JioMart क्या है ? जियो की ऑनलाइन शॉपिंग अप्प्स डाउनलोड करे

0
Jiomart kya hai online shopping kaise kare

JioMart Kya Hai in Hindi, ऑनलाइन शॉपिंग की लोकप्रियता बढ़ती है आज कल सभी लोगो को ऑफ़लाइन शॉपिंग की तुलना में online shopping जाएदा पसंद है क्योकि ये एक बहुत ही सरल तरीका है जिससे कही से भी प्रोडक्ट को खरीद सकते है और इसमे आपका टाइम भी कम स्पेंड होता है, और इसके लिए बहुत से E-Commerce साइट्स भी है जिनमेसे कुछ लोकप्रिय साइट्स जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि है

लेकिन क्या आप जानते है कि जियो ने भी अपना online shopping apps लांच कर दिया है जिसका नाम jiomart है, इस अप्प में यूज़र्स को बहुत सी कैटगिरी के प्रोडक्ट जैसे fruit and vegetables, daily & Bakery, home care, फ़ैशन, ज्वेलरी आदि मिल जाते है और जिओमार्ट से शॉपिंग करना भी दूसरी E-Commerce साइट्स जैसा ही है इससे भी आप आसानी से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते है।

JioMart Kya Hai ? Online Shopping Apps In Hindi

Contents

जिओमार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग अप्प है जिसपर यूज़र्स को fresh fruits and vegetables, groceries, snacks, beverages, home & household essentials, beauty & hygiene and baby care आदि सभी कैटगिरी के प्रोडक्ट मिल जाते है और यहाँ पर आपको सभी प्रोडक्ट पर 20 से 50% तक डिस्काउंट मिलता है,

अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग करना अच्छा लगता है तो इस एप्प के द्वारा कर सकते है और सभी तरह के ग्रोसरी प्रोडक्ट के ब्रांड्स जैसे Aashirvaad, Amul, Bisleri, Bru, Cadbury, Complan, Good Life, Haldiram, Horlicks, Kellogg’s, Lays, Lizol, MTR, McCain, Nandini, Nescafe, Nivea, Nutella, Patanjali, Saffola, Snac Tac, Tropicana, Surf Excel, Vim, Yeah आदि इसमे मिल जाते है, जिनमेसे आप अपनी पसंद के ब्रांड का प्रोडक्ट खरीद सकते है,

इसमे 200+ सिटीज में फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी मिलती है, इसमे कोई भी प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है, यानी कि मिनिमम आर्डर की कोई भी लिमिट नही है, जो भी प्रोडक्ट आपको अच्छा लग रहा है उसे खरीद सकते है, इसमे आपको Assured Quality मिलती है,

इसमे यूज़र्स को लोयलिटी पॉइंट वाला ऑप्शन भी मिलता है जिसका इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग में किया जा सकता है, और ऑनलाइन पेमेंट करने के बहुत से ऑप्शन जैसे नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटम वॉलेट आदि इस एप्प में मिल जाते है,

JioMart में फ़ैशन, ग्रोसरी और ज्वेलरी के अलावा एंड्राइड फ़ोन/ टेबलेट भी मिल जाते है, इस एप्प में डेली डिस्काउंट आफर मिलते है यानी कि यहां पर आपको सभी तरह के प्रोडक्ट पर 15 से 50% का डिस्काउंट मिलता रहता है और इस एप्प से शॉपिंग करना भी बहुत है कोई भी इस एप्प को आसानी से यूज़ कर सकता है।

JioMart App Ko Kaise Download Kare ?

