Mobile Sensor Kitne Prakar Ke Hote Hai, आज कल सभी लोगो के पास अपना Smartphone होता है और उसमे कितनी Ram और Internal Stoarge है और कौनसा Processor है और फ़ोन का कैमरा कितने मेगा पिक्सेल्स का है ये बाते सभी लोग जानते है, लेकिन इससे बहुत ही कम होंगे जो अपने मोबाइल के सभी सेंसर के बारे में जानते हो, किसी भी मोबाइल में कॉल करते समय, दिशा देखने मे, स्क्रीन दिखने पर और फोन स्क्रीन लॉक और अनलॉक करने आदि कामो में Mobile Sensor का उपयोग ही होता है,
जब आपके डिवाइस पर किसी का कॉल आता है तो फ़ोन को कान से टच करने पर मोबाइल की Screen Automatically Off हो जाती है, लेकिन कॉल चालू रहता है, ऐसा सेंसर की वजह से ही होता है, इसी तरह इससे फोन की ब्राइटनेस ऑटोमेटिकली एडजस्ट होती है, मोबाइल सेंसर कितने प्रकार के होते है, यही आर्टिकल में बताने वाला हु, और इनका क्या क्या उपयोग है।
Mobile Sensor कितने प्रकार के होते है ( सभी मोबाइल सेंसर की लिस्ट 2023 )
Contents
सभी फोन में अलग अलग प्रकार के सेंसर होते है, Proximity Sensor, Magnetometer Mobile Sensor आदि, इन सेंसर के द्वारा फोन का उपयोग करना बहुत आसान हो जाता है, और इनसे दुसरे डिवाइस के काम को भी मोबाइल से किया जा सकता है, उदहारण के लिए TV को एक्सेस करने के लिए Remote होना चाहिए लेकिन कुछ मोबाइल में Infrared Sensor मिलता है,
और इससे आप Phone को Tv Remote की तरह यूज़ कर सकते है, और इसी तरह ही Compass का उपयोग दिशा देखने के लिए किया जाता है और मोबाइल में Magnetometer Sensor मिल जाता है, जिससे कि आप बिना Compass के ही मोबाइल से दिशा देख सकते है, इसी तरह बहुत सारे सेंसर स्मार्टफोन में मिलते है।
1. Proximity Mobile Sensor in HIndi
लगभग सभी Android & IOS Smartphone में हमे Proximity Mobile Sensor देखने को मिलता है, तो आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये बहुत ही काम का होगा, ये मोबाइल की Front Side में रहता है. और ये आपके मोबाइल स्क्रीन से आपकी नजदीकी नापने का काम करता है जैसे आपको जब भी अपने फ़ोन पर कॉल आता है तो अपने फ़ोन को अपने Ear पर जैसे ही लगते है तो आपके मोबाइल की डिस्प्ले ऑटोमेटिकली ऑफ हो जाती है,
और जैसे ही आप अपने Ear से फ़ोन हटा लेते है तो फ़ोन की डिस्प्ले यानि Screen Off हो जाती है. इससे ये फायदा होता है की आपके फ़ोन की बैटरी कम उपयोग होती है और आपके Ear & Face से मोबाइल टच होने पर भी Call Hold या End नहीं होता है, ये प्रॉक्सिमिटी सेंसर के कारण होता है, और ये आपके फ़ोन के Movement पर नजर रखता है और उनके अन्तर की दुरी को मापता है,
साधारण भाषा में कहा जाये तो आपने बहुत से Apps देखे होंगे जो Shake करने पर काम करते है जैसे आप Shake to Answer Call App यूज़ करते है तो अगर कोई आपको कॉल आता है तो आप फ़ोन को हिलाते है या Shake करते है तो Call Automatically Receive हो जाती है, यह इसी Mobile Sensor वजह से होता है।
2. Magnetometer Mobile Sensor
Magnetometer Sensor जैसा की इस्सके नाम से ही पता चल रहा है की ये Magnet की तरह ही Work करता है. मैग्नेटोमीटर आपके फ़ोन में कंपास का काम करता है।
