Jio Missed Call Alert कैसे Activate / Deactivate करे

0
jio missed call alert kaise activate or deactivate kaise kare

जिओ सिम में मिस्ड कॉल अलर्ट को एक्टिवेट करने के बाद कभी जब आपके मोबाइल में नेटवर्क नही आता है, या आपका मोबाइल बंद हो जाता है, और फिर जब भी कोई आपको फ़ोन करता है, तो आपके मोबाइल को ऑन करने के बाद उसमे आपको एक मैसेज मिल जाता है जिसमे आपको पता चल जाता है कि आपको किसने कॉल की है इसी Jio Missed Call Alert कैसे Activate करे, इसके बारे में सीखेगे,

वैसे तो जिओ सिम में मिस कॉल अलर्ट सर्विस पहले से ही चालू होती है, लेकिन अगर आपकी सिम में यह सर्विस एक्टिवेट नही है तो आप बहुत ही सरल तरीके से Missed Call Alert को एक्टिवेट कर सकते है, आप मैसेज और कॉल करके भी इस सर्विस को शुरू कर सकते है, अगर आपका मोबाइल चार्ज न होने के कारण बंद हो जाता है, तो आपके फोन पर कोई भी का कॉल करता है तो उसे आपका नंबर बंद बताता है, लेकिन जैसे कि आप अपने मोबाइल को ऑन करते है और जिओ सिम में नेटवर्क आने के बाद ही तुरंत आपको एक मैसेज प्राप्त होगा और उस मैसेज में आपको उस पर्सन का Number दिखायेगा, जिसने आपको फ़ोन किया होगा ।

इन्हे भी पढ़े

Jio Missed Call Alert कैसे Activate करे

Contents

जिओ मिस्ड कॉल अलर्ट को एक्टिवेट करने के आपको कस्टमर केअर को कॉल करने होता है, और USSD Code से भी Jio Missed Call Alert को Activate और Deactivate कर सकते है,

जिओ सिम में यूज़र्स को Hello Tune, Data Usage Alert आदि बहुत ही सर्विस मिलती है लेकिन इनके बारे में जायदातर यूजर नही जानते है, यह सर्विस फ्री है और इन्हें एक्टिवेट और डीएक्टिवेट करने का कोई चार्ज भी नही लगता है, Jio Tune Set करने का तरीका सभी लोग जानते है इसके लिए Jiosaavn App में भी ऑप्शन मिल जाता है, लेकिन Missed Call Alert को Set करने के लिए My Jio ऐप्प में कोई ऑप्शन नही मिलता है,

ध्यान रखे कि अगर आपने अपने नंबर को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड किया हुआ है तो आपको यह मैसेज प्राप्त नही होता है, Missed Call Alert Message में Number, Time और Date दिखाता है, यानी कि किस डेट को कितने बजे आपको किसी ने कॉल की और उस समय मे आपके मोबाइल में नेटवर्क नही थे, तो इसे भी कॉल अलर्ट मैसेज में देख सकते है।

jio missed call alert kaise activate karte hai

Jio Missed Call Alert Activate है या नही कैसे Check करे

  • सबसे पहले आपके Phone में Jio Missed Call Alert Service Activate है या नही इसे चेक करना होगा, इसका तरीका भी बहुत जाएदा आसान है, सिर्फ आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है
  • अपने जिस फोन में भी जिओ सिम मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को चेक करना चाहते है, उस डिवाइस को बंद करले या डिवाइस को एयरप्लेन मोड पर करले।
  • या आप सिर्फ अपने मोबाइल की जिओ सिम को Network Setting में जाकर Disable भी कर सकते है।
  • अपने डिवाइस को Aeroplane Mode पर करने के बाद आपको किसी दूसरे फोन से से अपने जिओ नंबर पर कॉल करना होगा।
  • और फिर इसके बाद आपको अपने डिवाइस को ऑन कर लेना है, अगर मोबाइल को चालू करने के बाद आपको मैसेज मिलता है कि आपको किसी नंबर से Missed Call आया तो इसका मतलब है कि आपके नंबर कॉल अलर्ट सर्विस चालू है और अगर आपको कोई भी मैसेज प्राप्त नही होता है तो आपको इस सर्विस को एक्टिवेट कराना होगा।