एंड्राइड यूज़र्स इस एप्प को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है इस एप्प को अभी तक 10 मिलियंस से जाएदा लोग डाउनलोड कर चुके है और इसकी रेटिंग 4.3 है, इस एप्प को यहां से भी डाउनलोड कर सकते है।

JioMart Account Kaise Banaye ?

tap on sign up and sign in option
  • जिओमार्ट अप्प से शॉपिंग करने के लिए आपको इस एप्प में अकाउन्ट बनाना होगा इस एप्प में आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर सकते है,स jiomart app को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे फिर यहां यहां पर मेनू वाला आइकॉन शो होगा उसपर क्लिक करदे, और फिर sign in/ Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
jiomart app kya hai in hindi
  • फिर आपसे आपका मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जायेगा, enter phone number में अपना 10 अंक का फ़ोन नंबर डाले और राइट वाले आइकॉन पर क्लिक करदे। फिर आपको एक फॉर्म टाइप म फिल करने के लिए कहा जायेगा।
jiomart app se shopping kaise kare
  1. First name में आपको अपना नाम डालना है।
  2. Last name में अपना सरनेम डाले।
  3. Email id में अपना ईमेल एड्रेस एंटर करे।
  4. अगर व्हाट्सएप्प पर आर्डर अपडेट और नोटिफिकेशन को रिसीव करना चाहते है तो इस ऑप्शन को टिक करदे।
  5. आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आया होगा जिसे आपको enter 6digit otp code वाले बॉक्स में एंटर करना है।
  6. सभी ऑप्शन को सही से फिल करने के बाद verify वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

अभी आप सफलतापूर्वक jiomart app में रजिस्टर हो जायेगे।

JioMart Se Shopping Kaise Kare ?

जिओमार्ट अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप बहुत ही आसानी से इस एप्प से शॉपिंग कर सकते है, इसके लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

jiomart kaise kaam karta hai
  • सबसे पहले jiomart app को ओपन करे फिर यहां पर आपको होमपेज पर सभी केटेगरी के प्रोडक्ट शो होंगे जिस भी प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है उसके नीचे add वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।
  • फिर वो प्रोडक्ट कार्ट में ऐड हो जाएगा, आपको कार्ट वाले आइकॉन पर क्लिक कर देना है। फिर यहां पर आपको add address वाला ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करके यहां पर आपको अपना एड्रेस एंटर करना है।
  • और have A Promo Code वाले ऑप्शन में अगर आपके पास कोई प्रोमो कोड है तो उस कोड को यहां पर एंटर करके अप्लाई कर सकते है।
  • फिर place order वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपसे पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा यहां पर आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बेकिंग, पेटम , कैश ऑन डिलीवरी आदि ऑप्शन शो होंगे जिनमेसे जिस भी मेथड से मेथड से पेमेंट करना चाहते है उस मेथड को सेलेक्ट कर सकते है।
  • फिर पेमेंट मेथड सेलेक्ट करने के बाद और पेमेंट करने के बाद में आपका आर्डर सफलतापूर्वक प्लेस हो जाएगा।

इस तरह आप आसानी से जिओमार्ट से प्रोडक्ट आर्डर कर सकते है।

Conclusion –

Jiomart Se Online Shopping Kaise Kare, इसके बारे।में पता चल ही गया होगा वैसे तो जैसा मैंने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इंटरनेट पर हजारों की संख्या में अप्प उपलब्ध है लेकिन उनमेसे जायदातर अप्प सही से वर्क नही करते है

और कुछ ही लोकप्रिये अप्प्स ऐसे है जो सही से काम करते है और जिनमे प्रोडक्ट भी सही मिलते है उन्ही मेसे एक अप्प के बारे में इस आर्टिकल में बताया है, और ये जिओ का अप्प है, जिओ अपनी नई नई सर्विसेज यूज़र्स के लिए लांच करते रहता है जो कि यूजर को भी बहुत जाएदा पसन्द आती है।

दोस्तो JioMart Kya Hai Or Kaise Kaam Karta Hai इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दूसरे फ्रेंड्स के साथ मे सोशल मीडिया साइट पर भी साझा करे और ऐसी और भी इंटरनेट से संबंधित जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here