VI App क्या है ? वोडाफोन / आईडिया सिम में रिचार्ज करने का तरीका

0
vi app kya hai aur kaise kaam karta hai

VI App Kya Hai In Hindi, Vodafone/ Idea Sim Me Recharge Kaise Kare, मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ने के कारण बहुत से टेलीकॉम नेटवर्क में भी वृद्वि हुई है, बहुत सी टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आईडिया आदि लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर है जिनके यूजर्स की करोड़ो में है, लेकिन क्या आप जानते है कि वोडाफोन और आईडिया ये दोनों एक ही टेलीकॉम कंपनी हो गयी है

वैसे तो वोडाफोन और आईडिया का मिलन तो 2018 ही हो गया था लेकिन 2020 में idea और vodafone ने अपना VI app लांच कर दिया है, इससे यूज़र्स को भी पता चल गया कि ये दोनों कंपनी एक ही कंपनी बन चुकी है वैसे तो बहुत से टेलीकॉम ऑपरेटर्स है लेकिन जो सबसे जाएदा लोकप्रिय टेलीकॉम नेटवर्क जिन्हें सभी लोग यूज़ करते है

वो वोडाफोन, जियो, एयरटेल आदि ही है, अगर आप भी वोडाफोन या आईडिया सिम यूजर हैऔर अपनी सिम में रिचार्ज करना चाहते है तो सही जगह पर है इस आर्टिकल में आपको इसी का तरीका बताने वाला हु,

VI Kya Hai ? What Is VI Full Information In Hindi

Contents

जैसा कि मैने बताया कि टेलिकॉम ऑपरेटर की संख्या अधिक होने के कारण टेलीकॉम मार्किट में प्रतिस्पर्धा भी बहुत जाएदा है, और पहले वोडाफोन और आईडिया भी अलग ऑपरेट थे लेकिन इन टेलीकॉम ऑपरेटर को जब थोड़ा लोस होने लगा तो इन्होंने माइग्रेशन की सोची और फिर आईडिया और वोडाफोन मिलकर एक ऑपरेटर हो गए और थोड़े समय के बाद इन दोनों कंपनी ने अपना एक ब्रांड VI बनाया, Vi जिसमे V का मतलब vodafone और I का मतलब idea है

और अभी जब भी कोई अपनी वोडा या आईडिया सिम में रिचार्ज करता है तो उसे VI वाला ऑप्शन मिलता है लेकिन अभी बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि Vodafone & Idea के एक होने से यूजर को क्या फायदा मिलेगा, तो यूजर के लिए एक फायदा तो यही होगा की वो एक ही अप्प का यूज़ करके अपनी दोनों सिम में रिचार्ज कर सकते है

यानि पहले आपको वोडा में रिचार्ज करने के लिए वोडाफोन अप्प का यूज़ करनी होती थी और आईडिया में रिचार्ज करने के लिए my idea app का यूज़ करना होता था लेकिन अभी आप एक ही अप्प जिसका नाम VI है उससे अपनी दोनों सिम का रिचार्ज कर पाएंगे, इसी के साथ अभी आपको दोनों सिम में ऑफर चेक करने की आवश्कयता भी नही होगी जो ऑफर आपको एक सिम में मिलेगा वही दूसरी सिम में भी मिलेगा,

लेकिन अभी बहुत से यूज़र्स के मन मे सवाल होगा कि उनके पास अगर idea & Vodafone का सिम कार्ड है तो वो भी VI नाम से शो करेगा तो ऐसा नही ह, आपके पास जो आईडिया या वोडा का सिम कार्ड है वो उसी नाम से शो करेगा लेकिन उसे रिचार्ज करने के लिये आप कोई भी वॉलेट अप्प्स जैसे paytm, freecharge, mobikwik, amazon pay आदि का यूज़ करते है तो वहां पर आपको VI लिखा शो करेगा।

VI App Kya Hai ? In Hindi

Vi का फुल फॉर्म Vodafone+idea है इसलिए ये एप्प भी दोनों ऑपरेटर के लिए एक ही अप्प है इस एप्प का यूज़ करके दोनों ही सिम में एक रिचार्ज किया जा सकता है और यहाँ पर यूजर अपने प्लान की डिटेल भी चेक कर सकते है कि उनके मोबाइल में अभी कोनसा प्लान एक्टिवेट है

और कितना डाटा प्लान उपलब्ध है ऐसे ही और भी बहुत सारे ऑप्शन जैसे my account, pay bills for others, sim home delivery भी इस app में मिल जाते है, VI APP से यूजर्स आईडिया और वोडा के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही सिम कार्ड में रिचार्ज कर सकते है,

Vi App के फीचर की बात की जाए तो इसका यूज़ करके आप अपने प्रीपेड कनेक्शन को पोस्टपेड में कन्वर्ट कर सकते है और अपने सिम में कॉलरटुन भी सेट कर सकते है

और Vi App का यूज़ करके आप अपने अलावा अपने फ्रेंड या किसी दूसरे के मोबाइल नंबर पर रिचार्ज और बिल पेमेंट भी कर सकते है ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिसका यूज़ करके आप अपने प्रीपेड और पोस्टपैड कनेक्शन में रिचार्ज कर सकते है।

VI App Ko Download Kaise Kare ?