Jio Missed Call Alert कैसे Activate करे

  • आपके जिओ नंबर पर कोई भी रिचार्ज प्लान एक्टिवेट होना चाहिए, अगर आप अपने नंबर पर रिचार्ज नही करते है, और आपने कोई भी रिचार्ज प्लान नही लिया हुआ है तो आप इस Missed Call Alert सेवा का उपयोग नही कर पाएंगे।
  • अगर रिचार्ज प्लान एक्टिवेट होने के बाद भी आपको कोई भी मैसेज प्राप्त नही हो रहा है तो आपको Phone Setting में जाने के बाद Apps में Message App को सारी परमिशन दे देनी है।
  • Message App को सारी परमिशन देने के बाद आपको Missed call Alert Message प्राप्त न हो तो आपको Jio Customer Care को 199 इस नंबर पर कॉल करना है।
  • और फिर कस्टमर केअर से बात करने वाला विकल्प चुनना है, और अपने नंबर पर Missed Call Alert Service को Activate कराना चाहते है, इसके बारे में बताना है।
  • यह कस्टमर केअर से बात करने वाला सरल तरीका है, इसमे आपको न My Jio App का उपयोग भी नही करना होता है और अपने Jio Phone से भी इस मेथड का उपयोग कर सकते है।

Jio Missed Call Alert को Deactivate कैसे करे ?

अगर आपको Missed Call Alert वाले मैसेज अच्छे नही लगते है, और आप नही चाहते है कि यह मैसेज आपको बार बार प्राप्त हो तो इन मैसेज को बंद करने के लिए इस सर्विस को डीएक्टिवेट भी कर सकते है, इसके लिये भी आपको Jio Customer Care को कॉल करना होता है, और Missed Call Alert Service को बंद करना चाहते है इसके बारे में बताना होगा।

FAQs –

1. जिओ सिम के मैसेज कैसे देखे ?

अपनी सिम के मैसेज को देखने मे लिए आपको अपने मोबाइल में Message App को ओपन करना होता है, इसमे आपको अपने डिवाइस के सभी सिम कार्ड के मैसेज दिख जाते है, अगर आपको कोई नया मैसेज प्राप्त नही हो रहा है तो आपके सिम में Network या Signal नही होंगे, एयर नेटवर्क होने के बारे भी मैसेज प्राप्त नही हो रहे है तो आपको डिवाइस की सेटिंग में जाने के बाद Message App को SMS की परमिशन देनी होगी, इसके बाद आपको अपने सभी नए SMS इसी ऐप्प में दिखने लगेंगे।

2.Jio Sim में Missed Call Alert क्या है ?

यह Missed call Alert जिओ सिम में मिलने वाली सर्विसेज मेसे एक है, इसके एक सबसे बड़ा फायदा है कि आपकी महत्वपूर्ण कॉल कभी भी मिस नही होती है और आपका फोन बंद होने पर भी आपको किसने कॉल किया यह पता चल जाता है, जिससे कि आप उस पर्सन को दुबारा से कॉल कर सकते है, मोबाइल में नेटवर्क नही होने पर भी यह मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस काम करती है, जिस तरह से आप आप अपने डिवाइस के अधिक डाटा का यूज़ कर लेते है तो आपको डाटा अलर्ट वाला मैसेज मिलता है, उसी तरह ही आपको यह कॉल अलर्ट वाला मैसेज भी प्राप्त होता है।

इन्हे भी पढ़े

दोस्तो Jio Missed Call Alert कैसे Activate करे इसका तरीका सीख ही गये होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी साझा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here