WhatsApp Tricks In Hindi 2020, Top 10+5 Best WhatsApp Tips & Tricks In Hindi Secret Feature In Hindi, आज कल सभी लोगो का whatsapp account होता है आपको किसी के भी mobile में whatsapp का app install मिल जाएगा सभी लोग इसका इस्तेमाल करते है क्योंकि ये एक popular social messaging app है जिसकी लोकप्रियता पूरी दुनिआ में है क्योकि इसमें
हमे बहुत से features मिलते है इसपर हम अपने दोस्तो के साथ chatting कर सकते है उनको voice calling और video calling भी कर सकते है अपना whatsapp group भी बना सकते है। लेकिन whatsapp के कुछ ऐसे भी feature या setting है जिनके बारे में बहुत से लोग नही जानते है। ऐसे ही whatsapp के सीक्रेट फीचर और ट्रिक्स के बारे में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु
- WhatsApp के लिए Photo Sticker कैसे बनाये और जोड़े
- WhatsApp Video Call Record कैसे करे – Using AZ Screen Recorder
Hidden WhatsApp Tips & Tricks in Hindi
Contents
Whatsapp Tricks वाली बहुत सी post मैंने पहले से की हुई है लेकिन आज मैं आपको एक या दो नही बल्कि 10+5 यानी 15 ऐसी whatsapp tricks के बारे में बताने वाला हु जिनके बारे में आप नही जानते होंगे।
इन Secret Whatsapp Tricks का इस्तेमाल करके आप इसके सारे Feature का लाभ उठा पाएंगे। व्हाट्सएप्प में हमे बहुत से feature मिलते लेकिन इसके सभी feature के बारे में बहुत से लोगो को पता नही होता है इसलिए इस पोस्ट मैं आपको Whatsapp की top 15 गुप्त और मज़ेदार ट्रिक्स के बारे में बताने वाला हु
Top 15 WhatsApp Tricks in Hindi 2020
- Hide Whatsapp Active Online Status
- Send Message On Whtsapp Without Using Send Button
- Hide WhatsaApp Media Files On Gallery
- set custom notification in WhatsApp
- Set Privacy in WhatsApp Status
- Pin Important chat & Conversation
- Tag Members on Group
- stopped media auto download
- whatsapp status download
- Change Chat Background Photo & Color
- Send any photo without losing quality
- mute & unmute whatsapp chat
- send any app or game
- make own photo sticker
- Hide whatsapp Chat
1. WhatsApp में Active Status Hide कैसे करे –
बहुत से लोग सोचते है कि क्या हम whatsapp पर active status hide कर सकते है तो yes आप ऐसा कर सकते है आप last seen hide करके और read receipts hide करके अपने दोस्तो से अपनी activity छुपा सकते है
last seen hide करने के बाद आपका friend आपका last seen नही देख पायेगा की आप कब online थे और read receipt hide करने के बाद message seen करने के पर blue tick नही दिखेगा और आपके friend को पता नही चलेगा कि आपने उसका message seen कर लिया है।
- सबसे पहले व्हाट्सएप्प को open करे और फिर यहां right side में 3 dot दिखेगी इनपर क्लिक करके setting पर क्लिक करदे।
- अब यहां पर account वाले option पर क्लिक करदे और फिर privacy पर क्लिक करे।
- Now यहां पर नीचे आपको read receipt वाला option दिखेगा ये पहले से tick होगा इसपर क्लिक करके इसे untick करदे।
- फिर last seen पर क्लिक करे यहां पर everyone select होगा इसमे nobody को select करदे।
2. WhatsApp में बिना Send Button पर क्लिक किये Messages कैसे भेजे या सेंड करे
दोस्तो जैसा कि आपको पता ही होगा कि whatsapp में हम जब भी कोई message अपने दोस्तो को भेजते है तो हमे send button पर क्लिक करना होता है लेकिन अगर आप व्हाट्सएप्प पर लगातार chat करते रहते है तो send button पर बार बार क्लिक करना आपको अच्छा नही लगता होगा तो क्या ऐसा कोई तरीका है
जिससे हम बिना send button पर क्लिक किये ही message भेज पाए तप yes ये possible है आप अपने mobile keyboard की enter button को ही send button बना सकते है और फिर बार बार आपको व्हाट्सएप्प में send button नही इस्तेमाल करना होगा और अपने mobile keyboard से ही अपने friend को message भेज सकते है।
- इसके लिए setting में जाये और फिर chats वाले option पर क्लिक करे। यहां पर आपको enter is send वाला option पर दिखेगा इसके आगे वाले box पर क्लिक करके tick करदे।
- Now अब आप किसी के भी inbox में जाकर देख सकते है यहां पर आपको mobile के keyboard में से send icon दिखने लगेगा। ये वाली simple whatsapp tricks आपको कैसी लगी
3. Whatsapp में Media Files को Gallery से Hide करे
व्हाट्सएप्प पर आपके friend आपको कोई न कोई media files जैसे image video आदि send करते रहते है और वो media आपके phone gallery में show करती है ये आपको पता ही होगा लेकिन आप चाहे तो सभी मीडिया को gallery से hide भी कर सकते है