एंड्राइड यूजर्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है vi app को अभी तक 50 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुका है और इसकी रेटिंग 2.3 है, इस एप्प का साइज भी बहुत कम है जिसे आप अपने किसी भी फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते है।

VI App Me Account Kaise Banaye ?

what is vi app in hindi
  • इस अप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां पर आपको अपना नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, enter your mobile number में आपके अपना 10 अंक का आईडिया या वोडा का नंबर एंटर करना है और send otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
tap on login with otp option
  • फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा उस कोड को enter otp here वाले बॉक्स में डाले और login with otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
vi app ko use kaise kare
  • फिर यहां पर आपके Vodafone and idea are now VI लिखा शो करेगा आपको skip वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
vi app kaam kaise karta hai
  • अभी इस एप्प का होमपेज शो करेगा और आप सफलतापूर्वक इस एप्प में रजिस्टर हो जायेगे, और यहाँ पर आपको अपने नंबर पर एक्टिवटे प्लान डिटेल शो करेगी और कुछ आप्शन भी होंगे

Vodafone / Idea Sim Me Recharge Kaise Kare

Vi app का यूज़ करके आप अपने दोनों सिम कार्ड वोडा और आईडिया में रिचार्ज कर सकते है, और प्रीपेड और पोस्टपैड किसी भी कनेक्शन में रिचार्ज कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये स्टेप को फॉलो करें।

tap on recharge option
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में VI app को ओपन करे फिर यहां पर आपको Recharge वाला ऑप्शन शो होगा
select plan and recharge
  • रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे प्लान सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको बहुत प्लान जैसे unlimited, combo, talktime आदि शो होंगे और इनमें अलग अलग रिचार्ज पैक होंगे जो भी रिचार्ज प्लान आपको अच्छा लगे उसपर क्लिक करके जो रिचार्ज पैक पसंद हो वो सेलेक्ट करे
  • फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा, यहां पर आपको credit/ Debit card वाला ऑप्शन, और upi, wallet, net baking आदि ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे जिस भी मेथड से पेमेंट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर सकते है
  • अगर credit/ debit card वाला ऑप्शन सेलेक्ट करते है तो यहाँ पर आपको अपने बैंक का क्रेडिट/ डेबिट कार्ड यानि atm की डिटेल जैसे card number, date, cvv आदि एंटर करना होगा और फिर आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा, वो कोड एंटर करने के बाद सफलतापूर्वक पेमेंट हो जाएगा और आपका रिचार्ज भी सफलतापूर्वक हो जाएगा,
  • अगर आप पेटम वॉलेट वाला ऑप्शन चुनते है तो आपको अपने paytm अकाउन्ट को इस एप्प में लिंक्ड करना होगा, paytm वाला ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद अपना 10 अंक का paytm number एंटर करना है फिर आपके नंबर पर एक कोड आएगा वो कोड एंटर करने के बाद आपका paytm account सफलतापूर्वक इस एप्प में लिंक्ड हो जाएगा।। और फिर अपने वॉलेट से रिचार्ज कर सकते है

इस तरह आप आसानी से Vi App से अपनी आईडिया, वोडाफोन सिम में रिचार्ज कर सकते है।

Conclusion –

Vi App Kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में पता चल ही गया होगा, बहुत से यूजर्स जब my idea अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करते है टी उनसे vi app को डाउनलोड करने के भी कहा जाता है

और इसी अप्प का यूज़ करके आप अपने सिम कार्ड पर रिचार्ज कर सकते है और भी बहुत से फीचर है जो इस एप्प में मिलते है जैसे कि इसका refer and earn वाला फीचर इसका यूज़ करके यूज़र्स अपने फ्रेंड को इस एप्प में इनवाइट करके प्राइज जीत सकते है।

दोस्तो Vi App Se Recharge Karne Ka Tarika सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे और ऐसी और भी इंटरनेट Sके संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here