Top 10 Photo Edit / Image Editing करने वाला अप्प डाउनलोड करे

0
photo edit karne wala app download kare

iPhoto Edit Karne Wala app Download Karna Hai, इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, बहुत पहले फोटो एडिटिंग सिर्फ कंप्यूटर के द्वारा ही कर सकते थे, और अभी कई सारे लोग एडिटिंग के लिए कंप्यूटर का उपयोग ही करते है लेकिन मोबाइल से भी बहुत अच्छी photo edit की जा सकती है जिसे आप सोशल मीडिया या कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है, इसके कई सारे फायदे है, जैसे कि आपको बार बार कंप्यूटर का यूज़ नही करना होता है और कही से भी पिक्चर को एडिट करके Social media Platform पर साझा कर सकते है,

इंटरनेट पर फेमस होने के लिये यानी इंटरनेट सेलिब्रिटी बनने के लिए फॉलोवर्स होना बहुत जरूरी होता है, आपके जितने जाएदा फ़ॉलोवेर्स होंगे उतने ही जाएदा लोकप्रिय होंगे, Facebook, Instagram आदि पर followers बढ़ाने के लिए अच्छी फ़ोटो शेयर करना बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योकि आप ऐसे ही मोबाइल कैमेरा से क्लिक करके पिक्चर अपने instagram account पर शेयर करते है तो उसे जाएदा लोग पसन्द नही करते है लेकिन अगर उसी इमेज को एडिट करके अपने social media अकाउंट पर साझा करते है तो इसे सभी लोग पसंद करते है और लाइक और कमेंट भी करते है।

मोबाइल से Photo Edit कैसे करे ?

Contents

कंप्यूटर से फ़ोटो एडिटिंग करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेयर Photoshop, coral paint shop आदि उपलब्ध है और फोटोशॉप Software का यूज़ करके Picture का background change कर सकते है, दो फ़ोटो को जोड़ सकते है आदि कई सारे फीचर इस सॉफ्टवेयर में मिल जाते है लेकिन जायदातर लोगो के पास में स्मार्टफोन होता है और वो मोबाइल से ही photo edit करना चाहते है,

वैसे तो सभी smartphone में picture को edit करने के लिए ऑप्शन दिया होता है जिसमें crop & Rotate, Filters, Text, Blur, Sticker आदि ऑप्शन मिल जाते है लेकिन इससे उतनी अच्छी एडिटिंग नही जा सकती है, इन ऑप्शन का उपयोग करके आप अपने फोटो को थोड़ा अच्छा बना सकते है लेकिन अगर आप professional Photo Editing करना चाहते है तो इसके किये कई सारे Apps इंटरनेट पर उपलब्ध जिनका उपयोग कर सकते है।

Photo Edit करने वाला अप्प डाउनलोड करना है ?

इंटरनेट पर कई लोग Photo edit Karne wala App Download karna Hai ऐसा लिखकर सर्च करते है, वैसे तो इंटरनेट पर हज़ारो की संख्या में फ़ोटो एडिटर अप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे कुछ ही अप्प ऐसे है जो सही से काम करते है, और कुछ अप्प को यूज़ करने के लिए चार्ज भी देना होता है लेकिन यहाँ पर में आपको केवल उन्हीं अप्प के बारे में बताने वाला हु जिन्हें आप फ्री में यूज़ कर सकते है और उन Apps से professional level की Image Editing कर सकते है, इन अप्प का यूज़ करके अपने पिक्चर में Cartoon effects, Sketch Effect आदि कई सारे इफेक्ट्स को जोड़ सकते है, और बहुत सी अट्रेक्टिव फ्रेम का को यूज़ कर सकते है इसके अलावा बैकग्राउंड चेंज करने और फ़ोटो बनाने के लिए भी इनका उपयोग कर सकते है।

10 Best Professional Photo Editing App For Android

1. Photo lab

2. photo director

3. Snapseed

4. Adobe Lightroom

5.Picsart

6. Prima Photo Editing App

7. Adobe Photoshop Express

8. Lightx Photo Editor

9. Pixlr

10 PixalLab

10 photo edit karne wala apps

10 Best Professional Photo Edit Karne Wala App Download Kare

फ़ोटो एडिट करने वाला कौन सा एप है यही जानना चाहते है तो यहां ओर 1 नही बल्कि 10 Best Photo Editor के बारे में बताने वाला हु जिनका यूज़ करके अपनी पिक्चर में black & White effect, Cartoon, Sketch, Painting आदि कई तरीके के इफ़ेक्ट को जोड़ सकते है, इसके अलावा skin tone change, Brightness adjustment, crop selection, Rotate, Flip आदि फीचर भी इन अप्प में मिल जाते है।

1.Photolab

यह एक ऐसा Best Photo Editor App है जिसमे आपको मैन्युअली अपनी पिक्चर को एडिट नही करना होता है, इसमें कई सारे Effect जैसे cartoon, Mackup, birthday, Beautiful, Love, black & White आदि इफ़ेक्ट मिल जाते है जिनका उपयोग करके प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते है, इसमे आपको कई सारे फ्रेम और एनीमेशन इफ़ेक्ट भी दिख जाते है इस एप्प की सबसे खास बात यही है की यहा पर आपको 900+ Effects मिल जाते है

जिनमे आप देख सकते है कि आपकी Photo Edit करने के बाद कैसा दिखेगा जिनमेसे जो भी इफ़ेक्ट अच्छा लगता है उसे सेलेक्ट कर सकते है और फिर कुछ देर बाद आपकी पिक्चर एडिट होकर दिखने लगती है जिसे अपनी मोबाइल गैलरी में सेव कर सकते है और अपने दोस्तो के साथ के शेयर भी कर सकते है, इस एप्प में Natural Art Style, Frame, Filters, Effects आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।

2.PhotoDitector

PhotoDirector एक Professional Photo Edit करने वाला अप्प है, इसमे यूज़र्स को Background Change, Crop, Effect, Adjust आदि कई ऑप्शन मिल जाता है, इसके खास फीचर की बात करे तो Photo Clone बनाने के लिए भी ऑप्शन मिल जाता है, और कलर चेंज भी कर सकते है इनके अलावा एनीमेशन वाला ऑप्शन भी इस एप्प में मिल जाता है जिसका उपयोग करके अपने फोटो को एनीमेशन में बदल सकते है इसमे कई सारे animation effects है जिनका यूज़ करके अपने फ़ोटो को सबसे अच्छा बना सकते है, इस अप्प में Face Shapper, magic brush, Retouch, Selfie Editor, Blur Editor, Sticker Maker, image crop & Rotate आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है।

3.Snapseed

Snapseed एक best Professional Photo Edit करने वाला अप्प है ये गूगल के द्वारा डेवलप Photo Editor App है जिसे 100 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है, Snapseed App में कई सारे Professional Image Editing Tools जैसे RAW Develop, Tune Image, Details, Crop, Rotate, Perspective, Brush, Text, Lens Blur, HDR Scape, Black & White, Frames आदि ऑप्शन मिल जाते है, जिनका यूज़ करके आप फोटो का कलर ऑटिमटिकॉली एडजस्ट कर सकते है, पिक्चर को नेचुरल लुक देने के लिए white Balance ऑप्शन को यूज़ कर सकते है, टेक्स्ट को जोड़ने का ऑप्शन भी इसमे मिल जाता हूं, इसमें कई सारे फ्रेम भी मिल जाते है।

4.Abode Lightroom – Photo Edit Karne Wala App

कंप्यूटर में जिस तरह फोटोशॉप सॉफ्टवेयर है उसी तरह lightroom है यानि कि पहले photoshop software केवल कंप्यूटर यूजर के लिए उपलब्ध था लेकिन अभी मोबाइल यूज़र्स भी Photoshop Lightroom का यूज़ कर सकते है, कंप्यूटर की तरह मोबाइल से भी यूज़र्स lightroom software का यूज़ करके प्रोफेशनल तरीके से फोटो एडिट कर सकते है, अगर आपने मोबाइल से पिक्चर क्लिक किया है तो उसे DSLR की तरह बना सकते है,

इसमे Pro Camera मिलता है जिससे कि आप अपने मोबाइल के कैमरा से ही बहुत अच्छी फ़ोटो क्लिक कर सकते है, Lightroom में कई सारे Advance editing Tool है, Presets, auto, Light, Color आदि एडिटिंग टूल का उपयोग करके अच्छे फ़ोटो को बहुत अच्छी तरह से एडिट कर सकते है, और उसे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्ट्राग्राम, स्नैपचैट आदि पर शेयर करने के लिए भी ऑप्शन इसमे मिल जाता है।

5.Picsart

Picsart एक बहुत ही बेहतरीन photo edit करने वाला अप्प है, और जायदातर लोग अपनी किसी भी फ़ोटो को एडिट करने के लिए Picsart App का ही यूज़ करते है, इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है और कई तरीके के editing Tools जैसे crop, Free Crop, Shape Crop, Dispersion, Clone, Resize, Perspective, Flip & Rotate, Retouch, Sticket, Cutout, Effects, Text, Brush, Draw, Frame आदि टूल इसमे मिल जाते है, इसमे आप पिक्चर के बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है, object को रिमूव कर सकते है, Photo से background हटा सकते है, दो फ़ोटो को जोड़ सकते है,

स्टीकर ऐड कर सकते है, किसी भी स्टाइल में फ़ोटो को क्रॉप कर सकते है, अगर पिक्चर के साइज को कम या जाएदा करना चाहते है तो Resize ऑप्शन का यूज़ कर सकते है, Picsart App में सबसे अच्छा फीचर Text वाला लगता है इससे आप टेक्स्ट को कई जाएदा अच्छा बना सकते है, आपने कई सारे इमेज पर टेक्स्ट लिखे होंगे जो की बहुत जाएदा अट्रेक्टिव दिखते है इसी तरह के टेक्स्ट को picsart app से अपनी पिक्चर में ऐड कर सकते है, इसमे कई सारे फॉन्ट स्टाइल और color select करने के लिए ऑप्शन है जिनका इस्तेमाल करके टेक्स्ट को प्रोफेशनल बना सकते है।

