Paytm Bank में पैसे कैसे डाले, Paytm Payment Bank में पैसे कैसे Add करे। दोस्तो Paytm एक बहुत ही popular e-wallet है। और आपमेसे बहुत से लोग इसका इस्तेनाल भी करते होंगे जैसा कि आप जानते ही है कि paytm से हम online mobile recharge, bills payment, movie ticket booking, bus, train ticket booking आदि बहुत से काम कर सकते है। और अब आप इसमें अपना बैंक account भी बना सकते है। मतलब आप घर बैठे paytm payment bank में account खोल सकते है इसके बारे मैंने पहले से post की हुई है जिसे यहां से पढ़ सकते है।
paytm payment bank में account open करने के बाद बहुत से लोग इसमें पैसे डालना यानी की money add करना चाहते है लेकिन उनको पता नही होता की इसमें paise add कैसे करते है तो आप भी अगर यही जानना चाहते है तो सही जगह है paytm wallet की तरह ही payment bank में भी आप debit या atm card, other banks account, wallet आदि तरीको से पैसे डाल सकते है। और आप paytm wallet balance को भी payment bank में transfer कर सकते है लेकिन इसका थोड़ा charge लगता है। और आज मैं आपको payment bank में money add करने के 2 method बताने वाला हु।
- Paytm BHIM UPI Kya Hai Aur Kaise Use Kare Full Detail In Hindi
- FreeCharge Kya Hai ? FreeCharge Account ID Kaise Banaye Step By Step
Paytm Bank में पैसे कैसे जोड़े पूरी जानकारी हिंदी में
Contents
अगर आपका paytm payment bank में account है और आप उसमे पैसे डालना चाहते है तो इसके लिए आपको कही भी जाने की जरूरत नही है घर बैठे ही इसमें पैसे add कर सकते है। इसके बहुत से तरीके है जैसे कि आप अपने दूसरे banks account से भी इस account में money transfer कर सकते है। और debit card और wallet से भी इसमे पैसे जोड़ सकते है। यहां में जो तरीका बताने वाला हु वो बहुत ही simple और easy है।
Paytm Payment Bank में Money Add कैसे करते है Debit card का उपयोग करके
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में paytm app को open करना है अब यहां पर 4rt number पर नीचे bank वाला option दिखेगा इसपर क्लिक करदे।
- अब यहां पर बहुत से option होंगे इनमेसे add money वाले option पर क्लिक करदे।
- अब यहां पर आपसे amount enter करने के लिए बोला जाएगा जितने भी पैसे bank में add करने है वो amount में डाले और फिर यहां नीचे debit card के आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके tick करदे।
- अब यहां अपनी debit card यानी ATM card की detail enter करने के लिए बोला जाएगा card number में अपना debit card number, expiry MM/YY में अपने debit card की expiry month और year डाले और cvv में ATM Card का 3 digit का CVV number डाले ये debit card के पीछे की साइड में लिखा रहता है सभी details सही से fill करने के बाद proceed securely पर क्लिक करदे।
- अब आपके बैंक खाता से linked mobile number पर एक verification कोड आएगा वो verification code वाले बॉक्स में डाले और proceed पर क्लिक करदे।। ( अपने जिस बैंक का debit card यानी atm card use किया है उसी बैंक से आपका जो number connect होगा उसपर ये verification code आएगा )
Now अब आपके paytm bank account में successfully money add हो जाएगी।
Paytm Wallet से Paytm Payment Bank में पैसे ट्रांसफर ( Money Transfer) कैसे करे।
पेटीएम app में passbook वाले option पर क्लिक करे। फिर यहां पर wallet option पर क्लीक करदे। फिर यहां पे add money, send money, request statement 3 option दिखेगे इनमेसे 2nd option send money to bank पर क्लिक करदे । फिर आपको एक form type का दिखेगा। जिसकी fill करने के लिए नीचे बताये instruction को follow करे।
- Account number वाले option में आपको अपना paytm bank account का account number डालना है।
- Account holder’s name में अपना नाम डाले ( यहां पर आपको अपना वही same to same name डालना है जो आपने पेमेंट बैंक में डाला है)
- IFSC Code में पेमेंट बैंक का ifsc code enter करे ।
- Amount में जितने भी पैसे पेटीएम पेमेंट बैंक में transfer करने है वो amount में डाले।।
- Description ये option optional है यानी इसको fill करना जरूरी नही है उसे blank भी छोड़ सकते है।
- सभी option सही से fill करने के बाद proceed पर क्लिक करदे ।
अब यहां पर आपको amount, fee, और net payable balance दिखेगा जैसा कि मैंने आपको बताया कि आप wallet से payment bank में money transfer करते है तो इसका charge लगता है इसलिए amount में आप जितने पैसे send कर रहे है वो दिखेगे और fee में उनपर कितना charge लगेगा ये दिखेगा और net payable में amount और fee को मिलाकर आपके wallet से जितने पैसे deduct होंगे वो देखेगा। अब confirm पर क्लिक करदे।
Congrats आपको request accepted वाला message दिखेगा और wallet से पैसे successfully paytm bank में transfer हो जायेगे।
इस तरह इन दोनों method से आप अपने paytm payment bank account में पैसे डाल सकते हों या जोड़ सकते है।
- Rupay Card Visa & MasterCard Kya Hai ? Aur Inme Difference Kya Hai
- MobiKwik Wallet क्या है ? Mobikwik में Account ID कैसे बनाये
दोस्तो Paytm Payment Bank में पैसे कैसे डाले, How to Add Money In Paytm Payment Bank In Hindi वाली ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए। फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।