने के लिए बहुत सारे Stylish Theme और Dynamic Effects मिल जाते है, यह एक Color Phone App है, इस एप्प में Video Caller Id, Hd Video Maker और Photo Slideshow Maker आदि फ़ीचर्स मिलते है, यह Incoming Call के लिए बुहत सारे Animated Photo को प्रदान करता है जिससे कि आप Color Call भी कर सकते है, इसके Color Flash वाले ऑप्शन से जब भी आपको किसी का कॉल आएगा तो Color Flashlight ऑटोमटिकॉली ऑन हो जाता है
3. Color Call Flash – LED Caller
यह एक Ringtone Screen Changer App है, और फ़ोन में Animated Video Ringtone Lagane Wala Apps है, यहां पर आपको Nature, Heart, Waterfall आदि बहुत सारे Themes मिल जाते है जिनमेसे अपनी पसंद की Call Screen Theme को चुन सकते है, इसमें आप जिस वीडियो रिंगटोन को सेट करते है वो आपके Phone Dialer और Caller Screen पर दिखती है।
4. Video Ringtone Incoming Call
फ़ोन में वीडियो रिंगटोन लगाने के लिए यह एक अच्छा एप्प है, जिसमे Video Caller Id पर अपने फुल स्क्रीन वीडियो को लगाने वाला ऑप्शन मिल जाता है, इसमें Beautiful, Customized Caller Screen Themes मिल जाती है, अपने कॉल के बैकग्राउंड में वीडियो को लगा सकते है, एक ही Video Ringtone को All Contacts के लिए सिलेक्ट कर सकते है, Incoming Call Id के लिए Profile theme को चुन सकते है और Incoming और Outgoing दोनों ही कॉल पर रिंगटोन सेट कर सकते है।
5. HD Caller Theme
अपनी फ़ोन की कॉलर स्क्रीन को नया और यूनिक बनाने के लिए इस एप्प का उपयोग कर सकते है, इसमें Colorful Caller Theme मिल जाती है, और बहुत सारे Ringtone चुनने का विकल्प भी मिलता है, इसमे Multiple Color Theme को Dialer पर सेट कर सकते है, इसमें Dynamic Dialer Screen वाला ऑप्शन मिलता है जिससे कि Video Ringtone को सेट कर सकते है,
यह Dynamic Dialer Screen वीडियो की तरह ही दिखती है, इस एप्प में LED Call Reminder वाला फ़ीचर्स मिलता है और Dynamic Call Answer बटन मिलता है, इसमे आप किसी Specific Contact के लिए Theme को सिलेक्ट कर सकते है।
दोस्तो Video Ringtone lagane wala apps इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करे।