अगर आपके मोबाइल पर बहुत जाएदा कॉल आते है, वो कंपनी की तरफ से आते हो या आपके दोस्त आपको बार बार कॉल करते हो, और आप अपनी Phone की Incoming Call कैसे बंद करे इसी के बारे में सर्च कर रहे है तो सही जगह पर है, स्मार्टफोन यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है और अभी सभी लोग सिर्फ बात करने के लिए ही नही बल्कि और भी कई सारे कामो के लिए मोबाइल का उपयोग करते है, पहले सिर्फ लोग अपने दोस्तो या किसी से बात करने के फ़ोन का उपयोग करते थे, लेकिन भी फ़ोन का उपयोग सिर्फ कॉल करने के लिए ही नही किया जाता है,
बल्कि Smartphone में इंटरनेट का उपयोग करके कई सारे कामो को कर सकते है, फ़ोटो और वीडियो एडिटिंग, शॉपिंग, रिचार्ज आदि सभी प्रकार काम मोबाइल से ही कर सकते है, और अगर आप भी अपने फ़ोन पर उपयोग सिर्फ कॉल के लिए नही बल्कि सभी प्रकार के कामो के लिए करते है तो जब भी आपके मोबाइल पर बार बार कॉल आते होंगे, तो उन सभी Incoming Call को बंद करना चाहते है और यह बहुत ही आसान है, मोबाइल में Incoming Call के साथ साथ Outgoing Call को भी बंद करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, और सभी डिवाइस में यह ऑप्शन रहता है जो कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है।
फ़ोन पर आने वाले कॉल को बंद करना है ? कैसे करे
Contents
स्मार्टफोन में यूज़र्स को कई सारे फ़ीचर्स मिल जाते है और जायदातर लोग Android Phone का उपयोग करते है, अगर आप अपने फ़ोन ओर आने वाले कॉल को बंद करना चाहते है तो इसके लिए इंटरनेट पर कई सारे Call Blocker Apps उपलब्ध है
जिनका उपयोग करके अपने फ़ोन की Incoming Call को बंद कर सकते है लेकिन इस आर्टिकल में आपको बिना किसी अप्प का उपयोग किये Phone पर Call Block करने का तरीका बताऊंगा, जिससे आप अपने फ़ोन पर आने सभी कॉल को रोक सकते है
इससे पहले आपको समझना होगा कि Outgoing और incoming Call क्या होता है, जब आपके फ़ोन पर आपके दोस्त या किसी का भी कॉल आता है तो उसे Incoming Call कहते है और जब आप किसी को कॉल करते है तो वो Outgoing Call कहलाते है,
आपने अपनी फ़ोन की Recent Calling History में भी Incoming और Outgoing वाले ऑप्शन देखे होंगे, कई बार ऐसा होता है कि जब भी इंटरनेट पर कोई काम कर रहे होते है तो कोई कॉल आ जाता है जिसकी वजह से Internet ऑफ हो जाता है, इसलिए अगर आप भी अपने फ़ोन पर आने वाले सभी कॉल को बंद करने का तरीका खोज रहे है तो यहां पर इसी के बारे में बताने वाला हु।
मोबाइल में Incoming Call कैसे बंद करे ( Without Call Blocker App )
जैसा कि मैंने बताया कि इंटरनेट पर कॉल बंद और ब्लॉक करने के लिए बहुत सारे एप्प्स उपलब्ध है लेकिन बिना किसी अप्प के फ़ोन पर आने वाले Incoming Call को बंद किया जा सकता है, Smartphone में कई सारे ऑप्शन मिल जाते है उन्ही मेसे एक ऑप्शन Call Barring वाला भी है जिससे कि आप अपने मोबाइल पर आने वाले All Incoming Calls को बंद भी कर सकते है,
वैसे तो जायदातर एंड्राइड डिवाइस में Flight Mode नाम से भी ऑप्शन मिल जाता है जिससे कि आप अपनी सिम को ही बंद कर सकते है, लेकिन जब आप अपने मोबाइल पर Flight Mode को ऑन रखते है तो आपकी सिम पर Network नही आते है और आप इंटरनेट का उपयोग भी नही कर सकते है, इसलिए अगर आप सिर्फ अपने फ़ोन की Incoming Call को बंद करना चाहते है, और और इंटरनेट भी चला सके, तो इसके लिये नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
Mobile में Incoming Call कैसे बंद करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल के Dialer में जाये और यहां पर आपको लेफ्ट साइड में 3 डॉट दिखेगे इसपर क्लिक करे, उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
Important – अगर आपके मोबाइल में Call Setting वाला ऑप्शन Dialer में नही है तो Phone Setting में होगा, इसके लिए अपने फ़ोन की Setting में जाये और Search Box में Calls लिखकर सर्च कर सकते है, उसके बाद आपको यह ऑप्शन दिखने लगेगा।
- आपको कई सारे ऑप्शन दिखेगे, जिनमे Calling Accounts वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे, ध्यान रखे कि सभी लोगों की फ़ोन में कॉल सेटिंग एक जैसी नही होती है इसलिए अगर आपको यह ऑप्शन अपने डिवाइस में नही दिख रहा तो आपको Call Barring वाला ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद Carrier Call Setting वाला ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक करे।
- फिर आपको यहां पर Fixed Dialing Number, Additional Settings आदि ऑप्शन दिखेगे जिनमेसे Call Barring वाले ऑप्शन क्लिक करे, उसके बाद आपके डिवाइस में अगर Double Sim है तो सिम कार्ड सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, जिस भी सिम कार्ड की All Incoming Call को बंद करना चाहते है उसपर क्लिक करे।
- इस ऑप्शन में Reject All Incoming Call वाला ऑप्शन दिखेगा, यह ऑप्शन डिसेबल होगा, इसे इनेबल करदे।
- फिर आपसे पासवर्ड एंटर करने के किये कहा जायेगा, यहां पर जिस भी कंपनी का सिम कार्ड है उसका Call Barring Password एंटर कर सकते है।
Phone में Incoming Call को चालू कैसे करे
जितना आसान फ़ोन पर आने वाले कॉल को बंद करना है उससे कई जाएदा आसान उनको फिरसे चालू करना है, अगर आप चाहते है की कोई भी फिरसे आपको कॉल करे तो आपको उसका कॉल रिसिव हो तो इसमे सिर्फ आपने जो Rejects Calls वाला ऑप्शन Enable किया है उसको Disable कर सकते है।
- कॉल सेटिंग में जाने के बाद Calling Barring ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अपनी जिस सिम की incoming Call को फिरसे चालू करना चाहते है उसपर क्लिक करे,
- फिर आपको यहां पर Reject All Incoming Calls वाला ऑप्शन दिखेगा, यह ऑप्शन इनेबल होगा, इसे Disable करे।
निष्कर्ष –
फ़ोन पर आने वाले कॉल को बंद कैसे करते है, इंटरनेट पर बहुत सारे Call Blocker App उपलब्ध है, जिनमेसे कुछ ही अप्प्स सही से काम करते है और अगर अपने डिवाइस में अधिक संख्या में अप्प्स होते है तो इससे आपका डिवाइस भी Slow काम करने लगता है, इसलिए फ़ोन में सिर्फ उन्ही अप्प को इनस्टॉल करना चाहिए जिनका उयोग करते है, इसलिए इस आर्टिकल में आपको बताया है कि कैसे बिना किसी अप्प का उपयोग किये भी फ़ोन पर आने वाले कॉल को बंद सकते है।
दोस्तो Mobile में Incoming Call कैसे बंद करे इसके बारे में सीख ही गए होंगे, यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी तो फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करे और ऐसी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।