इससे आपका friend या कोई भी आपको media जैसे photo वीडियो आदि send करेगा तो वो mobile gallery में show नही होगी यानी नही दिखेगी।
- Whatsapp Setting में जाने के बाद chats वाले option पर क्लिक करे। फिर यहां पर नीचे media visibility option दिखेगा इसमे show media in gallery में पहले से tick होगा इसपर क्लिक करके इसे untick करदे।
4. WhatsApp में Custom Notification Set करे।
Whatsapp पर हमें बहुत से लोगो के messages आते रहते है अब अगर चाहते है की आपका कोई best friend, family member आदि आपको message करे तो आपको easily पता चल जाये तो इसके लिए custom notification का इस्तेमाल कर सकते है
custom notification में notification tone select कर सकते है इससे आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपको किसने message किया है
आप अपने अलग अलग whatsapp friend के लिए भी different different notification tone select कर सकते है ये एक बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे आप बिना message देखे और tone सुनकर ही पता चल जाएगा कि किसने message भेजा है।
- अब अपने जिस भी friend के लिए custom notification select करना है उसके inbox में जाए ।
- फिर वहां ऊपर उसके नाम पर क्लिक करे यहां पर custom notification वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- फिर use custom notification वाले box पर tick करदे और notification tone पर क्लिक करके आप अपने mobile से किसी भी tone या song को यहां पर select कर सकते है।
5. WhatsApp Status में Privacy लगाए
सभी लोग जानते है कि हम whatsapp में status upload कर सकते है लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने status में privacy भी set कर सकते है यानी अपना status किस किस को दिखाना चाहते है और किसे नही दिखाना चाहते है ये select कर सकते है status privacy option का इस्तेमाल करके हम कुछ लोगो के लिए अपना whatsapp status hide कर सकते है।
6. WhatsApp में Chat को Pin करे ?
अगर आप भी बहुत सारे whatsapp groups में add है और आपको daily बहुत सारे messages आते रहते है तो इस वजह से बहुत से important लोगो के message आप seen नही कर पाते होंगे इस problem का solution भी है आप व्हाट्सएप में chat को pin कर सकते है
और इसमे maximum 3 chat को pin किया जा सकता है इससे जिन लोगो की chat को आपने pin किया होगा वो आपको first number पर यानी सबसे पहले दिखेगा ये भी बहुत ही अच्छा feature है और इस whatsapp tricks को अभी भी कुछ लोग नही जानते है chat को pin करने के लिए उसपर finger से hold करे और फिर pin icon ओर क्लिक करदे।
7. WhatsApp Group में Members को Tag कैसे करे ?
बहुत से लोग whatspp group तो join कर लेते है लेकिन उनको नही पता होता है की हम इसमें किसी भी members को tag भी सकते है जैसे कि अगर आप whatsapp group में chat कर रहे है
तो आपको किसी person से कुछ पूछना है या कुछ कहना है तो उसका नाम लिखकर पूछने से अच्छा है कि उसको mention करदे क्योकि ये एक बहुत ही सरल तरीका है।
सबसे पहले किसी भी whatsapp group में जाये और type a message में @ ये symbol लिखे फिर आपको सभी group members के नाम दिखने लगेंगे उनमेसे जिसे भी tag करना चाहते है उसपर क्लिक करदे औए फिर कुछ भी message लिखकर send करदे।
8. WhatsApp Media Auto Download होने से कैसे रोके
दोस्तो आपने देखा होगा कि जभी भी आपका friend या कोई whatsapp पर media जैसे photo या video आदि भेजता है तो photo auto download हो जाती है
और ऐसे ही जब आप किसी wifi से अपने mobile को connect करते है तो all media जैसे photo, video, document, audio आदि automatically download होने लगता है
ये वैसे तो एक अच्छा feature है क्योंकि अगर आप ऐसे place पर जाते है जहां पर wifi है तो इससे mobile data spend किये बिना ही all whatsapp media auto download हो जाएगी। लेकिन जब हम हमारे wifi से या दूसरे मोबाइल के Hotspot से अपने mobile को connect करते है
तो भी ये media auto download होने लगती है और इससे हमारा बहुत सारा data spend हो जाता है तो whatsapp media auto download को easily disable कर सकते है इसके लिए नीचे बताये instruction को follow करे।
- setting में जाने के बाद यहां data and storage usage वाले option पर क्लिक करदे।
- और फिर यहां media auto download वाला option दिखेगा when using mobile data में photos select होगा अगर आप चाहते है कि जभी भी mobile data on करे कोई भी media automatically download न हो तो इसपर क्लिक करके photos वाले option को untick करके ok करदे।
- अब when connected on wifi में पहले से all files select होगा इसपर क्लिक करे और सभी files को untick करके ok पर क्लिक करदे।
