Photo Sundar Kaise Banaye,अगर आपने फ़ोन में अपनी या किसी की भी फ़ोटो क्लिक की है और वो आपको साफ़ नहीं दिखती है या Beautiful नहीं दिखती है, और आप उनको ब्यूटीफुल बनाना चाहते है, अपने फ़ोन से फ़ोटो सुन्दर बनाना चाहते है तो में आपको इसी के बारे में बताने वाला हु, Photo में Glow लाने के लिए कैमेरा के इफ़ेक्ट के साथ ही एडिटिंग ऐप्प को भी यूज़ करना होता है, क्योकी फोन में मिलने वाले Simple Editor में एडिटिंग के लिए जाएदा ऑप्शन नही मिलते है।
- Blur Photo को Clean कैसे करते है
- Instagram Camera से फोटो कैसे खींचे
- Camera Filter कैसे Use करे
- Selfie लेने का तरीका
Photo Sundar कैसे बनाये ( चेहरा सुंदर बनाने वाले 2 एप्प्स )
Contents
अपनी फ़ोटो को सुंदर बनाने के लिए Beauty Plus, AI Enhancer, Beauty Make Up Photo Editor आदि ऐप्प का उपयोग कर सकते है, इनसे अपनी Low Pixel की फ़ोटो को भी सुंदर बना सकते है।
बहुत से लोग अपने फ़ोन कैमरा से अपनी इमेज कैप्चर है वो जायदा अच्छी नहीं दिखती है क्योकि उसके Pixels कम होते है, लेकिन कभी कभी आप 12MP या 40MP कैमरा से भी अपनी या किसी की फोटोज कैप्चर करते तो भी वो जाएदा अच्छी नहीं दिखती है।
अब लोग सोचते है की मेरी Photo Sundar कैसे बनाऊं इसका कोई तरीका है, तो हाँ आप एडिटिंग के द्वारा अपनी किसी भी फोटो को सुंदर बना सकते है, यानि पहले अगर आपका Face Black दिख रहा था तो वो White हो जायेगा और आपके Face के pimple, marks भी आपकी इमेज में नहीं दिखेंगे,
अगर आप भी अपनी इमेज को सुन्दर बनाना चाहते है तो इस्सके लिए आपको Beautyplus Selfie Cam नाम का एक एप्प डाउनलोड करना होगा इस एप्प का साइज 21 mb है और इसे अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है।
Photo Sundar कैसे बनाये 2 मिनट में
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Beauty Plus Download करना होगा।
- इस एप्प को Download & Install करने के बाद ओपन करे, आपको यहाँ Camera icon, Beautify,Me ये 3 ऑप्शन दिखेंगे, अगर आप अपने फ़ोन कैमरा से Sundar Photo Capture करना चाहते है तो कैमरा आइकॉन पर क्लिक कर सकते है,
- और Me ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस एप्प की सेटिंग में पहुँच जाएगे और इसमे रजिस्टर करने का ऑप्शन भी दिखने लगेगा।
- अगर आपके पास अपनी या किसी की कोई फोटोज पहले से अपने फ़ोन स्टोरेज या SD Card में सेव या स्टोर है और वही Photo Sundar बनाना चाहते हैतो Beautify ऑप्शन पर क्लिक करदे।
- अपने फोन गैलरी में पहुंच जाएगे यहाँ आपको बहुत सी Images दिखने लगेगी इनमेसे आप अपनी जिस भी Image को Beautiful बनाना चाहते है उसपर क्लिक करके चुने।
- अब आपने जो Image Choose की थी वो Beautify App Editor में ओपन हो जाएगी और यहाँ आपको बहुत से ऑप्शन दिखेंगे उनमेसे Auto पर क्लिक करदे।
- Auto पर क्लिक करने के बाद आपकी इमेज पहले से बहुत ही जाएदा आकर्षक और ब्यूटीफुल दिखने लगेगी अगर आपको इसे और जायदा सुन्दर करना है तो Auto के ऊपर जो लाइन दिख रही है उसमे Starting Point को End तक सेलेक्ट करे और Right Mark पर क्लिक करदे जैसा की आप Screenshot में देख सकते है।
