JIO Sim में Data Usage Alert कैसे Set करे

0
jio me data usage alert; kasie set kare

जिओ सिम में यूज़र्स को Data Usage Alert को Set करने के लिये ऑप्शन मिल जाता है, यानी कि आप डाटा पर एक लिमिट सेट कर सकते है, जब आप इस लिमिट जितने डाटा का उपयोग कर लेते है तो आपको एक मैसेज मिलता है, जिसमे आपको बताया जाता है कि आपने कितने GB इंटरनेट का उपयोग कर लिया है, Jio Sim में Data Usage Alert कैसे Set करे इसका तरीका सीखेंगे।

आपने जानते होंगे, की पहले जिओ सिम में जब हमारा डाटा 50% स्पेंड हो जाता था तो हमे एक मैसेज मिलता था, जिसमे बताया जाता था की आपने अपने 50% Data का उपयोग कर लिया है इसी तरह का मैसेज अभी आप अपने 10% या 20% Data पर भी सेट कर सकते है, अगर आपके मोबाइल में Limited Internet रहता है, तो वो इंटरनेट बहुत जल्दी स्पेंड हो जाता है,तो आपको Data Usage Alert को Set कर देना चाहिए, इससे आपको पता चलता रहता है कि आपने कितने इंटरनेट का उपयोग कर लिया है, यह एक बहुत ही अच्छा फीचर है जो My Jio App में यूजर्स को मिल जाता है।

इन्हे भी पढ़े –

Jio Sim में Data Usage Alert कैसे Set करे

Contents

जिओ सिम में डाटा अलर्ट मैसेज को सेट करने वाला ऑप्शन My Jio App में मिल जाता है, इसमे आपको App Wise Data Usage वाला ऑप्शन भी मिलता है, अपने जिओ सिम में एक डाटा लिमिट को सेट कर सकते है, इस लिमिट से जाएदा इंटरनेट का उपयोग करने पर एक अलर्ट मैसेज मिलेगा।
वैसे तो जायदातर स्मार्टफोन में यूज़र्स को Data Limit Set करने के लिए ऑप्शन मिल जाता है,

लेकिन अगर आप मोबाइल में इस फीचर का यूज़ नही करना चाहते है तो आप My Jio App में बहुत ही सरलता से इस डाटा लिमिट वाले फीचर का उपयोग कर सकते है, इसमें आपको 80% Data Usage Alert को Set करने के लिए विकल्प मिल जाता है,

अगर आपने जिओ सिम में 1GB वाला प्लान लिया हुआ है तो आपको सिर्फ 1GB डाटा ही प्रतिदिन मिलता है, और इस 1GB इंटरनेट का पूरा उपयोग करने के बाद आपकी नेट स्पीड जाएदा स्लो हो जाती है, और इंटरनेट सर्फिंग करने पर भी इंटरनेट बहुत स्लो चलता है, इसलिए आपका पूरा इंटरनेट स्पेंड होने से रोकने के लिए Jio Data Usage Alert Message सेट कर सकते है, और इस मैसेज को सेट करने के लिए कोई भी चार्ज नही लगता है।

Jio Sim में Data Usage Alert Message कैसे Set करे

  • अपने मोबाइल में My Jio App को ओपन करने जे बाद में यहाँ पर आपको Trending Now वाला ऑप्शन दिखेगा, इसमें Usage Details वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर Data में Set Usage Alert पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद यहाँ पर आपको Data Usage नाम का ऑप्शन दिखेगा, जो कि डिसेबल होगा, इस ऑप्शन को आपको Enable कर देना है।
enable data usage alert-option
  • अभी आप डाटा लिमिट को सेट कर सकते है, यहाँ पर आप 1% से लेकर 80% तक Data Usage Alert को सेट कर सकते है, अगर आप चाहते है कि जब आप अपने 50% Data का यूज़ करले तब आपको अलर्ट मैसेज प्राप्त हो तो आप यहाँ पर 50% को सेलेक्ट करे और Set Usage Alert वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • अभी आपने सफलतापूर्वक अपने जिओ नंबर पर डाटा लिमिट वाला मैसेज सेट कर दिया है, इस लिमिट को आप कम या जाएदा भी कर सकते है।

My Jio App से Data Usage Alert कैसे हटाये ?

