Jio Sim में 5GB Data Loan कैसे लेते है ( My Jio App द्वारा )

0
jio sim me data loan kaise lete hai

मोबाइल, कंप्यूटर डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए डाटा बैलेंस की जरूरत होती है इसलिए Jio Sim में Data Loan कैसे ले इसके बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है Jio, Airtel, Vodafone, Idea आदि लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी है और इन्ही कंपनी के सिम कार्ड को जायदातर लोग यूज़ करते है,एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया में talk time loan लेने का तरीका बहुत ही जाएदा आसान है,

Idea Sim में जब आपका Talk time Balance End हो जाता है, फिर जब भी आप किसी को कॉल करते है तो आपको Emergency Talk time के लिए पूछा जाता है और कुछ ही सेकंड में आपको Emergency Talk time मिल भी जाता है

जिसका भुगतान रिचार्ज करके कर सकते है, जिओ में टॉकटाइम टाइम लेने के लिए तो कोई ऑप्शन नही मिलता है लेकिन इससे आप data loan ले सकते है और इससे 5 वाउचर प्राप्त कर सकते है जिनका भुगतान Jio App के द्वारा कर सकते है।

Jio Sim में Data Loan कैसे ले ?

Contents

अगर आप Jio Sim यूज़ करते है, तो जानते होंगे इसमे आपको प्लान के हिसाब से डेली डाटा मिलता है जिसकी एक लिमिट 1GB, 1.5GB, 2GB आदि होती है और जब आप अपने डेली डाटा का पूरा उपयोग कर लेते है तो उसकी स्पीड 64KBPS हो जाती है, जिससे कि मोबाइल इंटरनेट बहुत ही स्लो हो जाता है,

लेकिन इसमे आपको बूस्टर पैक भी मिल जाते है जो 1GB, 6GB आदि के होते है जिनका यूज़ करके आप अपनी स्लो इंटरनेट स्पीड को फ़ास्ट बना सकते है, प्रीपेड सिम में कॉल और इंटरनेट का यूज़ करने के लिए पहले रिचार्ज करना होता है, जबकि पोस्टपेड सिम में कॉल और इंटरनेट का भुगतान महीने या साल में कर सकते है, जैसा कि मैने बताया कि डेली Jio Data को स्पेंड करने कर बाद आपके डिवाइस ने इंटरनेट की स्पीड बहुत जाएदा स्लो हो जाती है,

और फिर इसके लिए आपको रिचार्ज करना होता है लेकिन अभी Jio यूज़र्स को Data Loan वाला ऑप्शन भी प्रदान करता है जिससे अभी अगर आपका डाटा बैलेंस सारा ख़र्च भी हो जाता है फिर भी आपको तुरंत रिचार्ज नही करना होगा बल्कि इससे इंटरनेट डाटा लोन ले सकते है और कुछ समय बाद इसका पेमेंट कर सकते है।

Jio Sim में Data Loan कैसे लेते है ( My Jio App )

जिओ अप्प का यूज़ करके Jio Sim में 1Gb data loan ले सकते है, अगर आपने अपना सारा डाटा खर्च कर दिया है, और तुरंत रिचार्ज नही कर सकते तो 1GB डाटा वाउचर ले सकते है, इसमे आपको 5 वाउचर मिल जाते है और प्रत्येक वाउचर 1GB का होता है जिसका मूल्य 11 रुपए है इस तरह आप 5 वाउचर मतलब की 5GB का डेटा लोन ले सकते है, जिसके लिए 55 रुपए का भुगतान करना होगा,

Airtel, Idea की तरह Jio सिम में भी लोन ले सकते है फर्क सिर्फ इतना है कि इसमे आपको टॉकटाइम लोन भी मिल जाता है जबकि Jio सिम में अभी केवल इंटरनेट डेटा लोन लेने के लिए ऑप्शन मिलता है, कई बार सोशल मीडिया या शार्ट वीडियो देखने पर बहुत जाएदा डाटा स्पेंड हो जाता है, फिर आप नेट की स्पीड स्लो होती है तब इसके बारे में पता चलता है उसके बाद नेट स्पीड बढ़ाने के लिए टॉप अप करना होता है लेकिन My Jio App में यूज़र्स को Emergency Data Loan वाला ऑप्शन भी मिल जाता है जिसका यूज़ करके 5GB तक के वाउचर को उधार ले सकते है और उनका भुगतान भी आसानी से कर सकते है।