- अपनी Photo को Sundar बनाने के लिए इसमे Filters & Effcts Add कर सकते है इसके लिए Filter पर क्लिक करे, यहाँ आपको बहुत से फिल्टर्स दिखने लगेगे इनमेसे आप सभी फ़िल्टर पर क्लिक करके देख सकते है।
- जो भी फ़िल्टर आपकी Photo के साथ अच्छा लगा रहा है उसे चुनने के बाद में Right Icon पर क्लिक करदे।
अब आपकी फोटो सुन्दर बन जायेगी, इसे अपने Mobile Storage या Sd Card स्टोरेज में सेव करना चाहते है तो ऊपर आपको Save icon दिखेगा, इसपर क्लिक करदे।
Photo को सुन्दर बनाने वाला 2 Apps
फ़ोटो को सुंदर बनाने के लिए हज़ारों ऐप्प है लेकिन इन ऐप्प मे Beauty वाले अधिक फीचर मिल जाते है, और इन ब्यूटी ऐप्प से पिक्चर को एडिट करने के बाद आपको दूसरी ऐप्प का उपयोग नही करना होता है।
1. Pretty Makeup – Beauty Camera
जिस तरह Makeup करने से Beautiful दिखने लगते है, उसी तरह ही इस ऐप्प से भी Makeup Editing करके Photo Sundar कर सकते है, इसमे Beauty Camera भी मिल जाता है, जिससे कि Beauty Mode में पिक्चर को क्लिक कर सकते है,
- Pretty Makeup App में Real Time Beauty, Change Hair Color, 200+ Hairstyle, 100 + Funny Sticker और 30+ Makeup Theme मिल जाती है।
- Auto Recognition – इस ऐप्प में मिलने वाला कमाल का फीचर Auto Recognition है, इससे automatically Picture पर Mackup करके उसे Sundaar बना सकते है।
2. AI Enhancer से Photo Sundar बनाये
फ़ोटो की क्वालिटी को बढ़िया बनाने के साथ ही AI Enhancer का यूज़ Photo Sundar बनाने में भी कर सकते है, इसमे Restore Old Picture, HD Portraits, Face Regcognition, Increase Pixel आदि ऑप्शन मिल जाते है, एक क्लिक में किसी भी इमेज की क्वालिटी को बेहतर बना सकते है, इसमें Pixel को Increase करने वाला ऑप्शन भी मिलता है, जिससे अपनी पिक्चर के पिक्सेल को बढ़ा सकते है, इसमे Picture Resolution को Hd Quality में कर सकते है।
कभी कभी जब आप पिक्चर क्लिक करते है तो वो सुंदर तो होती है, लेकिन Low Pixel और Blur होने की वजह से अच्छी नही दिखती है, तो इस Ai Enhancer App से उस पिक्चर को सही कर सकते है, Blur Picture को भी यह ऐप्प साफ कर देता है, और उसकी क्वालिटी बढ़ा देता है।
FAQs –
Photo को Beautiful कैसे बनाये ?
अपनी किसी भी Photo को Sundar बनाने के लिये आप Beauty Effect में Picture को Capture कर सकते है, Snapchat Camera और B612 Camera में बहुत से Beauty Effect मिल जाते है जिनका उपयोग कर सकते है।
क्या Low Pixel Picture को सुंदर बना सकते है ?
हां, इसके लिए Pixelup App का उपयोग कर सकते है, इससे किसी भी इमेज के Pixel को बढ़ाकर फ़ोटो की क्वालिटी बेहतरीन बना सकते है।
- Photo को Crop कैसे करते है
- Camera Quality कैसे बढ़ाये
- Color Photo कैसे बनाये
- Computer में Painting कैसे करते है
Photo Sundar कैसे बनाये इस जानकारी को सोशल साइट पर साझा कर सकते है।
thank bhai
welcome