9. Whatsapp Status Download कैसे करे ?
Whatsapp में सभी लोग अपना status upload करते है कुछ लोग अपने status में फ़ोटो तो कुछ video में status डालते है तो क्या किसी के whatsapp status को download किया जा सकता है यानी mobile gallery में save कर सकते है
ये बहुत से लोगो का सवाल रहता है status को download करने के लिए वैसे तो बहुत सी apps available है लेकिन बिना किसी app का इस्तेमाल किये ही हम व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप open करे और किसी के भी status को देखे
- फिर अपने friend का status देखने के बाद अपने mobile में file manager में जाये फिर यहां whatsapp वाला folder दिखेगा इसपर क्लिक करे और media वाले option पर क्लिक करदे।
- अब यहां पर 3 line (menu) दिखेगा इसपर क्लिक करके setting में जाये और फिर यहां show hidden files वाला option होगा इसको enable करदे।
- Now यहां पर statuses वाला folder दिखने लगेगा और यहां वो सभी status दिखेगे जो आपने view किये है अब इनमेसे जिस भी status को mobile gallery में save करना चाहते है उसे copy करके internal storage या sd card storage के कीसी भी folder में paste करदे। ये एक कमाल की whatsapp tricks है
10. WhataApp Chat Background Change करे या बदले।
अगर आप भी व्हाट्सएप्प के Default background को देखकर bore हो गए है और उसे change करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है इसमें हम chat background में अपनी photo या कोई भी wallpaper add कर सकते है इससे वो पहले से जाएदा अच्छा लगता है ये भी एक बहुत अच्छी Whatsapp tricks है जिसके बारे में भी कुछ लोग नही जानते है
11. Send Any photo Without Losing Quality
दोस्तों आपने बहुत बार देखा होगा की जब भी आप whatsapp से अपने दोस्त या किसी भी को भी फोटो भेजते है तो आपने तो उसे हाई क्वालिटी में फोटो भेजनी थी लेकिन उसे वो फोटो लो क्वालिटी में मिलती है इस्सलिये बहुत से लोगो का ये सवाल होता है की क्या whatsapp से quality loss किये भी picture को भेजा जा सकता है तो इसे आप कर सकते है लेकिन इस्सके लिए आपको सिंपल सी whatsapp tricks का use करना होगा
- आपको अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करना है और जिस भी दोस्त को फोटो भेजना चहते है उसके इनबॉक्स में जाना है
- फिर यहाँ पर आपको निचे अटैचमेंट आइकॉन पर क्लिक करना है लेकिन यहाँ पर आपको एक बात ध्यान देनी है की आपको गैलरी ऑप्शन को नहीं बल्कि डॉक्यूमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा
- डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करने के बाद यहाँ browse other docs.. वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- फिर आपको यहाँ पर अपनी recent photo दिखने लगेगे अगर आपको अपने सारे फोटो देखने है तो pictures वाले ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है फिर आप अपनी जिस भी फोटो को अपने दोस्त को भेजना चहते है उसपर क्लिक करे और फिर सेंड ऑप्शन पर क्लिक करदे
- now आपकी फोटो सफलतापूर्वक send हो जाएगी लेकिन वो डॉक्यूमेंट के द्वारा सेंड होगी इसलिए फोटो की Quality पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा और आपकी photo की quality loss नहीं होगा
12. WhatsApp Chat Mute & Unmute करे