6.Prisma Photo Editor

अगर आपको आर्ट या पेटिंग पसंद है और अपने फोटो का पेंटिंग बनाना चाहते है तो Prisma App के द्वारा ऐसा कर सकते है, इसमे 300+ Art styles मिल जाती है जिनका यूज़ करके अपनी पिक्चर को अलग अलग तरह के आर्ट और Painting की तरह बना सकते है, इसके अलावा Prisma App में Editing Tools जैसे exposure, sharpness, contrast, brightness आदि मिल जाते है जिनका यूज़ करके अपनी पिक्चर की ब्राइटनेस को कम या जाएदा कर सकते है, Contrast, Sharpness आदि को एडिट कर सकते है और अपनी पिक्चर को एक पेंटिंग की तरह बना सकते है।

7.Adobe Photoshop Express

Adobe Photoshop Express एक all in one photo Editor App है जिसमे यूज़र्स को एडिटिंग के लिए बहुत से ऑप्शन मिल जाते है, DSLR की तरह Photo Editing करने के लिए Blur Effect, Filters, Slider, Color Adjustment फीचर आदि का यूज़ कर सकते है, इसमे कई सारे प्रोफेशनल टेक्स्ट स्टाइल मिल जाते है जिन्हें अपनी पिक्चर में जोड़ सकते है, बहुत से लोग अपनी फोटो में टेक्स्ट कैसे जोड़े ऐसा लिखकर भी सर्च करते है तो इस अप्प को यूज़ कर सकते है इसमे फॉन्ट स्टाइल बहुत अच्छे है, इसी के साथ मे Multiple Picture को एक साथ Combine करके collage भी क्रिएट कर सकते है, जिसमें अपनी जाएदा से जाएदा पिक्चर को एक साथ फ्रेम में दिखा सकते है।

8.Lightx Photo Editor

Lightx एक professional Photo Edit करने वाला अप्प है, इसमे कई सारे एडिटिंग टूल जैसे Cutout, Background Changer, Merge Photo, Professional Image Editing tools, Perfect Your Selfie, Advance Tools आदि मिल जाते है जिनका यूज़ करके अपनी इमेज को प्रोफेशनल तरीके से एडिट किया जा सकता है, दो फ़ोटो को जोड़कर एक फ़ोटो बना सकते है, सेल्फी को smooth बना सकते है, Face के Spot & Marks आदि को रिमूव करके Face Beautiful दिखा सकते है blur इफ़ेक्ट को यूज़ करके बैकग्राउंड को धुन्दला कर सकते है, इसके अलावा birthday, color, vintage & love Photo frames का यूज़ कर सकते है।

9. Pixlr – Photo Edit Karne Wala App

Pixlr एक Free Image Editor है, Picture को Edit करने के किये कई सारे एडिटिंग टूल इसमे मिल जाते है, इसमे Stylize ऑप्शन का यूज़ करके Cool Picture Effects Create कर सकते है, pencil sketch, poster, watercolor आदि कई तरह के इफ़ेक्ट मिल जाते है, इसमें कई सारे photo collage मिल जाते है, जिसमे अपनी 2, 4 जितनी भी फ़ोटो को एक साथ फ्रेम में दिखाना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है सोशल मीडिया पर कई लोग Picture Frame मे शेयर करते है इसे photo collage कहते है इसमें आपकी इमेज अच्छी दिखती है और एक साथ अपनी जाएदा से जाएदा इमेज को दिखा सकते है।

10.PixalLab – Text On Pictures

Pixal Lab भी एक अच्छा Photo edit करने वाला अप्प है जिसका इस्तेमाल करके फोटो पर टेक्स्ट को जोड़ सकते है, इसमे Muliple Text option मिल जाते है, अपने पिक्चर में 3d Text जोड़ सकते है, 100+ Font style इसमे मिल जाती है, Pixal Lab में Background Change, Import Images, Text Effects, Draw आदि कई सारे ऑप्शन मिल जाते है, इसमे कमाल के स्टीकर मिल जाते है, अगर आप अपनी पिक्चर पर 3d Text को जोड़ना चाहते है तो इस अप्प को यूज़ करते है, इस अप्प की खास बात अपना 3d Text Style बनाने के लिये भी ऑप्शन मिल जाता है।

निष्कर्ष –

Photo Edit के लिए Best Mobile Apps के बारे में जान ही गए होंगे, ये सभी Free Photo Editing apps है जिनको यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना होता है और इनसे प्रोफेशनल तरीके से एडिटिंग की जा सकती है, एंड्राइड मोबाइल में फ़ोटो एडिटिंग करने के लिए अप्प के बारे में पता चल गया होगा, इनमेसे किसी भी अप्प को यूज़ कर सकते है।

दोस्तो Photo Edit Karne Wala Apps Download Kaise Kare सीख ही गए होंगे, ये मोबाइल ट्रिक और इंटरनेट से संबंधित जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया साइट पर भी शेयर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here