Data Usage वाला अच्छा ऑप्शन है लेकिन यह सभी लोगो को पसंद नही आता है, क्योकि बार बार आपको मैसेज मिलते रहते है की आप कितने परसेंट डाटा का उपयोग कर चुके है, इसलिए इन मैसेज को रोकने के लिए आप इस ऑप्शन को Disable भी कर सकते है, इसके लिए जिओ ऐप्प में ही विकल्प मिल जाता है।

  • My Jio App में Usage Details पर क्लिक करने के बाद Set Usage Alert पर क्लिक करना है।
  • Data Usage वाला ऑप्शन इनेबल होगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डिसेबल कर देना है और save Usage Alart पर क्लीक करदे।

अभी आपने सफलतापूर्वक इस अलर्ट मैसेज को बंद कर दिया है, इसके बाद पूरे इंटरनेट का उपयोग करने पर भी आपको कोई भी मैसेज नही मिलेगा।

FAQs –

1. Jio Sim में Data Usage Alert कैसे देखे ?

आपने जिओ सिम में कितने डाटा का उपयोग किया है इसे देख सकते है, इसे जिओ ऐप्प में ही देखा जा सकता है, इस फीचर को इनेबल करने की आवश्यक्ता नही होती है, बल्कि यह पहले से ही इनेबल रहता है, जिस तरह से आप जब भी जिओ सिम से किसी को कॉल करते है, तो आपकी आउटगोइंग कॉल हिस्ट्री की स्टेटमेंट को जिओ ऐप्प में देखा जा सकता है, कॉल स्टेटमेंट में आपको आपको सारे कॉल्स की डिटेल्स दिख जाएगी, और आपने कितने देर तक कॉल पर बात की है इसे भी देखा जा सकता है।

2. जिओ ऐप्प में App Wise Data Usage क्या है ?

आपके मोबाइल की कौनसी ऐप्प कितने डाटा का यूज़ करती है इसे चेक करना बहुत ही जाएदा आसान है, और लगभग सभी मोबाइल में इसके लिए विकल्प रहता है, हर कोई यूजर अपने मोबाइल में बहुत सारी ऐप्प को यूज़ करता है, अगर आपके फोन में भी Photo, Video Editing, dialer, Contacts, Camera आदि के लिए अलग अलग ऐप्प है तो यह सारे ऐप्प बहुत सारे इंटरनेट का यूज़ कर सकते है, कुछ ऐप्प बैकग्राउंड में रन होते रहते है,

यानि कि कोई फोटो एडिटिंग ऐप्प है जिसे आपने डिवाइस में ओपन भी नही किया है, सिर्फ आपने इनस्टॉल किया हुआ है, तो वो Photo Editing App बैकग्राउंड में चलता रहेगा, और डाटा का यूज़ भी करेगा, इसलिये आपको सिर्फ अपने डिवाइस में बहुत जरूरी ऐप्प को ही इनस्टॉल करना चाहिये, और किस ऐप्प के द्वारा कितने डाटा का उपयोग किया गया है इसे App Wise Data Usage में देखा जा सकता है।

3. Data Usage Alert कैसे बंद करे ?

अगर आप डाटा अलर्ट मैसेज को बंद करना चाहते है तो My Jio App में इसके लिए ऑप्शन मिलता है आपको सिर्फ Data Usage वाले ऑप्शन को Disable करना होगा, इसके बाद आपके नंबर पर यह मैसेज आना बंद हो जाएगा।

4. जिओ ऐप्प में Recharge Plan कैसे देखे ?

My Jio App में Recharge Plan देखने के लिए इस ऐप्प में नीचे Menu पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको My Plans पर क्लिक करना है, फिर आपको अपना रिचार्ज प्लान दिखने लगेगा।

इन्हे भी पढ़े –

दोस्तो Jio Sim में Data Usage Alert कैसे Set करे इसका तरीका सीख गए होंगे, यह जानकारी अगर आपके लिए फायदेमंद रही तो इसे दूसरे दोस्तो के साथ साझा करे, और ऐसीं इंटरनेट से संबंधित नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर विजिट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here