Mobile Screen Recording कैसे करे ( 5 Best Screen Recorder )

0
mobile screen recording kaise kare 5 best screen recorder apps

Mobile screen Recording कैसे करे, mobile में हम जो games खेलते है या video call पर बात करते है तो हमारी उन activity को save करने के लिए या अपने friend को send करने के लिए स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते है,

और बहुत से लोग video call को save करना चाहते है लेकिन जायदातर apps में हमे video calls record करने का कोई ऑप्शन नही मिलता है तो ऐसी situation में आप screen recorder app का इस्तेमाल कर सकते है।

Mobile Screen Recording करने के लिए 5 Best Apps

Contents

सभी smartphone में आज कल हमे स्क्रीन रिकॉर्डर वाला एप्प inbuilt मिकता है यानी पहले से इनस्टॉल मिलता है लेकिन बहुत से लोग old version वाले android phone का इस्तेमाल करते है तो उनमें हमे ये Recording नही मिलता है

इसलिए आप अपने android mobile screen recording करने के लिए apps find कर रहे तो यहां पर मैं आपको 5 apps के बारे में बताने वाला हु जिनका इस्तेमाल करके आप recording करने के साथ साथ और भी बहुत से काम जैसे screenshot लेना, video edit करना आदि भी कर सकते है।

App Name Download
1. AZ Screen Recorder 100m+
2.Mobizen100m+
3. Rec10m+
4. Glip Game Recorder10m+
5.Screen Recorder – X Recorder100m+

1. Az Screen Recorder

Android Mobile screen recording के लिए az screen recorder सबसे Best app है इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप अपने किसी भी mobile में इस्तेमाल कर सकते है चाहे उसका Android mobile version kitkat, lollipop, nougat, oreo आदि कोई भी हो,

az recorder का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने mobile को root करने की जरूरत भी नही है इसे आप बिना phone root किये इस्तेमाल कर सकते है।

2.Mobizen

Mobizen भी बहुत पॉपुलर mobile screen recording apps मेसे एक है इसको computer से connect करना होता है mobizen को computer से connect करने के लिए आपको इसका software अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करना होता है और आप mobile में recording करते है वो computer में save कर सकते है,

  1. ये एप्प game record करने के लिए बनाया गया है।
  2. अपने phone में जो भी games जैसे candy crush, temple run, subway surfer etc खेलते है उनकी full hd में clear screen recording इस app ले द्वारा आसानी से कर सकते है,
  3. इसमे भी आप जितने Long videos record कर सकते है, इसमे स्क्रीनशॉट कैप्चर भी कर सकते है और video कक edit भी कर सकते है।

3.Rec ( Mobile Screen Recording App )

Rec एक best screen recorder एप्प है जिसमे आप audio के साथ मे लम्बे समय तक mobile screen recording कर सकते है यानी इसमे आप video के साथ mobile की audio या background voice को भी record कर सकते है फ़ोन में Rec से audio recording mic के द्वारा कर सकते है इसका user interface भी बहुत अच्छा है

  1. Rec में countdown timer मिलता है और उसको customize भी कर सकते है यानी आप timer में वो time set कर सकते है जब आपको screen recording करनी है, और उतने समय बाद वो automatically start हो जाएगी,
  2. इसमे mobile को shake करके जल्दी से recording को off या stop भी कर सकते है।

4.Glip Game Recorder

ये एक free game screen recorder एप्प है, जिसमे आप स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते है और video को edit भी कर सकते है और screencast वाला फीचर भी एप्प में आपको मिलता है और record किये गए video में कोई भी watermark नही होता है

इसको चलाने के लिए mobile root करने की जरूरत नही है

  1. Glip Game Recorder मे full hd mobile screen recording कर सकते है जिसकी highest quality 1080px तक है। इसमे facecam भी मिलता है जिसका इस्तेमाल करके जब recording चल रही होती है
  2. mobile के front camera को enable करके अपनी प्रतिक्रियाओं को कैप्चर कर सकते है इसमे आपको portrait, landscape and auto record mode मिलते है।
  3. इस Recorder से बने video में भी किसी भी तरह का watermark add नही होता है।

5.Screen Recorder – X Recorder

  1. ये भी एक free mobile screen recording है जिसको without root किये phone में भी इस्तेमाल कर सकते है
  2. इसमे recording करने के लिए with or without front camera feature मिलते है
  3. अगर आप front camera का इस्तेमाल करते है,तो recording करते समय आप खुदके video को record भी कर सकते है
  4. अगर आप किसी गेम की video को record कर रहे है तो उसके साथ मे facecam का इस्तेमाल करके उस गेम के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है।

ऐसे ही app developer के लिए भी ये फीचर बहुत मददगार होता है क्योकि इससे वो app को इस्तेमाल करने के बारे में में अच्छे से explain कर सकते है, इसी के साथ आप इसमे recording करते समय draw भी कर सकते है यानी कुछ भी text लिख सकते है।

mobile screen recording कैसे करे वाली ये जानकारी आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो ले साथ मे social networking site पर share जरूर करे और ऐसी और भी android tricks से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here