Jio Sim में Data Loan कैसे ले

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में My Jio App को डाउनलोड करना होगा, या आपने इसका पहले ही इनस्टॉल कर रखा है तो इसको अपडेट करले
choose emergency data loan option
  • इसके बाद My Jio App को ओपन करने के बाद मेनू ( 3 Line) दिखेगी इसपर क्लिक करे और Emergency Data Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on proceed
  • फिर आपको Data Loan के बारे में बताया जाएगा, इसके बारे में और अधिक जानने के लिए Know More वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है, उसके बाद Proceed वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
jio sim me data loan kaise le
  • फिर यहां पर आपको 1GB वाला डाटा वाउचर दिखेगा, Get Emergemcy Data वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको Activate Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे एक्टिवेट कर देना है, अभी आपके नंबर पर 1Gb Data Credit हो जाएगा, जिसे आप My Plan में जाकर चेक कर सकते है।

Jio Data Loan की वैलिडिटी कितनी होगी

अभी कई सारे लोगो का सवाल यही होगा कि जिओ डाटा लोन की वैलिडिटी क्या होगी, यानी वो कितने समय तक वैलिड रहेगा तो आपके एक्टिव प्लान की जितनी वैलिडिटी है उतनी ही इन वाउचर की वैलिडिटी होगी, उदहारण के लिए जब आप 1GB, 6GB का टॉप अप करते है तो इनकी वैलिडिटी भी आपके एक्टिव प्लान के जितनी ही होती है, जिओ अप्प के My Plan सेक्शन में जाकर भी आप अपने Data loan वाउचर की वैलिडिटी को चेक कर सकते है, यहां पर आपको अपने सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी मिल जाती है, और आपने रिचार्ज प्लान या टॉप अप से कितने डाटा को खर्च कर दिया है उसके बारे में भी पता कर सकते है।

जिओ डाटा लोन का भुगतान कैसे करे ?

जितना आसान Jio Sim में Data Loan लेना है उससे कही जाएदा आसान इसकी पेमेंट करना है, रिचार्ज की तरह ही वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि किसी भी मेथड से जिओ इंटरनेट डाटा लोन भुगतान कर सकते है, यानी जिस भी Payment Method वॉलेट, UPI, डेबिट कार्ड आदि से आप मोबाइल रिचार्ज करते है उसी से वाउचर का भुगतान भी कर सकते है।

  • अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करने के बाद मेनू वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Emergency Data Loan में जाए।
  • इसके बाद आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आपने जितने भी वाउचर लिए होंगे, वो सभी यहा पर दिखेगे और उनके नीचे Clear Due लिखा दिखेगा, इसी पर क्लिक करे।
  • फिर आपको पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, Debit & Credit Card, UPI, Netbanking किसी भी मेथड से भुगतान कर सकते है।
    Jio Sim में Talktime Loan कैसे लेते है।
  • जिओ सिम में यूज़र्स अभी केवल डाटा लोन ही ले सकते है इसमे Talk time Loan लेने के लिए कोई भी ऑप्शन नही मिलता है, एयरटेल, आईडिया, वोडाफोन की तरह इसमे यूज़र्स को Emergency Talk time नही मिलता है, लेकिन इसमें यूज़र्स 5gb तक का डाटा लोन ले सकते है।

Jio Data Loan FAQ –

Q.1 जिओ सिम में डाटा लोन किसे मिलता है ?

Ans- अगर आप जिओ यूजर है तो अपने मोबाइल में इसकी अप्प के द्वारा या अपने Jio Phone में भी डाटा लोन ले सकते है, यव बहुत ही सरल प्रकिया है जिसके बारे में बताया है।

Q.2. जिओ सिम में 5GB डाटा लोन कैसे ले

Ans- इसमे आप अधिकतम 5GB का लोन ले सकते है जिसके लिये आपको 55 रुपए का भुगतान करना होगा,

निष्कर्ष –

Jio Sim में loan कैसे लेते है, आज कल 4G स्मार्टफोन यूज़ करने वाले जायदातर लोग जिओ सिम का यूज़ करते है क्योंकि इसकेरिचार्ज प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनी की तुलना में थोड़े सस्ते होते है और इसमे आपको High Speed Internet भी मिलता है, कुछ सिम में नेटवर्क प्रॉब्लम रहता है लेकिन इसमे अच्छे नेटवर्क मिलते है, जिससे इंटरनेट की स्पीड भी अच्छी हो जाती है।

दोस्तो Jio sim में Data Loan कैसे लेते है इसके बारे में सीख ही गए होंगे, ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here