दोस्तों सभी लोग whatsapp पर अपने फ्रेंड्स के साथ में chat करते है लेकिन अगर आप किसी पर्सन से बात नहीं करना चाहते है और वो बार बार आपको मैसेज पे मैसेज भेज रहा तो आपको गुस्सा आना साधारण सी बात है लेकिन आप किसी वजह से अगर उसको ब्लॉक नहीं करना चाहते है तो फिर आपके पास एक ही ऑप्शन रहता है की आप उसकी chat mute करदे इससे वो व्यक्ति आपको जितने चाहे उतने मैसेज करले आपको उसकी notification नहीं मिलेगी इस फीचर का इस्तेमाल बहुत से लोग अपने फ्रेंड या किसी को भी ignore करने के लिए करते है जब कोई उन्हें परेशान करता है
- अपने whatsapp messenger को ओपन करने और जिसके भी chat को mute करना चाहते है उसकी चैट बॉक्स पर click hold करना है
- फिर आपको कुछ आप्शन शो होने लगेगे उनमेसे sound off वाले आइकॉन के ऑप्शन पर क्लिक करे
- फिर आपको mute notification वाला ऑप्शन शो हो जाएगी
- और उसके आगे time भी शो होगा जितने समय के लिए चैट को mute करना चाहते है वो सेलेक्ट कर सकते है
13. whatsapp से App भेजे
बहुत से लोगो के फ़ोन में ऐसे एप्प या गेम रहते है जिन्हे वो अपने दोस्तों के साथ में शेयर करना चाहते है लेकिन अगर आपका दोस्त आपके पास रहता है तो आप उसे ब्लूटूथ या wifi से गेम या एप्प भेज सकते है लेकिन यदि आपका दोस्त कही बहार यानि दूसरी सिटी में है
और आप उसे कोई एप्प भेजना चहते है तो आपको वो ऑनलाइन किसी भी शेयरिंग एप्प या मैसेंजर का इस्तमाल करके ही भेजनी होगी वैसे तो सभी प्रकार की फाइल को शेयर करने के लिए लगभग सभी लोग व्हाट्सप्प मैसेंजर का इसतमाल ही करते है
लेकिन क्या इससे ऍप फाइल को भी भेजा जा सकता है तो हां आप ऐसा कर सकते है और इस्सके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल नहीं करना होगा इसके बारे में पहले से अपने पोस्ट में बताया है जिसे यहाँ से पढ़ सकते है ये भी एक प्रकार की whatsapp tricks ही है
14. अपने Photo से WhatsApp Sticker बनाये और भेजे
WhatsApp के Sticker फीचर के बारे में आप लोग जानते ही होंगे इसपर अब आप इमोजी और गिफ के साथ में चैट करते समय स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकते है ये whatsapp के द्वारा दिया जाने वाला एक बहुत ही अच्छा और कमाल का फीचर है
जिसे सभी लोग उसे करते है लेकिन क्या आप जानते है की आप अपने फोटो से भी whatsapp sticker बना सकते है और उन्हें अपने दोस्तों को भेज सकते है इसके बारे में बहुत से लोगो को मालूम नहीं होगा लेकिन आप ऐसा कर सकते है और आप अपनी किसी भी photo को sticker में बदल सकते है इसके बारे में मैंने पहले से पोस्ट में बताया
15. WhatsApp Chat को Hide करे
whatsapp में अगर आप अपनी conversation या chat को छुपाना चाहते है यानि आपने आपके दोस्त से या किसी भी व्यक्ति से क्या बात की है वो आप किसी को बताना नहीं चाहते है वैसे तो आप अपनी chat को delete भी कर सकते है
लेकिन कभी कभी कुछ लोग अपनी conversation को delete नहीं करना चाहते है और ये भी चाहते है की वो दुसरे लोगो से छुपी रहे तो ऐसा संभव है आप अपनी whatsapp chat को छुपा सकते है यानि की कोई भी आपके फ़ोन में व्हाटप्प को ओपन करेगा तो उसे आपकी वो chat show नहीं करेगी इसके लिए भी मैंने पूरी जानकारी एक पोस्ट में पहले से बतायी हुई है
निष्कर्ष
दोस्तो Hidden WhatsApp Tricks & Tips In हिंदी, Whatsapp Hidden Feature 2020 वाली ये जानकारी आपको कैसी लगी comment करके जरूर बताये और ये पोस्ट अगर अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ social media sites पर share जरूर करे। और ऐसी और भी whatsapp से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे