Game Mode क्या है ? Mobile में Gaming के लिए क्यो आवश्यक है

1
game mode kya hai gaming mode ke bare me jankari hindi me

दोस्तो Game Mode क्या है, मोबाइल में Gaming Mode क्या होता है ये आप इस आर्टिकल में जानेंगे लगभग सभी लोगो के पास smartphone रहता है और अपने smartphone में आप बहुत सारे काम जैसे अपने picture click करना, call करना, मैसेज भेजना आदि इन सबके अलावा भी एक काम है जिसके लिए बहुत से लोग smartphone का उपयोग करते है उसका नाम है game जिसे हम खेल भी कहते है

पहले सभी लोगो को outdoor game जैसे कबड्डी, cricket, badminton, लुका छुपी आदि खेलते थे। लेकिन अभी जायदातर लोग घर मे रहकर अपने मोबाइल में games खेलते है
mobile में ही आपको क्रिकेट, कबड्डी आदि मिल जाते है और इनके अलावा और भी बहुत से games जैसे pubg, freefire, clash of clans आदि बहुत से लोग खेलना पसंद करते है।

दोस्तो पहले आप मेसे बहुत से लोग ऑफलाइन यानी कि बिना इन्टरनेट के अपने फ़ोन में game खेलते होंगे लेकिन अभी जायदा लोग ऑनलाइन अपने friends के साथ मे game खेलते है। ऑनलाइन high definition game को खेलने के लिए हमारे फ़ोन में एक फ़ीचर दिया जाता है जिसे game mode कहते है।

Game Mode क्या है ? Gaming Mode की जानकारी हिंदी में

Contents

Game Mode जिसे gaming mode भी कहा जाता है ये आपके system को optimize करता है और आपको smooth gaming experience देता है कभी कभी जब high definition game जैसे Pubg खेलते है तो mobile lag करने लगता है।

और अगर आपके मोबाइल का ram कम है तो आप ऐसे hight graphic games अपने मोबाइल में खेलते है तो वो hang भी होता होगा लेकिन क्या game mode से आप जो game खेलते है वो lag नही करता है तो में आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपका इन्टरनेट कनेक्शन अच्छा है

और आपने अपने मोबाइल में mode enable किया हुआ है और आपके mobile की ram भी जाएदा कम नही है तो वो game lag नही करेगा, game mode का उपयोग करके अपने खेल के बीच मे आने वाली रुकावट को जरूर रोक सकते है जैसे जब आप pubg, freefire आदि खेलते है तो आपका phone या कोई आपको call करता है तो इससे आपका game थोड़ा lag करने लग जाता है

और आपको कोई बार बार मैसेज करता है तो उसकी नोटिफिकेशन की वजह से भी आप game में हार जाते है। ऐसी समस्यासे बचने के लिए आप game mode का उपयोग कर सकते है

ये आपके फ़ोन में आने वाले सभी call, message notification को ब्लॉक कर देता है कोई भी आपको game खेलते समय disturb नही कर पाता है लगभग सभी प्रकार के smartphone में हमे game mode मिलता है जिसे जायदातर लोग gaming mode भी कहते है

ये कुछ phone में अलग नाम से जैसे ultra game mode के नाम से भी होता है। लेकिन ये किसी भी नाम से हो ये आपके mobile gaming experience को और जाएदा बेहतर बनाता है। लगभग सभी लोगो को online खेल खेलना पसंद होता है

और वो high graphic Game खेलते है जिसके लिए उन्हें अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ मे system की performance को optimize भी करना होता है जिससे कि game में कोई भी lag न आये gaming mode के द्वारा ऐसा किया जा सकता है।

Game Mode के फीचर्स हिंदी में –

Ultra game mode मोबाइल में online gaming के लिए बहुत ही कमाल का फीचर है क्योकि इसके बहुत सारे फीचर है जिनके बारे में जायदातर लोगो को नही पता होगा और मैं उन्ही फीचर के बारे में आपको बताने वाला हु।।

1.Network Acceleration

Game mode आपके मोबाइल नेटवर्क को acceleration करता है जिससे आपके game में lag नही आता है जब भी आप pubg, call of duty, freefire आदि play करते है तो आपको high speed internet connection की आवश्यकता होती है

game mode आपके मोबाइल में जो apps है या run कर रहे है उनको जाएदा इंटरनेट न देकर जाएदा से जाएदा इंटरनेट आप जो online game खेल रहे है वहा पे provide करता है इससे आपके उसमे lag नही आता और आप normal internet connection में भी high graphic game play कर पाते है।

2.Game Booster ( Optimize System Performance )

Game mode आपके सिस्टम की परफॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करता है जिससे आप high graphic games भी smoothly play कर पाते है ये मोबाइल की जाएदा से जाएदा resources को game में use करता है और उसको boost करता है

यानी तेजी से चलाने में मदद करता है वैसे तो आपने इंटरनेट पर बहुत सारे game booster application देखे ही होंगे लेकिन आप इसका उपयोग करके बिना किसी booster application का उपयोग किये भी अपने सिस्टम की पर्फोमेंस को बढ़ा सकते है।

3.Free Space ( Close All Running Task )

ये आपके mobile में background में जो apps run कर रहे है या running task जो चल रहे है उन्हें close कर देता है इससे आपकी phone की space free हो जाती है और आपके मोबाइल का ram या srorage कम भी है तो भी आप high graphic game अपने phone में play कर पाते है।

4.No Incoming Calls

Game mode का use करने के बाद आपको कोई भी incoming call नही आती है क्योकि game खेलते समय अगर आपको कोई कॉल करता भी है तो ये उसे automatically reject कर देता है ये फ़ीचर अच्छा भी भी क्योकि कभी कभी incoming call आने से games lag भी करने लगता है और notification show होने की वजह से उसमें focus न कर पाने की वजह से हार भी जाते है।

5.Bot Mode

कभी कभी game खेलते समय black screen आ जाती है लेकिन इस फीचर का उपयोग करके आप खेल को तब भी रन करा सकते है जब screen black हो जाये मतलब की वो रुकता नही है ये एक अच्छा फीचर है जो कि bot की तरह काम करता है।

6. Block Notification

इसका उपयोग करके आप game खेलते समय आने वाले सभी मैसेज और मिस्ड कॉल अलर्ट, एप्प नोटिफिकेशन सभी प्रकार की notification को blocked कर सकते है इससे आपके मोबाइल में किसी भी app से आपको कोई भी notification नही आएगा

7. Turn Off Automatic Brightness Adjustment

आपने देखा होगा कि आपके mobile में automatic brightness adjustment वाला फ़ीचर दिया रहता है जिससे आपके mobile की brightness automatically कम या जाएदा होती रहती है ये फीचर अच्छा है लेकिन जब game खेलते समय अगर brightness कम या जाएदा होता है तो इससे आपको खेलते समय थोड़ी समस्या हो सकती है

और इससे आप हार भी सकते है लेकिन gaming mode फीचर से game में enter करने के साथ ही ये automatic brightness adjustment को disable या turn off कर देता है जिससे कि brightness automatic adjust नही होता है यानी कि brightness कम या जाएदा नही होती है।

8. Game Keyboard

इसमे आपको game कीबोर्ड भी मिलता है जिसका उपयोग करके आप कोई भी game खेल सकते है ये उसके interface के साथ मे मैच हो जाता है टाइप करते ही गेम कीबोर्ड अपने आप बाहर आ जाएगा। और फिर आप इसका उपयोग कर सकते है। ये फीचर funtuch Os 4.0 और इससे ऊपर के वर्शन में ही support करता है।

ये सभी gaming mode फ़ीचर्स है जिनका उपयोग करके आप अपने gaming experience को और अधिक बढ़ा सकते है और उसको next level तक ले जा सकते है इनके अलावा और भी बहुत सारे फीचर जो gaming mode में मिलते है।

Mobile में Game Mode कैसे Use करे ? Or Enable करे

  • अपने मोबाइल में game mode का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसे set up करना होता है जो कि इसकी setting में जाकर कर सकते है वैसे तो लगभग सभी phone में हमे gaming mode मिलता है लेकिन अगर आपके phone में ये ऑप्शन नही तो आप अपने mobile को update कर सकते है शायद उससे आपको ये वाला ऑप्शन मिल जाये।
  • अपने mobile की setting में जाये और फिर यहां पर बहुत सारे ऑप्शन show होंगे इनमेसे एक ऑप्शन game mode वाला भी होगा उसपर क्लिक करदे। अगर आपको ये ऑप्शन नही मिल रहा है तो आप search भी कर सकते है।
  • फिर game mode पर क्लिक करने के बाद आपको इस टाइप का मैसेज show हो सकता है कि इसको enable करने के बाद इसके function तभी work करेगे जब आप कोई game खेलेंगे और ये आपके mobile को किसी भी तरीके से affect नही करेगा आपको ok वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको यहां पर assistant, block notification, reject, disable automatic wifi कनेक्शन आदि ऑप्शन मिलेंगे और इसके नीचे एक मैसेज होगा जिसमें लिखा होगा कि ये function सिर्फ उसी game में support करेगे जिसको आप select करेगे और non selected में ये सभी फीचर सपोर्ट नही करेंगे तो आपको यहां पर ok पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको बताया जाएगा कि कैसे आप इस ultra game mode feature को enable कर सकते है फिर ok पर क्लिक करे।।
  • अब आपको games को select करने के लिए कहा जायेगा। यहां पर + buttom पर क्लिक करके आप game को select कर सकते है। जिसको भी सेलेक्ट करना चाहते है उसके आगे tick पर क्लिक करदे।।
  • फिर वो game आपको यहां पर show होने लगेगा और इसी के साथ मे उसी के साथ मे कुछ ऑप्शन optimization center के नीचे show होंगे जैसे game assistant, background calls, block notification, reject, disable automatic wifi connection, prevent accidental touches, off screen autoplay, performance preferred, game picture-in-picture आदि show होंगे
  • Game Assistant – इसका उपयोग करके game खेलते समय अगर back भी हो जाते है तो आ भी वो play होता रहता है और इसका उपयोग करके games खेलने के साथ मे अपने दोस्तों से बात भी कर सकते है यानी उनको मैसेज का reply कर सकते है
  • Background Call – आप background call को disable कर सकते हों यानी कि आपको कोई भी incoming call आएगा तो उसकी notification आपको नही मिलेगी।
  • Block notification – सभी प्रकार की apps से आने वाले notification को block कर सकते है इससे game खेलते समय कोई भी notification आपके mobile पर नही आएगा।
  • Reject – सभी प्रकार की incoming calls को एक साथ reject कर सकते है यानी कि कोई भी person आपको game खेलते समय call करेगा तो वो automatically reject हो जाएगी और इसकी नोटिफिकेशन भी आपको नही मिलेगी
  • Disable automatic Wifi Connection – कभी कभी जब हम कोई game play कर रहे होते है और mobile का wifi on होता है तो वो automatically किसी भी connection से connected हो जाता है और फिर इससे mobile इंटरनेट यानी mobile data की जगह पर wifi connection का उपयोग होने लगता है
  • और अगर उस wifi connection में जिससे wifi connect है उसमें net enable नही है तो game भी नही चलता है इसलिए ये फीचर automatic wifi connection को disable कर देता है जिससे आपके wifi से कोई भी wifi connection automatically connect नही होता है
  • Prevent Accidental Touches – जब हम कोई भी online game जैसे freefire, pubg आदि खेलते है तो गलती से कही पे भी touch हो जाता है जिससे screenshot capture हो जाता है या back हो जाते है इस फीचर का उपयोग करके आप AI button को gameplay के समय disable कर सकते है
  • और three finger screen capture को भी disable कर सकते है AI button को disable करने के बाद जब आप game खेल रहे होंगे तब आपको ये menu, home, back ये AI button show नही करेंगे इससे आपके बिना accidental touches के फिक्र के खेल पाएंगे।
  • off Screen Autoplay – इस फीचर का उपयोग करके आपका game तब भी run करेगा जब आपकी mobile screen off हो जाएगी यानी कि की वो background में चलता रहेगा जब तक कि आप उसे close नही करेंगे , ये एक अच्छा फीचर है क्योकि अगर आपके phone में lock लग जाता है या screen off हो जाती है तो भी उसकी running process नही रुकेगी।
  • Performance Preferred – ये फीचर आपके games की performance को boost करता है जिससे high graphic खेल खेलने पर भी भी उनमे lag जैसी problem नही आती है।।
  • Game Picture In Picture – Picture in picture mode के बारे में आप जानते ही होंगे इसे split screen भी कहते है इससे आप एक साथ एक ही समय पर 2 app को इस्तेमाल कर सकते है।
  • लेकिन क्या game में भी ऐसा कर सकते है तो हा आप ऐसा कर सकते है जब कोई खेल रहे होते तो three finger से नीचे के तरफ slide करेगे तो आपको split screen वाला icon मिल जाएगा वहां से आप उसको left side में कर सकते और right side में किसी भी दूसरी app का उपयोग कर सकते है।

इन सारे फीचर का उपयोग करके आप अपने game की performance को boost करने के साथ मे अच्छी तरह स बिना किसी समस्या के gaming कर सकते है इन सारे फीचर मेसे आपको जो भी फीचर अच्छे लगे उन्हें enable कर सकते है लेकिन ध्यान रखे आपने जो feature enable करेगे वो सिर्फ उसी game में काम करेंगे जो आपने select किया है।

इस तरह आपके जितने भी faviorare games है वो यहां पर select कर सकते है और उनमें इन features को enable कर सकते है। और आप gaming mode का यूज़ कर सकते है।

Mobile में Gaming Mode के नाम –

सभी mobile में game mode अलग अलग नाम से होता है इसलिए लोगो को पता करना थोड़ा मुश्किल हो जाता की हमारे Device में gaming mode है या नही तो अगर आपको भी इसी के बारे में पता करना है। तो में आपको इसके सभी नाम बता रहा हु इस नाम से आपके mobile में कोई option है तो समझ जाएं कि वो game mode है।

  1. Gaming Mode
  2. Ultra Game Mode
  3. booster
  4. Turbo
  5. Launcher
  6. Tuner
  7. Boost Protection
  8. Boost

ये सभी नाम gaming mode के है जो कि सभी device में अलग अलग नाम से होते है आप भी अपनी device के setting में जाकर इस नाम से कोई भी option है ये check कर सकते है।

निष्कर्ष –

दोस्तो Game Mode क्या है और कैसे enable करे, Gaming Mode को उपयोग कैसे करे ये आप अब सीख ही गए होंगे ये जानकारी आपको अगर अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे social मीडिया साइट पर share जरूर करे और ऐसी और भी इन्टरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विज़िट करते रहे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here