अगर आपके फ़ोन में Magnetometer है तो आपको Compass की कोई जरुरत नहीं है इससे आप जैसे east, north, west, south सभी Direction का पता लगा सकते है, इस सेंसर का यूज़ Metal Detect करने के लिए भी किया जाता है, मेटल डिटेक्ट अप्प्स इसी सेंसर से ही मेटल को डिटेक्ट कर पाते है।
3. Accelerometer Sensor
ये Mobile Sensor भी हमे सभी Phone में मिलता है, आपके मोबाइल में Auto Rotate Screen का Option होगा, इस रोटेट स्क्रीन ऑप्शन का यूज़ करके आप अपने फ़ोन की स्क्रीन को Portable और landscape कर सकते है, आप सोच रहे होंगे Auto Rotate Screen और accelerometer का क्या कनेक्शन है तो ये accelerometer Sensors ही फ़ोन की Rotation को Control करता है।
यानि आप अपने फ़ोन को vertically पकड़ कर रखते है तब आप कोई भी इमेज वीडियो देखते तो तो वो vertically view में दिखता है और इसी तरह अगर आप मोबाइल को horizontally पकड़ कर रखते है तो आप इमेज वीडियो आदि देखते है तो वो automatically horizontally view में दिखाई देता है ये accelerometer Mobile Sensor की वजह से होता है।
4. Gyroscope / Gyro Mobile Sensor
Gyroscope भी accelerometer sensors की तरह ही काम करता है लेकिन इससे एक्सेलेरोमीटर का Advance Version भी बोल सकते है क्योंकि Gyroscope को Gyro Sensor भी बोलते है और इससे आप 360 Degree तक Screen Rotate कर सकते है,
और इससे 360 डिग्री के Photo भी Capture कर सकते है, आपने देखा होगा की कुछ Smartphone में 360 डिग्री की फोटो कैप्चर नहीं हो पाती है और वो इसलिए क्योकि उनमे Gyroscope Sensor नहीं रहता है लेकिन अभी लगभग सभी स्मार्टफोन में ये Mobile Sensor होता है और इसका उपयोग करके आप अपने फ़ोनसे 360 डिग्री की फोटो कैप्चर कर सकते है।
आप अगर जानना चाहते है आपके Phone में Gyroscope है या नहीं तो आप अपने फ़ोन के Camera में जाये और Option पर क्लिक करे,अगर आपको Panorama या 360 Degree का कोई ऑप्शन दिख रहा है तो यह सेंसर आपके फ़ोन में है।
अगर 360 डिग्री फोटो क्लिक करने वाला कोई ऑप्शन नहीं तो दूसरे तरीके का यूज़ करे, Google Street View नाम का एप्प डाउनलोड करे और उससे 360 Degree Photo Caprure करने की कोशिश करे अगर 360 Degree का Photo आपके मोबाइल से कैप्चर हो रहा है तो आपके फ़ोन में ये Mobile Sensor है, और अगर 360 डिग्री फोटो कैप्चर नहीं हो रहा है तो आपके फ़ोन में यह सेंसर नहीं है।
5. Ambient Light Sensor
Ambient को Light Sensor भी बोलते है ये सभी Smartphone में हमे Proximity Sensor के नज़दीक ही देखने को मिलता है, ये ऑटोमेटिकली आपके फ़ोन के Brightness Level को कम जाएदा करता है जैसे अगर आप Day Light में है तो ये ऑटोमेटिकली आपके मोबाइल की Brightness High या जाएदा कर देगा।
और Night में ये Brightness को Automatically Low यानि कम कर देगा, जिससे आप अपनी फ़ोन स्क्रीन को अच्छे से देख सकेंगे, इससे आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है क्योंकि ब्राइटनेस कम होने पर फ़ोन बैटरी का ज्यादा उपयोग नहीं होता है।
6. Barometer Mobile Sensor
बैरोमीटर सेंसर Air Pressure को नापता है और इससे आप पता लगा सकते है आप Sea Level यानि समुद्र से कितनी हाइट यानि ऊंचाई पर है अगर आपके फ़ोन में बैरोमीटर है तो उससे आप अपने फ़ोन की जीपीएस में अपना Accurate Location पता कर सकते है और आपने Mountain पर कितनी Height तक चढ़ाई की ये भी इससे पता कर सकते है।
