व्हाट्सएप्प पर आपका कोई ग्रुप है और उसमे आप प्राइवेसी लगाना चाहते है तो WhatsApp Group में Message Option कैसे हटाये, इसका तरीका बताऊंगा, साधारणता व्हाट्सएप्प ग्रुप में सभी पार्टिसिपेंट कुछ भी फोटो, वीडियो, लिंक को साझा कर सकते है, लेकिन अभी एडमिन मैसेज ऑप्शन को अपने तक ही सिमिट कर सकगे है, इससे ग्रुप के सारे मेंबर बिना आपकी परमिशन के एक भी मैसेज नही कर पायेंगे, क्योंकि उन्हें विकल्प नही दिखेगा,
यह WhatsApp Feature सिर्फ Group Admin के लिए ही दिया है, और यह फीचर भी आपको सिर्फ उसी समूह में उपयोग कर सकते है, जिसमे आप एडमिन होते है, अगर आप पार्टिसिपेंट है तो इस फीचर का यूज़ नही कर सकते है।
- WhatsApp में Call Details कैसे निकाले
- WhatsApp पर Location कैसे Send करते है
- Facebook Voice Message को कैसे डाउनलोड करे
- Facebook User का क्या मतलब होता है जाने
WhatsApp Group में Message Option कैसे हटाये
Contents
व्हाट्सएप्प ग्रुप में मैसेज ऑप्शन को हटाने के लिए Group Permission में Send Message Option को Disable करना होता है।
अगर आपका कोई WhatsApp Group है और उसपर डेली बहुत से लोग कोई न कोई मैसेज या मीडिया फाइल जैसे Audio, Video Share करते रहते है और आपको ये पसंद नहीं है तो आपके पास पहले 2 ऑप्शन रहते है की आप उन लोगो को ग्रुप से रिमूव करदे जो जाएदा मीडिया फाइल शेयर करते है, और 2nd ऑप्शन ग्रुप से लेफ्ट हो जाये, लेकिन अब आपको न ही किसी को रिमूव करना है और समूह को छोड़ना भी नहीं होगा, अब मैसेज ऑप्शन को ही Disable कर सकते है, मतलब की अपने WhatsApp ग्रुप मेंबर को Photo, Video Share करने से रोक सकते है
WhatsApp अपने नई अपडेट में एक फीचर ऐड किया है जो कि Group Admin के लिए बहुत ही हेल्पफुल है जैसा की मैंने बताया की पहले आपके ग्रुप्स में कोई भी मेंबर कुछ भी Message और Media File Send कर सकते थे, लेकिन अब आप उन्हें ऐसा करने से रोक सकते है, अब आप चाहे तो Only Admin के लिए ही मैसेज ऑप्शन इनेबल कर सकते है और सभी मेंबर के लिए Message option Disable कर सकते है, इसके बाद सिर्फ ग्रुप एडमिन ही मीडिया फाइल या मैसेज सेंड कर पाएंगे
WhatsApp Group में Message Enable और Disable भी कर सकते है, और आप इस ऑप्शन को बंद कर देते है तो इसे फिरसे चालू भी कर सकते है।
WhatsApp Group पर Message Option हटाये और प्राइवेसी लगाए
- सबसे पहले आपको अपने उस ग्रुप में जाना है जिसमे आप Admin हो, राइट साइड में यहाँ 3 Doted icon दिखेगी इनपर क्लिक करे और Group info वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे
- इसके बाद आपको नीचे Group Permissions पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर Send Messages को Off करे, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे Disable करदे।
- आपके WhatsApp Group में आप यानि Admin ही मैसेज सेंड कर सकेंगे और कोई भी मेंबर्स नहीं कर सकेगा, क्योंकि उसे कोई ऑप्शन ही नहीं दिखेगा जैसा की आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते है
WhatsApp Group में Message Option कैसे Enable करे
अगर आप Group Members के लिए मैसेज ऑप्शन को फिरसे इनेबल करना चाहते है तो यह ऑप्शन भी व्हाट्सएप्प में मिल जाता है, और कुछ ही मिनट में फिरसे इस ऑप्शन को चालू कर सकते है।
- फ़ोन में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को ओपन करने के बाद अपने उस ग्रुप को ओपन करना है, जिसमे Message option को ऑन करना चाहते है।
- इसके बाद Group Name पर क्लिक करे।
- फिर यहाँ पर नीचे स्क्रॉल करने पर Permission नाम से एक ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर Send Messages वाला विकल्प Disable होगा, इसपर क्लिक करके इस ऑप्शन को Enable करे।
- WhatsApp Group में Message Option Enable हो जाएगा, और Members को भी मैसेज को भेजने के ऑप्शन दिखने लगेगा।
WhatsApp Group Message को बंद करने के फायदे –
- इससे आपके ग्रुप में कोई भी बिना आपकी अनुमति के Photo, Video, Document आदि को Send नही कर पायेगा।
- कुछ लोग बहुत से वीडियो, इमेज सेंड कर देते है, जो दूसरे मेंबर्स को अच्छे नही लगते है तो Only Admin Set करने से सिर्फ उन्हीं को Admin बना सकते है, जिनके लिए आप Message option को इनेबल रखना चाहते है।
- बहुत से मेंबर ग्रुप में ही पर्सनल चैट करने लगते है और आपका व्हाट्सएप्प समूह स्टडी से संबंधित है तो उसमें प्राइवेसी ही लगाकर रखना चाहिए।
- वैसे तो कोई ग्रुप मेंबर बार बार मैसेज भेज रहा है तो उसकों रिमूव भी कर सकते है, लेकिन किसी को रिमूव नही करना चाहते है, तो मैसेज ऑप्शन को हटाना एक अच्छा विकल्प होता है।
- WhatsApp पर Full DP कैसे लगाते है
- WhatsApp पर New Friend कैसे बनाते है
- Facebook पर Nickname कैसे ऐड करते है
- Facebook पर Mutual Friends Hide करने का तरीका
Dosto WhatsApp Group Members Ke Liye Message Option Disable Kaise Kare ये अब आप जान ही गए होंगे ये इनफार्मेशन आपके लिए हेल्पफुल रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे, और ऐसी इंटरेस्टिंग पोस्ट डेली रीड करने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे और नई आर्टिकल की नोटिफिकेशन ईमेल पर पाने के लिए साइट को सब्सक्राइब करे.