7. Pedometer Sensor
ये Mobile Sensor हमे बहुत ही कम Smartphone में देखने को मिलता है और ये हमारे foot step को Accurate तरीके से Count करता है, Pedometer हमे जायदातर Fitness band में देखने को मिलता है और इससे आप पता कर सकते है आप 1 दिन में कितने कदम चले, वैसे तो बहुत सी अप्प्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिनका उपयोग करके अपने Foot Step Count कर सकते है लेकिन उन सभी अप्प्स से Accurate Result नहीं मिलता जो Pedometer से मिल जाता है।
8. Thermometer Sensor
Thermometer sensor वैसे तो सभी स्मार्टफोन में रहता है और जिसका काम आपके फ़ोन के टेम्परेचर को मापने का रहता है लेकिन ये सिर्फ internal temperature के लिए रहता है मतलब Mobile Body का Temperature और Batttry का Temperature पता करके उसको कंट्रोल करता है लेकिन बहुत से स्मार्टफोन में हमे इस थर्मामीटर के अलावा एक और यानि thermometer external sensor भी मिलता है और जो आपके आस पास के environment के temperature को बताता है।
9. Air Humidity Sensor
Air humidity sensors से आप अपने आस पास की environment की humidity के बारे में पता कर सकते है और ये आपके Place के Weather की information भी आपको देता है और जब आपके Weather में जाएदा humidity होती है तो आपको Phone Warning Show होती है जिस्मे ये आपको बताता है की आपके आस पास का Weather यानि मौसम ख़राब होने वाला है।
10. Heart Rate Sensor
ये सेंसर हमारे दिल की धड़कन को Count करता है और बताता कि हमारा दिल 1 मिनट में में कितनी बार धड़कता है ये हमे बहुत ही कम Smartphone में देखने को मिलता है और ये जायदातर Smartwatch & Fitness Band में रहता है।
11. Fingerprint Mobile Sensor in Hindi
इस Mobile Sensor के बारे में आप मेसे बहुत से लोग जानते होंगे की फिंगरप्रिंट सेंसर क्या होता है, इसका यूज़ करके आप अपनी Finger से अपने फ़ोन को अनलॉक कर सकते है, ये हमारी फिंगर यानि ऊँगली के प्रिंट को सेव कर लेता है और जभी भी आप इस फिंगरप्रिंट सेंसर पर अपनी ऊँगली को टच करते है तो आपका फ़ोन अनलॉक हो जाता है।
Fingerprint सभी स्मार्टफोन samsung, vivo, honer, Realme, redmi, Oppo आदि डिवाइस में देखते को मिलता है कुछ फ़ोन में ये Sensor मोबाइल की Back Side में होता है तो कुछ फ़ोन में ये Screen पर और कुछ डिवाइस में यह होम बटन के साथ दिया होता है।
12. Infrared / IR sensor
Infrared Mobile Sensor भी आज कल सभी स्मार्टफोन में हमें देखने को मिलता है, इस सेंसर का यूज़ करके आप अपने मोबाइल को अपने TV का Remote बना सकते है, IR Sensor एक Universal remote की तरह काम करता है।
इसका यूज़ करके आप अपने फ़ोन को रिमोट कंट्रोल की तरह यूज़ कर सकते है जैसे TV, Set Up Box , Home Theater, Fan, DVD Player, AC आदि किसी भी रिमोट से ऑपरेट होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आप अपने अपने मोबाइल से कंट्रोल कर सकते है, Infrared Sensors को IR सेंसर और रिमोट सेंसर भी कहते है।
अब आप सीख गए होंगे की Mobile Sensor Kitne Prakar Ke Hote Hai, ये इनफार्मेशन अगर आपको अच्छी लगी तो इससे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे